1.केंद्र सरकार ने ईपीएस-95 में वर्ष 2015-16 के लिए 2000 करोड़ रूपए जारी किए
i.केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस-95) में योगदान स्वरुप वर्ष 2015-16 के लिए 2000 करोड़ रूपए जारी किये हैं|
ii.इसके अतिरिक्त 250 करोड़ रूपए की सहायता राशि भी दी गयी ताकि ईपीएस-95 के सभी उपभोक्ताओं को 1000 रूपए की पेंशन दी जा सके|
iii.यह अतिरिक्त सहायता राशि इसलिए भी आवश्यक थी क्योंकि केंद्र सरकार ने
सितंबर 2015 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को यह निर्देश दिया
कि वह प्रत्येक पेंशन प्राप्तकर्ता को न्यूनतम 1000 रूपए की पेंशन दे|
2.भारती एयरटेल ने किया स्टार्टअप वनप्लस के साथ समझौता
i.भारती एयरटेल ने वनप्लस के साथ समझौता किया है। वनप्लस एक ग्लोबल
टेक्नोलॉजी स्टार्टअप है और यह 35 देशों में अपना ऑपरेशन चला रही है।
ii.इस समझौते के तहत एयरटेल वनप्लस के फ्लैगशपि स्मार्टफोन – वनप्लस 2
को अपने स्टोर पर उपलब्ध कराएगी। वनप्लस की बिक्री भारत में चार सितंबर
से शुरू हो रही है।
iii.एयरटेल दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में अपने 50 स्टोर के जरिये
वनप्लस 2 को उपलब्ध कराएगी। कंपनी ने कहा कि एयरटेल केवल दिल्ली,
बेंगलुरु और मुंबई के स्टोर पर ही इस डील को उपलब्ध कराएगी और जल्द ही
अन्य 4जी सुविधा वाले शहरों में भी एयरटेल स्टोर पर यह डील उपलबध कराई
जाएगी।
iv.जो ग्राहक मौजूदा सिम को एयरटेल 4जी सिम में अपग्रेड या नया एयरटेल 4जी
कनेक्शन खरीदना चाहते हैं उन्हें स्टोर पर वनप्लस 2 इनवाइट दिया जाएगा,
जिसमें वे फोन के साथ 4जी कनेक्शन भी खरीद सकते हैं।
3.सीएसओ ने वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान जारी किए
i.केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी अनुमान जारी किए है|
ii.इसके अनुसार भारत ने वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 7 प्रतिशत
की वृद्धि प्राप्त की है| रिपोर्ट के अनुसार भारत दूसरी तिमाही में विश्व
की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था थी|
iii.भारत ने जनवरी-मार्च तिमाही में 7.5 प्रतिशत की वृद्धि प्राप्त की|
जबकि इस दौरान चीन की वृद्धि दर 7 प्रतिशत थी| इस प्रकार भारत विश्व की
सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है|
4.आरबीआई ने एसबीआई व आईसीआईसीआई को देश के महत्वपूर्ण प्रणालीबद्ध बैंकों में शामिल किया
i.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) तथा आईसीआईसीआई
बैंक को देश के महत्वपूर्ण प्रणालीबद्ध बैंकों (डी-एसआईबी) में शामिल किया
है| इसके लिए आरबीआई ने 22 जुलाई 2014 को एक फ्रेमवर्क तैयार किया था|
ii.इसके अतिरिक्त, इन बैंकों को डी-एसआईबी फ्रेमवर्क के तहत एसोसिएट बकेट
प्रणाली में रखा गया है तथा इससे संबंधित संरचना को जनवरी 2016 तक चरणबद्ध
किया जायेगा|
iii. एसबीआई को बकेट 3 में स्थान प्राप्त हुआ है तथा जोखिम भारित आस्तियों
(आरडब्यूप ए) के प्रतिशत के रूप में अतिरिक्त सामान्य इक्विटी टियर-1 में
0.6 प्रतिशत अंक मिले हैं| दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक 0.2 प्रतिशत आरडब्यू ए
के साथ बकेट 1 में मौजूद है|
5.आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का कैथोलिक सीरियन बैंक से करार
i.आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने कैथोलिक सीरियन बैंक (सीएसबी)
से करार किया है। इस करार के तहत आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के उत्पादों की
बिक्री सीएसबी की 431 शाखाओं के जरिए की जाएगी।
ii.इस बैंक एश्योरेंस गठजोड़ के तहत कंपनी बैंक के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक
और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं को साधारण बीमा उत्पादों की पेशकश कर सकेगी।
iii.94 साल पुराने केरल के इस बैंक की देश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों
में मजबूत मौजूदगी है। 31 दिसंबर, 2014 तक 15 राज्यों और चार संघ शासित
प्रदेशों में बैंक की 431 शाखाएं थीं।
6.एनएसई का स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मारीशस से समझौता
i.एनएसई ने यह घोषणा की है कि उसने स्टाक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस (एसईएम) के साथ सहमति पत्र को अंतिम रूप दे दिया है।
ii.एनएसई के अनुसार इस समझौते से दोनों एक्सचेंजों के बीच सहयोग सुगम होगा।
इसके अनुसार,' दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत बनाने के उद्देश्य
से सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं।'
7.बज्मी हुसैन एबीबी इंडिया लिमिटेड के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त
i.बज्मी हुसैन को एबीबी इंडिया लिमिटेड का मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी
(सीटीओ) नियुक्त किया गया है| बज्मी हुसैन बिजली और स्वचालन विशेषज्ञ है
तथा वे 30 वर्षों से भी अधिक समय से एबीबी से जुड़े हुए हैं|
ii.वर्तमान में वे एबीबी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में
कार्यरत हैं| मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में वे एबीबी के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी उलरिच स्पेशोफर को रिपोर्ट करेंगें| iii.मुख्य
प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में वे 1 जनवरी 2016 से अपना कार्य प्रारंभ
करेंगें| वो एबीबी इंडिया के बेंगलूर कार्यालय तथा स्विट्जरलैंड कार्यालय
में कार्यरत होंगें|
8.लखनऊ में आईपी सुविधा केन्द्र का शुभारंभ
i.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईपी सुविधा केन्द्र का शुभारंभ हुआ
है| पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष आलोक बी. श्रीराम और एमएसएमई, पीएचडीसीसीआई
समिति के अध्यक्ष विश्वनाथ की उपस्थिति में एमएसएमई सचिव डॉ. अनुप के.
पुजारी ने इस केन्द्र का उद्घाटन किया है|
ii.एमएसएमई क्षेत्र में नवाचार, गतिविधियों को बढ़ावा देने और विकसित करने
के लिए एमएसएमई के आईपीआर सुविधा केन्द्र का उद्घाटन किया गया|
iii.यह केन्द्र गोमती नगर स्थित पीएचडीसीसीआई के कार्यालय में स्थापित हुआ|
9.युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने योग को खेल के रूप में मान्यता प्रदान की
i.खेल मंत्रालय ने ‘योग’ को खेल के रूप में मान्यता देने का फैसला किया और इसे ‘प्राथमिकता’ वर्ग में रखा है|
ii.मंत्रालय ने यह फैसला युवाओं के बीच योग के अभ्यास को प्रोत्साहित करने के लिए लिया है|
iii.इसके अतिरिक्त वर्तमान मान्यता के कारण चिकित्सकों को इसके विकास के लिए धन और अन्य प्रशासनिक सहायता का लाभ प्राप्त होगा|
No comments:
Post a Comment