Friday 25 December 2015

1.आरबीआई ने 2005 के पहले के नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाई
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने 2005 से पहले के विभिन्न नोटों को बदलने की समय सीमा और छह महीने बढ़ाकर 30 जून, 2016 कर दी है| यह बात आरबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई है|

ii.इससे पहले आरबीआई ने ऐसे नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2015 तय की थी| केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, आरबीआई ने समीक्षा के बाद 2005 से पहले के बैंक नोटों को बदलने की समय सीमा बढ़ाकर 30 जून, 2016 करने का फैसला किया है|
iii.हालांकि एक जनवरी, 2016 से इन नोटों को बदलने की सुविधा कुछ चुनिंदा बैंकों की शाखाओं और रिजर्व बैंक के निर्गम कार्यालयों पर ही उपलब्ध होगी| गौरतलब है कि नकली नोटों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कि इस साल जून में आरबीआई ने इन नोटों को बदलने की समय सीमा 31 दिसंबर 2015 तय की थी| इससे पहले भी कई बार ये अवधि बढ़ाई जा चुकी है|
2.देश को समर्पित हुआ बसोहली केबल ब्रिज, रक्षामंत्री ने किया उद्घाटन
i.हिमाचल, पंजाब को जम्मू कश्मीर के और पास लाने वाला बसोहली केबल ब्रिज देश को समर्पित हो गया है। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कठुआ जिले के बसोहली में बने इस पुल का उद्घाटन किया है।
ii.बसोहली में रावी दरिया पर 145 करोड़ की लागत से बने 592 मीटर लंबे केबल ब्रिज, अटल सेतु को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन का तोहफा करार देते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि पुल बनने जम्मू कश्मीर, हिमाचल व पंजाब को फायदा होगा।
iii.इसी बीच पुल के उद्घाटन से पहले रक्षामंत्री ने अपने संबोधन में जल्द बनी-भद्रवाह सड़क का सर्वे करवाने की घोषणा करते हुए कहा कि सीमा सड़क संगठन जम्मू कश्मीर में दो सालों में करीब दो दर्जनों टनलों का निमार्ण कर सुनिश्चित करेगी कि बर्फबारी के कारण कट जाने वाले इलाकों को बारह महीने जोड़े रखेगी।
3.स्वदेशी युद्धपोत INS गोदावरी नौसेना से विदा हुआ
i.32 साल तक दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले जंगी जहाज आईएनएस गोदावरी नौसेना से विदा हो गया है। दो सी-किंग हेलीकॉप्टरों से लैस होने वाले इस जहाज ने कई ऑपरेशनों में अपनी महारत का लोहा मनवाया। हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
ii.10 दिसंबर 1983 को देसी तकनीक और डिजाइन की बदौलत तैयार आईएनएस गोदावरी 32 सालों तक नौसेना का गौरव रहा। दुश्मनों की पसीने छुड़ाने में महारत हासिल करने वाले इस विशाल जहाज का रडार डी बैन्ड और हॉल माउन्टेड सोनार सिस्टम के साथ था। आईएनएस गोदावरी ने दुश्मनों के बीच भारत के जंगी जहाजों का खौफ बनाया। सोमालिया के समुद्री लुटेरो हों या श्रीलंका के विद्रोही, हर जगह अपनी मौजूदगी को दर्ज कराकर इसने दुश्मनों के होश फाख्ता किए।
iii.श्रीलंका में ऑपरेशन ज्यूपीटर, ऑपरेशन शिल्ड और ऑपरेशन बोल्सटर के साथ ही इसने 2009 और 2011 में गल्फ ऑफ अदन में सुरक्षा के लिए हर कदम पर तैयार रहा। लेकिन 40 अधिकारी, 13 एयर क्रू अधिकारी और 313 लोगों को साथ चलने वाला ये जंगी जहाज बुधवार को नौसेना के बेड़े से हमेशा के लिए विदा गया है।
4.डॉ. राकेश जैन को नेशनल मेडल देंगे ओबामा
i.भारतीय अमेरिकी डॉ. राकेश के जैन को राष्ट्रपति बराक ओबामा नेशनल मेडल ऑफ साइंस से सम्मानित करेंगे। वह हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में प्रोफेसर और मैसाच्यूसेट्स जनरल अस्पताल में ट्यूमर बायोलाजी लेबोरेटरी के निदेशक हैं। 
ii.65 वर्षीय डॉ. जैन को नेशनल मेडल ऑफ साइंस और नेशनल मेडल ऑफ टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन के दूसरे 16 विजेताओं के साथ यह सम्मान अगले साल के शुरू में व्हाइट हाउस में दिया जाएगा। ओबामा ने कहा, "विज्ञान और प्रौद्योगिकी हमारे देश की सबसे बड़ी चुनौतियों का समाधान करने का मूल है।" 
iii.1959 में स्थापित नेशनल मेडल ऑफ साइंस विज्ञान और इंजीनियरिग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है।
5.राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस आज
i.जिला उपभोक्ता संरक्षण फोरम में गुरुवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 
ii.प्रदर्शनी में उपभोक्ता से जुड़े विभिन्न विभागों बिजली, पानी, रोडवेज, परिवहन, बैंक, दूरसंचार, चिकित्सा, उद्योग, रसद इत्यादि द्वारा अपने काउंटर स्थापित किए जाएंगे। 
6.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i.गौतम एच बंबावाले पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त किये गये हैं| वर्तमान में वे भूटान में भारत के राजदूत है|
ii.बंबावाले, टीसीए राघवन के स्थान पर नियुक्त होंगे, राघवन दिसंबर 2015 के अंत में सेवानिवृत हो रहे हैं|
iii.उन्हें वर्ष 2007 में ग्वांग्झू (चीन) में भारत के प्रथम महावाणिज्य दूत के रूप में नियुक्त किया गया है|
7.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प लांच किए
i.केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने किसानों के लिए दो मोबाइल एप्प  “क्रॉप इंश्योरेंस”  और “एग्रीमार्केट मोबाइल” लांच की है|
ii.मोबाइल एप्प “क्रॉप इंश्योरेंस” से किसानों को न केवल उनके क्षेत्र में उपलब्ध बीमा कवर के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी बल्कि ऋण लेने वाले किसानों को अधिसूचित फसल के लिए इंश्योरेंस प्रीमियम, कवरेज राशि तथा ऋण राशि की गणना में भी मदद मिलेगी|
iii.मोबाइल एप्प “एग्रीमार्केट मोबाइल” का 50 किलोमीटर के दायरे इस्तेमाल करते हुए किसान 50 किलोमीटर के दायरे की मंडियों में फसलों का मूल्य तथा देश की अन्य मंडियों में मूल्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है|
8.आईसीआईसीआई बैंक ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग हेतु आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया
i.आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी वेबसाइट के जरिए रेल टिकटों की बिक्री करने के लिए रेलवे के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म आईआरसीटीसी के साथ गठबंधन किया है|
ii.इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक देश का पहला ऐसा बैंक है, जिसने अपनी वेबसाइट पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है|
iii.निजी क्षेत्र के सबसे बड़ा बैंक की अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन और प्रीपेड डिजिटल वॉलेट पर रेल टिकटों की बुकिंग की सुविधा शुरू करने की भी योजना है|
iv.इस सेवा का लाभ लेने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल नंबर से बैंक की वेबसाइट पर वन-टाईम पंजीकरण करना होता है और आईआरसीटीसी के साथ उपयोगकर्ता आईडी पंजीकृत करानी होती है| 
इसके पश्चात वे बैंक की वेबसाइट से सीधे टिकट खरीद सकते है|
9.पवन कुमार अग्रवाल एफएसएसएआई के सीईओ नियुक्त
i.वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पवन कुमार अग्रवाल भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है|
ii.वे युद्धवीर सिंह मलिक के स्थान पर नियुक्त किये गये हैं| युद्धवीर सिंह को सितम्बर 2015 में अपर सचिव के रूप में नीति आयोग में भेज दिया गया था| उन्होंने ही नेस्ले के प्रसिद्ध ब्रांड मैगी पर प्रतिबन्ध लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.पवन कुमार अग्रवाल से पहले एफएसएसएआई के निदेशक आशीष बहुगुणा अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी के रूप में यह पद संभाल रहे थे|
10.माइकल ब्रैडली अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी घोषित
i.अमेरिका की राष्ट्रीय फुटबाल टीम और टोरंटो एफसी के कप्तान माइकल ब्रैडली को वर्ष 2015 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.कॉनकैफ गोल्ड कप में अमरीकी फुटबाल टीम की कप्तानी करने वाले 28 वर्षीय मिडफील्डर माइकल ने टूर्नामेंट के दौरान ही अपना 100 वां मैच खेला था| 
iii.वर्ष 2007 में सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुने जाने वाले माइकल को 43 प्रतिशत समर्थन मिला, जबकि फैबियन जॉनसन को 33 लोगों का प्रतिशत समर्थन प्राप्त हुआ है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...