Thursday 24 December 2015

1.राज्यसभा ने जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 को मंजूरी दी
i.राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल 2015 बिना संशोधन के ध्वनिमत से पारित हो गया है| बिल के अनुसार जघन्य अपराधों में नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल से घटाकर 16 साल कर दी गई है|

ii.संसद में 07 मई 2015 को बिल पहले ही मंजूर किया जा चुका है| अब बिल राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा| इसके बाद इसे क़ानूनी रूप से अम्ल में लाया जाएगा|
iii.अब जघन्य अपराधों के मामलों में 16 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के अपराधी को वयस्क मानकर मुकदमा चलाया जाएगा|
2.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की
i.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुप्रतिक्षित पटना मेट्रो रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की| इसके साथ ही उन्होंने योजना को अमली रूप देने के लिये मेट्रो परियोजना को भारत सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजने का निर्देश भी विभाग को दिया है|
ii.इसके तहत मेट्रो रेल का निर्माण पहले चरण में दो रूटों पर किया जाना है| इसमें सगुना मोड़ से मीठापुर इस्ट-वेस्ट कोरिडोर व पटना जंक्शन से नया अतर्राज्यीय बस पड़ाव, नार्थ-साउथ कारिडोर है| 
iii.इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने पटना मास्टर प्लान को तीन माह में स्वीकृत कराने का निर्देश दिया है| 
3.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1ए को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना चरण-1 ए को मंजूरी दे दी है|
ii.6928 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में 22 स्टेशन बनाए जाएंगे|
iii.22.878 किलोमीटर लंबाई की परियोजना में तीन भूमिगत मेट्रो स्टेशनों के साथ 3.440 किलोमीटर भूमिगत मार्ग होगा और 19 स्टेशनों के साथ 19.438 किलोमीटर ऊपरगामी मार्ग होगा| 
iv.मेट्रो ट्रेन चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे और मुंशी पुलिया के बीच चलायी जाएगी|
4.डेंगू के टीके को मंजूरी देने वाला पहला एशियाई देश बना फिलिपीन्स
i.फिलीपींस डेंगू टीका डेंगा वैक्सिया की बिक्री को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है|
ii.फिलीपींस के खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने डेंगा वैक्सिया की बिक्री को सुरक्षित बताया|
iii.इस टीके को फ़्रांस के दवा निर्माता समूह सनोफी के टीका निर्माण विभाग ‘सनोफी पाश्चर’ ने विकसित किया है और यह टीका सिर्फ 9 से 45 वर्ष के आयु समूह के लिए ही है|
5.सीसीईए ने मत्स्य पालन हेतु 3000 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी प्रदान की
i.आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एकीकृत मत्स्य पालन विकास और प्रबंधन हेतु एक वृहद योजना के लिए मंजूरी प्रदान की है| इसकी लागत 3000 करोड़ रूपए है तथा इस योजना की समयावधि पांच वर्ष होगी|
ii.इसके अंतर्गत अंतर्देशीय मत्स्य पालन, मत्स्य पालन, समुद्री मत्स्य पालन एवं राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड (एनएफडीबी) द्वारा नीली क्रांति के लिए किये जा रहे सभी प्रयासों में अपना योगदान दिया जायेगा| 
iii.योजना का उद्देश्य मत्स्य पालन और मत्स्य पालन क्षेत्र के विकास एवं प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है. इसके अंतर्गत 6 से 8 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर का लक्ष्य हासिल किया जायेगा. इसे उत्तर-पूर्वी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों सहित सभी राज्यों में लागू किया जाएगा|
6.जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया
i.निजी विमान चालक कंपनी जेट एयरवेज़ ने अमित अग्रवाल को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में नियुक्त किया है|
ii.गौरतलब है कि जेट एयरवेज़ में मुख्य वित्तीय अधिकारी का पद मार्च 2014 से रविशंकर गोपालकृष्णन के जाने के पश्चात् से रिक्त था|
iii.वे भारत के अतिरिक्त, यूरोप में आर्सेलर मित्तल तथा उत्तरी अमेरिका में एस्सार स्टील में भी कार्यरत रहे है| वे कम्पनी का वित्त तथा राजकोषीय प्रबंधन देखेंगे|
7.चीन ने डीएएमपीई उपग्रह का प्रक्षेपण किया 
i.चीन ने रहस्यमय काले पदार्थ पर प्रकाश डालने वाले डार्क मैटर पार्टिकल एक्सप्लोरर (डीएएमपीई) उपग्रह का प्रक्षेपण किया है|
ii.यह देश का पहला अंतरिक्ष टेलीस्कोप था और इसका प्रक्षेपण जीक्वान (Jiuquan) उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से एक लांग मार्च 2-डी रॉकेट द्वारा किया गया है|
iii.उपग्रह का उद्देश्य अदृश्य कण डार्क मैटर के स्मोकिंग गन के संकेत प्राप्त करना है| 
iv.यह उपग्रह 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर सूर्य की समकालिक कक्षा में स्थापित होगा, जो अंतरिक्ष में उच्च ऊर्जा कणों की दिशा, ऊर्जा और इलैक्ट्रिक चार्ज का निरीक्षण करेगा| इस उपग्रह को वुकोंग (Wukong) उपनाम दिया गया है|
8.भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ
i.केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय के तत्वाधान में भारतीय हथकरघा प्रदर्शनी का नई दिल्ली में शुभारंभ हुआ है| इस प्रदर्शनी का थीम ‘भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान’ है| केन्द्रीय कपड़ा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय में भारतीय हथकरघा उत्पादों के उत्कृष्ट संग्रह की इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है|
ii.इस प्रदर्शनी में राष्ट्रीय वस्त्र डिजाइन केन्द्र (एनसीटीडी) के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों के प्रोत्साहन की गतिविधियों के माध्य्म से हथकरघा उत्पादों की नवीनतम श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया है| 
iii.भारतीय हथकरघा: परंपरा और रुझान नामक यह श्रृंखला न सिर्फ भारत के हथकरघा बुनकरों की समृद्ध परंपरा और उच्च कौशल को प्रतिबिंबित करती है बल्कि हथकरघा कपड़ों के घर में बने स्टॉल, शॉल के साथ-साथ वस्त्रों के एक शानदार संग्रह को प्रस्तुत करती है|
9.फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी हरियाणा पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
i.हरियाणा सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है| इसकी घोषणा हरियाणा के पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने की है|
ii.राज्य में पर्यटन उद्योग को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया| फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र और सांसद हेमामालिनी को 1 फरवरी 2015 से सूरजकुंड में शुरू हो रहे क्राफ्ट मेले में भी आमंत्रित किया जाएगा| 
iii.सूरजकुंड मेले इस बार थीम राज्य के रूप में तेलंगाना तथा थीम देश के रूप में चीन हिस्सा लेगा|
10.सेरेना विलियम्स और जोकोविच 2015 आईटीएफ विश्व चैंपियन बनें
i.आईटीएफ ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच को वर्ष 2015 का आईटीएफ विश्व चैंपियन घोषित किया है|
ii.विलियम्स को छठी बार महिला विश्व चैंपियन का यह खिताब मिला ही जबकि जोकोविच का यह सम्मान प्राप्त करने का पांचवां अवसर है|
iii.इसके अतिरिक्त स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और भारत की सानिया मिर्जा महिला डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया है| जबकि नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजेर और रोमानिया के होरिया टेकाउ को पुरुषों का डबल्स विश्व चैंपियन चुना गया|
11.स्टीव स्मिथ वर्ष 2015 के आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गए
i.ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को वर्ष 2015 के दिसम्बर माह में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया है|
ii.स्टीव स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है|
iii.इसके अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका के ए.बी.डिविलियर्स को वर्ष 2015 के लिए ओडीआई प्लेयर ऑफ़ दद इयर(सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी) पुरस्कार सम्मानित किया गया है|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...