Sunday, 20 December 2015

1.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किया
i.भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है| इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी- सी-29) द्वारा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के छह उपग्रहों को प्रक्षेपित किया है|

ii.इसरो की विश्वसनीय पीएसएलवी अपनी इस 32वीं उडान में छह उपग्रहों को भूमध्यरेखा की ओर 15 डिग्री के झुकाव पर स्थित 550 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित करेगी| जिन छह उपग्रहों को स्थापित किया जाना है, उनमें से 400 किलोग्राम वजन वाला टीईएलईओएस-1 प्राथमिक उपग्रह है| 
iii.अन्य पांच उपग्रहों में दो माइक्रो उपग्रह और तीन नैनो उपग्रह हैं| टीईएलईओएस-1 सिंगापुर का ऐसा पहला व्यवसायिक उपग्रह है, जो पृथ्वी पर्यवेक्षण के लिए समर्पित है| इसे ‘रिमोट सेंसिंग' के अनुप्रयोगों के लिए निचली पृथ्वी कक्षा में स्थापित किया जाएगा|
2.ललित मोदी फिर बने आरसीए अध्यक्ष
i.आईपीएल के पूर्व विवादित कमिश्नर ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर नियुक्त हो गए हैं|
ii.उनके विरुद्ध आमीन पठान अविश्वास प्रस्ताव लाए थे| अविश्वास प्रस्ताव की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश ज्ञानसुधा मिश्रा को चैयरमेन नियुक्त किया था| 
iii.इससे पहले ही इसे वापस ले लिया गया| मोदी लंदन से ही आरसीए की कमान संभालेंगे| मोदी के आरसीए अध्यक्ष बनते ही बीसीसीआई ने संघ की मान्यता रद्द कर दी थी|
3.न्यायमूर्ति रेवा क्षेत्रपाल ने दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली
i.दिल्ली उच्च न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेवा क्षेत्रपाल ने दिल्ली के लोकायुक्त पद की शपथ ली है| दिल्ली के राज्यपाल नजीब जंग ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|
ii.अक्टूबर 2015 में ही उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी रोहिणी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता (दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता) के साथ हुई बैठक में दिल्ली के लोकायुक्त पद हेतु न्यायमूर्ति रेवा क्षेत्रपाल के नाम पर सहमति बनी थी|
4.पाकिस्तान ने शाहीन 1-ए प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया
i.पाकिस्तान ने 'शाहीन 1-ए' प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया है| प्रक्षेपास्त्र के परीक्षण का उद्देश्य उसकी विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानदंडों का सत्यापन करना था| 'शाहीन 1-ए' 900 किलोमीटर तक प्रहार करने में सक्षम है|
ii.इसका परीक्षण स्ट्रेटजिक प्लान डिविजन और स्ट्रेटजिक फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों, वैज्ञानिकों और सामरिक संगठनों के इंजीनियरों की मौजूदगी में अरब सागर में किया गया|
iii.यह शाहीन 1 का एक उन्नत संस्करण है और बेहतर सटीकता के साथ अपने मिशन को अंजाम दे सकती है| शाहीन 1-ए की क्षमता शाहीन 1 की दोगुना है| डीएसआई प्रौद्योगिकी की इस मिसाइल को हथियार से लैस किया जा सकता है|
5.खाद्य भुगतान के लिए आईआरसीटीसी और पेटीएम के मध्य समझौता
i.इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने अपनी ई-खानपान की सुविधा के लिए एक अतिरिक्त भुगतान गेटवे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पेटीएम के साथ करार किया है|
ii.वर्तमान में आईआरसीटीसी ट्रेन प्रस्थान से एक दिन पहले उपभोगता को खाद्य आर्डर करने के लिए एक मेल भेजता है| इसके अतिरिक्त उपभोगता आरक्षण के समय भी खाद्य ऑर्डर कर सकते हैं|
iii.वर्तमान में आईआरसीटीसी प्रत्येक दिन 5.5 लाख से 6 लाख तक ई खानपान सम्बन्धी बुकिंग ले रहा है|
6.केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ब्रिक्स के साथ उर्जा संरक्षण हेतु समझौता ज्ञापन को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत एवं ब्रिक्स देशों (ब्राज़ील, रूस, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका) के बीच उर्जा संरक्षण को मजबूत बनाने हेतु एक समझौता ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की है|
ii.इसे व्यापारिक उद्देश्यों हेतु ब्रिक्स देशों एवं उससे जुड़े देशों में अपनाया जायेगा|
iii.इस समझौता ज्ञापन के अनुसार, ब्रिक्स देशों द्वारा उर्जा बचत के क्षेत्र में सहयोग के व्यापक कार्यक्रमों के विकास एवं प्रसार पर कार्य किया जायेगा| साथ ही इन कार्यक्रमों को लागू करने के तरीकों एवं अर्थव्यवस्थाओं में उर्जा दक्षता बढ़ाने के उपायों पर भी कार्य किया जायेगा|
7.ऊर्जा संरक्षण के तहत उप्र सरकार ने नया पोर्टल शुरू किया
i.उत्तर प्रदेश सरकार ने ऊर्जा संरक्षण के तहत यूपीसेवएनर्जी डॉट कॉम (upsavesenergy.com) नाम से पोर्टल शुरू किया है| सरकार का प्रयास गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोतों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है|
ii.इसके लिए 02 करोड़ रुपये के ऊर्जा संरक्षण फण्ड की स्थापना की गयी है| वर्ष 2017 तक 500 मेगावाट से अधिक सोलर ग्रिड पावर प्लाण्ट के पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
iii.निजी क्षेत्र में सौर ऊर्जा के प्लाण्ट स्थापित करने को बढ़ावा दिया जा रहा है|
8.सीएम अखिलेश ने 45 अरब लागत की 105 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
i.उत्तर प्रदेश में 36 अरब 94 करोड़ रुपए की 58 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है एवं 4 अरब 55 करोड़ रुपए की लागत की 47 परियोजनाएं लोकार्पण की गयी है|
ii.हरदुआगंज थर्मल पॉवर स्टेशन (एचटीपीएस) कासिमपुर के द्वतीय चरण के विस्तार के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएल) की 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाई का शिलान्यास किया| 
iii.इसके अलावा 400 के0वी0, 220 के0वी0 और 132 के0वी0 के 12 विद्युत उपकेन्द्रों का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया|
9.नयी क्रिकेट कॉमिक सीरिज लांच करेंगे रोहित शर्मा
i.भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ग्राफिक इंडिया, ब्रिटेन स्थित आईएसएम कामिक्स और कार्नर स्टोन स्पोर्ट के साथ मिलकर पर्यावरण संबंधी नयी सुपर हीरो टीम ‘ हाइपर टाइगर्स’ लांच करेंगे|
ii.यह डिजिटल कामिक अगले साल एक फरवरी से रोहित के फेसबुक पेज और ग्राफिक पीओपी मोबाइल ऐप के जरिये सभी फोन पर उपलब्ध होगी|
iii.रोहित ने कहा,‘‘ मैं ग्राफिक इंडिया के काम का कायल हूं| उनके साथ मिलकर भारत की पहली क्रिकेट आधारित सुपरहीरो कामिक का प्रस्ताव मुझे बहुत अच्छा लगा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हाइपर टाइगर्स एक्शन से भरा रोमांचक गेम है. इसमें हमारी धरती और खतरे में पड़ी वाइल्ड लाइफ की रक्षा का संदेश भी है.’’

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...