Sunday 20 December 2015

1.यूएसएफ ने राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्नातकोत्तर फैलोशिप आरम्भ की
i.यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा ने पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में उनके नाम पर फेलोशिप का ऐलान किया है|
ii.पूर्व राष्ट्रपति क्लीन एनर्जी के गहरे सपोर्टर थे| 2012 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (यूएसएफ) का दौरा किया है| ऐकैडमिक ईयर 2016-17 से प्रत्येक वर्ष कलाम के नाम पर सम्मान दिया जाएगा|
iii.यह अवॉर्ड ऐसे भारतीय विद्यार्थियों को दिया जाएगा जो यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा में निम्न विषयों में पीएचडी करने की इच्छा रखते है|
2.अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस आज 
i.अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासी दिवस हर साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है। संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने सर्वप्रथम 4 दिसंबर, 2000 को दुनियाभर में रह रहे प्रवासियों की बड़ी और बढ़ती हुई संख्‍या को ध्‍यान में रखकर यह दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया। 
ii.अट्ठारह दिसंबर, 1990 को महासभा ने प्रवासी कर्मचारियों और उनके पारिवारिक सदस्‍यों के अधिकारों की सुरक्षा पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन का आयोजन किया था। यह दिवस अनेक देशों, अंतरसरकारी और गैर-सरकारी संगठनों में प्रवासियों के मानव अधिकारों और उनकी मौलिक राजनीतिक स्‍वतंत्रता पर सूचना प्रचार-प्रसार के माध्‍यम से मनाया जाता है।
3.संजय प्रधान करेंगे ओपन गवर्नमेंट पार्टनर 
i.भारतीय मूल के अमेरिकी विश्व बैंक अधिकारी संजय प्रधान को ओपन गवर्मेंट पार्टनरशिप के नेतृत्व के लिए चुना गया है|
ii.प्रधान ने कहा कि मेरा मकसद इसमें पारदर्शिता लाना और लोगों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाना होगा|
iii.प्रधान ने कहा कि इससे इसमें शामिल देशों के रिश्तों में एक नया आयाम आएगा| 
4.साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2015 की हुई घोषणा
i.साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2015 की घोषणा कर दी गई है|
ii.इस बार 23 भाषाओं में पुरस्‍कार घोषित किए गए हैं| 6 कविता संग्रह, 6 कहानी संग्रह, चार उपन्‍यास, दो निबंध संग्रह, दो नाटक, दो समालोचना और एक संस्‍मरण के लिए पुरस्‍कार की घोषणा की गई है| 
iii.यह सभी घोषित पुरस्‍कार 16 फरवरी 2016 को दिए जाएंगे|
5.अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित
i.अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने अध्यक्ष नबाम रेबिया के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित कर दिया है| जिन 33 सदस्यों ने महाभियोग प्रस्ताव पारित किया, उनमें 20 बागी कांग्रेस विधायक, 11 बीजेपी विधायक और दो निर्दलीय शामिल हैं|
ii.मुख्यमंत्री नबाम तुकी और उनके मंत्री परिषद के सदस्यों सहित 27 विधायकों ने इस पूरी कार्यवाही का बहिष्कार किया है| मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और 16 कांग्रेस विधायक उपाध्यक्ष टी नोरबू थोंगडोक की अध्यक्षता में हुई इस कार्यवाही से गैरहाजिर रहे|
6.पूर्व रक्षा सचिव आर.के. माथुर नए सीआईसी
i.पूर्व रक्षा सचिव आर.के. माथुर मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किए गए हैं। यह कदम सेवारत सूचना आयुक्तों के बीच से ही प्रमुख नियुक्त करने की परिपाटी से हटकर है। 
ii.विजय शर्मा के एक दिसंबर को अपना कार्यकाल पूरा कर लेने के बाद यह पद रिक्त हुआ था। आर.के. माथुर मुख्य सूचना आयुक्त चुने गए हैं। उनका कार्यकाल करीब तीन साल तक होगा जब वह 65 साल की उम्र तक पहुंच जाएंगे। ”
7.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सार्वलौकिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मागदर्शन के लिए गारवुड पुरस्कार से सम्मानित
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हास स्कूल ऑफ बिजनेस (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय) की ओर से ‘सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन’ के लिए गारवुड पुरस्कार से सम्मानित किये गए हैं|
ii.गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो.सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार प्रदान किया है|
8.भारत ने रूस से रक्षा प्रणाली खरीद समझौते को मंजूरी दी
i.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद ने एयर-स्पेस की सुरक्षा करने वाली एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने की मंजूरी दे दी है| 23 दिसंबर को मोदी तीन दिवसीय रुस यात्रा पर रवाना होंगे|
ii.पीएम की यात्रा के दौरान इस रक्षा सौदे पर हस्ताक्षार किए जा सकते है| इस डील की कीमत लगभग 30-32 हजार करोड़ रुपये है| 
iii.भारत वायुसेना के लिए एस-400 मिसाइल की 05 (पांच) फायरिंग यूनिट रशिया से खरीदेगा| हाल ही रशिया ने इस मिसाइल सिस्टम को सीरिया में तैनात किया था|
9.केयर्न इंडिया सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार से सम्मानित
i.देश की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्खनन और उत्पादक कंपनी केयर्न इंडिया को कॉर्पोरेट-सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वर्ष 2015 का सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.आईटीसी के अध्यक्ष वाई. सी. देवेश्वर, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् के पूर्व महानिदेशक आर. ए. माशेलकर ने केयर्न इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक असहर को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया|
10.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरटीआई पर सूचना देने के लिए जवाबदेह: सर्वोच्च न्यायालय
i.सर्वोच्च न्यायालय ने दिये अपने एक निर्णय में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को सूचना के अधिकार कानून (आरटीआई) के आधार पर सूचना देने के लिए जबाबदेह ठहराया है| इस सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, सूचना के अधिकार कानून के दायरे में आने वाले मामलों और बकाएदारों से संबंधित सूचनाएं रोक नहीं सकता है|
ii.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम.वाई. इकबाल और न्यायमूर्ति सी. नागप्पन की पीठ ने कहा कि हमारा अनुमान है कि अनेक वित्तीय संस्थाएं ऐसा कृत्य कर रही हैं जो न तो साफ-सुथरा है और न ही पारदर्शी है| रिजर्व बैंक इनके साथ मिलकर उनके कृत्यों को जनता की नजरों से बचाने की कोशिश कर रहा है| 
iii.शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि भारतीय रिजर्व बैंक वित्तीय संस्थाओं के साथ गोपनीयता या विश्वास की 'आड़' में सूचना देने से इंकार नहीं कर सकता है और आम जनता द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने के लिए वह जवाबदेह है|
11.रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के मध्य विवाद सुलझाने हेतु शाह समिति का गठन
i.रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के मध्य विवाद सुलझाने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शाह समिति का गठन किया गया है|
ii.यह समिति इस मामले में हुई भूल-चूक देखेगी तथा ओएनजीसी के मुआवजे के बारे में सिफारिश करेगी| न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अजीत प्रकाश शाह समिति का गठन अमरीकी सलाहकार कंपनी डीएंडएम की इस बारे में अंतिम रिपोर्ट आने के बाद किया गया|
iii.विधि आयोग के चेयरमैन ए पी शाह की अध्यक्षता में गठित समिति डीएंडएम की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद सरकार से सिफारिश करेगी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...