1.भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी को मिलेगा उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार
i.भारतीय मूल के एक अमेरिकी उद्यमी और परोपकारी व्यक्ति फ्रैंक इस्लाम को
उनकी उपलब्धियों और विदेश में उल्लेखनीय योगदान के लिए उत्तर प्रदेश रत्न
पुरस्कार किया जाएगा।
ii.आजमगढ़ जिले में पैदा हुए 63 वर्षीय इस्लाम को चार जनवरी को आगरा में
उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्मानित
करेंगे।
iii.उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार से राज्य में जन्मे प्रवासी भारतीय को उनकी
उपलब्धियों और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मनित किया जाएगा।
2.एमएसडीई एवं डीएचआई ने विनिर्माण क्षेत्र में कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
i.कौशल
विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) एवं भारी उद्योग विभाग (डीएचआई) ने
विनिर्माण क्षेत्र में कौशल विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
हैं|
ii.समझौता ज्ञापन कैपिटल गुड्स और मोटर वाहन क्षेत्र पर केंद्रित है|
iii.इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना करना एवं
प्रशिक्षण शिक्षा और अनुसंधान के लिए विभिन्न स्थानों पर विनिर्माण
प्रौद्योगिकी के बहु स्थान राष्ट्रीय संस्थान खोलना है, जिसमें सार्वजनिक
क्षेत्र के उपक्रमों जैसे एचएमटी, भेल एवं आईएल की सुविधाओं का लाभ उठाना
है|
3.चांगी एयरपोर्ट के साथ AAI की पार्टनरशिप
i.सरकारी
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट
इंटरनैशनल के साथ शुरूआती समझौता किया है। यह अपनी तरह की पहली पार्टनरशिप
है। यह समझौता जयपुर और अहमदाबाद के एयरपोर्ट्स को मैनेज और ऑपरेट करने के
लिए किया गया है।
ii.गुवाहाटी के एक समारोह में AAI के चेयरमैन आर के श्रीवास्तव ने कहा,
''नवंबर के आखिरी हफ्ते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे के
समय ही इस समझौते पर हस्ताक्षर हुआ था।'' iii.यह समझौता इस बात का संकेत
है कि भारतीय एयरपोर्ट्स में ग्लोबल इंटरेस्ट बढ़ रहा है। देश में ट्रैवल
डिमांड की ग्रोथ को बनाए रखने के लिए एयरपोर्ट्स का मॉडर्नाइजेशन बहुत
जरूरी है।
4.फीफा क्लब विश्व कप और अलीबाबा ई-ऑटो के मध्य समझौता
i.फीफा क्लब विश्व कप और अलीबाबा ई-ऑटो के मध्य 8 वर्षों का समझौता हुआ है| यह समझौता वर्ष 2015 से वर्ष 2022 के लिए हुआ है|
ii.अलीबाबा ई-ऑटो, विश्व की सबसे बड़े ऑनलाइन और मोबाइल कॉमर्स समूह अलीबाबा
का एक ब्रांड है जिसने वर्ष 2016 से शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉरपोरेशन
(एसएआईसी) के साथ एक इन्टरनेट कार को शुरू करने की योजना बनाई है|
iii.इस समझौते का उद्देश्य फीफा क्लब विश्व कप को वैश्विक मंच पर पहचान प्रदान करना है|
5.न्यूजीलैंड औपचारिक रूप से एआईआईबी का नया सदस्य बना
i.न्यूजीलैंड
के वित्त मंत्री बिल इंग्लिश ने न्यूजीलैंड के औपचारिक रूप से एशियन
इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) का सदस्य बनने की घोषणा की है|
ii.न्यूजीलैंड के एआईआईबी से जुडऩे से बैंक के संचालन के लिए आवश्यक 50 प्रतिशत हिस्सेदारी पूरा करने में मददगार हो सकता है|
iii.एआईआईबी का औपचारिक रूप से संस्थापक सदस्य बनने वाला न्यूजीलैंड नौंवा देश है|
न्यूजीलैंड एआईआईबी की स्थापना पर चर्चा में शामिल होने वाला पहला विकसित पश्चिमी देश है|
iv.न्यूजीलैंड का पेडअप कैप्टल 125 मिलियन न्यूज़ीलैंड डॉलर होगा| जो उसे पाँच वर्षों में देना होगा|
6.कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर: जीएफआई रिपोर्ट
i.अमेरिका की अनुसंधान एवं सलाहकार संस्थान ग्लोबल फिनांशल इंटेग्रिटी
(जीएफआई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत कालाधन विदेश में जमा करने
के मामले में चौथे स्थान पर है|
ii.इस रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2004 से वर्ष 2013 के बीच देश से 51 अरब डालर सालाना बाहर ले जाया गया है|
iii.जीएफआई द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, चीन सालाना 139 अरब डालर की
कालाधन निकासी के साथ इस सूची में शीर्ष पर है जिसके बाद रूस (104 अरब डालर
सालाना) और मेक्सिको (52.8 अरब डालर सालाना) का स्थान है|
7.फीफा रेफरी एसके भट्टाचार्य का निधन
i.अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) के पूर्व रेफरी एसके भट्टाचार्य का
पश्चिम बंगाल के चंदनपुर में निधन हो गया है| वह 87 वर्ष के थे|
ii.देश के मशहूर फुटबॉल रेफरी रहे भट्टाचार्य ने तेहरान में हुये 1972 एशिया कप फाइनल्स में टूर्नामेंट की निगरानी की थी|
iii.वह भारत में आयोजित देश के शीर्ष फुटबॉल टूर्नामेंटों के फाइनल
मुकाबलों में रेफरी रहे थे जिसमें डुरंड कप, डीसीएम ट्राफी और आईएएफ शील्ड
टूर्नामेंट शामिल हैं|
8.आईपीएल में राजकोट व पुणे नई टीम होंगी
i.इंडियन
प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में दो नई टीमें पुणे और राजकोट
हिस्सा लेंगी। ये टीमें दो साल का निलंबन झेल रही चेन्नई और राजस्थान
रॉयल्स की जगह लेंगी।
ii.पुणे टीम की फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग कंपनी को और
राजकोट की फ्रेंचाइजी इंटेक्स मोबाइल कंपनी के हिस्से में आई। आईपीएल का
नौवां संस्करण 8 अप्रैल से 29 मई 2016 के बीच खेला जाएगा।
iii.स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम के
मालिकों के फंसने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दोनों टीमों पर आईपीएल के अगले
दो संस्करणों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
9.साल के सबसे अच्छे बैडमिंटन खिलाड़ी चुने गए लांग, मारिन
i.चीन के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी चेन लांग को विश्व बैडमिंटन महासंघ
(बीडब्ल्यूएफ) के पुरुष वर्ग में और स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिला वर्ग
में प्लेयर ऑफ दि ईयर का खिताब मिला है। ii.भारत की सायना नेहवाल भी साल
की सबसे अच्छी महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में शामिल थीं लेकिन सायना
को यह खिताब नहीं मिल सका।
iii.चेन और कैरोलिन ने इस साल मेटलाइफ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड सुपरसीरीज के टूर
में पांच-पांच खिताब जीते हैं और दोनों ने विश्व चैम्पियनशिप के महिला और
पुरुष एकल वर्ग में अपने-अपने खिताबों को कायम रखा।
iv.दक्षिण कोरिया के व्हीलचेयर खिलाड़ी ली साम सेओप ने पुरुष वर्ग में और
हैले सोफी सागोए ने महिला वर्ग में पैरा-बैडमिंटन ’प्लेयर ऑफ दि ईयर’ का
खिताब हासिल किया। चीन के युवा प्रतिभा झेंग सिवेई को ’मोस्ट प्रोमिसिंग
प्लेयर ऑफ दि ईयर’ का खिताब मिला।
No comments:
Post a Comment