Saturday 12 December 2015

1.यूनेस्को ने वाराणसी और जयपुर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल किया
i.भारत के दो शहरों वाराणसी एवं जयपुर को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा पहली बार क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क में शामिल किया गया है|
ii.वाराणसी को सिटी और म्यूजिक (संगीत) और जयपुर को सिटी ऑफ़ क्राफ्ट एवं फोक आर्ट (शिल्प कला एवं लोक कला) श्रेणी में शामिल किया गया है|
iii.यूनेस्को के महानिदेशक इरीना बोकोवा ने 33 देशों के 47 शहरों को यूनेस्को के नये क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क के सदस्य के रूप में घोषित किया है|
2.भारत एवं जापान के बीच दोहरे कराधान समझौते में संशोधन करने हेतु प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर
i.भारत सरकार और जापान सरकार ने दोहरे कराधान को टालने और आय पर टैक्स के संदर्भ में राजकोषीय चोरी रोकने के लिए मौजूदा समझौते में संशोधन करने हेतु एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.भारत सरकार की ओर से राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया और जापान सरकार की ओर से जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सुक ने इस प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किये हैं|
iii.इस प्रोटोकॉल में कर संबंधी सूचनाओं के कारगर ढंग से आदान-प्रदान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानकों का जिक्र है, जिनमें बैंक सूचनाओं संबंधी कर मसलों पर सूचनाएं और बगैर घरेलू कर हित वाली सूचनाएं भी शामिल हैं| 
3.भारत-लाओस: अंतर-सांस्कृतिक संबंध विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन
i.पर्यटन एवं संस्कृति राज्यं मंत्री (स्वसतंत्र प्रभार) महेश शर्मा ने 'भारत-लाओस: अंतर-सांस्कृतिक संबंध' पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है| 
ii.यह सम्मेलन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, नई दिल्ली द्वारा श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ सरंक्षिणी महासभा, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया गया|
iii.भारत और लाओस के सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े विभिन्न उद्देश्यों हेतु यह सम्मलेन आयोजित किया गया है| जिनमें ऐतिहासिक संबंध; सांस्कृतिक संबंध; हिंदू, जैन और बौद्ध धर्म के विशेष संदर्भ में धार्मिक संबंध; लाओस के संदर्भ में जैन धर्म का सामाजिक-सांस्कृतिक प्रभाव; साहित्य और पुरालेख संबंध; और संपर्क स्थापित करने वाली कला, पुरातत्व, त्योहार इत्यादि प्रमुख हैं|
4.सलमान रुश्दी मेलर पुरस्कार से सम्मानित
i.भारत में जन्में लेखक सलमान रुश्दी को लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए प्रख्यात मेलर प्राइज़ से सम्मानित किया गया है| 
ii.अमेरिकन आर्टिस्ट लौरी एंडरसन ने रुश्दी को न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन के प्रैट इंस्टिट्यूट में सम्मानित किया है|
iii.यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिन्होंने अपने स्वतन्त्र लेखन के माध्यम से किसी मुद्दे पर बहस छेड़ी हो|
iv.यह पुरस्कार उन लेखकों को दिया जाता है जिनके लेखन द्वारा विश्व भर के पाठकों की सोच को प्रभावित किया हो|
5.भारतीय मूल के लेखक ने जीता साउथ ‘ईस्ट एशिया राइट अवार्ड'
i.इस साल के प्रतिष्ठित ‘साउथ ईस्ट एशिया राइट अवार्ड' के लिए भारतीय मूल के 76 वर्षीय लेखक जमालुद्दीन मोहम्मद शाली के नाम की घोषणा की गयी है।
ii.लेखक की 57 किताबें विश्वविद्यालयों में पढाई जाती हैं। 50 साल से अधिक समय से लेखन कर रहे जमालुद्दीन मोहम्मद शाली सोमवार को पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
iii.मोहम्मद सिंगापुर के प्रतिष्ठित ‘कल्चरल मेडैलियन' और तमिलनाडु से मिले कई पुरस्कार समेत कई साहित्यिक पुरस्कारों से भी नवाजे जा चुके हैं। 
iv.जे एम शाली के नाम से विख्यात लेखक ने 57 किताबें, 80 नाटक और 400 से भी अधिक लघुकथाएं लिखी हैं।
6.भारत-जापान के बीच बुलेट ट्रेन और न्‍यूक्लियर पर डील
i.भारत दौर पर आए जापानी पीएम शिंजो अबे और पीएम मोदी के बीच मुलाकात में दोनाें देशों के बीच न्‍यूक्लियर डील पर मुहर लगी है।
ii.इसके साथ ही मुंबई और अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए भी दोनों देशाें के बीच समझौता हुआ है।
iii.इसके अलावा दोनों देशों के बीच रक्षा उपकरण और तकनीक के साथ ट्रांसपोर्टेशन सेक्‍टर के लिए समझौते किए गए। 
7.पीके सिंह सेल के चेयरमैन नियुक्त
i.भारतीय इस्पात प्राधिकरण (स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड) सेल के चेयरमैन के रूप में 57 वर्षीय पीके सिंह ने कार्यभार संम्भाल लिया है| इससे पहले वे दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में वर्ष  2012 से बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यरत थे|
ii.इस वर्ष जुलाई 2015 में उन्हें इस्को इस्पात संयंत्र के सीईओ का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया|
iii.उन्हें प्रदान किए गए पुरुस्कारों में इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए जवाहर अवार्ड, सीएमईआरआई सीएसआईआर दुर्गापुर द्वारा इंडस्ट्री लीडर अवार्ड, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स दुर्गापुर द्वारा इंडस्ट्री लीडरशिप अवार्ड, क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया दुर्गापुर चैप्टर द्वारा पूर्वी क्षेत्र के लिए बेस्ट सीईओ अवार्ड शामिल है|
8.एलिज़ाबेथ कोशी ने राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.केरल की खिलाड़ी एलिज़ाबेथ सुसान कोशी ने नई दिल्ली स्थित करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 59 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है|
ii.कोशी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता| इसी प्रतिस्पर्धा में हरियाणा की अंजुम मोदगिल ने रजत पदक प्राप्त किया तथा तमिलनाडु की गायत्री एन ने कांस्य पदक जीता है|
iii.तेजस्विनी सावंत चौथे स्थान पर रही| हालांकि तेजस्विनी ने प्रियाल और केनी के साथ मिलकर महाराष्ट्र की टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है|
9.देबोरा हेरल्ड विश्व रैंकिंग में भारत की पहली और विश्व की चौथी साइकिल चालक बनीं
i.यूनियन साइकिलिस्ट इंटरनेशनल द्वारा जारी वर्ल्ड एलीट वीमेन रैंकिंग में देबोरा हेरल्ड को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है| वे भारत की पहली साइकिलिस्ट हैं जिन्हें यह स्थान प्राप्त हुआ|
ii.20 वर्षीय देबोरा हेरल्ड को 500 मीटर टाइम ट्रायल में 211 अंक अर्जित करने पर यह स्थान हासिल हुआ है| 
iii.इससे पहले नई दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रैक एशिया कप में भी देबोरा का बेहतर प्रदर्शन रहा था|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...