Sunday, 20 December 2015

1.16 दिसंबर को पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया गया
i.पूरे देश में 16 दिसंबर 2015 को विजय दिवस के रूप में मनाया गया है| भारतीय सेना द्वारा वर्ष 1971 में पाकिस्तान सेना पर जीत (16 दिसंबर 1971) के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष विजय दिवस मनाया जाता है|

ii.16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान में बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना को पराजित किया एवं पाकिस्तानी सेना के जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 96,000 सैनिकों के साथ बिना शर्त आत्म समर्पण कर दिया| जिसके फलस्वरूप बांग्लादेश का एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में जन्म हुआ|
2.आईएईए ने ईरान परमाणु कार्यक्रम पर 12 वर्ष लम्बी जांच समाप्त की
i.अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ईरान परमाणु कार्यक्रम पर की जा रही 12 वर्ष लम्बी जांच को समाप्त करने की घोषणा की है|
ii.एजेंसी को यह आशंका थी की ईरान परमाणु कार्यक्रम का प्रयोग रणनीतिक मामलों के लिए कर रहा है| जाँच समाप्ति के सन्दर्भ में आईएईए के गवर्नर्स बोर्ड ने एक प्रस्ताव पारित किया है| इसके साथ ही एजेंसी ने अधिकृत संस्थाओं को ईरान पर लचर निगरानी के निर्दश भी दिए हैं|
iii.इससे पूर्व वर्ष 2015 के जुलाई माह में ईरान और पी5+1 राष्ट्रों के मध्य एक समझौता हुआ था जिसके तहत इरान पर लगाए गए विभिन्न तरह के प्रतिबंधोन को समाप्त कर दिया गया था|
3.एससीओ सदस्य देशों के प्रमुखों की 14वीं बैठक ज़ेंगज़ो, चीन में आयोजित
i.शंघाई सहयोग संगठन (सीएसओ) में शामिल सदस्य देशों की सरकारों के प्रमुखों की परिषद की दो दिवसीय 14वीं बैठक आयोजित की गयी| इसका आयोजन ज़ेंगज़ो में आयोजित किया गया जो पूर्व-मध्य चीन में हेनान प्रांत की प्रांतीय राजधानी है|
ii.इसमें कजाखिस्तान के प्रधानमंत्री के मासिमोव, चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग, किर्गिस्तान के प्रधानमंत्री टी सरिएव, रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेददेव, तजाखिस्तान के प्रधानमंत्री के रासुल्ज़ोदा एवं उज्बेकिस्तान के प्रथम उप प्रधानमंत्री आर अज़िमोव अपने-अपने देशों के प्रतिनिधि के रूप में शामिल थे|
iii.भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने भाग लिया. इसमें शामिल प्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत की| उन्होंने आपसी समझ को और मजबूत बनाने एवं सदस्य राष्ट्रों के बीच पारंपरिक सहयोग बढ़ाने हेतु आर्थिक और मानवीय सहयोग की संभावनाओं और उपायों पर भी चर्चा की.
4.वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा मालदीव में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
i.भारत सरकार ने वरिष्ठ राजनयिक अखिलेश मिश्रा को मालदीव में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया है|
ii.विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की है| अखिलेश मिश्रा निवर्तमान में टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत पद पर कार्यरत हैं| 
iii.वर्ष 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी मिश्रा राजीव शाहारे की जगह लेंगे, जिन्हें डेनमार्क में भारत का राजदूत बनाया गया है|
5.ग्रीनपीस ने 17 भारतीय शहरों के लिए राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया
i.ग्रीनपीस इंडिया ने दिसंबर 2015 में देश के 17 शहरों के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचनांक (एनएक्यूआई) से पाए आँकड़ों का विश्लेषण जारी किया, जिससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्य सरकारों को भी अपने शहरों में वायु प्रदूषण के रोकथाम पर तुरंत कदम उठाने होंगे| 
ii.जहाँ पीएम 2.5 की सांद्रता से अधिक प्रदूषण मापा गया है| इसमें बताया गया है कि 32 स्टेशनों में से 23 स्टेशनों पर घोषित राष्ट्रीय मानकों से 70 फीसदी अधिक प्रदूषण पाया गया|
iii.जिन 17 शहरों  में प्रदूषण के आँकड़े उपलब्ध हैं उनमें दिल्ली, वाराणसी, पटना, लखनऊ, कानपूर, आगरा, अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर और फरीदाबाद जैसे शहर शामिल है|
6.स्नैपडील ने हिंदी एवं तेलगु में मोबाइल वेबसाइट आरंभ की
i.ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील डॉटकॉम ने हिंदी एवं तेलगु भाषाओँ में अपनी मोबाइल वेबसाइट आरंभ की है| स्नैपडील भारत में 270 मिलियन उपयोगकर्ताओं के साथ कार्यरत है| 
ii.बहुभाषा का यह प्लेटफ़ॉर्म केवल मोबाइल वेबसाइट पर मौजूद होगा| यह सुविधा स्नैपलाइट प्लेटफ़ॉर्म के साथ मौजूद होगा जिसमें वे उपभोक्ता भी इसका उपयोग कर सकेंगे जहां इंटरनेट की क्वालिटी बेहतर नहीं है| 
iii.स्नैपलाइट मोबाइल वेबसाइट उपयोगकर्ताओं के लिए स्नैपडील द्वारा तैयार वेबसाइट है| कम्पनी के अनुभवों एवं उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रियाओं पर आधारित बहुभाषा प्लेटफ़ॉर्म को मोबाइल एप्प एवं डेस्कटॉप वेबसाइट के लिए भी आरंभ किया जायेगा|
7.ए के जैन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुख्य अधिकारी नियुक्त
i.वरिष्ठ राजस्व सेवा अधिकारी ए के जैन को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया है|
ii.मुख्य अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति को मंत्रिमंडल नियुक्ति समिति ने भी स्वीकृति प्रदान की है| वे जनवरी 2016 तक अल्पावधि कार्यकाल के लिए कार्यरत रहेंगे|
8.भारतीय मूल के प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री नियुक्त
i.भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका के वित्त मंत्री नियुक्त किये गये हैं|
ii.उनकी यह नियुक्ति दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा डेविड वैन रूयेन एवं नहान्ला नेने को वित्त मंत्री के पद से हटाने के बाद की गयी| 
iii.इससे पहले प्रवीण गोरधन दक्षिण अफ्रीका में सहकारी शासन और परंपरागत मामलों के मंत्री रह चुके हैं|
9.पश्चिम बंगाल सरकार ने बप्पी लाहिड़ी, कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया
i.पश्चिम बंगाल सरकार ने वरिष्ठ संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया है| 
ii.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में आयोजित संगीत सम्मान पुरस्कार समारोह में दोनों को यह पुरस्कार प्रदान किया है|
iii.उपरोक्त के साथ ही साथ बॉलीवुड संगीतकार शांतनु मोइत्रा को संगीत महासमान और गायक नचिकेता एवं अजय चक्रवर्ती को विशेष संगीत समान से नवाजा गया| 
10.राजस्थान स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य बना
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान स्मार्ट सिटी प्रस्ताव पेश करने वाला भारत का पहला राज्य है, जिसने अगले पांच वर्षों के दौरान राजस्था‍न की चार स्मार्ट सिटी पर 6457 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मंत्रालय के पास भेजा है|
ii.अधिसूचना के अनुसार, अब तक कुल 7 राज्यों की ओर से 15 स्मार्ट सिटी प्रस्ताव शहरी विकास मंत्रालय को प्राप्त हुये हैं|
11.वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार
i.जेनेसिस प्राइज़ फाउंडेशन ने विश्व प्रसिद्ध वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन को वर्ष 2016 के जेनेसिस पुरस्कार विजेता के रूप मे चुना है|
ii.जेनेसिस पुरस्कार के रूप में विजेता को 1 मिलियन यूएस डॉलर की राशि प्रदान की जाती है| 
iii.जेनेसिस प्राइज़ को ‘द जेविश नोबेल/ यहूदी नोबेल’ भी कहा जाता है|
iv.इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू 23 जून 2016 को यरूशलेम में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार पर्लमैन को प्रदान करेंगे|
12.वीरेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त नियुक्त
i.इलाहबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीरेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.ज्ञात हो यह देश में पहली बार हुआ है जब उच्चतम न्यायलय ने नियुक्ति का अधिकार अपने हाथ में लेते हुए किसी प्रशासनिक पद पर नियुक्ति की है|
iii.उच्चतम न्यायालय ने आदेश के बावजूद उत्तरप्रदेश में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी| न्यायालय ने अखिलेश सरकार से उन पांच अंतिम नामों की सूची मांगी थी जिन्हें प्रदेश का लोकायुक्त बनाया जा सकता है|
13.कॉयर उद्यमी योजना: सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय की एक पहल
i.केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यम मंत्रालय अपने एक सार्थक सहायता पहल के रूप में कॉयर उद्यमी योजना (नारियल जटा उद्यमी योजना) का संचालन कर रहा है| मुख्य रूप से कॉयर उद्यमी योजना, नारियल जटा क्षेत्र की एक क्रेडिट लिंक अनुदान योजना है|
ii.कॉयर उद्यमी योजना के अंतर्गत परियोजना की 40 प्रतिशत लागत भारत सरकार की ओर से अनुदान के रूप में दी जाती है, शेष 60 प्रतिशत राशि में से 5 प्रतिशत राशि हितग्राही को अंशदान के रूप में देनी होती है, बकाया 55 प्रतिशत राशि बैंक द्वारा ऋण के रूप में दी जाती है| 
iii.इस योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपये तक की लागत और इस लागत की 25 प्रतिशत राशि वर्किंग कैपिटल वाली किसी भी प्रकार की कॉयर आधारित परियोजना को लिया जा सकता है|
14.सड़क सुरक्षा पर राधाकृष्णन पैनल की सिफारिशों को लागू करने वाला पहला राज्य बना दिल्ली
i.शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन से निपटने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में नियुक्त समिति की सिफारिशों को लागू करना शुरू कर दिया है|
ii.दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पर तीन सदस्यीय समिति की सिफारिशों को लागू करने के बाद देश में दिल्ली ऐसा पहला राज्य बन गया है|
15.अपूर्वी चंदेला और चैन सिंह ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
i.अपूर्वी चंदेला और चैन सिंह ने नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 59वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप के अंतिम दिन क्रमश: महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा और पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते हैं|
ii.रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी अपूर्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह पदक जीता| राजस्थान की अपूर्वी ने कुल 207.8 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता|
iii.पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में भारतीय सेना के चैन सिंह ने एयर इंडिया के गगन नारंग के कड़ी चुनौती पर काबू पाते हुए स्वर्ण जीता|
16.खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड ने सेरेना विलियम्स को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर चुना
i.अमेरिका की प्रतिष्ठित खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (एसआइ) ने दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को दिसंबर 2015 में ‘स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है| 
ii.इसके साथ ही सेरेना, स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड पत्रिका द्वारा इस पुरस्कार से नवाजे जा चुके मुक्केबाज मुहम्मद अली, ऑर्थर एश, लेब्रॉन जेम्स, माइकल जॉर्डन, बिली जीन किंग और जैक निकलस जैसे दिग्गजों के समूह में शामिल हो गई है|
iii.अमेरिका महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना वर्ष 1983 के बाद पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने यह सम्मान दिया है| 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...