1.राजपथ पर पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बने
i.भारत ने नई दिल्ली के राजपथ पर 21 जून 2015 को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए|
ii.योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित समारोह स्थल पर 35985 लोगों ने एक साथ योग किया, यह पहला कीर्तिमान है|
iii.इस आयोजन में 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे, यह दूसरा कीर्तिमान है|
192 देशों ने 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया|
2.10-100 रू. के स्मारक सिक्के जारी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां 10 और 100 रूपये के स्मारक सिक्के और विशेष स्मारिका डाक टिकट जारी किये।
ii.मोदी ने समग्र स्वास्थ्य के लिए योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार सिक्कों का विमोचन किया।
iii. सिक्के पर एक ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह और दूसरी ओर उसका मूल्य अंकित है।
iv.इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक, योग गुरू बाबा रामदेव और 152 देशों के राजनयिकों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
3.केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना का मसौदा जारी किया
i.केंद्र सरकार ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना मसौदा की रूप रेखा जारी की है| सरकार ने इसमें सुधार के लिए 2 जुलाई 2015 तक सुझाव मांगे हैं|
ii.योजना का उद्देश्य भौतिक रूप से सोने की मांग को कम करने और इस मांग के हिस्से को अनुमानित 300 टन तक शिफ्ट करने का उद्देश्य के साथ साथ प्रति वर्ष निवेश के लिए सोने के सिक्कों की स्वर्ण बांड योजना के माध्यम से डीमैट गोल्ड बांड को बढ़ावा देना है|
iii.गिन्नी के स्वर्ण बांड योजना का मसौदा की रूप रेखा की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2015-16 के बजट भाषण में भी शामिल है|
4.सरकार ने 19 कोयला ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी हस्तांतरित
i.केंद्र ने 29 में से 19 कोयला ब्लॉकों को मिली पर्यावरण विभाग की स्वीकृति इन ब्लॉकों के पूर्व आवंटियों की जगह उनके लिए हाल ही में हुई नीलामी में सफल नए आवंटियों को हस्तांतरित कर दी है।
ii.नए आवंटियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जेपी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
iii.इन 19 ब्लॉकों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। इन कोयला ब्लॉकों की संयुुक्त उत्पादन क्षमता 2.2 करोड़ टन सालाना है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 19 कोयला ब्लॉकों में पर्यावरण मंत्रालय ने 4 कोयला ब्लॉकों के लिए पर्यावरण मंजूरी पत्र अप्रैल में जारी किए थे।
5.पूर्व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान की सड़क हादसे में मौत
i.भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कैप्टन शशिबाला व उनके बेटे की पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के समीप कल दोपहर हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई।
ii. शशिबाला अपनी कार में सवार होकर कपूरथला से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी बंगा के निकट एक गाड़ी के साथ उनकी सीधी टक्कर हो गई।
6.निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता
i.मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 21 जून 2015 को ऑस्ट्रिया के स्लीपबर्ग में आयोजित ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता|
ii.इस रेस में ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन (मर्सिडीज) दूसरे स्थान पर रहे एवं ब्राजील के फिलिप मासा (विलियम्स) तीसरे स्थान पर रहे|
iii.इससे पहले रोसबर्ग ने वर्ष 2015 में मोनाको और स्पेनिश चैंपियनशिप का खिताब जीता था|
7.फेडरर ने 8वीं बार वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
i.टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी गैरी वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब आठवीं बार जीत लिया है।
ii.स्विस खिलाड़ी ने इटली के एलेक्जेंडर सेपी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। यह उनका इस साल का चौथा खिताब है।
iii.इससे पहले फेडरर ने ब्रिस्बेन, दुबई और इस्तांबुल में खिताब जीते थे। अब उनके कुल खिताबों की संख्या 86 हो गई है।
iv.फेडरर ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-1 से जीता, जबकि दूसरे सेट में उन्होंने मैच में पहली बार सेपी की सर्विस तोड़कर खिताब अपने नाम किया।
i.भारत ने नई दिल्ली के राजपथ पर 21 जून 2015 को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए|
ii.योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित समारोह स्थल पर 35985 लोगों ने एक साथ योग किया, यह पहला कीर्तिमान है|
iii.इस आयोजन में 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे, यह दूसरा कीर्तिमान है|
192 देशों ने 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया|
2.10-100 रू. के स्मारक सिक्के जारी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां 10 और 100 रूपये के स्मारक सिक्के और विशेष स्मारिका डाक टिकट जारी किये।
ii.मोदी ने समग्र स्वास्थ्य के लिए योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार सिक्कों का विमोचन किया।
iii. सिक्के पर एक ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह और दूसरी ओर उसका मूल्य अंकित है।
iv.इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक, योग गुरू बाबा रामदेव और 152 देशों के राजनयिकों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
3.केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना का मसौदा जारी किया
i.केंद्र सरकार ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना मसौदा की रूप रेखा जारी की है| सरकार ने इसमें सुधार के लिए 2 जुलाई 2015 तक सुझाव मांगे हैं|
ii.योजना का उद्देश्य भौतिक रूप से सोने की मांग को कम करने और इस मांग के हिस्से को अनुमानित 300 टन तक शिफ्ट करने का उद्देश्य के साथ साथ प्रति वर्ष निवेश के लिए सोने के सिक्कों की स्वर्ण बांड योजना के माध्यम से डीमैट गोल्ड बांड को बढ़ावा देना है|
iii.गिन्नी के स्वर्ण बांड योजना का मसौदा की रूप रेखा की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2015-16 के बजट भाषण में भी शामिल है|
4.सरकार ने 19 कोयला ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी हस्तांतरित
i.केंद्र ने 29 में से 19 कोयला ब्लॉकों को मिली पर्यावरण विभाग की स्वीकृति इन ब्लॉकों के पूर्व आवंटियों की जगह उनके लिए हाल ही में हुई नीलामी में सफल नए आवंटियों को हस्तांतरित कर दी है।
ii.नए आवंटियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जेपी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
iii.इन 19 ब्लॉकों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। इन कोयला ब्लॉकों की संयुुक्त उत्पादन क्षमता 2.2 करोड़ टन सालाना है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 19 कोयला ब्लॉकों में पर्यावरण मंत्रालय ने 4 कोयला ब्लॉकों के लिए पर्यावरण मंजूरी पत्र अप्रैल में जारी किए थे।
5.पूर्व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान की सड़क हादसे में मौत
i.भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कैप्टन शशिबाला व उनके बेटे की पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के समीप कल दोपहर हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई।
ii. शशिबाला अपनी कार में सवार होकर कपूरथला से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी बंगा के निकट एक गाड़ी के साथ उनकी सीधी टक्कर हो गई।
6.निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता
i.मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 21 जून 2015 को ऑस्ट्रिया के स्लीपबर्ग में आयोजित ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता|
ii.इस रेस में ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन (मर्सिडीज) दूसरे स्थान पर रहे एवं ब्राजील के फिलिप मासा (विलियम्स) तीसरे स्थान पर रहे|
iii.इससे पहले रोसबर्ग ने वर्ष 2015 में मोनाको और स्पेनिश चैंपियनशिप का खिताब जीता था|
7.फेडरर ने 8वीं बार वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया
i.टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी गैरी वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब आठवीं बार जीत लिया है।
ii.स्विस खिलाड़ी ने इटली के एलेक्जेंडर सेपी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। यह उनका इस साल का चौथा खिताब है।
iii.इससे पहले फेडरर ने ब्रिस्बेन, दुबई और इस्तांबुल में खिताब जीते थे। अब उनके कुल खिताबों की संख्या 86 हो गई है।
iv.फेडरर ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-1 से जीता, जबकि दूसरे सेट में उन्होंने मैच में पहली बार सेपी की सर्विस तोड़कर खिताब अपने नाम किया।
No comments:
Post a Comment