Thursday 25 June 2015

1.इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनोमिक्स एंड पीस ने ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2015 जारी किया
i.इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनोमिक्स एंड पीस ने 16 जून 2015 को ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2015 जारी किया|


ii.ग्लोबल पीस इंडेक्स ने 2014 में शांति इसके कारणों और इसकी आर्थिक मूल्य का विवरण प्रस्तुत किया है|
iii.विश्व के लगभग 162 देशों की 99.6 प्रतिशत जनसंख्या के शांति की माप की जाती है.162 देशों के शांति गणना के आधार पर 2015 में भारत 143 वें स्थान पर रहा.2014 में भी भारत 143 वें स्थान पर ही था|
iv.तीन व्यापक विषयों सुरक्षा,सामाजिक सुरक्षा तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संघर्ष तथा सैन्यीकरण के आधार पर ग्लोबल पीस इंडेक्स तैयार किये जाते हैं|

2.दीपक कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दीपक कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation, ESIC, ईएसआईसी) के महानिदेशक (Director General) का अतिरिक्त प्रभार जून 2015 के दूसरे सप्ताह में ग्रहण किया|
ii.बिहार कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं|
iii.दीपक कुमार को भारत सरकार के तहत गवर्नेंस और प्रशासनिक प्रबंधन का गहरा अनुभव है|

3.इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) ने बौद्धिक संपदा अधिकार की रिपोर्ट जारी की
i.इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) ने जून 2015 के तीसरे सप्ताह में वर्ष 2013-14 के दौरान भारत में दाखिल की गई बौद्धिक संपदा अधिकार की रिपोर्ट (आईपीआर) जारी की है|
ii.आईपीआर दाखिल करने के मामले में महाराष्ट्र राज्यों और संघ शासित प्रदेशों (यूटीएस) की सूची में सबसे ऊपर है|
iii.शीर्ष पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश: महाराष्ट्र (2892), कर्नाटक (1639), तमिलनाडु (1436), दिल्ली (1009) और आंध्र प्रदेश (879)|

4.लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान किया गया
i.उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) का नाम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ करने का निर्णय किया|
ii.लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना वर्ष 1921 में की गई थी. इंग्लैण्ड के राजकुमार प्रिंस ऑफ वेल्स के लखनऊ आगमन के अवसर पर इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स जूलोजिकल गार्डन रखा गया था. 4 जून 2001 को इसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया|
iii.चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य का नाम बदलने का निर्णय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में लिया गया|

5.यूरोपीय संघ ने प्रवासी-तस्कर के खिलाफ ऑपरेशन ‘ईयू नवफार मेड’ का शुभारंभ किया
i.भूमध्य सागर के पार प्रवासी मानव तस्करों और अवैध व्यापारियों को यूरोप में आने से रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने ‘ईयू नवफार मेड’ (EU NAVFOR Med, यूरोपीय संघ के नौसैनिक बल भूमध्य सागर) नामक एक नौसैनिक ऑपरेशन का शुभारंभ किया है| इस ऑपरेशन में तीन चरण हैं|
ii.यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री ने इस नौसैनिक ऑपरेशन के पहले चरण की शुरुआत लक्जमबर्ग में की|
iii.इसके प्रथम चरण में तस्करों के ठिकानों की सूचनाओं को एकत्रित करना, गहरे समुद्र की गश्त करना, तस्करी के नेटवर्क की निगरानी आदि को शामिल किया गया है| इसमें दस देशों, जिसमें इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, लिथुआनिया और शायद फिनलैंड भी, की भागीदारी शामिल हैं|

6.कास्टिक सोडा प्‍लांट के लिए नालको-GACL के बीच समझौता
i.सार्वजनिक क्षेत्र की नालको ने 1789 करोड़ रुपए की लागत से गुजरात के दाहेज में इंटीग्रेटेड कास्टिक सोडा प्‍लांट और कैप्टिव पावर प्‍लांट लगाने के लिए गुजरात अल्‍कलीज एंड केमीकल्‍स लिमिटेड (जीएसीएल) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं।
ii.इस प्रोजेक्‍ट में नालको की 40 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्‍सेदारी गुजरात सरकार की कंपनी जीएसीएल की होगी। इस समझौते पर नालको के सीएमडी एनआर मोहंती और जीएससीएल के एमडी एएम तिवारी ने हस्‍ताक्षर किए हैं।

7.ओएनजीसी ने दिया एलएंडटी को ऑर्डर
i.लार्सन एंड टूब्रो की अनुषंगी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड (एलटीएचई) ने आज कहा कि उसे ओनएनजीसी से 2,715 करोड़ रुपये का अपतटीय अनुबंध मिला।
ii.एलटीएचई को यह अनुबंध ओनएजीसी की मुंबई तट के पास स्थिति वसई क्षेत्र की परियोजना अंतरराष्ट्रीय बोली में मिला है।  एलटीएचई ने शेयर बाजार को बताया कि इस अनुबंध में इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना का ठेका शामिल है।

8.टेनिस लीजेंड स्टेफी ग्राफ बनी केरल आयुर्वेद की ब्रांड एंबेसडर
i. विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की स्टेफी ग्राफ को केरल में आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस प्रकार वह खेलों से इतर अब आयुर्वेद के गुणों का लोगों के बीच प्रसार करती दिखेंगी।
ii.केरल पर्यटन विभाग पिछले कुछ समय से 46 वर्षीय ग्राफ से संपर्क में था और उनकी मंजूरी के बाद उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया।
iii.केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने ग्राफ से हुए इस करार के बारे में कहा,“ यह करार राज्य पर्यटन विभाग के ‘विजिट केरल स्कीम’ का ही एक हिस्सा है।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...