1.SBI ने लॉन्च किया ऑनलाइन फॉरेक्स प्लेटफॉर्म
i.देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म ‘एसबीआई ईफॉरेक्स’ पेश किया।
ii.एसबीआई ने कहा कि इससे ग्राहकों को बिना शाखा में जाए फॉरेक्स दरें हासिल करने में मदद मिलेगी।
iii.सभी सौदों का ब्योरा रियल टाइम बेसिस पर मिल जाएगा। यह एसबीआई की दूसरी
फॉरेक्स टेक्नोलॉजी पहल है। इससे पहले एसबीआई एफएक्स आउट की पेशकश की गई
थी, जिससे ग्राहक भारत में बैंक की किसी भी शाखा में विदेशी मुद्रा भेज
सकते हैं।
2.चीन और ऑस्ट्रेलिया ने मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.ऑस्ट्रेलिया और चीन ने आस्ट्रैलिया के कैनबरा में चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए|
ii.इस समझौते पर ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और निवेश मंत्री एंड्रयू रॉब और उनके चीनी समकक्ष गाओ हुचेंग ने हस्ताक्षर किए|
iii.चीन-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता ऑस्ट्रेलिया से चीन के लिए होने
वाले निर्य़ात के 85 प्रतिशत का सीमा–शुल्क (टैरिफ) मुक्त होगा और वर्ष 2019
तक इसे बढ़ाकर 93 प्रतिशत कर दिया जाएगा.
3.केंद्र सरकार ने फार्मा सेक्टर के लिए क्लस्टर विकास योजना आरम्भ की
i.रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने फार्मा सेक्टर के लिए क्लस्टर विकास योजना (सीडीपी-पीएस) आरम्भ की है|
ii.यह कार्यक्रम फार्मा इंडस्ट्री में कार्यरत छोटे तथा मध्यम दर्जे की
इकाइयों को अधिक क्षमतावान, उत्पाटदकतावान और प्रतिस्पडर्द्धी बनाने में
मददगार साबित होगा|
iii.यह कार्यक्रम मेक इन इंडिया कार्यक्रम का ही भाग है जिसके अंतर्गत
फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री की उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर बल दिया गया है|
4.कीथ वाज ब्रिटेन की संसदीय समिति के पुनः अध्यक्ष चुने गए
i.भारतीय
मूल के ब्रिटिश सांसद कीथ वाज को ब्रिटिश संसद की गृह विभाग की प्रभावशाली
प्रवर समिति का पुनः अध्यक्ष चुना गया. वे लगातार तीसरी बार इस पद हेतु
चुने गए|
ii.कीथ वाज, लेबर पार्टी की ओर से लीसेस्टर पूर्व के सांसद है|
iii.वाज के पक्ष में 412 वोट पड़े जबकि विरोध में कुल 192 वोट पड़े|
5.आकार पटेल एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
i.लेखक-पत्रकार आकार पटेल को एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.आकार पटेल इस मानवाधिकार संगठन के भारतीय ऑपरेशन का नेतृत्व करेंगे और
मानवाधिकारों के हनन को भारत और दुनिया में रोकने में अपनी भूमिका
निभायेंगे|
iii.आकार पटेल इस संस्था के राजनीतिक सलाहकार, रणनीतिकार, प्रवक्ता के रूप
में काम करेंगे और स्वतंत्र व प्रभावी ढंग से इसके लक्ष्य को पाने की कोशिश
करेंगे|
No comments:
Post a Comment