1.सॉफ्टबैंक, भारती एंटरप्राइजेज और फोक्सकॉन ने संयुक्त उद्यम एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड का गठन किया
i.जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प, भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड और ताइवान की
इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्तिकर्ता फोक्सकॉन प्रौद्योगिकी समूह ने 22 जून 2015 को
एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड नाम से संयुक्त उद्यम (जेवी) का गठन किया|
ii.एसबीजी क्लीनटेक देश में सौर व पवन ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनेगी. यह
संयुक्त उद्यम भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में निवेश करेगा.
एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत केंद्र सरकार के सभी के
लिए 24x7 बिजली मिशन और वर्ष 2022 तक 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा और 60 गीगा
वाट पवन उर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने के योगदान के लिए प्रतिबद्ध होगा|
iii.भारती इंटरप्राइजेज के मनोज नंदा एसबीजी क्लीनटेक के कार्यकारी अध्यक्ष
होंगे जबकि रमन नंदा मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) होंगे. संयुक्त उद्यम
एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड का मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया जाएगा|
2.सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में राजस्थान पहले स्थान पर
i.देश में सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की
सूची में 1147 मेगावाट क्षमता के साथ राजस्थान पहले स्थान पर है|
ii.यह आंकड़े केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 4 जून 2015
को जारी किए गए| गुजरात, जो कि वर्ष 2014 तक सौर ऊर्जा उत्पादन में
निर्विवाद नेता बना रहा है, 1000 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ दूसरे
स्थान पर पहुंच गया|
3.ट्रिपल आईटी भवन का लोकार्पण
i.केंद्रीय
उर्जा एवं कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने आज यहां नई
राजधानी नया रायपुर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी
संस्थान (ट्रिपल आई टी) भवन का लोकार्पण किया।
ii.उन्होंने संस्थान में साइंटिफिक रिसर्च सेंटर की स्थापना की भी घोषणा
की। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में छात्र इस संस्थान में नई खोजों में
अपनी भागीदारी दे सकेंगे।ट्रिपल आई टी संस्थान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में
तैयार किया गया है। इस के निर्माण में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और राज्य
सरकार ने योगदान दिया है।
iii. कोयला खदानों के नए आबंटन में छत्तीसगढ़ को 1,10,990 करोड़ रूपए का राजस्व मिलेगा।
4.एनएसई ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा शुरू की
i.नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा अपने वेब
आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS)
प्लेटफार्म पर प्रारम्भ की है|
ii.यह सुविधा प्रतिभागियों को लिक्विड स्कीमों में एक साथ खरीद और विमोचन
आदेश के लिए अनुमति देता है. यह सुविधा केवल वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा
पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर केवल भौतिक मोड
में उपलब्ध है|
iii.एमएफएसएस एक ऑनलाइन आदेश संग्रह प्रणाली है जो एनएसई द्वारा अपने योग्य
सदस्यों को अंशदान या विमोचन आदेश को रखने के लिए उपलब्ध कराई जाती है|
5.मिशनरीज ऑफ चैरिटी की पूर्व प्रमुख सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
i.मिशनरीज ऑफ चैरिटी की पूर्व प्रमुख सिस्टर मैरी निर्मला जोशी का कोलकाता में निधन हो गया| वे 81 वर्ष की थीं|
ii.वर्ष 1997 में मदर टेरेसा की मत्यु के बाद सिस्टर निर्मला ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला था|
iii. उन्हें वर्ष 2009 में उनके द्वारा की गयी सेवाओं के कारण पद्म विभूषण प्रदान किया गया
6.रूस ने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती
i.रूस ने 40 स्पर्धाओं में से 10 में जीत प्राप्त कर 21 जून 2015 को यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीत ली|
ii.यह चैंपियनशिप चेबॉक्सारी, रूस में आयोजित की गई. रूस ने वर्ष 2009 में चैंपियनशिप की स्थापना के बाद चौथी बार यह खिताब जीता|
iii.यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूस ने 368.5 अंक के साथ प्रथम,
जर्मनी ने 346.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस ने 319.5 अंक के साथ तीसरा
स्थान प्राप्त किया|
iv.स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे तालिका में सबसे नीचे पायदान पर रहे, जिस
कारण इन देशों का वर्ष 2016 की चैंपियनशिप के सेकेंड टियर में हिस्सा लेने
का अवसर समाप्त हो गया|
No comments:
Post a Comment