Sunday, 21 June 2015

1.संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस समारोह के लिए सुषमा स्वराज न्यूयार्क रवाना
i.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज न्यूयार्क के लिए रवाना हो गई जहां वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी। इस समारोह का आयोजन संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन द्वारा किया जा रहा है।

ii.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले इस समारोह में अन्य लोगों के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कि मून भी हिस्सा लेंगे। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले वर्ष दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था।
2.चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान (बीएक्स-1ई) बनाया

i.चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान (बीएक्स-1ई) बनाया| चीन द्वारा इसकी घोषणा जून 2015 में की गई|

ii.बीएक्स-1ई विमान के पंख 14.5 मीटर चौड़े हैं और इसका अधिकतम भार 230 किलोग्राम है|
iii.यह 3,000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है|
iv.इस विमान को दो घंटे के भीतर चार्ज किया जा सकता है|
v.यह विमान अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 मिनट से एक घंटे तक की उड़ान भर सकता है|
3.भारत और तंजानिया ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए
i.भारत और तंजानिया ने द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के लिए पर्यटन, शिक्षा और हाइड्रोग्राफी के क्षेत्र में छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए|
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति तंजानिया के जकाया म्रिशो किकवेते की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं| तंजानिया के राष्ट्रपति 17 जून से 21 जून 2015 तक भारत की पांच दिन की यात्रा पर है|
4.भारतीय मिशन ने स्वीडन में शुरू किया 'इंडिया अनलिमिटेड'
i.स्वीडन और भारतीय उद्यमियों के बीच तालमेल पर जोर देते हुए स्वीडन में भारतीय मिशन ने 'इंडिया अनलिमिटेड' प्लेटफार्म शुरू किया है।
ii.स्वीडन में भारत की राजदूत बनाश्री बोस हैरीसन ने स्टॉकहोम से बताया, 'इंडिया अनलिमिटेड' प्लेटफार्म का मकसद स्वीडन में ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देना है। 
iii.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हाल की स्वीडन यात्रा के दौरान यह प्लेटफार्म सबसे आगे रहा। प्रणव मुखर्जी की यात्रा किसी भारतीय राष्ट्रपति की स्वीडन की पहली यात्रा थी।
5.निकेश अरोड़ा सॉफ्टबैंक के अध्यक्ष नियुक्त 
i.भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा 11 मई 2015 को जापान की बहुराष्ट्रीय दूरसंचार और इंटरनेट कंपनी सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष नियुक्त किए गए है |
ii.कंपनी के सम्मेलन में की गई घोषणा के अनुसार, वह सॉफ्टबैंक कॉर्प के प्रतिनिधि निदेशक भी होंगे| और इससे पहले, वह कंपनी के उपाध्यक्ष और सितंबर 2014 से एसबी समूह अमेरिका, इंक (पूर्व सॉफ्टबैंक इंटरनेट और मीडिया, इंक) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्त थे | उन्होंने सॉफ्टबैंक कॉर्प के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सॉन का स्थान ग्रहण किया|
iii. इससे पहले निकेश अरोड़ा 10 वर्षों तक गूगल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य बिजनेस अधिकारी के रुप में कार्यरत थे | तथा वर्ष 2014 में वह सॉफ्टबैंक कॉर्प में शामिल हो गए| 
6.नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के चौथे राउंड में जाकर आनंद को नसीब हुई जीत
i.पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में आखिरकार जीत मिल ही गई| आनंद ने टूर्नामेंट के चौथे दौर में मौजूदा विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराया जिसके बाद वो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं|
ii.पहले तीन दौर में लगातार बाजी ड्रॉ खेलने वाले आनंद ने कार्लसन को खेल के सभी विभागों में पछाड़कर जीत दर्ज की जिससे उनके संभावित चार में से 2.5 अंक हो गए हैं|
7.रोनाल्‍डो ने अपना निकनेम 'सीआर7' नई गैलेक्‍सी के साथ साझा किया 
i.यूरोपीय दक्षिण वेधाशाला में एस्‍ट्रोनॉमर्स ने हाल ही में खोजी गई गैलेक्‍सी का नाम सीआर7 रखा है। क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो का निकनेम भी सीआर7 हैं। 
ii. एस्‍ट्रोनॉमर्स ने बताया कि वह रीयल मैड्रिड के फॉरवर्ड खिलाड़ी से बहुत प्रेरित हैं और इसी के चलते उन्‍होंने गैलेक्‍सी का नाम रोनाल्‍डो के निकनेम के आधार पर रखा। 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...