1.नैनीताल में लगी दूरबीन का दूर ब्रसेल्स से पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
i.देश के साथ-साथ नैनीताल आज एक बड़ी उपलब्धि से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स से नैनीताल में रखी एशिया
की सबसे बड़ी दूरबीन का उद्घाटन किया है।
ii.बेल्जियम के प्रधानमंत्री चाल्स मिचेल ने मोदी के साथ इसे भारत को
समर्पित किया। करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनी इस दूरबीन को बनाने में 9
साल का वक्त लगा है।
iii.नैनीताल के देव स्थल में लगी इस दूरबीन का बेल्जियम से नरेन्द्र मोदी
ने उद्घाटन किया। केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्ष
वर्धन नैनीताल में देवस्थल में उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद थे।
iv.इस दूरबीन के देवस्थल में लगने से देश से ही अन्तरिक्ष विज्ञान के
क्षेत्र में नजर रखने में ना सिर्फ मदद मिलेगी, बल्कि ये आकाश गंगा में शोध
पर भी मदद करेगी।
2.चंडीगढ़ में बनेगा शहीद भगत सिंह के नाम पर एयरपोर्ट
i.चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भक्त सिंह के नाम पर रखने के लिए हरियाणा
विधानसभा में प्रस्ताव पास किया गया है| इसे सभी दलों ने सर्वसम्मति से इसे
पास किया है| विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन इस प्रश्नकाल के बाद यह
प्रस्ताव लाया गया|
ii.गौरतलब है कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नाम पर हरियाणा और पंजाब सरकार में
घमासान मचा हुआ था| हरियाणा की बीजेपी सरकार ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम
आरएसएस के विचारक और उप मुख्यमंत्री मंगल सेन के नाम पर रखे जाने का सुझाव
दिया था| वहीं, पंजाब सरकार ने इसे शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम करने का
प्रस्ताव रखा था|
iii.नए टर्मिनल भवन का निर्माण मोहाली में होना भी एयरपोर्ट के नामकरण के
विवाद की एक बड़ी वजह बनी थी| हवाई पट्टी पंजाब और हरियाणा की संयुक्त
राजधानी चंडीगढ़ में स्थित है| नए टर्मिनल के निर्माण में 51 फीसदी की
हिस्सेदारी भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और 24.5 फीसदी की हिस्सेदारी पंजाब
और हरियाणा सरकार की तय की गई थी|
3.राजस्थान का काछबली गांव बना पहला 'नशा मुक्त गांव'
i.शराब की लत से परेशान काछबली गांव की महिलाओं ने बेड़ा उड़ाया है नशा
मुक्ति का। उन्होंने अफसरों पर दबाव डालकर इस पर वोटिंग भी करवाई।
ii.प्रशासन की निगरानी में हुए मतदान में 2,039 लोगों ने अपना मत डाला,
जिनमें से 1937 लोगों का मत था कि गांव में शराब का ठेका बंद हो। यानी इस
गांव के 94 फीसदी लोगों ने वोट डालकर अपने गांव को राज्य का पहला नशा मुक्त
गांव बनाया है।
4.केंद्र सरकार ने जीआईएस सक्षम एचएमआईएस एप्लीकेशन और ई सीजीएचएस कार्ड की शुरुआत की
i.केंद्रीय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों को आसानी से
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दो महत्वपूर्ण डिजिटल पहल जीआईएस
सक्षम स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) और ई-सीजीएचएस कार्ड
स्व-मुद्रण की शुरुआत की|
ii.यह पहल न सिर्फ एनएचएम के तहत दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता और
क्रियाकलापों पर निगरानी रखेगी बल्कि पूरे देश में प्रभावी स्वास्थ्य सेवा
भी उपलब्ध करायेगी| जीआईएस सक्षम एचएमआईएस सेवाएं देशभर में 1.6 लाख सरकारी
स्वास्थ्य सेवाओं का जीआईएस प्लेटफार्म पर व्यापक डाटा उपलब्ध करायेगा|
iii.इस परियोजना का विकास एचएमआईएस अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) का प्रभावी
उपयोग, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को विश्लेषणात्मक क्षमता को बढ़ाना
तथा एचएमआईएस डाटा का भौगोलिक प्रदर्शन करने के उद्देश्य से किया गया|
5.पैट्रिक डुपुई विप्रो के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर नियुक्त
i.विप्रो
लिमिटेड ने पैट्रिक डुपुई को बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया, वे 1
अप्रैल 2016 से पद ग्रहण करेंगे| डुपुई बोर्ड के स्वतन्त्र निदेशक होंगे|
ii.उन्हें इस क्षेत्र में 30 वर्षों से अधिक का वृहद अनुभव प्राप्त है|
वर्तमान में वे पेपैल होल्डिंग्स, इंक में सादगी, गुणवत्ता और वैश्विक
प्रौद्योगिकी मंच एवं उत्पादकता के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट हैं|
iii.उनके द्वारा 2015 में ईबे इंक के पेपैल से पृथक होने में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई गयी| वे इससे पहले ग्राहक सेवा प्रदाता बीजेसी हेल्थकेयर एवं
सिटेल में सीएफओ पद पर कार्यरत थे|
iv.उन्होंने जीई में सीएफओ एवं जीई कैपिटल इंटरनेशनल सर्विसेज में जीएम पद पर कार्य किया|
6.चीन ने 22वें बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह का प्रक्षेपण किया
i.चीन ने बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली के 22वें संस्करण का प्रक्षेपण
किया है| उपग्रह का प्रक्षेपण दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के शीचांग
उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से किया गया|
ii.उपग्रह को एक लान्ग मार्च-3A कैरियर रॉकेट के सहारे छो़डा गया| यह लॉन्ग मार्च रॉकेट का 225वा उड़ान था|
iii.बेईदोउ नेविगेशन उपग्रह प्रणाली में 30 उपग्रह होंगे और इसे 2020 तक
पूरा करने का लक्ष्य है| यह उपग्रह प्रणाली अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग
सिस्टम, रूस के ग्लोनास, और यूरोप के गैलीलियो नेविगेशन उपग्रह प्रणाली का
समकक्ष होगा|
7.फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
i.फौस्टिन अर्चांज तौदेरा ने राजधानी बांगुइ स्थित मुख्य स्टेडियम में मध्य अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली|
ii.इसके साथ ही 58 वर्षीय तौदेरा पिछले तीन वर्षों में पहले निर्वाचित
राष्ट्रपति नियुक्त हुए| इससे पहले वर्ष 2013 में मुस्लिम विद्रोही संगठन
ने सरकार का तख्तापलट कर दिया था|
iii.तौदेरा गणित के प्रोफेसर रह चुके हैं एवं देश के प्रधानमंत्री भी रहे
हैं| उन्होंने 14 फरवरी को लगभग 63 प्रतिशत मतों से चुनाव जीता था| उनके
नियुक्त होने पर वर्ष 2014 से चली आ रही अंतरिम सरकार का भी स्थायी समापन
होगा|
i.अमेरिका की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पैटी ड्यूक का इडाहो राज्य में स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया| वह 69 साल की थीं|
ii.पैटी ने 16 साल की कच्ची उम्र में ‘द मिरिकल वर्कर'(1963) फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर जीता और सबसे कम उम्र में ऑस्कर जीतने वाली अभिनेत्री बन गईं| उन्होंने छोटे पर्दे पर भी काम किया|
iii.उन्होंने दो गोल्डन ग्लोब और तीन एमी अवार्ड भी जीते थे| 2004 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में उनका नाम हमेशा के लिए अमर हो गया| पैटी के परिवार में उनके पति माइकल पीयर्स और बेटे सीन आस्टिन हैं|
No comments:
Post a Comment