Wednesday 20 April 2016

2.कटरा में PM मोदी ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंच गए हैं|
ii.पीएम मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलियटी अस्पताल का उद्घाटन किया है| इसके अलावा पीएम मोदी खेलकूद परिसर का उद्घाटन भी करेंगे|
iii.मोदी लगभग साढ़े बारह बजे श्री माता वैष्णो देवी मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे|
3.भारत और बांग्लादेश के बीच बनेगी "दोस्ती की पाइपलाइन"
i.एक दशक पहले भारत ने बांग्लादेश से गैस खरीदने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने की तमाम कूटनीतिक कोशिशें की थीं, मगर ऐसा नहीं हो सका। अब दोनों देशों के बीच एक नई पाइपलाइन बनने के आसार मजबूत हो गए हैं। अंतर यह है कि इस बार पाइपलाइन भारत से बांग्लादेश को जाएगी। इसमें गैस नहीं, बल्कि तैयार पेट्रो उत्पाद (डीजल व पेट्रोल) पड़ोसी देश को भेजे जाएंगे।
ii.बांग्लादेश की यात्रा पर गए तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान इस पाइपलाइन से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की। 
iii.इस बैठक के बाद प्रधान ने पीएम हसीना के ऊर्जा सलाहकार डॉ. तौफीक-ए-इलाही से भी मुलाकात की। इसमें दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग को लेकर आगे का रोडमैप बनाया गया।
4.देश-विदेश के 39 हिंदी सेवी सम्मानित किए गए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को यहां देश विदेश के 39 हिंदी सेवियों को हिंदी के प्रचार प्रसार में योगदान के लिए सम्मानित किया। 
ii.केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा की ओर से दिया जाने वाला हिंदी सम्मान समारोह पिछले दिनों रोक दिए जाने के कारण अब दोबारा यह समारोह मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया।
iii.मुख़र्जी ने यहां एक गौरवमयी समारोह में इन हिंदी सेवियों को साल 2012, 2013 और 2014 के लिए यह पुरस्कार दिया। उन्होंने प्रत्येक विद्वान को सम्मान में एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और शाल दिए। 
5.महिला, बाल तस्करी रोकने के प्रयास जारी : मेनका
i. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने मेघायल के शिलांग में बच्चे को गोद लेने के संबंध में पूवरेत्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से महिलाओं और बच्चों की तस्करी रोकने के लिए भारत समाधान ढूंढ़ रहा है। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष महिला पुलिस नियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
ii.उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा हुई है। नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान में इस मुद्दे पर काम करने वाले एनजीओ की एक बैठक पिछले महीने बुलाई गई थी। इसकी अगली बैठक अगले सप्ताह होगी।"
iii.उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र की महिलाओं और अन्य महिला श्रम सहायता समूहों से उनके मंत्रालय के डिजिटल विपणन पोर्टल, और महिला ई-हाट का उपयोग करने का अनुरोध किया, ताकि उनके सुंदर उत्पादों का विपणन हो और संभावित खरीदारों के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो सके।
6.मास्को में हुई रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक 
i.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है| 
ii.विभिन्न देश इसके खिलाफ लड़ाई में दोहरा मानदंड नहीं अपना सकते| सुषमा ने रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक के दौरान ये बातें कहीं|
iii.सुषमा ने कहा कि अगर हम आतंकवाद के खिलाफ निपटने में दोहरे मापदंड अपनाते रहेंगे, तो यह न सिर्फ हमारे देशों के लिए बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा होगा| उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह मुद्दा तत्काल हल होना चाहिए| उन्होंने इसके लिए चीन और रूस का समर्थन मांगा|
7.वैज्ञानिकों ने चन्द्रमा पर सुपरनोवा के आयरन आइसोटोप की खोज की
i.म्यूनिख तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 60 फेरस (आयरन) के आइसोटोप के निशान की खोज की है| ये आइसोटोप पृथ्वी के समुद्र तल पर पाए गए आइसोटोप के समान हैं| इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आइसोटोप सुपरनोवा एक्सप्लोजन के दौरान उत्पन्न आइसोटोप की तरह ही है|
ii.यह अध्ययन 13 अप्रैल 2016 को फिजिक्स रिव्यू लेटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ था|
iii.इससे पूर्व एक अनूठा लोहा आइसोटोप, 60Fe(60 फेरस) प्रशांत महासागर की तलहटी में पाया गया था| इसी प्रकार के उच्च सांद्रता वाले आइसोटोप का पता वैज्ञानिकों ने पुनः चन्द्रमा पर लगया है|
8.इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त
i.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को नियुक्त किया है|
ii.120 टेस्ट और 398 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने वाले इंजमाम ने हारून रशीद का स्थान ग्रहण किया है|
iii.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल इंजमाम के कार्यकाल की अवधि निश्चित नहीं की है| नयी चयन समिति के अन्य सदस्य पूर्व टेस्ट ऑफ स्पिनर तौसीफ अहमद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वसीम हैदर और बल्लेबाज वजाहतुल्ला वस्ती हैं|
9.निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री रेस जीती
i.फार्मूला-1 रेस में मर्सडीज़ चालक निको रोसबर्ग ने शंघाई में आयोजित चीनी ग्रां प्री रेस जीती है|
ii.वर्ष 2016 फॉर्मूला वन सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता| इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बहरीन में दो रेस जीती थी, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है|
iii.रोसबर्ग ने शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कव्यात को शिकस्त दी| इस रेस में मौजूदा विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन सातवें स्थान पर रहे|
10.जोकोविच और सेरेना ने जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार
i.दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने तीसरी बार ‘ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार जीता है| 16वें लॉरेस विश्व खेल पुरस्कारों में टेनिस का दबदबा रहा है|
ii.जोकोविच 2012 और 2015 में भी खेलों का यह ऑस्कर जीत चुके हैं| उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किये और फ्रेंच ओपन फाइनल तक पहुंचे थे|
iii.जोकोविच ने कहा ,‘‘ मुझे इस पर गर्व है| यह उस बेहतरीन टीम के बिना संभव नहीं था जो मेरे पास है| मैं टेनिस के प्रति अपने प्यार और जुनून का शुक्रगुजार हूं जो मुझे यहां तक लाया| मैं यह पुरस्कार निकी लाउडा और जोहान क्रफ को समर्पित करना चाहता हूं.’’
iv.महिला वर्ग में सेरेना ने रिकॉर्ड 10वीं बार नामांकन हासिल करके पुरस्कार जीता| वह समारोह में उपस्थित नहीं थी लेकिन इसमें खेल जगत की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...