1.भारत का अपना GPS सिस्टम, IRNSS-1G का सफल प्रक्षेपण
i.आईआरएनएसएस-1जी के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अमेरिका के जीपीएस की
तर्ज पर क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का अपना ऐतिहासिक अभियान आज पूरा कर
लिया है| यह उपग्रह इस तंत्र का सातवां और अंतिम उपग्रह है|
ii.आईआरएनएसएस-1जी जब एक माह के समय में संचालन शुरु कर देगा, तब भारतीय
क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह तंत्र क्षेत्रीय एवं समुद्री दिशा संचालन
(नेविगेशन), आपदा प्रबंधन, वाहन के मार्ग का पता लगाने, यात्रियों एवं
पर्यटकों को दिशाओं का पता लगाने में मदद करने, चालकों के लिए दृश्यात्मक
एवं श्रव्यात्मक नेविगेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा|
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों की प्रशंसा
करते हुए और देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘इस सफल प्रक्षेपण के साथ,
हम हमारी प्रौद्योगिकी के बल पर खुद अपने रास्ते तय करेंगे.' मोदी ने कहा,
‘दुनिया इसे नाविक के रूप में जानेगी. नयी प्रौद्योगिकी हमारे लोगों,
हमारे मछुआरों को लाभ पहुंचाएगी. यह वैज्ञानिकों की ओर से जनता को एक
महत्वपूर्ण तोहफा है.'|
2.डीबीएस बैंक ने लॉन्च किया देश का पहला मोबाइल ओनली बैंक
i.मोबाइल
बैंकिंग से हम सब वाकिफ हैं और अब डीबीएस बैंक ने इसी दिशा में कदम आगे
बढ़ाते हुए देश का पहला मोबाइल ओनली बैंक लॉन्च कर दिया है|
ii.सिंगापुर का सबसे बड़ा बैंक डीबीएस बैंक ने कल डिजिबैंक लॉन्च किया है|
बैंक की डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है|
iii.डीबीएस बैंक की इस डिजिबैंक के जरिए रिटेल बैंकिंग मार्केट में नई
पहचान बनाने की योजना है और वो भी बेहद कम कीमत में| डिजिबैंक मोबाइल के
जरिए बैकिंग का अनुभव देगा और इसके जरिए आपके बैंक के सारे काम मोबाइल से
ही हो जाएंगे| ये बैंक 24×7 ग्राहक बैंकिंग की भी सुविधा देगा|
iv.ये डिजिबैंक आपकी बायोमेट्रिक जानकारी और आधार कार्ड की मदद से चलेगा|
3.रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मास्को में जीता स्वर्ण
i.रेत
पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक के
खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है| अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक
ने रूस में आयोजित नौंवे सैंड स्क्लप्चर चैंपियनशिप द मैजिकल वर्ल्ड आफ
सैंड-2016 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है|
ii.ओडिशा के रहने वाले पटनायक को यह पदक सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा
गांधी की 15 फीट ऊंची आकृति बनाकर विश्व में शांति का संदेश देने के लिये
दिया गया है|
iii.21 से 27 अप्रैल तक हुई इस प्रतियोगिता को रूस के मॉस्को के कोलोमेंशको
में आयोजित किया गया था जिसमें दुनियाभर के शीर्ष 20 रेत कलाकारों ने भाग
लिया|
4.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओएपीएस’ का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्मांरक प्राधिकरण
(एनएमए) के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन एंड प्रोसेसिंग
सिस्टीम (एनओएपीएस) का शुभारंभ किया है|
ii.प्रधानमंत्री के ‘ई गवर्नेंस’ और ‘कारोबार करने की सुगमता’ संबंधी
निर्देश को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने यह ऑनलाइन
वेब पोर्टल विकसित किया है|
iii.यह पोर्टल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की प्रौद्योगिकी और
विशेषज्ञता का उपयोग करता है, जो एएसआई द्वारा संरक्षित 3686 स्माकरकों और
स्थलो के मानचित्रण की प्रक्रिया में है|
5.लक्षद्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (Detachment) का उद्घाटन
i.लक्षद्वीप के एंद्रोध द्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट
(Detachment/एनवीडीईटी) का उद्घाटन हुआ है| दक्षिणी नौसेना कमांड के फ्लैग
कमांडिंग- इन- चीफ के वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा ने इसका उद्घाटन किया|
ii.एंद्रोध द्वीप में इस नौसेना डीटैच्मन्ट की स्थाकपना, नौसना की मौजूदगी
के साथ मुख्य6 भूभाग के साथ संपर्क नेटवर्क प्रदान करेगा, रडार निगरानी के
साथ ही सामुद्रिक लेन संचार(एसएलआसी) निगरानी तथा इसे एक स्वितंत्र
संस्थामन के रूप में कार्य में सक्षम करेगा|
iii.इस डीटैच्मन्ट के अफसर-इन चार्ज ले.कमोडोर अनगोम बी सिंह होंगे जो नवल
अफसर- इन-चार्ज (लक्षद्वीप और मिनीकॉय द्वीप) के तहत काम करेंगे| एल एंड एम
के सभी दलों और एजेंसिंयों के समर्थन के कारण इस डीटैच्मन्ट की स्थानपाना
समय पर हो सकी|
6.आईसीसी ने नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित किया
i.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बोर्ड मीटिंग में नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) को निलंबित करने का निर्णय लिया है|
ii.इसका कारण एसोसिएशन में सरकार का बढ़ता हस्तक्षेप है| यह निलंबन सीएएन में सरकार के हस्तक्षेप के समाप्त होने एवं एसोसिएशन द्वारा नेपाल में मौजूद क्रिकेट टैलेंट को तलाशने तक जारी रहेगा|
ii.इसका कारण एसोसिएशन में सरकार का बढ़ता हस्तक्षेप है| यह निलंबन सीएएन में सरकार के हस्तक्षेप के समाप्त होने एवं एसोसिएशन द्वारा नेपाल में मौजूद क्रिकेट टैलेंट को तलाशने तक जारी रहेगा|
iii.इस निर्णय से केवल सीएएन को मिलने वाले फंड्स में कटौती की जाएगी लेकिन
नेपाल की टीम आईसीसी के अन्य कार्यक्रमों में भाग ले सकेगी|
7.दीपिका कुमारी ने विश्व कप में विश्व रिकार्ड की बराबरी की
i.भारतीय
तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में मिश्रित युगल
के कांस्य पदक प्ले ऑफ में मदद करने से पहले महिला रिकर्व स्पर्धा में
विश्व रिकार्ड की बराबरी की।
ii.दुनिया की पूर्व नंबर एक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने
वाली तीरंदाज ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक
स्वर्ण पदकधारी कोरिया की कि बो बाई की उपलब्धि की बराबरी की।
iii.दीपिका ने पहले हॉफ में 346 अंक जुटाकर रेंज में सनसनी फैला दी,
उन्होंने इस कोरियाई के रिकार्ड को तोड़ने के लिये महज 341 अंक चाहिए थे
लेकिन अंत में दो बार नौ अंक से वह इसे नहीं तोड़ सकी।
8.टोक्यो ओलंपिक 2020 का नया प्रतीक चिन्ह
i.जापान की राजधानी टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक और पैरालम्पिक
खेलों के लिए सोमवार को नया प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया गया है|
ii.इस प्रतीक चिन्ह का चयन चार नमूनों में से किया गया है, जिनकी घोषणा 8
अप्रैल को की गई थी| इसके लिए सार्वजनिक तौर पर 14,599 नमूने स्वीकार किए
गए थे|
iii.इससे पहले भी टोक्यो ओलंपिक का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया था लेकिन विवादों के कारण आयोजकों को उसे वापस लेना पड़ा था|
No comments:
Post a Comment