Sunday 3 April 2016

1.केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पोर्टल एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया
i.वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत कार्यरत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) ने नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया पोर्टल (http://startupindia.gov.in)  एवं मोबाइल एप्प आरंभ किया है|
ii.स्टार्टअप इंडिया पोर्टल के अनुसार स्टार्टअप एक इकाई है जो भारत में पांच साल से अधिक से पंजीकृत नहीं है एवं जिसका वार्षिक कारोबार किसी भी वित्तीय वर्ष में 25 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है| 
iii.यह एक इकाई है जो प्रौद्योगिकी या बौद्धिक सम्पदा से प्रेरित नये उत्पादों या सेवाओं के नवाचार, विकास, प्रविस्तारण या व्यवसायीकरण की दिशा में काम करती है|
2.वियतनाम संसद की पहली महिला अध्यक्ष बनी नगान
i.गुरुवार को वियतनाम की संसद ने अध्यक्ष के रूप में गुयेन थी किम नगान को चुन लिया है। वह पहली महिला हैं जो कम्युनिस्ट बहुल विधायिका का नेतृत्व करेंगी। नेशनल असेंबली की वेबसाइट के मुताबिक नगान (61) ने 95.5 प्रतिशत वोट हासिल किये। 
ii.नगान ने पद की शपथ लेते हुये कहा कि वह पूरी तरह से देश, जनता और संविधान के प्रति वफादार रहेंगी। नगान को पांच साल पहले उनके गृह प्रांत दक्षिणी मेकांग डेल्टा में बेन तरे के वित्त विभाग के निदेशक से विधानसभा की उपाध्यक्ष बनाया गया था। iii.शक्तिशाली पोलित ब्यूरो के लिए कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में जनवरी में फिर से निर्वाचित होने के बाद इस बात की व्यापक रूप से उम्मीद थी कि उन्हें अध्यक्ष बनाया जायेगा। विधानसभा ने मतदान कर पूर्व अध्यक्ष नगुयेन सिन हुंग को कार्यमुक्त कर दिया।
3.FICCI और AIBC के बीच एमओयू, ऑस्‍ट्रेलिया-भारत के बीच बढ़ेंगे बिजनेस
i.भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) ने ऑस्‍ट्रेलिया इंडिया बिजनेस काउंसिल (एआईबीसी) के साथ करार किया है। इस एमओयू से दोनों देशों के बीच बिजनेस प्रमोट करने और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ने में मदद मिलेगी।
ii.एमओयू पर 'इन्‍वेस्‍ट इन इंडिया राउंड टेबल कांफ्रेंस' में वित्‍त मंत्री अरुण जेटली के उपस्थिति में साइन किया गया। एआईबीसी के नेशनल चेयरमैन दीपेन रुघानी ने कहा कि यह एमओयू दोनों संस्‍थानों के लिए माइलस्‍टोन साबित होगा। इसका बहुत ही सकारात्‍मक प्रभाव दोनों देशों के ट्रेड और इन्‍वेस्‍टमेंट में देखने को मिलेगा।
iii.इस एमओयू से दोनों संस्‍थानों के रिश्‍ते में नई ऊर्जा आएगी। इससे भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बिजनेस और इन्‍वेस्‍टमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
iv.भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बिजनेस की बड़ी संभावना को देखते हुए नेवतिया ने ऑस्‍ट्रेलिया में फिक्‍की के नए ऑफिस का उदघाटन किया और रियो टिंटो को सीईओ बनाने की|
4.भुगतान कंपनी फोनपीई का फ्लिपकार्ट ने किया अधिग्रहण
i.फ्लिपकार्ट ने एक मोबाइल भुगतान कंपनी फोनपीई के अधिग्रहण की घोषणा की जिसकी स्थापना फ्लिपकार्ट के ही दो पूर्व कर्मचारियों ने मिल कर की थी। 
ii.समीर निगम और राहुल चारी द्वारा स्थापित फोनपीई भारत का पहला यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित उत्पाद बना रही है। 
iii.यूपीआई अप्रैल में शुरू होगा जिससे उपयोक्ता अपने विशिष्ट पहचान और मोबाइल फोन नंबर या आभासी भुगतान के जरिए बैंक का कोई और ब्योरा दिए बिना धन हस्तांतरण कर सकेंगे।
5.ब्रिटिश कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन
i.ब्रिटिश अभिनेता एवं कॉमेडियन रॉनी कॉर्बेट का निधन हो गया है| वे 85 वर्ष के थे| उन्हें बीबीसी द्वारा प्रसारित होने वाले हास्य कार्यक्रम द टू रॉनीज़ के लिए विशेष रूप से जाना जाता है|
ii.कॉर्बेट ने 1960 के दशक में डेविड फ्रॉस्ट के व्यंग्य कॉमेडी कार्यक्रम फ्रॉस्ट रिपोर्ट में विशेष प्रसिद्धी हासिल की| इसके अतिरिक्त वे सिटकॉम ‘नो-दैट्स मी ओवर हेयर!’ एवं ‘नाउ लुक हेयर एंड सॉरी!’ में भी प्रमुख किरदार निभाते नज़र आये|
iii.कॉर्बेट के बीबीसी टेलीविज़न कॉमेडी कार्यक्रम - रॉनी बार्कर, द टू रॉनीज़ का प्रसारण 1971 से 1987 तक हुआ| बार्कर एवं कॉर्बेट ने इसमें विभिन्न किरदारों को निभाया एवं विभिन्न गीत प्रस्तुत किये| 
iv.कॉर्बेट को वर्ष 2012 में उनके मनोरंजन एवं समाजसेवा में योगदान के कारण कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (सीबीई) से सम्मानित किया गया|
6.कक्षा तीन में पढ़ाई छोड़ने वाले कवि हलधर नाग पदम् श्री से सम्मानित
i.कोसली भाषा के कवि, 66 वर्षीय, हलधर नाग मार्च 2016 में चर्चा में रहे| वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पदम् श्री प्राप्त करने के बाद चर्चा में आये|
ii.उन्हें साहित्य एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान दिया गया|
iii.ओड़िसा में उन्हें लोक कबी रतन के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 20 महाकाव्य एवं कई कविताएं लिखी हैं| उन्हें अपने द्वारा लिखी सभी रचनाएं कंठस्थ हैं एवं वे किसी भी गद्य को सुना सकते हैं|
iv.उन्होंने वर्ष 1990 में अपनी पहली कविता ‘धोडो बारगछ’ (बरगद का पुराना वृक्ष) लिखी जो एक स्थानीय पत्रिका में प्रकाशित हुई| इस दौरान में स्कूली बच्चों के लिए स्टेशनरी एवं खाने-पीने की वस्तुएं बेचा करते थे|
7.भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के साथ एक विशेष करेंसी स्वैप समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.व्यवस्था के तहत, सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका अधिकतम तीन महीने की अवधि के लिए 700 मिलियन अमरीकी डॉलर ले सकता है| यह व्यवस्था मौजूदा सार्क (SAARC) देशो के बीच मुद्रा विनिमय व्यवस्था फ्रेमवर्क के अतिरिक्त है|
iii.यह विशेष व्यवस्था सार्क सदस्य देशों के लिए मुद्रा विनिमय व्यवस्था पर मौजूदा ढांचे पर हुआ है| श्रीलंका सेंट्रल बैंक को 700 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त करेंसी स्वैप व्यवस्था, केंद्र सरकार के मार्च 2016 के अल्पकालिक तरलता प्रबंधन के निर्णय के अनुरूप है, जिसका मकसद भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय तथा आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना है|
8.गूगल ने असीमित डोमेस्टिक कॉल के साथ फाइबर फोन के शुरुआत की घोषणा की
i.गूगल ने अमेरिका में कंसास और ऑस्टिन जैसे चुनींदा इलाकों में मौजूदा फाइबर हाई– स्पीड इंटरनेट और केबल टीवी उपयोगकर्ताओं के लिए अपने फाइबर फोन की शुरुआत की घोषणा की है| 
ii.यह एक घरेलू टेलिफोन सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को असीमित स्थानीय और पूरे अमेरिका में फोन करने की सुविधा देगा| अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल के लिए, गूगल वॉयल सर्विस की दरें ही लागू होंगी|
iii.फाइबर फोन की लागत प्रति माह 10 अमेरिकी डॉलर होगी| फाइबर फोन उपयोगकर्ता के घर पर नहीं होने पर भी घर से फोन करने की सुविधा देगा|
iv. उपयोगकर्ता का फाइबर फोन नंबर गोपनीय रखा जाएगा और वह इसका इस्तेमाल किसी भी फोन, टैबलेट या लैपटॉप में या कहीं से भी कर सकता है| फाइबर फोन वॉयसमेल का प्रयोग आसान कर सकता है|
9.जानीमानी आर्किटेक्ट ज़हा हदीद नहीं रहीं
i.अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त इराकी-ब्रिटिश आर्किटेक्ट ज़हा हदीद का आज निधन हो गया। वह 65 वर्ष की थीं।
ii.इराकी सरकारी टेलीविजन की खबर के मुताबिक, ज़हा को दिल का दौरा पड़ा था।
10.राजीव गौबा बने केंद्रीय सचिव
i.झारखण्ड के मुख्य सचिव राजीव गौबा भारत सरकार में नगर विकास सचिव बनाए गए है। राजीव गौबा हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी मधुसूदन प्रसाद का स्थान लेंगे, जो 31 मार्च को शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हो रहे हैं। राजीव गौबा एक अप्रैल से पद संभालेंगे, परम्परा के अनुसार राजीव गौबा 31 मार्च को विकास आयुक्त को अपना प्रभार सौपेंगे।
ii.इधर, राजीव गौबा के केंद्र में सचिव नियुक्त होते ही झारखंड में नए मुख्य सचिव की खोज शुरू हो गई है। मुख्य सचिव पद को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है। 
iii.देर शाम राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर से रांची लौटने के बाद मुख्य सचिव राजीव गौबा, अपर मुख्य सचिव यूपी सिंह, कार्मिक सचिव रतन कुमार सहित कई अधिकारियों के साथ मंत्रणा की है। इस बैठक में नए मुख्य सचिव, कार्मिक सचिव के अलावा कुछ अन्य सचिवों के चयन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
11.तेलंगाना सरकार ने आयोजित किया एम वॉलेट मोबाइल एप 
i.देश में पहली बार किसी राज्य द्वारा ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है जिसके जरिये वाहन चालकों को अब वाहन के पंजीकरण दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर नहीं चलने पड़ेंगे| तेलंगाना सरकार द्वारा जारी एक मोबाइल ऐप के जरिए यह सुविधा दी गई है|
ii.इसकी सफलता की सूरत में उम्मीद की जा सकती है कि देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह के ऐप आ सकेंगे| बुधवार को तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर पी महेंदर रेड्डी ने स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया| 
iii.एम वॉलेट अपनी तरह का पहला ऐसा ऐप है जिसे भारत के किसी राज्य में लॉन्च किया गया| इस ऐप के जरिये यूजर्स ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे और पुलिस या परिवहन विभाग अधिकारियों द्वारा मांगें जाने पर दिखा सकेंगे|
iv.एक बार डाउनलोड होने पर यह भविष्य में इस्तेमाल के लिए संजोए जा सकेंगे| इसके जरिये केवल तेलंगाना में जारी डीएल या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी केवल कुछ जरूरी जानकारी डालने पर ही मिल जाएगी|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...