1.दिल्ली में फिर से ऑड ईवन
i.दिल्ली बोले दिल से, ऑड ईवन फिर से ... इस नारे के साथ दिल्ली में आज से सम-विषम फॉर्मूला फेज टू लागू हो गया है। शुक्रवार को 15 तारीख होने के कारण सिर्फ उन्हीं वाहनों को सड़क पर उतरने की इजाजत है, जिनका आखिरी नंबर विषम है।
ii.हालांकि, इस दौरान भी कई इलाकों में लोग ईवन नंबर की गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इनका चालान भी काटा।
iii.इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाएं।
बता दें कि 30 अप्रैल तक 16 दिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी यही व्यवस्था लागू है। रविवार को दिन भर छूट रहेगी।
iv.इसे नहीं मानने वालों को 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली भर में कुल 205 प्वाइंट पर मोबाइल चेकिंग टीम और वालंटियर तैनात रहेंगे।
v.परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए 680 पर्यावरण बस सेवा चलाई गई है। एनसीआर के लिए स्पेशल रूट तैयार किए गए हैं। 16 स्पेशल रूट पर शटल सेवा के अलावा मेट्रो ट्रिप बढ़ा दिए गए हैं।
2.एआईआईबी और विश्व बैंक में करार
i.दिल्ली बोले दिल से, ऑड ईवन फिर से ... इस नारे के साथ दिल्ली में आज से सम-विषम फॉर्मूला फेज टू लागू हो गया है। शुक्रवार को 15 तारीख होने के कारण सिर्फ उन्हीं वाहनों को सड़क पर उतरने की इजाजत है, जिनका आखिरी नंबर विषम है।
ii.हालांकि, इस दौरान भी कई इलाकों में लोग ईवन नंबर की गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इनका चालान भी काटा।
iii.इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाएं।
बता दें कि 30 अप्रैल तक 16 दिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी यही व्यवस्था लागू है। रविवार को दिन भर छूट रहेगी।
iv.इसे नहीं मानने वालों को 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली भर में कुल 205 प्वाइंट पर मोबाइल चेकिंग टीम और वालंटियर तैनात रहेंगे।
v.परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए 680 पर्यावरण बस सेवा चलाई गई है। एनसीआर के लिए स्पेशल रूट तैयार किए गए हैं। 16 स्पेशल रूट पर शटल सेवा के अलावा मेट्रो ट्रिप बढ़ा दिए गए हैं।
i.विश्वबैंक और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने संयुक्त परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ करते हुए पहले सहवित्त्पोषण ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। मीडिया विज्ञापन ने कहा कि 2016 में उम्मीद है कि एआईआईबी विश्व बैंक के साथ मिलकर 1.2 अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी देगी।
ii.विश्वबैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम और एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकुन ने इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किया।
iii.किम ने कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर से हमारे संस्थानों को मिलकर विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण में मदद मिलेगी और यह नए भागीदार के साथ काम करने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है ताकि विश्व की विशाल बुनियादी ढांचा जरूरत को पूरा किया जा सके।
iv.उन्होंने कहा कि विश्व के बहुपक्षीय विकास बैंक अपेक्षाकृत ज्यादा मिलकर काम कर रहे हैं और एक दूसरे के वित्तपोषण तथा विशेषज्ञता का फायदा उठा रहे हैं, इससे विश्व की गरीब आबादी को सबसे अधिक फायदा होगा।
v.विश्व के करीब 1.2 अरब लोगों के पास बिजली नहीं है और 2.4 अरब लोगों के पास स्वच्छता संबंधी मूल सुविधाएं नहीं हैं।
3.ओबामा ने मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा को साइबर सिक्यूरिटी कमीशन का मेंबर बनाया
i.राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतीय मूल के अमेरिकी मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अजय बंगा को नेशनल साइबर सिक्यूरिटी कमीशन के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि बंगा, ओबामा द्वारा गठित उक्त आयोग के नौ सदस्यों में से एक होंगे।
ii.ओबामा ने कहा, मैंने आयोग को एक उल्लेखनीय जिम्मा सौंपा है ताकि ऐसी पहलों की पहचान की जा सके जिससे डिजिटल दुनिया में हमारी सायबर सुरक्षा सुनिश्चित हो।
iii.बंगा 2010 से मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं। वह 2009 में मास्टरकार्ड से अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी से जुड़े थे। 1994 से 96 तक उन्होंने पेप्सिको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया में बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर अपनी सेवा दी।
4.फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी का कंपनी से इस्तीफा
i.अफवाहों पर विराम लगाते हुए फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने पुष्टि कर दी है कि पुनीत सोनी ने फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि कंपनी का नया चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर कौन होगा।
ii.मार्च 2015 में फ्लिपकार्ट से जुड़ने से पहले पुनीत सोनी अमेरिका में गूगल और मोटोरोला में सीनियर प्रोडक्ट लीडर थे।
iii.फ्लिपकार्ट में पुनीत सोनी 400 लोगों की टीम की देखरेख कर रहे थे। उनके नेतृत्व में इमेज सर्च और पिंग जैसे फ़ीचर लॉन्च किए गए। इसके अलावा वह बिग बिलियन डेज़ जैसे बड़े इवेंट के डिज़ाइन, मार्केटिंग, एनेलिटिक्स और सेल की जिम्मेदारी भी उठाते थे।
5.राम बहादुर राय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रमुख नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को राजीव गांधी द्वारा स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है|
ii.वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को चिनमय खान की जगह नियुक्त किया गया है|
iii.इस कला केंद्र को केंद्र सरकार द्वारा फंड किया जाता रहा है और इसे 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में स्थापित किया गया था| राय उस 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें सोनल मानसिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, रति विनय झा, प्रोफेसर निर्मला शर्मा, हर्ष न्योतिया, पद्म सुब्रमण्यम, सरयू दोषी और प्रसून जोशी शामिल हैं|
6.नेपाल की पहली महिला कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने पद संभाला
i.नेपाल में पहली महिला राष्ट्रपति और स्पीकर बनने के कुछ महीनों बाद सुशीला कार्की के रूप में देश को पहली कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश मिली हैं।
ii.चर्चित सुशीला ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ की जगह ली है जो मंगलवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
iii.नेपाल के उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश 63 वर्षीय सुशीला ने वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान विषय में परास्नातक की डिग्री हासिल की है।
7.आकाश मिसाइल का लगातार तीसरे दिन सफल परीक्षण
i.भारत ने लगातार तीसरे दिन सतह से हवा में मार करने वाली स्वदेशी तकनीक से विकसित आकाश मिसाइल का परीक्षण किया है। इसे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से दागा गया।
ii.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने कहा, 'आकाश मिसाइल के आज दो और परीक्षण किए गए।' उन्होंने बताया कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक यूएवी ‘बंशी’ को निशाना बनाया।
iii.उन्होंने कहा, आकाश मिसाइल करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक के हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है और यह 60 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है।
iv.आकाश मिसाइल डीआरडीओ द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास प्रणाली के तहत विकसित मध्यम दूरी तक मार करने वाली विमान भेदी रक्षा प्रणाली है। आकाश मिसाइल रैमजेट-रॉकेट प्रणोदन प्रणाली से चालित है, जो इसे बिना किसी बाधा के लक्ष्य को सुपरसोनिक गति से नष्ट करने में सक्षम बनाती है।
8.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महू, मध्य प्रदेश में ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया है| ये अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 तक चलेगा|
ii.इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी|
iii.इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना और गरीबों के लिए किसानों के कल्याण और आजीविका को प्रोत्साहन देना है|
9.भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
i.भारत ने लंबी दूरी की के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है| के-4 मिसाइल का कोडनेम है|
ii.इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है| डीआरडीओ ‘के सीरीज’ की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है|
iii. के-4 बैलेस्टिक मिसाइल की लंबाई 12 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है| इस मिसाइल को पानी के अंदर 20 फीट नीचे से भी फायर किया जा सकता है|
iv.111-मीटर लंबी ‘आईएनएस अरहिंत’ सबमरीन में एक बार में चार के-4 मिसाइल लोड की जा सकती हैं| इस मिसाइल की 3500 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता है|
10.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण हेतु भारत और जर्मनी ने हस्ताक्षर किए
i.भारत और जर्मनी ने गंगा नदी के संरंक्षण हेतु ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ के तहत एक क्रियान्वन समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.यह समझौता नई दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन इंटरनेशनल कोआपरेशन (जीआईजेड) के बीच किया गया|
iii.ये भारत और जर्मनी के बीच जानकारी के आदान-प्रदान और सामरिक नदी बेसिन प्रबंधन मामलों के व्यावहारिक अनुभव, प्रभावी डाटा प्रबंधन प्रणाली तथा जन भागीदारी पर आधारित होगा|
iv.इसमें भारत और जर्मनी की ‘राष्ट्रीय शहरी नीति को समर्थन’ यानि एसएनयूएसपी और पर्यावरण अनुकूल सतत औद्योगिक उत्पादन (एसईआईपी) जैसी द्विपक्षीय परियोजनाएं शामिल हैं|
11.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश के बीच मत्स्य पालन एवं मत्स्य तथा सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी है|
ii.इस समझौता ज्ञापन पर दोनों देशो ने सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए थे|
iii. ये समझौता ज्ञापन 5 वर्षो की अवधि तक प्रभावी रहेगा| मत्स्य क्षेत्र में इस समझौता ज्ञापन ने भारत और बंगलादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाया है तथा आपसी सहमति प्राप्त गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के जरिए मत्स्य एवं मत्स्य पालन तथा सहायक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया है|
12.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया
ii.इसका उद्देश्य राज्य के मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्रों में पड़ने वाले सूखे एवं जल संकट से निपटने के उचित उपाय करना है|
iii.सरकार ने दो आयामी रणनीति को अपनाया जिससे पेयजल मिशन के माध्यम से सूखे की समस्या को समाप्त किया जायेगा|
iv.इसके अतिरिक्त सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं|
13.केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित
i.न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चयनित किये गये हैं|
ii.महिलाओं की श्रेणी में वाइट फर्न्स की कप्तान सुज़ी बेट्स को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चुना गया|
iii.पहली बार न्यूज़ीलैण्ड के दो खिलाड़ी विलियम्सन एवं ब्रेंडन मैक्कुलम इसमें शामिल हैं जबकि अन्य देशों में इंग्लैंड के बेन स्टॉक्स एवं जॉनी बेरस्टॉ एवं ऑस्ट्रलिया के स्टीव स्मिथ सहित कुल पांच खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया|
iv.विलियम्सन एवं बेट्स को विज़डन के संपादक लॉरेंस बूथ द्वारा चुना गया| विज़डन द्वारा यह पुरस्कार 1889 से दिए जा रहे हैं|
14.विश्वनाथन आनंद हृदयनाथ अवार्ड 2016 से सम्मानित
i.महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई में शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद को हृदयनाथ पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया है|
ii.मुंबई-स्थित हृदयेश कला द्वारा यह पुरस्कार उसके 25वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान प्रदान किया गया|
iii.विश्वनाथन आनंद यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाडी और छठवें व्यक्ति बने| इससे पहले यह पुरस्कार लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, बाबुसहेब पुरंदरे, आशा भोसले, हरिप्रसाद चौरसिया और ए.आर.रहमान प्राप्त कर चुके है|
iv.11 दिसंबर 1969 में मयिलाडूतुरै, तमिलनाडु में जन्मे विश्वनाथन आनंद 1988 में भारत के पहले ग्रांडमास्टर बने|
15.मैरीकॉम बनी विश्व चैंपियनशिप की एंबेसडर
i.भारत की लोकप्रिय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अब केवल भारत की ही पहचान नहीं हैं बल्कि उनके नाम से मुक्केबाजी को भी जाना जा रहा है|
ii.विश्व महिला चैंपियनशिप के लिए एमसी मैरीकॉम को ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा रहा है| प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 8 लोगों को एंबेसेडर बनाया गया है जिसमें मैरीकॉम का नाम प्रमुख है| दरअसल मैरीकॉम ने एआईबीए के इस निर्णय पर प्रसन्नता जताई है|
iii.मैरीकॉम ने कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं| उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान मिलना किस्मत की बात है| दरअसल 19 से 27 मई तक अस्ताना, कजाकस्तान में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से उन्होंने ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाय कर लिया है|
No comments:
Post a Comment