Wednesday, 30 March 2016

1.5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया स्कीम का शुभारंभ करेंगे पीएम
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को स्टैंड अप इंडिया पहल का उद्घाटन करेंगे| इस योजना का मकसद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को सस्ता कर्ज देकर उनमें उद्यमशीलता और रोजगार की ललक को प्रोत्साहन देना है| प्रधानमंत्री नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ करेंगे|
ii.मोदी की अध्यक्षता में जनवरी में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में स्टैंड अप इंडिया योजना को मंजूरी दी गई थी| यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा महिला उद्यमियों को सस्ता कर्ज उपलब्ध कराने के बारे में है| योजना का क्रियान्वयन 1.25 लाख बैंक शाखाओं के जरिए किया जाएगा| इसमें बैंक सबसे आसान ब्याज दर पर कर्ज देंगे|
iii.योजना के तहत निजी क्षेत्र सहित सभी बैंकों की शाखाएं कम से कम एक अनुसूचित जाति-जनजाति तथा एक महिला उद्यमी को 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक का कर्ज सुलभ कराएंगी|
2.अंबेडकर की जन्मस्थली से होगा ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का आगाज
i.14 अप्रैल, 2016 को डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर की 125वीं जयंती से आरंभ कर 24 अप्रैल 2016 को पंचायती राज दिवस को समापन करते हुए, केंद्र सरकार राज्‍यों और पंचायतों के सहयोग से, ‘ग्रामोदय से भारत उदय अभियान’ का आयोजन करेगी। 
ii.अभियान का लक्ष्‍य समस्‍त गांवों में पंचायती राज व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करके, सामाजिक सद्भाव बढ़ाने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने, किसानों की प्रगति और गरीब लोगों की जीविका के लिए राष्‍ट्रव्‍यापी प्रयास करना है। 
iii.14 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली मध्‍य प्रदेश के इंदौर शहर से सटे कस्बे मऊ से ग्राम उदय से भारत उदय अभियान का शुभारंभ करेंगे। 24 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री जमशेदपुर से देश की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे, जिसे देश के सभी गांवों में लाइव टेलेकास्‍ट और एयर किया जायेगा, जहां ग्रामीण एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुन सकेंगें।
3.आगरा की पल्लवी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज
i.पल्लवी ने 18,774 फुट ऊंचाई तक मोटरबाइक ले जाने वाली देश की पहली महिला बन गई है, उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। मुश्किल रास्तों पर हौसले की बाइकिंग से उन्होंने उपलब्धि हासिल की है। उन्हें बाइक चलाने का जुनून है। बाइक भी वह अकेले चलाती हैं, इससे पहले उनके नाम सबसे ऊंची लेह लद्दाख के काक संगला की पहाड़ियों तक पहुंचने का रिकॉर्ड दर्ज है। 
ii.आगरा के सिकंदरा के हरीश नगर की पल्लवी फौजदार ने एक इतिहास रचा है। आगरा का नाम पूरे देश और दुनिया में एक नए रिकॉर्ड के साथ जाना जायेगा। शहर के लोग पल्लवी का इंतजार कर रहे हैं। वह दिल्ली में अपने पति एयरफोर्स ऑफिसर परीक्षित और दो बच्चों के साथ रह रही हैं। 
iii.पल्लवी ने 20 सितंबर 2015 को दिल्ली के इंडिया गेट से एवंजर बाइक से राइड शुरू की थी। वहां से बद्रीनाथ से एक किलोमीटर आगे माना गांव पहुंचीं। यह देश का आखिरी गांव है। माना गांव से भी 55 किलोमीटर आगे माना पास पड़ता है, यहां पूरा कच्चा रास्ता है, पल्लवी ने यह दूरी छह घंटे में तय की। वे दुर्गम रास्ते पर अपनी बाइक से चलती रही और उपलब्धि हासिल कर ली। 
iv.सबसे ऊंची लेह लद्दाख के काक संगला की पहाड़ियों तक पहुंची और 24 सितंबर को माना पास में दस्तक दी। 27 सितंबर को वापस दिल्ली लौटीं। 
4.राकेश मोहन होंगे नेस्ले इंडिया के निदेशक मंडल में शामिल
i.नेस्ले इंडिया ने भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर, राकेश मोहन उसके निदेशक मंडल में स्वतंत्रत निदेशक के रूप में शामिल होंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मोहन नेस्ले इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र गैरकार्यकारी निदेशक के बतौर एक मई 2016 से शामिल होंगे।
ii.इससे पूर्व वह नेस्ले इंडिया के बोर्ड में अप्रैल 2010 से अक्टूबर 2012 तक थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में कार्यकारी निदेशक के बतौर नियुक्ति के बाद उन्हें यह पद छोडऩा पड़ा था। मोहन ने नवंबर 2015 में आईएमएफ में अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा किया।
iii.इससे पूर्व वह वर्ष 2002 से अक्टूबर 2004 के बीच और जुलाई 2005 से जून 2009 के मध्य रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद पर रहे। मोहन वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामला विभाग में अक्टूबर 2004 से जुलाई 2005 के बीच सचिव रहे थे।
5.एनीथिंग बट खामोश, भारती एस प्रधान द्वारा लिखित शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी
i.पुस्तक एनीथिंग बट खामोश: शत्रुघ्न सिन्हा की जीवनी मार्च 2016 के अंतिम सप्ताह में चर्चा में रही. इसके लेखक भारती एस प्रधान हैं| इस पुस्तक में अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की पटना से फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) तक की यात्रा एवं मुंबई में उनका संघर्ष विस्तार से बताया गया है|
ii.प्रधान द्वारा लिखित इस पुस्तक में सिन्हा की राजनैतिक यात्रा के बारे में भी प्रकाश डाला गया है| वर्ष 2003 में शत्रुघ्न सिन्हा बतौर अभिनेता केंद्रीय मंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति बने|
iii.उन्होंने एनडीए के कार्यकाल के दौरान दो पद संभाले - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (जनवरी 2003 से मई 2004) तथा जहाजरानी मंत्रालय (अगस्त 2004)|
6.रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ का उद्घाटन किया
i.रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने गोवा में ‘रक्षा प्रदर्शनी 2016’ (डेफएक्सपो इंडिया) का उद्घाटन किया है|
ii.थल, नौ व आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर प्रति दो वर्ष में आयोजित की जाने वाली भारतीय रक्षा प्रदर्शनी ‘डेफएक्सपो इंडिया’ का यह 9वां संस्करण है| 
iii.चार दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का आयोजन रक्षा मंत्रालय के डिफेंस एक्जिबिशन ऑर्गनाइजेशन ऑफ डिफेंस प्रोडक्शन द्वारा किया जाता है|
7.गुजरात भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करेगा
i.गुजरात सरकार ने भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया है| इसकी घोषणा गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने की और उन्होंने किसानो से जैविक खेती को अपनाने का भी आह्वान किया है|
ii.जैविक खेती की ओर अपनी प्रतिबधता दिखाते हुए, गुजरात सरकार ने वार्षिक बजट 2016-17 में विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 10 करोड़ रुपये का कोष आवंटन किया है|
iii.विश्वविद्यालय का स्थान अभी तय किया जाना है, लेकिन इसके गांधीनगर जिले में कृषि कामधेनु विश्वविद्यालय के पास चुने जाने की संभावना है| गुजरात जैविक खेती के लिए उत्तम है क्योकि गुजरात के कृषि का एक बड़ा हिस्सा वर्षा आधारित है|
9.भारत फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा  
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में फुटबाल के आधारभूत ढांचे का विकास करने और इस खेल को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों की बात की है| अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि भारत फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता की अगले साल मेजबानी करेगा|
ii.आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि पिछले कुछ दशकों में भारत फीफा फुटबॉल रैंकिंग में काफी निचले पायदान पर चला गया है, जबकि 1951, 1962 एशियाई खेलों में भारत ने स्वर्ण पदक जीता था और 1956 ओलंपिक खेल में भारत चौथे स्थान पर रहा था|
iii.मोदी ने कहा कि अंडर-17 विश्वकप एक ऐसा अवसर है जो इस एक साल के अंदर चारों तरफ नौजवानों में फुटबाल के लिए एक नया जोश, नया उत्साह भर देगा| इस मेजबानी का एक फायदा तो यह है ही कि हमारे यहां फुटबाल का आधारभूत ढांचा तैयार होगा| खेल के लिए जो आवश्यक सुविधाएं हैं उस पर ध्यान जाएगा| 
10.सेर्गेय कार्जाकिन ने विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट-2016 जीता
i.रूस के ग्रैंडमास्टर सेर्गेय कार्जाकिन ने मास्को में आयोजित फीडे विश्व कैंडिडेट शतरंज टूर्नामेंट का ख़िताब जीता है|
ii.फाइनल राउंड (14वां) में रूसी ग्रैंडमास्टर ने अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुअना को हराया|
iii.कार्जाकिन का अगला मुकाबला विश्व चैंपियन, नार्वे के ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन से होगा| यह मुकाबला नवम्बर 2016 में अमेरिका में आयोजित किया जायेगा|

Tuesday, 29 March 2016

1.रविशंकर, अनुपम खेर, विनोद राय, सायना समेत 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोमवार को पांच पद्मविभूषण, आठ पद्मभूषण और 43 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किये।
ii.राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मुखर्जी ने जिन पांच हस्तियों को पद्मविभूषण पुरस्कार प्रदान किये, उनमें धीरूभाई हीराचंद अंबानी (मरणोपरांत), अविनाश कमलाकर दीक्षित, जगमोहन, डॉ. यामिनी कृष्णमूर्ति और श्री श्री रविशंकर शामिल हैं।
iii.राष्ट्रपति ने हाफीज सोराबजी कंट्रैक्टर, डॉ. बी एस हमदर्द, अनुपम खेर, पी एस मिस्त्री, सायना नेहवाल, विनोद राय, डॉ ए. वेंकट रमाराव और डॉ. डी. नागेश्वर रेड्डी को पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
iv.तैंतालीस पद्मश्री पुरस्कार पाने वालों में डॉ. एम अन्नादुरई, मधुर भंडारकर, पुष्पेश पंत, अजय देवगन, मालिनी अवस्थी, दीपिका कुमारी और मोहम्मद इम्तियाज कुरैशी शामिल हैं।
2.उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किया गया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत हस्ताक्षर किए जाने के उपरांत उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लग गया है| 
ii.इससे पहले 26 मार्च को उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की आपात बैठक हुई जिसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफ़ारिश की गई|
iii.राष्ट्रपति शासन का निर्णय 28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा विधानसभा में बहुमत साबित करने से एक दिन पहले लिया गया|

3.63वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड में बाहुबली, अमिताभ, कंगना सर्वश्रेष्‍ठ
i.63वें नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। बेस्‍ट अभिनेता का पुरस्‍कार अमिताभ बच्‍चन को पीकू फिल्‍म के लिए दिया जाएगा।
ii.बेस्‍ट अभिनेत्री का अवॉर्ड कंगना रनोट को तनु वेड्स मनु के लिए दिया जाएगा।
iii.बेस्‍ट फिल्‍म का अवॉर्ड एसएस राजमौली की बाहुबली को दिया जाएगा। पीरियड फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी के लिए बेस्‍ट डायरेक्‍टर का अवॉर्ड संजय लीला भंसाली को दिया जाएगा।

4.राष्‍ट्रव्‍यापी रोटावायरस टीका कार्यक्रम की शुरुआत
i.भारत में रोटावायरस जनित डायरिया से हर साल करीब 78,000 बच्‍चों की मौत हो जाती है।
ii.इस खतरनाक बीमारी के चलते देश में हर चौथे मिनट में एक बच्‍चा दम तोड़ देता है, जिसके चलते यह देश में पांच साल से कम उम्र के बच्‍चों की मौत की मुख्‍य वजहों में एक है। लिहाजा, रोटावायरस जनित डायरिया की रोकथाम के मकसद से केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने भुवनेश्‍वर में राष्‍ट्रव्‍यापी रोटावायरस टीका कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए रोटावायरस वैक्‍सीन को लॉन्‍च किया।
iii.इस कार्यक्रम का मकसद देशभर में 2.7 करोड़ बच्‍चों का टीकाकरण करना है। इस वैक्‍सीन से डायरिया संबंधित मौतों की समस्‍या से सीधे तौर पर निजात मिल सकेगी।

5.हरियाणा कैबिनेट ने जाट आरक्षण विधेयक को मंजूरी दी
i.हरियाणा कैबिनेट ने जाटों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण प्रदान करने के लिए आज एक विधेयक को मंजूरी दे दी है। ii.पिछले महीने आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे। जाटों ने अपनी मांग पूरी करने के लिए सरकार को तीन अप्रैल तक का समय दिया था।
iii.विधेयक को विधानसभा के वर्तमान बजट सत्र में लाए जाने की संभावना है जो 31 मार्च तक चलेगा।
iv.सूत्रों ने बताया कि विधेयक पिछड़ा वर्ग श्रेणी में नया वर्गीकरण कर जाटों, चार अन्य जातियों, जाट सिख, रोर, बिश्नोई और त्यागियों को आरक्षण देने की बात कहता है।
6.भारतीय मूल की नंदिता बख्शी बैंक ऑफ वेस्ट की सीईओ नियुक्त
i.भारतीय मूल की महिला नंदिता बख्शी को बैंक ऑफ वेस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है| इस संबंध में 16 मार्च 2016 को घोषणा की गयी|
ii.उन्हें माइकल शेपर्ड के स्थान पर सीईओ बनाया गया है तथा वे 1 अप्रैल 2016 से आधिकारिक तौर पर अपना पदभार ग्रहण करेंगी तथा इसी दिन सीईओ इन ट्रेनिंग का भी हिस्सा बनेंगी|
iii.वे फ्लीटबोस्टन (अब बैंक ऑफ़ अमेरिका) एवं फर्स्ट डाटा कॉर्प में वरिष्ठ पदों पर रह चुकी हैं|
7.भारतीय मूल के सूर्य देवा यूएनएचआरसी में मानवाधिकार सलाहकार नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने को भारतीय मूल के विद्वान सूर्य देवा को मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय कोर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर अपने कार्यबल का सलाहकार नामित किया है|
ii.सूर्य देवा को जिनेवा स्थित यूएनएचआरसी ने मानवाधिकार, अंतरराष्ट्रीय कॉर्पोरेशन और अन्य कारोबारी उपक्रमों के मुद्दे पर संयुक्त कार्यबल का एशिया प्रशांत प्रतिनिधि नियुक्त किया|
iii. उनकी शोध रूची कारोबार, मानवाधिकार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी, भारत-चीन संवैधानिक कानून और सतत विकास में हैं|
iv.उन्होंने हाल ही में कारोबार और मानवाधिकार पर भारत के नेशनल फ्रेमवर्क पर पृष्ठभूमि (शोध) पत्र लिखा था|
8.हरियाणा सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए अनुकूल गृह नामक योजना आरंभ की गयी
i.हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन द्वारा दिव्यांगों के लिये ‘अनुकूल गृह’ नामक एक योजना आरम्भ की गयी तथा राज्य को दिव्यांगों के लिए सार्वभौमिक पहचान पत्र हेतु एक पायलट राज्य के रूप में चुना गया है|
ii.दिव्यांगों को विशेष आवश्यकताओं के अनुसार घरों को अनुकूल बनाने के लिये 6 महीने की अग्रिम पेंशन दी जाएगी तथा यह राशि 42 महीनों की अवधि में वसूल की जाएगी|
iii.श्रवण बाधित बच्चों की खुराक राशि 1000 रुपए प्रति माह की गई एवं नेत्रहीनों के लिए 1600 रुपए प्रति माह की गई|
iv.भारत सरकार द्वारा गुड़गांव और फरीदाबाद जिलों को सुगम भारत अभियान के लिए चुना गया|
9.श्रीजेश, दीपिका को हाकी इंडिया ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार
i.भारतीय गोलकीपर पी आर श्रीजेश और दीपिका ने हाकी इंडिया के दूसरे सालाना पुरस्कारों में ध्रुव बत्रा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष और महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता है।

ii.दोनों को पुरस्कार के तौर पर 25-25 लाख रूपए और एक ट्राफी प्रदान की गई।  
iii.दिवंगत कैप्टन शंकर लक्ष्मण को मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के तौर पर एक ट्राफी और 30 लाख रूपये दिये गए। भारत के लिए 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले धरमवीर सिंह, कोथाजीत सिंह, बीरेंद्र लाकड़ा और सुशीला चानू को विशेष पुरस्कार के तौर पर 50000 रूपए और एक ट्राफी दी गई ।  

Saturday, 26 March 2016


1.नासा ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की
i.अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने शनि ग्रह के सबसे बड़े चांद टाइटन की सबसे ऊंची चोटी की खोज की है| इसकी ऊंचाई 3,337 मीटर है| इसका पता नासा के कैसिनी अभियान के दौरान लगा|
ii.वैज्ञानिकों के अनुसार यह सबसे ऊंची चोटी तीन पहाड़ी रेखाओं के समूह के बीच दिखाई दी है| इस समूह को मिथरिम मोंटेस कहा जाता है| टाइटन की ज्यादातर ऊंची चोटियों को उसकी भूमध्य रेखा के नजदीक देखा गया|
iii.नासा की सर्वोच्च चोटियों की ऊंचाई 3,000 मीटर के करीब हैं| चोटियों के अध्ययन में कैसिनी के राडार से प्राप्त तस्वीरों और अन्य आंकड़ों को शामिल किया गया|
iv.यह राडार टाइटन के धुंधले वातावरण के पार स्पष्ट तस्वीरें खींचने में सक्षम है| 

2.फॉर्च्यून मैगजीन ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची जारी की
i.प्रतिष्ठि‍त बिजनेस मैगजीन 'फॉर्च्यून' ने दुनिया भर के 50 महान नेताओं की सूची जारी की है| इस सूची में अमेजॉन के जेफ बेजोस शीर्ष स्थान पर है, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवला को भी इस सूची में स्थान दिया गया|
ii.बेजोस वर्ष 2015 की सूची में भी शीर्ष पर थे| वह पोप फ्रांसिस के साथ लगातार तीसरी बार सूची में शामिल हुए| पोप फ्रांसिस चौथे स्थान पर और एप्पल के सीईओ टिम कुक पांचवें स्थान पर हैं| 
iii.बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सूची में 10वें स्थान पर हैं| इस सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर, म्यामांर की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची तीसरे स्थान पर, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और रूसी अंतरिक्षयात्री मिखाइल कोर्नीएन्को 22वें स्थान पर, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड 36वें स्थान पर, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष और सीईओ मेलिंडा गेट्स तथा सुजैन डेस्मंड हेलमान 41वें स्थान पर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियो 48वें स्थान पर और भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे 50वें स्थान पर हैं|

3.हॉलीवुड के हास्य अभिनेता गैरी शंद्लिंग का निधन
i.प्रख्यात हास्य अभिनेता, लेखक और निर्माता गैरी शंद्लिंग का सांता मोनिका में निधन हो गया है| वे 62 वर्ष के थे|
ii.वे तमाशा के लिए जाने जाते थे, जिनमे से ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ और ‘द लैरी सैंडर्स शो’ विश्व प्रसिद्ध है|
iii.उन्होंने जॉनी कार्सन अभिनीत ‘द टुनाइट शो’ की मेजबानी और 1986 में अपना खुद का सिटकॉम ‘इट्स गैरी शंद्लिंग शो’ बनाया| यह शो जो को गैरी ने एलन ज्वेइबेल के साथ मिल कर बनाया था, चार एमी पुरस्कार के लिए नामांकित किये गये थे और वर्ष 1990 तक यह शो चला|
iv.उन्होंने आयरन मैन 2, कैप्टेन अमेरिका: द विंटर सोल्जर, डॉ डू लिटिल, जूलैंडर और ओवर द हेज  जैसी फिल्मों में अभिनय किये| उन्होंने लोकप्रिय ग्रैमी पुरस्कार की मेजबानी 1990, 1991, 1993 और 1994 में की और एमी पुरस्कार की मेजबानी 2000 और 2004 में किया|

4.रिन्युएबल एनर्जी पर निवेश करने वाले टॉप 10 देशों में शामिल भारत-चीन
i.भारत और चीन रिन्युएबल एनर्जी पर निवेश के मामले में 2015 में विकासशील देशों की अगुआई कर रहे हैं। यूएन के सहयोग से बनी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा तब हुआ, जब विकासशील देशों ने सोलर, विंड और अन्य रिन्युएबल क्षमता बढ़ाने पर निवेश के अमीर देशों को पीछे छोड़ दिया है।
ii.यूएन इन्वॉयर्नमेंट प्रोग्राम की ‘ग्लोबल ट्रेंड्स इन रिन्युएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट 2016’ रिपोर्ट के मुताबिक चीन, भारत और ब्राजील सहित विकासशील देशों ने 2014 की तुलना में 2015 में 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 156 अरब डॉलर के निवेश की प्रतिबद्धता जाहिर की। वहीं विकसित देशों का निवेश 2015 में 8 फीसदी घटकर 130 अरब डॉलर रह गया।
iii.विकासशील देशों के इस रिकॉर्ड निवेश में चीन की हिस्सेदारी खासी ज्यादा रही है, जिसने 17 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 102 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया, जो वैश्विक निवेश का लगभग एक तिहाई है।
iv.भारत भी रिन्युएबल एनर्जी पर निवेश करने वाले टॉप 10 देशों की लिस्ट में शामिल है। भारत ने 22 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 10.2 अरब डॉलर के निवेश का वादा किया है|

5.चीनी करंसी से मजबूत भारतीय रुपए की स्थिति, एशियाई मार्केट में 4th पोजिशन
i.ग्‍लोबल इकोनॉमी में अनिश्चितता के बावजूद चालू फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में रुपए की स्थिति अन्य एशियाई करंसी के मुकाबले मजबूत है। रुपए के मुकाबले चीनी करंसी की स्थिति खराब रही है| इससे फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के मैनेजमेंट की बेहतर इमेज बनी है। भारतीय रुपए को एशियाई मार्केट में चौथा स्‍थान मिला है। 
ii.इंडोनेशिया का रुपया, जापानी येन और सिंगापुर का डॉलर एशियाई की टॉप 3 करंसी में शामिल हैं। इसके बाद रुपया चौथे स्थान पर रहा।  
iii.ब्‍लूमबर्ग के अनुसार, रुपए को प्रतिस्पर्धी बनाए रखना का सारा क्रेडिट आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को जाता है। राजन ने अनिश्चितता के दौर में भी मजबूत स्थिति कायम रखी।

6.हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जोहान क्रूफ का निधन
i.हॉलैंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी जोहान क्रूफ का बार्सिलोना में निधन हो गया है| वे 68 वर्ष के थे|
ii.क्रूफ की गिनती फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में होती है| जोहान क्रूफ ने 1974 में हॉलैंड को फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था|
iii.एक खिलाड़ी के तौर पर क्रूफ ने 520 मैचों में कुल 392 गोल किए| एक कोच के तौर पर भी वह काफी सफल रहे| उनकी देखरेख में टीमों ने 387 मैचों में से 242 मैच जीते और 70 मैच हारे जबकि 75 मैच बराबरी पर समाप्त हुए|


1.सर्वे: राष्ट्रपति भवन सहित ये हैं सबसे साफ-सुथरी सरकारी इमारतें
i.एक सर्वेक्षण के अनुसार राष्ट्रपति भवन, यूपीएससी बिल्डिंग, हैदराबाद हाउस, जवारलाल नेहरू भवन और विज्ञान भवन राष्ट्रीय राजधानी में सबसे ज्यादा स्वच्छ सरकारी इमारतों में हैं। सर्वेक्षण की रिपोर्ट बुधवार को जारी की गई। 
ii.36 ऐसे भवनों की सूची में निर्वाचन सदन, जयपुर हाउस, जामनगर हाउस, जैसलमेर हाउस और एजीसीआर बिल्डिंग सूची में सबसे नीचे है।
iii.पिछले साल के सर्वेक्षण की तुलना में हैदराबाद हाउस, विज्ञान भवन और जवाहरलाल नेहरू भवन को इस बार भी अधिकतम 20 अंक मिले जबकि राष्ट्रपति भवन को इस बार 20 अंक मिले हैं और पिछले साल की अपेक्षा इस बार उसकी स्थिति में एक अंक का सुधार हुआ है।
iv.स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने 16 से 21 मार्च के बीच यह आकलन किया। इस बार यूपीएससी बिल्डिंग की स्थिति में खासा सुधार हुआ है।
2.सरकारी कर्मचारियों को होली का तोहफा, महंगाई भत्ते में छह प्रतिशत की बढ़ोतरी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने एक अहम फैसले में होली से ठीक पहले सभी सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया।
ii.टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये एलान करते हुए कहा कि ये सरकार की तरफ से सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए होली का तोहफा है। महंगाई भत्ता की ये नई दर 1 जनवरी 2016 से लागू होगी। अब तक सरकारी कर्मचारियों को उनकी बेसिक सैलरी का 119 फीसदी मिलता था लेकिन कैबिनेट के फैसले के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता उनकी बेसिक सैलरी का 125 फीसदी मिलेगा।
iii.कैबिनेट के इस फैसले का फायदा पचास लाख सरकारी कर्मचारियों और करीब 58 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा। ये फैसला छठे वेतन आयोग द्वारा तय मापदंडों के आधार पर किया गया है। 
iv.सरकार का अनुमान है कि इस फैसले को लागू करने से सरकार पर जनवरी 2016 से फरवरी 2017 के बीच कुल 14,725 करोड़ का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।
3.हीरो साइकिल ने श्रीलंका की बीएसएच बाइसाइकिल में खरीदी 60%हिस्सेदारी
i.ग्लोबलस्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के मकसद से हीरो साइकिल ने श्रीलंका की बाइसाइकिल मैन्युफैक्चर कंपनी बीएसएच वेंचर्स में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद कर दांव खेल दिया है। यह जानकारी हीरो साइकिल के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मुंजाल ने दी है। 
ii.उन्होंने बताया कि ग्लोबल स्तर पर हीरो साइकिल की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। अब कंपनी बीएसएच के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये बाइसाइकिल मैन्युफैक्चर कर उन्हें सेल करेंगी। iii.मुंजाल ने कहा कि कंपनी अपने श्रीलंका स्थित प्लांट में हर साल 5 लाख बाइसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने का प्रयास करेगी।
4.वर्ल्ड बैंक ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को देगा 9 000 करोड़ रुपए.
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के लिए वर्ल्‍ड बैंक की 1.5 अरब डॉलर (लगभग 9,000 करोड़ रुपए) की मदद को मंजूरी दे दी है। संचार व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बैठक के बाद यह जानकारी दी|
ii.उन्होंने कहा, यह परियोजना मूलत: राज्यों को मौजूदा एसबीएम-ग्रामीण में उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन उपलब्ध कराना है| मंत्रिमंडल ने एसबीएम-ग्रामीण को 24 सितंबर, 2014 को मंजूरी देते समय राज्यों के लिए प्रोत्साहनों को मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा मंजूरी से वर्ल्‍ड बैंक के जरिये इस तरह के प्रोत्साहन की प्रणाली की राह खुली है|
iii.उन्होंने कहा कि एमओडब्ल्यूएस से मिलने वाले राज्य प्रदर्शन प्रोत्साहन अनुदान कोष का 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत आदि स्तर तक उपलब्ध कराया जाएगा|
5.उड़ान की समय अवधि का विस्तार
i.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में "जम्मू एवं कश्मीर के लिए विशेष औद्योगिक पहल' योजना (एसआईआई जम्मू एवं कश्मीर) उड़ान की समय को 2019-20 तक बढ़ाने की मंजूरी दी गई। आरंभ में उड़ान की समय अवधि 2015-16 तक थी।
ii.उड़ान योजना जम्मू कश्मीर के युवाओं को राज्य में बेहतर कॉर्पोरेट भारत और कॉरपोरेट इंडिया के जरिए सर्वोत्तम अवसर उपलब्ध कराएगी। अभी तक, उडान के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ 67 अग्रणी कॉरपोरेट्स जुड़ चुके हैं। जिनका लक्ष्य राज्य में संगठित रिटेल, बैंकिंग, वित्तीय सेवा, आईटी, आईटीईएस, इंफ्रास्ट्रक्चर, आदि में युवाओं को प्रशिक्षित करने करना है। 
iii.19,000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन हो चुका है, 15,000 से अधिक युवा प्रशिक्षण में शामिल हो चुके हैं। इनमें से 8700 उम्मीदवारों ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया है और 6,838 को नौकरी की पेशकश मिल गई है। 
iv.कार्यान्वयन की गति को तेज करने के लिए, मेगा चयन ड्राइव की शुरूआत की गई है। प्रत्येक ड्राइव में लगभग 8-10 कारपोरेट्स भाग ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश के सभी जिलों में 67 मेगा ड्राइव आय़ोजित किए जा चुके हैं।
6.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन हेतु मंजूरी प्रदान की
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के क्रियान्वयन को मंजूरी प्रदान की है| इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास मुहैया कराना है|
ii.प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पहले तीन वर्षों के दौरान सरकार एक करोड़ आवास बनाने के लिए लगभग 81975 करोड़ रुपये खर्च करेगी|
iii.योजना के तहत सरकार मैदानी इलाकों में रहने वालों को आवास निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपये प्रति आवास और पहाड़ी तथा कठिन इलाकों में रहने वालों को 1.30 लाख रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी|
iv.इस योजना को देशभर में ग्रामीण क्षेत्रों में अमल में लाया जाएगा, हालांकि दिल्ली और चंडीगढ़ इसमें शामिल नहीं है|
7.न्यायमूर्ति प्रमोद कोहली केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त
i.मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) प्रमोद कोहली की केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को स्वीकृति दी है| वे सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश है|
ii.वे अध्यक्ष के रुप में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्षों के लिए या 68 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, कार्यरत रहेंगे|
iii.वर्तमान में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की 17 नियमित पीठ (बेंच) है| कैट में एक अध्यक्ष, 16 उपाध्यक्ष और 49 सदस्य शामिल हैं जिनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है|
8.ब्रसेल्स के आतंकवादी हमले में 34 लोग मारे गए
i.ब्रसेल्स शहर मार्च 2016 के अंतिम सप्ताह में सुर्ख़ियों में रहा| बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में 22 मार्च 2016 को आतंकवादी हमला हुआ जिसमे 34 लोगों के मारे जाने की खबर है|
ii.यह हमला ज़वेंतेम हवाई अड्डे और मेल्बीक मेट्रो स्टेशन के पास हुआ| इसमें लगभग 34 लोग मारे गए तथा 200 से अधिक लोग घायल हो गए|
iii.फ्रांस की राजधानी पेरिस के बाद बेल्जियम दूसरी यूरोपीय राजधानी है जहाँ 5 महीनों के अंतराल में आतंकवादी हमले हुए|
iv.बेल्जियम पर आतंकवादी हमला अधिक चिंता का विषय है, क्योकि यहां पर उत्तर अटलांटिक संगठन (नाटो) और यूरोपीय संघ (ईयू) का मुख्यालय स्थित हैं|
9.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 मनाया गया
i.23 मार्च 2016 को विश्व मौसम विज्ञान दिवस-2016 (डब्ल्यूएमडी) मनाया गया, इस वर्ष का विषय था – गर्म, सूखा, भीगा - भविष्य का चेहरा|
ii.डब्ल्यूएमडी-2016 के विषय द्वारा जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करने का प्रयास किया गया है क्योंकि बदलते मौसम के कारण मौसम में असमय एवं अप्राकृतिक परिवर्तन आ रहे हैं|
iii.प्रत्येक वर्ष इस दिन जलवायु परिवर्तन से संबंधित शोध किये जाने पर पुरस्कार भी दिए जाते हैं| इस पुरस्कार में अन्तरराष्ट्रीय मौसम विज्ञान संगठन पुरस्कार, प्रोफेसर डॉ विल्हो वैसैला पुरस्कार एवं द नोरबर्ट गेबियअर मम्म अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार शामिल हैं|
10.इंटेल के पूर्व अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू ग्रोव का निधन
i.इंटेल के सीईओ और पूर्व अध्यक्ष एंड्रयू ग्रोव का 79 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया| ग्रोव 1979 में इंटेल के अध्यक्ष और 1987 में सीईओ बने| 1997 से 2005 तक उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी|
ii.एंड्रयू स्टीफन ग्रोव को उपनाम एंडी के नाम से भी जाना जाता है| वह अमेरिकी व्यवसायी, इंजीनियर, और लेखक थे|
iii.1995 में उन्हें अर्थव्यवस्था और रोजगार, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रथम हेंज वार्षिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया| 1997 में वे टाइम पत्रिका द्वारा पर्सन ऑफ़ द ईयर के लिए चुने गए|
11.शेन वॉटसन ने की संन्यास की घोषणा
i.ऑस्ट्रेलिया के ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है| वह टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से विदा लेंगे| वॉटसन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं| उन्होंने बीते सात सितम्बर के बाद से अपने देश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है|
ii.वॉटसन मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में 2000 के दशक की उस टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसने कई सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज किया था| वॉटसन का करियर 14 साल का है|
iii.वॉटसन पहली बार 24 मार्च, 2002 को अपने देश के लिए सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे|
iv.वॉटसन ने अपने देश के लिए 190 वनडे, 56 टी-20 और 59 टेस्ट मैच खेले हैं| वह क्रिकेट इतिहास के सात ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होने 10 हजार से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं|

Tuesday, 22 March 2016

1.रॉबिन्सन होगी अमेरिका की पहली महिला कमांडर
i.अमेरिका की उत्तर क्षेत्र की सभी सैन्य बलों की कमान संभालने वाली पहली महिला लोरी जे रॉबिन्सन होगी। 
ii.वर्तमान में रॉबिन्सन वायु सेना अधिकारी है, वे वायु सेना के कई पदों पर रह चुकी हैं। 
iii.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वायुसेना की जनरल लोरी जे रॉबिन्सन को सभी सैन्य बलों की कमान संभालने के लिए नामित करने का फैसला किया है। जिससे वह सैन्य युद्धक कमान का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन जाएंगी।
iv.व्हाइट हाउस द्वारा इस संदर्भ में खबर की पुष्टि करने के बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने एक बयान में कहा कि मैं जनरल लोरी रॉबिन्सन को बधाई देना चाहता हूं जिन्हें जल्द ही नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड नोराड और यूएस नॉर्दर्न कमांड (नॉर्थकॉम) के कमांडर के तौर पर सेवा देने के लिए नामित किया जाएगा।
2.भारत के टिक्का शत्रुजीत सिंह फ्रांस के प्रतिष्ठित ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित
i.भारत के टिक्का शत्रुजीत सिंह को फ्रांस के प्रतिष्ठित ‘नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर’ सम्मान से सम्मानित किया गया है|
ii.कपूरथला के अहलूवालिया राजवंश के वशंज टिक्का शत्रुजीत सिंह को फ्रांस का प्रतिष्ठित नाइट ऑफ लीजन ऑफ ऑर्नर पुरस्कार उनके द्वारा फ्रांस की जीवन शैली और भारतीय संस्कृति के आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण योगदान हेतु दिया गया है| 
iii.भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने 54 वर्षीय सिंह को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सम्मान से पुरस्कृत किया है|
3.अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस-2016 मनाया गया
i.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अन्तरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव उन्मूलन दिवस मनाया गया जिसका विषय था, ‘डरबन घोषणापत्र एवं कार्य योजना की उपलब्धियां एवं चुनौतियां.’ 
ii.वर्ष 2016 को इस दिवस की पंद्रहवीं वर्षगांठ मनाई गयी| वर्ष 2001 में डरबन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नस्लवाद के खिलाफ विश्व सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें नस्लीय भेदभाव, विद्वेष और संबंधित असहिष्णुता पर कार्ययोजना तैयार की गयी है|
4.अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गौरेया दिवस-2016 मनाया गया
i.20 मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व गौरेया दिवस मनाया गया, इस दिवस का विषय था, ‘गौरेया की वृद्धि – एक की शक्ति को पहचानें’ (राइज़ फोर द स्पैरो-एक्सपीरियंस द पावर ऑफ़ वन)| 
ii.इस विषय का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को गौरेया के साथ मानवीय रिश्ता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना था|   
iii.यह दिवस शहरी वातावरण में घरेलू गौरैया एवं अन्य पक्षियों को हो रहे खतरों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया गया|  
iv.गौरेया विश्व में सबसे अधिक पाया जाने वाला पक्षी है तथा मनुष्यों का सबसे पुराना मित्र है| यह दिवस लगभग 50 देशों में मनाया गया जिसमें प्रमुख पक्षीविज्ञान संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया|
5.डेनिश के पूर्व प्रधानमंत्री एंकर योर्गेंसे का निधन
i.डेनमार्क के पूर्व प्रधानमंत्री एंकर योर्गेंसे का 93 वर्ष की अवस्था में 20 मार्च 2016 को कोपेनहेगन में निधन हो गया|
ii.एंकर योर्गेंसे 1972 से 1973 तक डेनमार्क के प्रधानमंत्री चुने गए| उन्होंने 1975 से 1982 तक प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की|
iii.1950 में एंकर योर्गेंसे ट्रेड यूनियन के सदस्य बने| 1968 और 1972 के बीच उन्होंने सिड (डेनिश वर्कर्स यूनियन) का नेतृत्व किया| उन्होंने डेनिश वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया| 
6.एस श्रीधर फाइज़र इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.देश की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनी फाइज़र इंडिया ने एस श्रीधर को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) पद पर नियुक्त किया है|
ii.श्रीधर की नियुक्ति कंपनी के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में मंजूरी दिए जाने के बाद की जाएगी|
iii.वर्तमान में वे फाइजर के संक्रामक प्रतिरोधक दवाओं, हृदय और नेत्र विज्ञान व्यापार का नेतृत्व कर रहे हैं|
7.वेंकैया नायडू,स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू को नई दिल्ली में आयोजित 43 वें स्कॉच शिखर सम्मेलन में स्कॉच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.समावेशी विकास और भारत में गरीबी उन्मूलन की दिशा में उनके बहुमूल्य योगदान के कारण उनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है|
iii.इसके अतिरिक्त स्कॉच अवार्ड स्टार्टअप इण्डिया श्रेणी में तेलंगाना राज्य के सूचना तकनीक मंत्री केटी रामा राव को भी पाथ ब्रेकिंग टेक इनक्यूबेटर टी- हब के लिए स्कॉच अवार्ड से सम्मानित किया गया|
8.केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने एफसीआई डिपो के ऑनलाइन सिस्टम का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) डिपो के संचालन को स्वचालित करने के उद्देश्य से नई दिल्ली में ऑनलाइन डिपो सिस्टम का शुभारंभ किया है|
ii.डिपो ऑनलाइन सिस्टम का मुख्य उद्देश्य डिजिटल इंडिया विजन के साथ भारत में खाद्य वितरण आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव लाना है|
iii.यह एक ऐसी प्रणाली है जो वास्तविक समय के आधार पर आंकड़ों को कैप्चर करती है जो इससे एफसीआई के कामकाज में पूर्ण पारदर्शिता आएगी|
9.नोवाक जोकोविच एवं विक्टोरिया अजारेंका ने ‘इंडियन वेल्स ओपन’ का खिताब जीता
i.टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच एवं विक्टोरिया अजारेंका ने ‘इंडियन वेल्स ओपन’ का खिताब जीता है| दोनों ने क्रमशः पुरुष एवं महिला वर्ग का ख़िताब अपने नाम किया|
ii.सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी मिलोस राओनिच को 6-2, 6-0 पर आसान जीत से रिकॉर्ड पांचवीं बार बीएनपी परीबस टेनिस ओपन अपने नाम किया|
iii.यह जोकोविच का लगातार तीसरा खिताब रहा, उन्होंने इस साल के अपने रिकॉर्ड में सुधार कर इसे 22-1 कर लिया| उन्होंने 1 घंटे 17 मिनट तक चले मुकाबले में राओनिच को परास्त किया|
10.हुवेई ने सितारा फुटबॉलर मैसी को बनाया ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेस्‍डर
i.हुवेई ने घोषणा की है कि उसने फुटबॉल स्‍टार लिओनल मैसी को अपने उपभोक्ता व्यापार समूह का ग्‍लोबल ब्रांड एम्‍बेस्‍डर बनाया है। मैसी हुवेई मोबाइल का प्रमोशन करेंगे।
ii.इस मौके पर हुवेई हैंडसेट्स बिजनेस के उपभोक्‍ता बीजी अध्‍यक्ष केविन हो ने कहा कि मैसी हमारे ब्रांड के माध्‍यम से लोगों को यूरोप और एशिया में ग्रेटनेस से जुड़ने और उस पर ध्‍यान देने के लिए प्रेरित करेंगे।
iii.मैसी के साथ पार्टनरशीप ब्रांड के लोगो और अन्‍य ब्रांड्स से अलायनमेंट को दिखाएगा जो कि महानता से जुड़ने की और अपने साझा मूल्‍यों के लिए प्रसास करते हैं। 
iv.मैसी पहले से ही भारतीय कार कंपनी टाटा मोटर्स के ब्रांड एम्‍बेस्‍डर हैं।

Monday, 21 March 2016

1.पीपीएफ और किसान विकास पत्र की ब्‍याज दरों में सरकार ने की कटौती
i.छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज में सरकार ने एक बार फि‍र कटौती कर दी है। सरकार ने लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) पर ब्याज दर 8.7 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दी है। साथ ही किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 8.7 फीसदी से  घटाकर 7.8 फीसदी की गई। 
ii.इससे पहले सरकार ने 16 फरवरी को छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज को बाजार अनुरूप बनाने के लिए कटौती की घोषणा की थी। इसके साथ ही सरकार ने इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्‍याज की समीक्षा वार्षिक के बजाये तिमाही आधार पर करने का भी ऐलान किया था, जिसके तहत पहली समीक्षा बैठक के बाद आज नई ब्‍याज दरों की घोषणा की गई है।
iii.फरवरी में सरकार ने एक से तीन साल की परिपक्‍वता अवधि वाले किसान विकास पत्र और पोस्‍ट ऑफि‍स रिक्रूरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 25 आधार अंक घटाकर 8.15 फीसदी सालाना करने की घोषणा की थी। ये नई दरें एक अप्रैल 2016 से लागू होंगी। 
iv.वित्‍त मंत्रालय ने 16 फरवरी को कहा था कि एक साल, दो साल और तीन साल सावधि जमा, किसान विकास पत्र तथा पांच की रिक्रूरिंग डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती होगी और इन्‍हें बैंकिंग सेक्‍टर में अन्‍य उपकरणों के समान बनाया जाएगा। इस कदम का उद्देश्‍य अर्थव्‍यवस्‍था को कम बयाज दरों की ओर ले जाना है।
2.पूसा कैंपस में पीएम मोदी ने किया कृषि मेले का उद्घाटन
i. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि उन्नति मेले का उद्घाटन किया है। यह मेला राजधानी के पूसा कैंपस में आयोजित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर कहा है कि भारत का भाग्य गांव और किसानों का भाग्य बदले जाने के बाद ही संभव है। 
ii.उन्होंने 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' के सिंद्धांत का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस से पानी का सही इस्तेमाल होगा और किसानों को ज्यादा पैदावार मिलेगी। उन्होंने कहा, हम जिस भी योजना की बात करते हैं, विपक्षी कहते हैं कि यह हमारे समय का है।
iii.पीएम मोदी ने कहा- पानी ईश्वर का हमें तोहफा है, हमें इस बर्बाद करने का हक नहीं है, इसलिए हमें 'पर ड्रॉप, मोर क्रॉप' पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय फूड प्रोसेसिंग से बढ़ेगी।
3.आईसीआईसीआई बैंक ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए फेरारी से समझौता किया
i.देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हेतु इटैलियन लक्जरी स्पोर्टस कार निर्माता कंपनी फेरारी के साथ समझौता किया है| आईसीआईसीआई बैंक के महाप्रबंधक कुशल राय के अनुसार फेरारी श्रृंखला का देश में पहला यह क्रेडिट कार्ड है|
ii.‘फेरारी के्रडिट कार्ड’ वीजा प्लेटफार्म पर दो संस्करणों में आएगा और इसके तहत ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी| दो वेरिएंट में फेरारी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड और सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड में उपलब्ध है| जिसमे इटली के लिए सभी खर्च भुगतान यात्रा आदि प्रदान की जाएंगी|   
iii.बैंक ने इसके शुल्क का ब्योरा साझा नहीं किया है| आईसीआईसीआई बैंक ने फेरारी क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से कुलीन वर्ग के ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है| 
फेरारी क्रेडिट कार्ड फेरारी और मोटर रेसिंग प्रशंसकों के जीवन शैली के पूरक हेतु विशेष विशेषाधिकार की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करते हैं|
4.भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक कार्यक्रम एडूगिल्ड एमआईटी पुणे में शुरू
i.पुणे स्थित महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी ने मार्च 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत का पहला शिक्षा केन्द्रित त्वरक (accelerator)  कार्यक्रम ‘एडूगिल्ड’ (Edugild) स्थापित किया है| 
ii.त्वरक देश में पहला संस्थान होगा जो केवल शिक्षा के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करेगा|
iii.देश भर से पहले ही साल में इस योजना में शिक्षा-केन्द्रित 300 उद्यमियों द्वारा आवेदन किए गए| इन आवेदकों में से चार कंपनियों को ‘एडूगिल्ड’ त्वरक कार्यक्रम के लिए चुना गया|
5.भारत ने विश्व बैंक के साथ 35 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
i.भारत सरकार ने मध्य प्रदेश सिटीजन एक्सेस टू रिस्पोंसिव सर्विस योजना के लिए विश्व बैंक के साथ 35 लाख अमेरिकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.भारत की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव (एमआई) राजकुमार और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक ओन्नो रूहूल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए|
iii.क्रियान्वयन इकाई समझौते पर मध्य प्रदेश के लोक सेवा प्रबंधन विभाग (लोक सेवाओं की राज्य एजेंसी) के ईडी एम सैलवेन्द्रन और विश्व बैंक की ओर से भारत में विश्व बैंक के राष्ट्र निदेशक ओन्नो रूहूल ने हस्ताक्षर किए|
iv.इस परियोजना की लागत 50 मिलियन अमरीकी डॉलर है जिसमें से 35 मिलियन अमरीकी डॉलर विश्व बैंक के द्वारा दिए जाएंगे और शेष धनराशि राज्य के बजट से पूरी की जाएगी परियोजना की अवधि 5 वर्ष है| 
6.भारतीय पहलवान योगेश्वर को मिला ओलम्पिक टिकट
i.भारत के कुश्ती खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने एशियन क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग का ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है।
ii.योगेश्वर ने पहले दौर में कोरिया के जु सोंग किम को 8-1 से हराया। इसके बाद वियतनाम के जुआन डिंह न्गुयेन को क्वार्टर फाइनल में तकनीकी वर्चस्व के आधार पर हराया।
iii.सेमीफाइनल में योगेश्वर ने कोरिया के सेयुंगचुल ली को 7-2 से मात दी। इसी के साथ उन्होंने ओलम्पिक में अपनी जगह पक्की कर ली। हर श्रेणी में से शीर्ष दो खिलाड़ियों को ओलम्पिक में जाने का मौका मिलेगा, इसी नियम के तहत योगेश्वर को ओलम्पिक का टिकट मिला है।

Saturday, 19 March 2016

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने किया ‘वर्ल्ड सूफी फोरम’ का उद्घाटन किया 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूफीवाद को शांति की आवाज करार देते हुए कहा कि अल्लाह के 99 नामों में से कोई भी हिंसा से नहीं जुड़ा है|
ii.'वर्ल्ड सूफी फोरम' में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सूफीवाद शांति, सह-अस्तित्व, करुणा, समानता और वैश्विक भाईचारे का आह्वान है|
iii.जब हम अल्लाह के 99 नामों के बारे में सोचते हैं तो उनमें से कोई भी बल और हिंसा से नहीं जुड़ता| अल्लाह के पहले दो नाम कृपालु एवं रहमदिल हैं| अल्लाह रहमान और रहीम हैं| सूफीवाद विविधता एवं अनेकता का उत्सव है|
iv.सूफी फोरम के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वैसे लोगों का मंच है जो खुद शांति, सहिष्णुता और प्यार के संदेश के साथ जीते हैं. हम सभी ईश्वर की रचना हैं और यदि हम ईश्वर से प्रेम करते हैं तो हम हर हाल में उसकी सारी रचनाओं से भी प्रेम करते हैं|
2.अरुण जेटली ने छठे राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का शुभारंभ किया 
i.सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में छठे राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का शुभारंभ किया है।
ii.इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज इलाकों के लिए सामुदायिक रेडियो अपनी अहम भूमिका निभायेगा और कहा कि देश में भाषाओं के अस्तित्व बचाने के लिए भी रेडियो महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।     iii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने अपने संबोधन में कहा कि देशभर में इस समय 191 सामुदायिक रेडियो स्टेशन काम कर रहे हैं और 400 अन्य की मंजूरी दी जा चुकी है। 
iv.उन्होंने कहा कि दो दशक पहले यह गलतफहमी थी कि रेडियो और टीवी पर सरकार का एकाधिकार होना चाहिए लेकिन अब दुनियाभर में यह धारणा बदल रही है और बदलनी भी चाहिए। 
3.उत्तरदायी और चिरस्थायी पर्यटन हेतु केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और ईको-टूरिज्म सोसाइटी के बीच समझौता
i.पर्यटन मंत्रालय ने भारत की ईको-टूरिज्म सोसाइटी (ईएसओआई) के साथ एक समझौता-दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं| 
ii.पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी की मौजूदगी में समझौता दस्तावेज पर पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुमन बिल्ला और ईएसओआई के मानद अध्यक्ष स्टीव बोर्जिया ने हस्ताक्षर किए|
iii.पर्यटन मंत्रालय ने नीतिगत दिशा-निर्देशों, आचार-संहिता और चिरस्थायी पर्यटन हेतु नैतिक व्यवहार में विकास के संबंध में ईएसओआई को आधिकारिक रूप से अपना साझेदार घोषित किया है|
4.अमेरिकी गायक फ्रेंक सिनात्रा जूनियर का निधन
i.अमेरिकी गायक फ्रेंक सिनात्रा जूनियर का दिल का दौरा पड़ने के कारण 72 वर्ष की अवस्था में डेटोना बीच, फ्लोरिडा में निधन हो गया है|  
ii.जूनियर ने संगीत के क्षेत्र में अपने कैरियर के साथ पिता फ्रेंक सिनात्रा की विरासत को भी आगे बढ़ाया| 
iii.सिनात्रा फ्लोरिडा के पीबॉडी ऑडिटोरियम में संगीत कार्यक्रम में गाते थे| उन्होंने किशोरावस्था में ही पिता के संगीत कारोबार को अपना लिया और बाद में अपने पिता के संगीत व्यवसाय में ही निर्देशक और संचालक बन गए|
5.भारत लंदन का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बना
i.लंदन की अधिकारिक विज्ञापन कंपनी लंदन एंड पार्टनर्स ने यह घोषणा की कि भारत लंदन में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है|
ii.कम्पनी के अनुसार, वर्ष 2005 से अब तक लंदन में भारतीय कंपनियों की संख्या में 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है| 
iii.इसके अतिरिक्त शहर में निवेश करने वाली कम्पनियों की संख्या में 133 प्रतिशत वृद्धि हुई है जो सभी प्रकार के उद्योगों का 46 प्रतिशत है|
iv.सॉफ्टवेयर टेस्टिंग करने वाली कंपनी सिग्निती टेक्नोलॉजीज़ एवं ग्राहक सहायता कंपनी कायको आदि ने बड़े पैमाने पर लंदन में निवेश किया है|
6.म्यांमार ने चार अन्य एशियन बैंकों को ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये
i.म्यांमार सरकार ने मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चार एशियन बैंकों को देश में ऑपरेटिंग लाइसेंस प्रदान किये जिससे म्यांमार में कुल विदेशी बैंकों की संख्या 13 हो गयी|
ii.बैंक फॉर इन्वेस्मेंट एंड डेवलपमेंट ऑफ़ विएतनाम, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, ताइवान सन कमर्शियल बैंक एवं दक्षिण कोरिया का शिनहैन बैंक इस सूची में शामिल हैं| 
iii.म्यांमार के विदेशी बैंक लाइसेंसिंग समिति द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन बैंकों को पहले 12 माह तक देश में प्रदर्शन करके दिखाना होगा उसके बाद ही उन्हें स्थायी लाइसेंस प्रदान किये जायेंगे| 
7.भारती एयरटेल ने 6 सर्कलों में 4428 करोड़ रुपये में विडियोकॉन स्पेक्टर्म का अधिग्रहण किया
i.भारत के सबसे बड़े मोबाइल फ़ोन ऑपरेटर भारती एयरटेल लिमिटेड ने विडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन लिमिटेड के स्पेक्ट्रम का 4428 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया है|
ii.यह भारत में टेलिकॉम सेक्टर का इस प्रकार का दूसरा बड़ा अधिग्रहण है| इससे पहले केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2015 में एयरवेव्स के व्यापार की अनुमति दी थी|
iii.इस अधिग्रहण से भारती एयरटेल को 2x5 मेगाहेर्ट्स को 1800 मेगाहेर्ट्स बैंड में छह लाइसेंस क्षेत्रों में चलाया जा सकेगा| इनमें बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात शामिल हैं|
iv.इस अधिग्रहण के पश्चात् भारती एयरटेल के 4जी की सेवाएं 15 सर्किलों से बढ़कर 19 हो जायेंगी|
8.सेनापति बने हनीवेल ऑटोमेशन (Honeywell Automation) के चेयरमैन
i.हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया (Honeywell Automation’s India) ने विप्रो (Wipro) के पूर्व सीएफओ सुरेश सेनापति को अपने भारतीय परिचालन के लिए चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है।
ii.सुरेश सेनापति हनीवेल ऑटोमेशन में सुरेंद्र एल. राव की जगह लेंगे। राव अगस्त 2014 से फरवरी 2016 तक चेयरमैन पद पर रहे। iii.चेयरमैन के रूप में सेनापति की नियुक्ति 8 मार्च से प्रभावी है। कंपनी ने कहा है कि सेनापति कंपनी की पूरी रणनीति संभालेंगे, साथ ही कॉरपोरेट गवर्नेंस, व्यापार और वित्तीय मामलों पर सलाह देंगे।
iv.बीएसई में हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया का शेयर गुरुवार को 8,650.00 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज शुक्रवार को कमजोरी के साथ यह 8,600.00 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर भाव गिरते गये।  

Friday, 18 March 2016

1.भारत की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी (ऑनसाइट) सुरक्षा प्रणाली : 25 से अधिक देशों में स्थापित
i.हरियाणा ने एक पायलट परियोजना के तहत अभूतपूर्व पहल करते हुए भारत की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी (ऑनसाइट) सुरक्षा प्रणाली स्थापित की। 
ii.यह भारत में अपनी तरह की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी सुरक्षा प्रणाली है। टेरा टेककॉम प्राइवेट लिमिटेड ने सेक्टी इलेक्ट्रॉनिक्स जीमसबीएच जर्मनी के साथ मिलकर सोमवार को चंडीगढ़ में नए सचिवालय, हरियाणा की बिल्डिंग में भारत की पहली भूकंप पूर्व चेतावनी सुरक्षा प्रणाली स्थापित की।
iii.सचिवालय की बिल्डिंग में इस सुरक्षा प्रणाली का डेमोस्टेरशन दिया गया। सचिवालय की छत पर लगे सायरन को मैसर्ज सिरकॉम जीममबीएच, जर्मनी द्वारा मुफ्त में लगाया गया है।
2.यस बैंक ने आईबीसीसी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
i.भारत के पांचवे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक यस बैंक ने इंडिया ब्राजील चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईबीसीसी) के साथ जानकारी साझा करने, कौशल और प्रौद्योगिकी और परामर्श करने से संबंधित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं| 
ii.यस बैंक द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार दिल्ली में आयोजित होने वाले आठवें ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे|
iii.इस समझौते पर खेल, मीडिया एवं मनोरंजन, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, दूरसंचार एवं नवाचार सम्बन्धी क्षेत्रों को शामिल गया है|  
iv.यस बैंक एवं आईबीसीसी खेल के सामान के निर्माण में, खेलों में सीएसआर एवं प्रतिभा प्रबंधन में संयुक्त रूप से कार्य करेंगी|
3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस सम्पूर्ण विश्व में मनाया गया
i.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 मार्च, 2016 को सम्पूर्ण विश्व में मनाया गया| इसका उद्देश्य लोगों को उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं बाजार की गड़बड़ियों और सामाजिक अन्याय के खिलाफ विरोध व्यक्त करना है|
ii.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस दुनिया भर में उपभोक्ता इंटरनेशनल (सीआई) द्वारा एंटीबायोटिक्स प्रतिरोधकता  (एंटीबायोटिक ऑफ द मेनू) थीम के साथ मनाया गया|
iii.एंटीबायोटिक्स के अत्यधिक प्रयोग से लोगों में बीमारियों के प्रति प्रतिरोध क्षमता घटती जा रही है, साथ ही कई अन्य बीमारियां भी पनप रही हैं. सम्पूर्ण विश्व में एंटीबायोटिक्स प्रतिरोधकता खतरनाक उच्च स्तर पर हैं|
4.प्रियंका काकोडकर और रक्षा कुमार ने संयुक्त रुप से चमेली देवी जैन पुरस्कार जीता
i.प्रियंका काकोडकर और रक्षा कुमार को वर्ष 2015-16 के चमेली देवी जैन पुरस्कार के संयुक्त विजेता के रूप में सम्मानित किया गया है| 
ii.प्रियंका काकोडकर और रक्षा कुमार को उत्कृष्ट और विश्लेषणात्मक पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया गया है|
iii.काकोदकर की रिपोर्ट, जो महाराष्ट्र में खेती संकट पर आधारित थी, वर्ष 2015 में टाइम्स ऑफ इंडिया के पहले पन्ने पर प्रकाशित हुई थी| 
iv.उनकी 50 से अधिक रिपोर्ट को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा एक वर्ष में प्रकाशित किया गया| 
v.यह पुरस्कार इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, दिल्ली में 17 मार्च 2016 को पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश द्वारा प्रदान किया जाएगा|
5.इंडिया इंक विश्व में संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को अपनाने वाली पहली संस्था बनी
i.इंडिया इंक विश्व में औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को अपनाने वाली पहली संस्था बनी| 
ii.सतत विकास लक्ष्यों के तहत 17 लक्ष्यों की पहचान कर उनके क्रियान्वन की बात कही गयी है|
iii.इन लक्ष्यों को औपचारिक रूप से 11वें सतत विकास लक्ष्यों के राष्ट्रीय सम्मेलन, मुंबई में अपनाया गया| इस सम्मलेन का शुभारम्भ केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया|
6.नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री लॉयड स्टाल शेपली का निधन
i.अमेरिकी गणितज्ञ और अर्थशास्त्री, नोबेल पुरस्कार विजेता लॉयड स्टाल शेपली का 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है| 
ii.शेपली ने गणितीय अर्थशास्त्र और विशेष रूप से खेल के सिद्धांत (game theory) के क्षेत्र में योगदान दिया| 
iii.2012 में उन्हें एल्विन रोथ के साथ अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
7.पंजाब नेशनल बैंक ने अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीता
i.पंजाब नेशनल बैंक (दिल्ली) ने लखनऊ के ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आयोजित फाइनल में पंजाब एंड सिंध बैंक को 3-2 से हरा कर अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है|
ii.35वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू हॉकी प्रतियोगिता 2 से 9 मार्च, 2016 के मध्य लखनऊ में संपन्न हुई| 
iii.पंजाब नेशनल बैंक को विजेता टीम के रुप में 20000 रुपये एवं उपविजेता टीम को 100000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई|
iv.देश की 16 टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिनके मध्य मुकाबले नॉक ऑउट आधार पर खेले गये. इसके अलावा एयरफोर्स ने साई लखनऊ को 3-1 से पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान प्राप्त किया|

Monday, 14 March 2016

1. मेमोरी यूनिट एक भाग होता है :
a) Input device 
b) Control unit
c) Output device 
d) Central Processing Unit
e) इनमें से कोई नहीं
2. __________एक छोटा सा प्रोग्राम होता है जोकि GIF इमेज में एम्बेडेड होता है l  
a) web bug 
b) cookie
c) spyware application 
d) spam
e) इनमें से कोई नहीं
3. इस विद्युत संरक्षण उपकरण में बैटरी होती है जोकि देर तक विद्युत उपलब्ध कराती है l   
a) surge suppressor 
b) line conditioner
c) generator 
d) UPS
e) इनमें से कोई नहीं
4. डॉट मैट्रिक्स और बैंड प्रिंटर__________प्रिंटर होते हैं  
a) laser 
b) impact
c) ink jet 
d) thermal
e) इनमें से कोई नहीं
5. किसी लेज़र प्रिंटर में, __________ इमेज को पेपर पर ट्रान्सफर करता है l  
a) laser 
b) roller
c) toner 
d) drum
e) इनमें से कोई नहीं
6. कॉलेज लैब एनवायरनमेंट में सामान्य रूप से किस प्रकार के नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है? 
a) WAN 
b) MAN
c) LAN 
d) CAN
e) इनमें से कोई नहीं
7. CPU की प्रोसेसिंग पॉवर को किस में मापा जाता है?
a) घंटों में  
b) मिनटों में
c) प्रति सेकंड मिलियन इंस्ट्रक्शन में  
d) Second सेकंड में
e) इनमें से कोई नहीं
8. ट्रैन्सैक्शन प्रोसेसिंग साइकिल का पहला स्टेप होता है___________
a) database operations 
b) audit
c) data entry 
d) user inquiry
e) इनमें से कोई नहीं
9. कंप्यूटर में गलत और त्रुटीपूर्ण रूप से आने वाली इनफार्मेशन जोकि डिसिशन-मेकिंग को प्रभावित करती है के किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?  
a) GIGO 
b) Tainted data
c) Dirty information 
d) Scrubbed data
e) इनमें से कोई नहीं
10. निम्न में से कौन सा एक प्रोटोकॉल है?
a)Bus 
b)Star
c)NetBEUI 
d)Hybrid
e) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
1.d
2.a
3.d
4.b
5.d
6.c
7.c
8.c
9.a
10.c

Saturday, 12 March 2016

1.इसरो के नेविगेशन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का सफल प्रक्षेपण
i.भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के छठे नेवीगेशन सैटेलाइट ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ (IRNSS-1F) का श्रीहरिकोटा से सफल प्रक्षेपण किया गया है|
ii.नेविगेशन उपग्रह ‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का सफल प्रक्षेपण पीएसएलवी सी32 के द्वारा किया गया| 
iii.ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान:पीएसएलवी: सी-32 ने श्रीहरिकोटा के स्पेसपोर्ट में सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आईआरएनएसएस-1एफ को लेकर उड़ान भरी|
iv.‘आईआरएनएसएस-1एफ’ का मुख्य उद्देश्य अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के अनुरूप सही नेविगेशन सुविधा देना है| इसरो भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन उपग्रह प्रणाली :आईआरएनएसएस: के तहत अबतक पांच उपग्रहों का प्रक्षेपण कर चुका है|
2.अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में एसएआरटीटीएसी स्थापित करने हेतु भारत-आईएमएफ के बीच समझौते को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अघ्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशिक्षण तथा तकनीकी सहायता केंद्र (एसएआरटीटीएसी) स्थापित करने के लिए भारत-आईएमएफ बीच समझौते को मंजूरी प्रदान की है|
ii.मंत्रिमंडल ने वित्त मंत्री को केंद्र की स्थापना में योगदान के लिए आशय पत्र सहित भारत के योगदान , एसएआरटीटीएसी के लिए स्थान चयन , संचालन समिति में भारत के प्रतिनिधियों के चयन के लिए अधिकृत किया है|
iii.एसएआरटीटीएसी आईएमएफ तथा दक्षिण एशिया क्षेत्र के 6 देशों- बंगलादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल तथा श्रीलंका का साझा केंद्र होगा. इसका उद्देश्य सदस्यों की क्षमता विकास आवश्यकताओं को पूरा करना है|
3.राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक को राज्यसभा की मंजूरी
i.विभिन्न राज्यों से गुजरने वाली 111 नदियों में राष्ट्रीय जलमार्गो के जरिए नौ परिवहन को बढावा देने से संबंधित राष्ट्रीय जलमार्ग विधेयक 2015 को आज राज्यसभा ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
ii.लोकसभा इस विधेयक को पहले ही पारित कर चुकी है। राज्यसभा ने विधेयक को कुछ सरकारी संशोधनों के साथ पारित किया है। इसलिए इन संशोधनों को विधेयक में शामिल करने के लिए इसे लोकसभा में भेजा जाएगा।
4.जीन अर्नोल्ट कोलंबिया में संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन के प्रमुख नियुक्त
i.जीन अर्नोल्ट को संयुक्त राष्ट्र राजनीतिक मिशन का प्रमुख नियुक्त किया गया है| इस संबंध में महासचिव बान की मून द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका स्थित न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने घोषणा की है|
ii.फ़्रांस के नागरिक अर्नोल्ट कोलम्बिया में महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के रूप में भी सेवाएं देंगे| इससे पहले वे कोलम्बिया में शांति स्थापित करने के लिए बनाये गये उप-आयोग में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे|
iii.देश में वेरिफिकेशन मिशन के प्रमुख नियुक्त किए जाने से पहले वे ग्वाटेमाला में शांति प्रक्रिया को संचालित कर रहे थे|
5.मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट अरब लीग के महासचिव नियुक्त
i.अरब लीग ने मिस्र के पूर्व विदेश मंत्री अहमद अबुल घेट को अरब लीग का नया महासचिव नियुक्त करने की घोषणा की है| 22 सदस्यीय संगठन ने अबुल घेट के पक्ष में सर्वसम्मति से मतदान किया है|
ii.काहिरा में 22 देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद बहरीन के विदेश मंत्री खालिद बिन अहमद अल खलीफा ने इस नियुक्ति की घोषणा की है| 73 वर्षीय अबुल घेट नाबिल वर्तमान महासचिव अल अरबी का स्थान ग्रहण करेंगे| 
iii.अहमद अबुल घेट ने वर्ष 2004 से 2011 तक होस्नी मुबारक के शासन काल में मिस्र के विदेश मंत्री का पद सँभाला था| अबुल घेट ने मुबारक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद वर्ष 2011 मॆं अपना पद छोड़ दिया था|
6.सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बलबीर सिंह चौहान को 21वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है| यह पद सितंबर 2015 से आयोग के निर्माण के समय से ही रिक्त था|
ii.फ़िलहाल न्यायाधीश चौहान कावेरी नदी जल विवाद न्यायाधिकरण की अध्यक्षता कर रहे हैं|
iii.21वां विधि आयोग केंद्र सरकार के आदेश पर 1 सितंबर 2015 से प्रभावी रूप से गठित किया गया. इसका कार्यकाल तीन वर्ष है जो 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो रहा है| 
7.भारत एवं बांग्लादेश ने 2 अरब डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये
i.भारत ने बांग्लादेश को 2 अरब डॉलर की ऋण सहायता देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं| इसका उद्देश्य दोनों देशों के मध्य सामाजिक-आर्थिक विकास करना एवं दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध सुधारना है|
ii.भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अब तक की सबसे बड़ी ऋण सहायता है| इस पर बांग्लादेश स्थित ढाका में हस्ताक्षर किये गये जिसमें एक्सिम बैंक के निदेशक एवं प्रबंधक यादुवेंद्र माथुर एवं बांग्लादेश सरकार के वित्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव मोहम्मद मेजाह्बुद्दीन शामिल थे|
iii.इस संबंध में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2015 में बांग्लादेश यात्रा के दौरान घोषणा की थी|
8.रिबॉक ने कंगना को ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया
i.अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, रिबॉक ने बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत को ब्राण्ड एंबेसडर बनाया है| इस अवसर पर उन्होंने नया कलेक्शन नया कलेक्शन "बी मोर वूमन" भी लॉन्च किया|
ii.ब्रांड के नए विज्ञापन में कंगना डांस, योगा, किक बॉक्सिंग जैसी विभिन्न फिटनेस गतिविधियों करती नजर आएंगी| कंगना के अनुसार वह हमेशा रिबॉक की प्रशंसक रही हैं|
iii.यूसुफ विलियम फोस्टर इसके संस्थापक और मैथ्यू एच ओ'टूल इसके सीईओ हैं|
9.कार निर्माता कंपनी हुंडई ने बीसीसीआई के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए
i.भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते की अवधि चार साल तक होगी|
ii.हुंडई के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ वाई के कू और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं| इस समझौते के साथ हुंडई अगले चार वर्षों तक भारत में होने वाले टेस्ट, वनडे और ट्वंटी-20 मैचों का बीसीसीआई का आधिकारिक पार्टनर बन गया है|  
iii.इस समझौते से प्राप्त धन राशि से ग्रास रूट स्तर पर खेल के ढांचों को विकसित किया जाएगा| यह समझौता 2016 से 2019 तक के लिए किया गया है| 
iv.इस नए समझौते के तहत हुंडई चार साल तक भारत में होने वाले भारतीय टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के आवागमन हेतु अपनी कारों की सेवा भी प्रदान करेगी|

Friday, 11 March 2016

1.केंद्र सरकार ने दी 8,000 करोड़ रुपए की उज्ज्वल योजना को मंजूरी 
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार की महिला सदस्यों को फ्री में रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना को मंजूरी दे दी है।

ii.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक के बाद बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने तीन साल के लिए 8,000 करोड़ रुपए के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना को मंजूरी दी है। 
iii.इस योजना का लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को युद्ध-स्तर पर एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना है। 
iv.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 के बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। 
2.कैपिटल लोकल एरिया बैंक, रिजर्व बैंक से लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्राप्त करने वाला पहला बैंक बना
i.भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कैपिटल लोकल एरिया बैंक लिमिटेड (सीएलएबीएल) को लघु वित्त बैंक का लाइसेंस प्रदान किया है| इससे यह देश का पहला लघु वित्त बैंक बना|
ii.इससे पहले 16 सितंबर 2015 को आरबीआई ने 10 संस्थानों को इन-प्रिंसिपल मंजूरी प्रदान की थी जिसमें कैपिटल एरिया बैंक भी शामिल है|
iii.सीएलएबीएल की कुल वैल्यू 31 दिसंबर, 2015 तक 116.68 करोड़ रुपये थी और 31 मार्च 2016 तक इसके 126 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. आरबीआई के अनुसार लघु वित्त बैंक के परिचालन के लिए न्यूनतम 100 करोड़ रुपये का नेटवर्थ होना आवश्यक है|
3.सीए मीडिया ने विवेक जैन को डिजिटल बिज़नेस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया
i.सीए मीडिया डिजिटल (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ने विवेक जैन को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है|
ii.सीए मीडिया डिजिटल, सीए मीडिया एलपी का डिजिटल विंग है जिसे द चेर्निन ग्रुप, केकेआर एवं अन्य निवेशकों द्वारा संचालित किया जा रहा है|
iii.इससे पहले विवेक जैन रिलायंस जियो में अधिकारी पद पर कार्यरत थे|
iv.रिलायंस जियो से पहले वे अमेज़न, गूगल एवं मोटोरोला एवं अमेरिका की अन्य कंपनियों में कार्यरत थे|
4.केंद्र सरकार ने शिकारी पक्षियों के संरक्षण संबंधी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
i.केंद्र सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है|
ii.उपरोक्त सहमति ज्ञापन पर आबूधाबी में संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत टी.पी. सीतारमण ने हस्ताक्षर किया है| 
iii.इसके साथ ही भारत शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला 56वां देश बन गया है| 
5.बजाज पावर और भारतीय रेलवे के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर
i.बजाज पावर जनरेशन कंपनी (बीपीजीसी) ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण के लिए रेलवे के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.रेलवे ग्राहक वित्त पोषण योजना के तहत विद्युतीकरण के काम को एक साल में पूरा करेगा| इस परियोजना को पूरा करने में लगभग 47 करोड़ रुपया खर्च होगा|
iii.ललितपुर-उदयपुरा रेल खंड के विद्युतीकरण से बजाज पावर जनरेशन संयंत्र को निर्बाध कोयले की आपूर्ति उपलब्ध हो सकेगी| 
iv.इसके अलावा इस क्षेत्र में शीघ्रता से यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी मदद मिलेगी|
6.मध्य प्रदेश में विधवा विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में शामिल
i.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधवा विवाह को प्रोत्साहन देने के लिये राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ के तहत विधवा विवाह को भी शामिल किए जाने की घोषणा की| 
ii.विधवाओं के विवाह को बढ़ावा देने के लिए यह घोषणा भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गयी|
iii.मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधवा विवाह के लिए दो लाख रुपये की धन राशि भी मंजूर करने की घोषणा की| योजना के तहत विधवा विवाह भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सम्पन्न किया जाएगा|
7.यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की
i.संयुक्त राष्ट्र की दो एजेंसियों संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए/UNFPA) एवं संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ/UNICEF) ने बाल विवाह रोकने हेतु नई पहल की घोषणा की है| 
ii.इस नई पहल को ‘यूएनएफपीए-यूनिसेफ ग्लोबल प्रोग्राम टू ऐक्सेलरेट एक्शन टू एंड चाइल्ड मैरिज’ नाम दिया गया है|
iii.उपरोक्त के तहत यूएनएफपीए एवं यूनिसेफ ने संयुक्त रूप से वर्ष 2030 तक बाल विवाह रोकने और दुनियाभर की लाखों बच्चियों के अधिकारों की रक्षा करने के अग्रिम प्रयासों की दिशा में एक नई पहल शुरू करने की घोषणा की|
8.सोनाक्षी सिन्हा का नाम विश्व रिकॉर्ड में शामिल
i.सोनाक्षी सिन्हा कई महिलाओं के साथ एक स्पर्धा में शामिल हुईं। यहां मौजूद महिलाओं ने साथ-साथ अंगुलियों के नाखून को रंगा। इसी दौरान इन सभी का नाम एक रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया।
ii.विश्व महिला दिवस के मौके पर आयोजित इस इवेंट का हिस्सा सोनाक्षी भी बनीं। सोनाक्षी ने कहा 'मैं इस इवेंट का हिस्सा बनकर बेहद रोमांचित थी। महिला दिवस पर लिया गया यह यूनिक स्टेप था। iii.गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज होना अपने आप में कमाल की बात है। मैं इस बात के लिए इंगलोट और सभी बड़े ब्रांड्स को धन्यवाद देती हूं। इन्होंने न सिर्फ मुझे इस इवेंट का हिस्सा बनने का अवसर दिया बल्कि हजारों महिलाओं के साथ मिलकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने का मौका भी दिया।'
9.ईरानी कप : शेष भारत ने रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर रणजी चैंपियन मुंबई को हराया
i.सलामी बल्लेबाज फैज फजल के शतक तथा अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से शेष भारत ने आज यहां पहाड़ जैसे लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करके रणजी चैंपियन मुंबई को चार विकेट से हराकर ईरानी कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता है।
ii.शेष भारत के सामने 480 रन का लक्ष्य था और उसने खेल के पांचवें और आखिरी दिन आज यहां छह विकेट पर 482 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
iii.ईरानी ट्राफी में यह सबसे बड़े लक्ष्य का नया रिकॉर्ड है। प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो ओवरआल यह दसवां और भारत में तीसरा बड़ा लक्ष्य है जो किसी टीम ने सफलतापूर्वक हासिल किया। 
iv.फजल ने 127 रन की पारी खेलकर शेष भारत को लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ाया।

Tuesday, 8 March 2016

1.ज्ञान संगम से बदलेगी बैंकों की तस्वीर 
i.सरकारी बैंकों की तस्वीर बदलने के लिए आयोजित ज्ञान में बैंकों के विलय, मैनेजमेंट में सुधार, एनपीए की रिकवरी जैसे कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और सुधार के लिए रोडमैप पर विचार किया गया है।
ii. बैंक संगम में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने बैंक प्रमुखों को बेहद कड़ी फटकार लगाई है। इस ज्ञान संगम में 10 बड़ी बातें निकल कर आईं। सबसे पहले तो ये कहा गया कि बड़े कर्जदारों का कर्ज माफ नहीं होगा, दूसरे बड़े डिफॉल्टर्स पर शिकंजा कसने से कर्ज वसूली में तेजी आयेगी। 
iii.इस संगम में एसएआरएफएईएसई एक्ट में बदलाव का सुझाव रखा गया, बैंकों के विलय पर एक्सपर्ट कमिटी बनाने का सुझाव भी रखा गया। 
iv.इसके अलावा बैंक कर्मचारियों के लिए इसोप पर विचार करने का निर्णय लिया गया और प्राइवेट बैंकिंग की तरह प्लेसमेंट के लिए एक्सपर्ट पैनल बनाने पर विचार करने का निर्णय लिया गया। 
2.गुड़गांव में शुरू हुआ दो दिवसीय 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट - 2016'
i. साइबर सिटी गुड़गांव में सोमवार को 'हैपनिंग हरियाणा' समिट शुरू हो गया। समिट का उद्घाटन वित्त मंत्री अरूण जेटली ने किया। दो दिन की इस समिट में देश-विदेश के इंडस्ट्रियलिस्‍ट हिस्सा ले रहे हैं।
ii.इससे प्रदेश में 3.5 लाख करोड़ रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट का लक्ष्य रखा गया है। समिट के पहले दिन 22,000 करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट की घोषणा हुई है।
iii.एयरटेल के डायरेक्टर अजय पुरी ने हरियाणा सरकार के साथ 2000 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया है। एयरटेल इस एमओयू के जरिए रूरल मार्केट में 4जी सर्विस को बढ़ाएगी।
iv.समिट के दौरान डीएलएफ के वाइज चेयरमैन राजीव सिंह ने बताया कि डीएलएफ हरियाणा में अगले पांच साल में 20,000 करोड़ रुपए इन्वेस्ट करेगी।
3.शांतनु गुहा राय द्वारा लिखित पुस्तक फिक्स्ड ! कैश एंड करप्शन इन क्रिकेट
i.शांतनु गुहा राय द्वारा लिखित फिक्स्ड! कैश एंड करप्शन इन क्रिकेट मार्च 2016 के पहले सप्ताह में चर्चा में रही| 
ii.इसमें क्रिकेट खिलाडियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सट्टेबाजों पर लगने वाले भ्रष्टाचार के आरोपों पर विस्तार से चर्चा की गयी है|
iii.पुस्तक के माध्यम से क्रिकेट की दुनिया एवं सत्ता के गलियारों में फिक्सिंग और सटोरियों तथा सट्टेबाजों के गठजोड़ का विश्लेषण किया गया है| 
4.आईएफसी ने जापान में 30 करोड़ रूपये का मसाला बांड लॉन्च किया
i.विश्व बैंक समूह की कंपनी आईएफसी ने अपना पहला उरिदाशी मसाला बांड लांच किया| इसके माध्यम से वह जापान के निवेशकों से 30 करोड़ जुटाएगी जिसका निवेश भारत में निजी क्षेत्र में किया जाएगा|
ii.आईएफसी ने टोक्यो में की गई घोषणा में कहा कि बांड की परिपक्वता अवधि तीन वर्ष है| यह आईएफसी के मसाला बांड पर आधारित है, जिसके माध्यम से भारत में निवेश करने के लिए वैश्विक निवेशकों से 1.7 अरब डॉलर जुटाए गए हैं|
iii.मसाला बांड रुपया मूल्य वाले बांड का लोकप्रिय नाम है, जिसे सिर्फ विदेशी निवेशकों को ही बेचा जाता है जबकि उरिदाशी बांड जापान में घरेलू निवेशकों को बेचा जाता है|
5.अन्तरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा नेपोलियन सिंह अन्तरराष्ट्रीय अंपायर घोषित
i.अन्तरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने हॉकी अंपायर नेपोलियन सिंह को अन्तरराष्ट्रीय अंपायर बनाया गया है|
ii.एफआईएच ने गुवाहाटी और शिलांग में हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में नेपोलिपयन के प्रदर्शन को देखकर यह निर्णय लिया|
iii.नेपोलियन के करियर की शुरुआत मणिपुर में वर्ष 2013 में हुई तीसरी हॉकी इंडिया जूनियर महिला चैम्पियनशिप से हुई| नेपोलियन राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी भी रहे हैं|
6.प्रो कबड्डी: यू मुंबा को हराकर पटना पाइरेट्स बने प्रो कबड्डी चैंपियन
i.पटना पाइरेट्स ने निर्णायक क्षणों में गजब का धैर्य दिखाते हुए गत चैंपियन यू मुंबा की कड़ी चुनौती पर 31-28 से काबू पाते हुए स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के तीसरे संस्करण का खिताब जीत लिया है।
ii.पटना पाइरेट्स को इस खिताबी जीत से एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिली जबकि यू मुंबा को उपविजेता रहने पर 50 लाख रुपए मिले।
iii.पुणेरी पल्टन ने बंगाल वॉरियर्स को 31-27 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। पुणे को 30 लाख रुपए और बंगाल को 20 लाख रुपए मिले।

7.टी-20 एशिया कप: फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड छठी बार चैंपियन बना भारत
i.शिखर धवन की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने रविवार को एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया। ii.बांग्लादेश के 121 रन के लक्ष्य को भारत ने 13.5 ओवर में हासिल कर लिया है।
धवन ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए। जबकि विराट कोहली ने 28 गेंदों में 41 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदों में 20 रन बनाए।
iii.कोहली और धोनी नाट आउट रहे। वहीं, रोहित शर्मा का खराब फार्म एक बार फिर देखने को मिला। भारत छठी बार एशिया कप का चैंपियन बना है।

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...