Wednesday, 3 February 2016

Current Affair Revision Quiz (January) in Hindi

1.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ‘डीआरडीओ’ ने एक  प्रक्षेपास्त्र-सह-मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली का पोकरण-चांधन के फील्ड फायरिंग रेंज से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है| उस मिसाइल का नाम क्या है? 
पिनाका-II

2.विश्व ब्रेल दिवस कब मनाया जाता है?
4 जनवरी

3.जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना की शुरूआत की है। उसका नाम क्या है?
'जीवन लाभ'

4.विप्रो के नए सीईओ कौन बने हैं?
आबिद नीमचवाला

5.हाल ही सैफ कप का विजेता कौन बना?
भारत

6.मुख्यमंत्री ने झारखण्ड के भूमि बैंक पोर्टल का उद्घाटन किया है, उस वेबसाइट का पता क्या है ?
jharbhoom.nic.in

7.लिंक्डन ने किसे तत्काल प्रभाव से भारतीय कारोबार का प्रबंधक नियुक्त किया है?
अक्षय कोठारी

8.नोवो नॉर्डिस्क ने मधुमेह के खिलाफ भारत में शुरू किए गए अपने जागरूकता अभियान 'चेंजिंग डायबिटीज' का ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया है?
सचिन तेंदुलकर

9.आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर एक गेंदबाज कौन बन गए हैं?
आर अश्विन

10.संयुक्त राष्ट्र रिफ्यूजी एजेंसी, यूएनएचसीआर ने किसे अपने नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया?
फिलिपो ग्रैंडी

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...