Saturday, 6 February 2016

1.पंजाब नेशनल बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना हेतु सर्वोच्च बैंक का पुरस्कार
i.प्रधानमंत्री जन धन योजना के सबसे सफल कार्यान्वन लिए भारत की प्रमुख सार्वजानिक बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (पीएनबी) को फरवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में सर्वोत्तम बैंक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है|

ii.पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को बड़े बैंकों में सीएसआर व कारोबार दायित्व के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक तथा एमएसएमई बैंक के लिए रनरअप बैंक चुना गया है|
iii.सर्वोत्तम बैंक का पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम एस संगापुरे ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व सीआइएमएसएमई के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता से प्राप्त किया.
2.केंद्र सरकार ने एचएससीसी को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की
i.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की है| 
ii.यह उपाधि इसके सीएमडी ज्ञानेश पांडे को निर्माण भवन, नई दिल्ली में प्रदान की गयी है|
iii.इसे उत्कृष्ट प्रदर्शन में निरंतरता एवं पिछले पांच वर्ष में अर्जित किये गये लाभ के कारण यह उपाधि प्रदान की गयी है| 
iv.इसका चयन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किया जाता है|
3.जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
i.आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया है| 
ii.उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की है|
iii.सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी है|
iv.इससे पहले वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थानों पर कार्यरत रह चुके हैं इनमें वे - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अमेरिकी बल अफगानिस्तान, पाकिस्तान / अफगानिस्तान संयुक्त स्टाफ के समन्वय प्रकोष्ठ के निदेशक एवं क्षेत्रीय कमांड आईएसएएफ के डिप्टी कमांडर आदि पदों पर रह चुके हैं|
4.सीमेंट कारोबार को लेकर रिलायंस-बिरला में हुआ करार
i.बाजार से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिरला कारपोरेशन के द्वारा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीमेंट बिजनेस को ख़रीदा जाना है| ii.इस बिज़नेस को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच बातचीत भी हुई है और साथ ही दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है| iii.कम्पनी के द्वारा वर्ष 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य भी तय किया गया है| इसको देखते हुए ही कम्पनी ने यह अहम फैसला किया है|
iv.रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करीब 50.8 मिलियन टन सालाना का संयंत्र स्थापित है. जबकि साथ ही रिलायंस के पास महाराष्ट्र में 0.5 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग यूनिट भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि यह डील 4,800 करोड़ रुपए में की गई है|
5.वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लांच
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लांच करते हुए कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाऐं तथा स्पष्टीकरण देता है और इसलिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।
ii.जेटली ने कहा कि हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।
इस मौके पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव iii.शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद थे।
6.गुरदीप सिंह बने एनटीपीसी के सीएमडी
i.गुरदीप सिंह को एनटीपीसी परियोजना के सीएमडी का प्रभार दिया गया है| नई दिल्ली में उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है| 
ii.एनटीपीसी का सीएमडी बनने से पूर्व वे गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यरत रह चुके श्री सिंह एनटीपीसी के सीएमडी के क्रम में 51 नंबर के सीएमडी के रूप में कार्य करेंगे|
iii.मैकेनिकल इंजीनियर होने के साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में उन्हें 28 साल का अनुभव है|
7.फीफा रैंकिंग में सुधार कर भारत 162वें स्थान पर पहुंचा
i.भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में एक स्थान का लाभ हासिल किया है|
ii.भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है| अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं|
iii.पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत तीन स्थान की छलांग लगाकर 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था|
8.द्रविड़ आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल
i.भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी की नवनियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल किया गया है।
ii.ऐसा आईसीसी की इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी की सिफारिशों के बाद किया गया। द्रविड़ इस समय बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं।
iii.आईसीसी के बयान के अनुसार, "निगरानी समूह में कार्यकारी समिति के चेयरमैन शामिल होंगे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़, कानून विशेषज्ञ लुई वेस्टन और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार जान एबॉट (इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के चेयरमैन) भी शामिल हैं। 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...