Sunday 21 February 2016

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारम्भ किया
i.मध्य प्रदेश में आयोजित किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया है| 

ii.किसान 'सम्मेलन" मध्य प्रदेश के शेरपुर गांव में आयोजित किया गया|
iii.फसल बीमा पीएमएसबीवाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- ‘किसानों की आर्थिक सुरक्षा’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है|
iv.योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा| जिससे फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसान उबर सके|
2.GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन बने अमित मित्रा
i.पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का चेयरमैन चुना गया है। 
ii.उन्होंने केरल के वित्त मंत्री केएम मणि का स्थान लिया है, जिन्होंने नवंबर में भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा दे दिया था।
iii.वे GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के पश्चिम बंगाल से दूसरे चेयरमैन हैं। GST समिति को महत्वकांक्षी जीएसटी को लागू करने के लिए नियम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
iv.जीएसटी सभी अप्रत्यक्ष करों का स्थान लेगा और एक राष्ट्रीय बाजार तैयार करेगा।
3.अरुणाचल में कालीखो पुल नए सीएम, शपथ ली
i.कई हफ़्तों से सियासी संकट में फंसे पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के बाग़ी गुट के नेता कालीखो पुल को राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने नए मुख्मयंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है|
ii.इससे पहले शुक्रवार को राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया|
iii.भारतीय जनता पार्टी ने पुल को बाहर से समर्थन देने का एलान किया है| 
4.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का निधन
i.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का पोलैंड स्थित वॉरसा में लम्बे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया| वे 75 वर्ष के थे|
ii.ज़ुलाव्स्की पटकथा में अतियथार्थवाद के सम्मिश्रण के साथ अपनी बात रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे| वे डरावनी फिल्मों एवं भयावह फिल्मों में प्रेम और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते थे| 
iii.उनकी कुछ फिल्मों में ‘दैट मोस्ट इम्पोर्टेन्ट थिंग : लव, पजेशन एंड माय नाइट्स आर मोर ब्यूटीफुल देन योर डेज़’ काफी चर्चित रही| 
5.भारत में धार्मिक अध्ययन पर शोध हेतु डेविड शूलमैन इसराइल पुरस्कार से सम्मानित
i.प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को दक्षिण भारतीय संस्कृति और साहित्य के धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.इजरायल के शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने पुरस्कार समिति के अनुमोदन को मंजूरी दी| प्रोफेसर शाऊल शाकेद ने इस समिति की अध्यक्षता की|
6.भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
i.भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये हैं|
ii.एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया है|
iii.यह भारत तथा म्यांमार के बीच बढ़ते नौसैनिक संपर्कों को भी परिलक्षित करता है| इससे लंबी सामुद्रिक सीमा साझा करने वाले दोनों मित्र देशों के बीच सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में समन्वित गश्त् को सुचारू ढंग से संपन्न करने में सहायता मिलेगी|
7.वरिष्ठ गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का निधन
i.हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का कोलकाता में निधन हो गया है| वे 107 वर्ष के थे|
ii.वर्ष 1908 में उत्तर प्रदेश में जन्में खान ग्वालियर घराने से संबंध रखते थे| वे आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी, कोलकाता में रह रहे थे|
iii.खान द्वारा गाए गये गीतों की बीबीसी एवं इराक रेडियो द्वारा रिकॉर्डिंग की जा चुकी है, बहुत सी अन्य संस्थाओं जैसे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संगीत रिसर्च अकादमी कोलकाता में भी उनके गीतों को सहेज कर रखा गया है|
8.वारेन रिचर्डसन ने जीता वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट
i.59वें वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट के रिजल्ट डिक्लेयर हो चुके हैं। इसमें 128 देशों के 5,775 फोटोग्राफर्स की 82,951 फोटोज शामिल की गई थीं। 
ii.पहला अवार्ड माइग्रेंट्स की एक अनपब्लिश्ड फोटो को दिया गया। इसमें कंटेम्प्रेरी इश्यूज, डेली लाइफ, जनरल न्यूज, लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स, नेचर, पीपल, स्पोर्ट्स और स्पॉट न्यूज कैटेगरीज के लिए एंट्रीज इन्वाइट की गई थीं। 
iii.विनर फोटो को फोटोग्राफर वारेन रिचर्डसन ने 28 अगस्त 2015 को हंगरी-सर्बियन बॉर्डर पर खींचा था।
iv.इसमें माइग्रेंट्स एक बच्ची को यूरोप पहुंचाने के लिए लोहे की जाली के नीचे से निकाल रहे हैं।
v.न्यूज कैटेगरी की कई अवॉर्ड विनर तस्वीरों में माइग्रेंट्स समस्या को दिखाया गया है खासकर सीरिया की तस्वीरों को।
9.भेल ने पंजाब में जीवीके पावर की 270 मेगावाट की इकाई चालू की
i.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल ने पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को चालू कर दिया है। 
ii.भेल ने कहा, 'यह इकाई जीवीके पावर की आगामी 540 मेगावाट (2 गुणा 270 मेगावाट) की गोइंडवाल साहिब कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना में चालू की गई है।'  
iii.बयान के अनुसार इस परियोजना की दूसरी इकाई को भी शीघ्र चालू किया जाएगा। 
iv.इसी कंपनी के लिए भेल ने उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर परियोजना की 82.5 मेगावाट प्रत्येक के चार हाइड्रो सेट्स को भी चालू किया था।
10.SBI ने लांच किया "जापान डेस्क"
i.जापानी कंपनियों की देश में कारोबार में मदद करने, उनके लिए रुपए में वित्त उपलब्ध कराने तथा तकनीकी सलाह देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज जापान डेस्क लांच किया है।
ii.बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य तथा भारत में जापान के राजदूत केंजी हीरामाशु ने एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक समारोह में इस डेस्क की शुरुआत की। डेस्क का कार्यालय नई दिल्ली में होगा।
iii.भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही एक और जापान डेस्क चेन्नई में खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि बैंक ने किसी खास देश के लिए अलग डेस्क बनाया है।
11.दुनिया के बड़े 'पुरुस्कार' के लिए चुने गए भारतीय टीचर 
i.भारत के लिए गर्व की बात है कि मुंबई के एक शिक्षक को ग्लोबल टीचर प्राइज 2016 की टॉप 10 शोर्ट लिस्ट में शामिल किया गया है|
ii.वह मुंबई में रेड लाइट एरिया की लडकियों के लिए नॉट फॉर प्रॉफिट स्कूल चलाते हैं|
iii.1 मिलियन यानी करीब 66 लाख रुपए के ग्लोबर टीचर प्राइज 2016 के लिए क्रांति के संस्थापक रोबिन चौरसिया का मुकाबला यूके, यूएस, नैरोबी, फिलीस्तीन, जापान, फिनलैंडल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के शिक्षकों से होगा|
iv.पुरुस्कारों की घोषणा 13 मार्च को दुबई में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान की जाएगी| 
12.आलोक कुमार वर्मा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
i.सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे और वह बी एस बस्सी का स्थान लेंगे जो 29 फरवरी को अवकाशग्रहण करने वाले हैं|
ii.उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस पद पर 58 वर्षीय वर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया| वर्मा 1979 बैच के केंद्रशासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं| वह अभी तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) हैं|
iii.उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 29 फरवरी 2016 को भीम सेन बस्सी के अवकाशग्रहण करने पर आलोक कुमार वर्मा पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे.’’ उनका कार्यकाल 17 महीनों का होगा|
13.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया है|
ii.उपरोक्त के तहत रक्षा मंत्री ने पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) में सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया| 
iii.जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टी एस अहलुवालिया ने ग्रहण किया|
14.लियोनल मेसी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मेसी ने स्पेन स्थित ला लीग मैच में स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल के साथ जीत दर्ज की तथा इस मैच में मेसी ने लीग का अपना 300वां गोल भी किया|
ii.मेसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं|
iii.क्रिस्टियानो रोनाल्डो 224 मैचों से 246 गोल दाग कर तीसरे स्थान पर है|
iv.मेसी विश्व की किसी भी एक लीग में 300 गोल दागने वाले पांचवें खिलाड़ी बने| 

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...