Wednesday 17 February 2016


1.ओडिशा से किया गया पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
i.भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है| यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया है|

ii.पृथ्वी 2 देश में निर्मित मिसाइल है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है|
iii.रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया| सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है|
iv.पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था| यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था|
2.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की
i.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की है| केंद्र सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने मुंबई में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ समारोह में इसकी घोषणा की है|
ii.कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए जारी राष्ट्रीय नीति में वर्ष 2025 तक अतिरिक्त दो करोड़ दस लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है|
iii.इस दौरान कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित गया है| वर्तमान में अभी यह 12 फीसद है|
iv.इसके जरिये वर्ष 2025 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादन को हासिल करने का लक्ष्य है| वर्तमान में यह 2.3 लाख करोड़ रुपये है|
3.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्फोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये हैं| पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं, प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन|
ii.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के विजेता : प्रोफेसर उमेश वाघमरे, सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, जवाहरलाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बंगलुरु.
उन्हें टोपोलॉजिकल इंसुलेटर, फेरोलेट्रिक्स, मल्टीफेरोइक्स एवं ग्राफिन के विशिष्ट गुणों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म तंत्र के सिद्धांतों पर अपने विशिष्ट प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया है|
iii.छह श्रेणियां हैं - इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान|
iv.प्रत्येक श्रेणी में दिए जाने वाले पुरस्कार में 65 लाख रुपये, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है|
4.झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ
i.उत्तरी भारतीय राज्य झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ हुआ है| केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया है|
ii.झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ|
iii.यह मेगा फूड पार्क 51.50 एकड़ क्षेत्र में बना है और इस पर निर्माण परियोजना लागत 114.73 करोड़ रुपए आई है|
iv.इस पार्क में बहु-स्तरीय शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण जैसी दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...