Wednesday 10 February 2016

2.फ़्रांस, सुपरमार्केट द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश बना
i.फ्रांस की सीनेट ने सर्वसम्मति से एक एसा क़ानून पारित किया जिसके अंतर्गत सुपरमार्केटों द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित किया गया है| 
ii.इस तरह के क़ानून को पारित करने वाला फ़्रांस पहला देश बन गया है|
iii.प्रायः सुपरमार्केट खाद्य पदार्थों की समयअवधि समाप्त होने पर उन्हें फेक देते हैं| इसलिए फ़्रांस सीनेट ने यह कानून पारित करके सभी सुपरमार्केटों को बाध्य किया है की वह इन खाद्य पदार्थों को फेकने के बजाए दान करें|
3.बृजभूषण शरण सिंह एसएडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष नियुक्त
i.सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सिंह दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
ii.इसके अतरिक्त पाकिस्तान के चौधरी मोहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है|
iii.बृजभूषण को यह अधिकार दिया गया है कि वह भारत से एक संयुक्त सचिव और अफगानिस्तान से एक कोषाध्यक्ष तथा प्रत्येक सदस्य देशों से एक कार्यकारी सदस्य की नियुक्ति करे|
4.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
i.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के प्रेजिडेंट सुशील कोइराला का काठमांडू स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है| वे 78 वर्ष के थे| 
ii.कोइराला क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे|
iii.वर्ष 2015 में नेपाल में नए संविधान को जमीन पर उतारने में कोइराला की अहम भूमिका थी|
5.भारत और चीनी सेनाओं के मध्य सैन्य अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ सम्पन्न
i.भारत और चीन की सेनाओं का पहला रणनीतिक साझा अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ 7 फरवरी 2016 को लद्दाख में किया| 
ii.ये संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत-चीन सरहद के पास चुशुल-मोल्दो नामक इलाके में किया गया है|
iii.लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर ये अभ्यास दोनों देशों के जवानों के बीच सीमा पर आपसी मेलजोल को बढ़ाने और शांति कायम रखने के लिये हो रहे प्रयासों का हिस्सा है|
6.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन किया
i.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए दूरसंचार कंपनियों पर डाटा शुल्क की दरों में किसी प्रकार का भेदभाव करने पर रोक लगा दी है| 
ii.ट्राई ने इस बारे में 'प्रोहिबिशन ऑफ डिस्क्रिमिनेटरी टैरिफ्स फॉर डॉटा सर्विसेज रेगुलेशनस 2016' जारी किया है|
iii.उपरोक्त निर्णय के तहत दूरसंचार कंपनियों द्वारा अलग-अलग शुल्क वसूलने पर ट्राई 50,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगा सकता है|
7.केंद्र सरकार ने 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया
i.केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया है|
ii.इन 12 भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, अर्थात्, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, चीनी, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश भाषा शामिल है|
iii.यह परियोजना टाटा बीएसएस(बिजनेस सपोर्ट सिस्टम) के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है|
iv.यह सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी|
8.PAK में हिंदू मैरिज बिल को संसदीय बोर्ड ने दी मंजूरी
i.सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वहां की संसद विवाह कानून उपलब्ध कराने जा रही है| 
ii.हिंदू बिल मैरिज को पाकिस्तान के एक संसदीय पैनल ने मंजूरी दी है| यह बिल दशकों से लटका पड़ा था और सरकार इसे लेकर सुस्त रवैया अपना रही थी|
iii.लॉ एंड जस्टिस के लिए बनाई गई नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार को हिंदू मैरिज बिल 2015 का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया| इसके लिए खासकर पांच हिंदू कानून निर्माताओं को बुलाया गया था|
9.दक्षिण एशियाई खेलों की स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में जोश्ना चिन्नप्पा ने स्वर्ण पदक जीता
i.जोश्ना चिन्नप्पा ने दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश महिला एकल प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान की मारिया टूरपाकी वज़ीर को हराकर स्वर्ण पदक जीता है|
ii.गुवाहाटी स्थित आर जी बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त चिन्नप्पा ने दूसरी वरीयता प्राप्त वज़ीर को 10-12,11-7,11-9,11-7 से हराया है|
iii.वर्ष 2003 में वे अंडर 19 श्रेणी में ब्रिटिश स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय थीं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...