Monday 15 February 2016

1.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 विधान सभा में पेश
i.उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बतौर वित्त मंत्री उत्तर-प्रदेश का वर्ष 2016-17 का बजट विधान सभा में पेश किया है| उत्तर-प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री अखिलेश यादव ने पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है|
ii.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 में राज्य के लिए कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान| समाजवादी पेंशन के दायरे में वृद्धि करते हुए 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की घोषणा|
iii.राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या 16 एवं एमबीबीएस की सीट बढ़कर 1700 करने की घोषणा| 10 लाख से ज्यादा ‌किसानों को डीबीटी का लाभ ‌मिलेगा|
iv.किसानों को 3 फीसदी पर सरकार द्वारा ऋण देने की घोषणा| इंदिरा आवास के लिए 3162 करोड़ रुपए का प्रावधान|
2.प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक सीबी सुब्रमण्यम का निधन
i.भारत के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ से सम्मानित भारतीय माइकोलॉजिस्ट सीबी सुब्रमण्यम का बैंकाक में निधन हो गया है| वे मशरूम के कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिक के रूप में काफी प्रसिद्ध थे|
ii.सीबी सुब्रमण्यम को अपने खोजे गए मशरूम को संस्कृत नाम देने के लिए जाना जाता है|
iii.वर्ष 1965 में उन्हें देश के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 
3.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का निधन
i.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का जॉर्जिया स्थित ओकवुड में निधन हो गया है| वे 93 वर्ष के थे|
ii.वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना एवं यूरोप में बतौर कंपोजर कार्यरत रहे|
iii.वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में क्लासिकल म्यूजिक के मास्टर कम्पोज़र थे| 
iv.बेसेट को वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
4.विप्रो ने अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण किया
i.विप्रो ने अमेरिका की कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है|
ii.विप्रो हेल्थ प्लान के 100 प्रतिशत शेयरों का 460 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करेगी| 
iii.इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी को अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी|
5.भारत एवं यूएई ने अक्षय उर्जा सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों में साइबर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं, अक्षय ऊर्जा और वित्त के क्षेत्र जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत रेंज को कवर किया गया है|
iii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आबूधाबी के राजकुमार एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया|
6.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का शुभारम्भ
i.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट www.indiahandloombrand.gov.in का शुभारंभ किया गया है|
ii.यह वेबसाइट उपभोक्ताओं, थोक खरीदारों और हथकरघा उत्पादकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एकल मंच प्रदान करेगी| 
iii.यह वेबसाइट सभी पंजीकृत भारतीय हथकरघा उत्पादकों का पूरा विवरण उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्राहकों को वास्तविक भारतीय हथकरघा उत्पादों का सत्यापन करने में सहायता मिलेगी|
iv.इस वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का सत्यापन करने में सक्षम होंगे| इसके अतिरिक्त वे पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का  सत्यापन करने में सक्षम होंगे. यह पंजीकरण संख्या उत्पाद के प्रत्येक लेबल पर छपी होती है|
7.SAG 2016: गोल्ड जीत कविता ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट
i.कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिला मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।
ii.भारत ने इन खेलों के 8वें दिन और एथलेटिक्स के अंतिम दिन महिला तथा पुरूष मैराथन के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। भारत ने इस तरह एथलेटिक्स में कुल 28 स्वर्ण, 22 रजत और नौ कांस्य सहित 59 पदक अपने नाम किए। 
iii.इन खेलों में अब तक रियो के लिए एक ही स्थान हासिल हुआ है और इसे हासिल करने का श्रेय भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत को गया है जिन्होंने महिलाओं की मैराथन में दो घंटे 38 मिनट तथा 38 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
iv.30 वर्षीय कविता ने स्वर्ण जीतने के साथ ही ब्राजील में इसी वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। वह रियो में महिलाओं की मैराथन के लिये क्वालिफाई करने वाली भारत की चौथी एथलीट हैं।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...