1.जेटली ने लांच किया नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल (एनटीआरपी) लांच किया
जिसके जरिए आम लोग तथा कंपनियां सरकारी खाते में लाभांश, शुल्क आदि जमा
करा पाएंगी।
ii.वित्त मंत्रालय ने बताया कि जहां प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर संग्रह
काफी हद तक ई-पेमेंट के जरिए होता है, कर से इतर भुगतान ड्राफ्ट/चेक/नकदी
आदि के जरिए होता है। इसलिए ई-पेमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने
यह पोर्टल लांच किया है।
iii.ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने इस पोर्टल के जरिए 989 करोड़ रुपए
के लाभांश का भुगतान सरकारी खाते में करने के साथ इसकी शुरुआत की।
iv.पोर्टल कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय ने विकसित किया है।
2.भारत की सबसे हल्की गन "निडर" आयोजित
i.निर्भीक,
एक हैंडगन जो देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहली बार बंदूक बनायीं गयी
थी उसके दो साल बाद अब सरकारी हथियार कारखाने ने ऐसी बन्दूक बनायीं है
जिसे भारत की सबसे हल्की बन्दूक बताया जा रहा है |
ii.नई बन्दूक .22 कैलिबर रिवाल्वर है जिसका नाम "निडर" रखा गया है| यह एक
मात्र 250 ग्राम (8.8 औंस) वजन की है और इसकी कीमत 35,000 रूपए (513 $, £
357) - रखी गयी है|
iii."निर्भीक" रूपए ($ 1990; £ 1,213) की एक भारी कीमत टैग के साथ आया था।
3.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मात्र 251 रुपए में,
i.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बाजार में उतरने के लिए तैयार है|
ii.दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपये में इस हाईटेक स्मार्टफोन को बाजार में ला रही है|
iii.एंड्रॉयड 5.1 की लॉलीपॉप टेक्नोलॉजी से लैस इस फोन की देशव्यापी बुकिंग
गुरुवार से शुरू हो रही है और कंपनी को भरोसा है कि वह अपने इस फोन की मदद
से देश के एक-एक गांव को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल हो जाएगा|
4.लघु व मझोले कारोबारियों के लिए एमेजॉन की 'तत्काल' पहल
i.ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज एमेजॉन ने लघु व मझोले कारोबारियों के लिए
'एमेजॉन तत्काल पहल' की आज घोषणा की जिसके तहत ये कारोबारी एमेजॉन की
वेबसाइट पर जाकर अपने उत्पाद बेच सकेंगे।
ii.नई दिल्ली से शुरू होकर एमेजॉन तत्काल देशभर में हजारों की संख्या में
उद्यमियों, कारीगरों, विनिर्माताओं और विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म पर
उनके सामान बेचने में मदद करेगा।
iii.कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमेजॉन तत्काल को विशेष रूप से डिजाइन
किया गया है जहां लोग पंजीकरण कर तस्वीरे अपलोड कर सकेंगे, उत्पाद सूची
सेवाएं ले सकेंगे और विक्रेता प्रशिक्षण व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे|
5.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित
i.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया है|
ii.फ्रेंच राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने अरोड़ा को फैशन डिज़ाइनर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया है|
iii.यह फ़्रांस सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है,
इसे नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19 मई 1802 में आरंभ किया गया|
iv.इससे पहले पंडित रवि शंकर, अमिताभ बच्चन एवं जे आर डी रतन टाटा को यह सम्मान दिया जा चुका है|
6.सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान पहुंची
i.पहली
लम्बी दूरी की माल गाड़ी प्राचीन समय के प्रमुख व्यापारिक मार्ग सिल्क रोड
का प्रयोग करते हुए पहली बार चीन से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची|
ii.32 डिब्बों वाली इस ट्रेन ने चीन के झेजियांग प्रांत के ईऊ शहर से
यात्रा आरंभ की| कुल 10,399 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन 14 दिनों में
तेहरान पहुंची| इस दौरान यह कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर भी
गुजरी|
iii.ईरान के परिवहन एवं रेल मंत्री मोहसिन पुर सैयद अकेई ने इस अवसर पर कहा
कि यह मालगाड़ी महीने में एक बार चीन से ईरान के बीच चलेगी और आवश्यकता
पड़ने पर इसकी आवाजाही को और बढ़ाया जाएगा|
7.फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता
i.अमेरिकी
राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह
2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का
ग्रैमी पुरस्कार जीता है|
ii. 'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन
ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में
ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है|
iii.इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक'
के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया
गया|
8.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी द्वारा आईआरसीटीसी से साथ समझौता
i.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी (mRUPEE) ने भारतीय रेलवे
केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे
तैयार करने के लिए समझौता किया है|
ii.भारतीय रेलवे प्रतिदिन 23 मिलियन यात्रियों को सेवा प्रदान करती है| इस
सुविधा में इजाफा करते हुए एमरुपी द्वारा यात्री रेल टिकट बुक करा सकेंगे|
iii.एमरुपी, टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी है. यह उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं के लिए मोबाइल से भुगतान सुविधा उपलब्ध कराती है|
No comments:
Post a Comment