Friday, 6 November 2015

1.डिस्‍कॉम्‍स के लिए मोदी सरकार का राहत पैकेज, ‘उदय’ से होगा बिजली में सुधार
i.कैबिनेट ने भारी घाटे में चल रही पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों (डिस्‍कॉम्‍स) के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज स्‍कीम को उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना (उदय) नाम दिया गया है।

ii.कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी राज्‍यों की डिस्‍कॉम्‍स का लॉस वर्ष 2019 तक जीरो पर लाया जाएगा, जो 3.8 लाख करोड़ रुपए है, जबकि डिस्‍कॉम्‍स पर पर 4.3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
iii.यह कर्ज राज्‍य सरकारें टेकओवर करेंगी और सिक्‍योरिटी लिंक्‍ड बांड जारी करेंगी| 
iv.डिस्‍कॉम्‍स का लोन टेकओवर करने वाले राज्‍य नॉन-एसएलआर (जिसमें एसडीएल बांड भी शामिल होंगे) बांड मार्केट में या सीधे बैंकों और एफआई को जारी करेंगे। इन बांड पर ब्‍याज दर बैंक के बैस रेट से 0.1 फीसदी से अधिक नहीं होगी।
2.तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहू ने शपथ ग्रहण की
i.तंज़ानिया में पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में सामिया सुलुहू हसन ने शपथ ग्रहण की है| उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मागुफुली के साथ देश की आर्थिक राजधानी दार एस सलाम में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की|
ii.चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) पार्टी के उम्मीदवार मागुफुली 29 अक्टूबर 2015 को तंज़ानिया में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित किये गये| 
iii.25 अक्टूबर 2015 को हुए चुनावों में मागुफुली की पार्टी चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) को 58 प्रतिशत मत प्राप्त हुए| राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मागुफुली को 58.46 प्रतिशत मतों से विजयी घोषित किया|
3.ऊर्जा क्षेत्र में भारत और बेल्जियम के बीच समझौते पत्र को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और बेल्जियम के बीच संघीय और क्षेत्रीय स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर समझौते पत्र को मंजूरी दे दी गई है| समझौते पत्र पर भारत और बल्जियम सरकार के अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.समझौते पत्र का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नई और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए परस्पर सहयोग के आधार पर सांस्थानिक संबंध का आधार तैयार करना है| इससे दोनों के बीच इस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग का भी आधार तैयार हो सकेगा|
iii.इस समझौते के तहत पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा (ताप और फोटो वोल्टिक), स्मार्ट ग्रिड, जैव ताप ऊर्जा, समुद्री ऊर्जा में नई और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास पर पूरा जोर होगा|  
iv.इस एमओयू से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में मदद मिलेगी|
4.नवतेज सिंह सरना ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त
i.वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) श्री नवतेज सरना को यूनाइटेड किंगडम में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है|
ii.विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी श्री सरना शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे|
iii.जाने-माने लेखक और स्तंभकार श्री सरना विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता और संयुक्त सचिव (विदेश प्रचार) के महत्वपूर्ण पद पर अक्टूबर 2002 से सितंबर 2008 तक सेवारत रहे| इससे पूर्व वे इसराइल में भारत के राजदूत थे| 
iv.उन्होंने भारतीय मिशन के लिए वारसॉ, थिम्पू, जिनेवा, तेहरान और वाशिंगटन मास्को में भी कार्य किया है|
5.निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन
i.केंद्र सरकार ने निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है| इस समिति में महिला एवं बाल विकास, गृह मंत्रालय, सड़क परिवहन और रेलवे सहित विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं|
ii.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे| अधिकार प्राप्त समिति के सदस्य अधिकार प्राप्त समिति के प्रतिनिधि के रूप में अधिकारी, जो संयुक्त सचिव के रैंक से नीचे का अधिकारी न हो, को नामित कर सकते हैं.
iii.अधिकारियों की उच्चाधिकार समिति महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर निर्भया कोष से योजनाओं/परियोजनाओं की मंजूरी पर निर्णय लेंगे|
iv.इससे पहले अप्रैल 2015 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्थान पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को निर्भया फंड के लिए नोडल एजेंसी बना दिया है|
6.रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
i.ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है| अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया|
ii.मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 51 रन देकर पांच विकेट लेने पर अश्विन ने घरेलू मैदान में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे किये| 
iii.अश्विन से पहले भारत में यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...