1.शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला शुरु किया
i.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल
इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' शुरु किया है|
ii.ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' को शुरु करने का उद्देश्य देश के करीब 5.77 करोड़ छोटे व्यापारियों के हितों को प्रोत्साहित करना है|
iii.ई-लाला, सिटी एवं लोकेशन बेस्ड पोर्टल है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-टू-कस्टमर्स ट्रांजेक्शन को शहर में प्रमोट करता है|
2.मॉरिसियो माकरी ने जीता अर्जेंटीना का चुनाव
ii.सत्ताधारी पेरोनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार डेनियल सियोली ने हार स्वीकार
कर ली है| माकरी को क़रीब 52 फ़ीसदी वोट मिले जबकि सियोली को 48 फ़ीसदी वोट
मिले|
iii.ब्यूनोस आयर्स के मेयर रहे मॉरिसियो माकरी ब्यूनोस आयर्स प्रांत के
गवर्नर डेनियल सियोली से अक्टूबर में हुआ पहले चरण का चुनाव हार गए थे|
3.कुलदीप नैयर रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.स्तंभकार
और लेखक कुलदीप नैयर, वरिष्ठ पत्रकार को पत्रकारिता में उनके योगदान के
लिए रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह
के आठवें संस्करण में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
iii.वर्ष 2013 और 2014 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को सम्मानित किया गया|
इलेक्ट्रोनिक प्रसारण मीडिया और प्रिंट के विभिन्न 56 से अधिक पत्रकारों को
उनके असाधारण रिपोर्ताज के लिए अलग अलग श्रेणियों में पत्रकारों को
पुरस्कार प्रदान किए गए|
4.संस्कृत संवर्धन पर सुझाव देने के लिए एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में समिति का गठन
i.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्कृत संवर्धन पर अपनी अनुशंसा देने के
लिए 13 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है| इस समिति की अध्यक्षता
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को सौंपी गई है|
ii.वह वर्तमान में तिरुपति की राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के कुलपति हैं|
iii.इस समिति के अन्य सदस्यों के रूप में नीति आयोग के सदस्य बिबेक देवरॉय,
भारत सरकार के पूर्व सचिव वीवी भट्ट, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के
अध्यक्ष डॉ. रामदोराई, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रमेश भारद्वाज,
यूजीसी चेयरमैन वेद प्रकाश और आरएसएस से जुडे संस्कृ्त भारती के सीके
शास्त्री शामिल हैं|
5.सेबी ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया
i.भारतीय
प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सेबी) ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय
आयोग के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा एवं बीएसईसी, ढाका के
अध्यक्ष डॉ एम खैरुल हुसैन ने हस्ताक्षर किये हैं| इस समझौते के अंतर्गत
दोनों देशों के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी|
iii.इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है|
6.ऋषि गौर, सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त
i.ऋषि
गौड़ ऑन लाइन सेवा प्रदाता कम्पनी सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट सर्विस कंपनी
में सपोर्ट सर्विसेज के लिए कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं| उनका
कार्यकाल 1 सितंबर 2015 से माना जाएगा|
ii.गौर ने 2011 में सोडेक्सो कंपनी को अपनी सेवाएँ देना शुरू किया और
ज्वाइनिंग के समय से ही 400 से अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी
कॉर्पोरेट ग्राहक कंपनियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं|
iii.सोडेक्सो ज्वाइन करने से पहले गौर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत
कंपनियों डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज, एक्सेंचर और सीआईटीईएल के साथ जुड़े
रहे|
7.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस.पपोला का निधन
ii.उन्होंने वर्ष 1987 से 1995 तक योजना आयोग के सलाहकार के रूप में कार्य
किया है| टी.एस. पपोला श्रम एवं रोजगार, औद्योगिक अर्थशास्त्र, विकास
योजना, क्षेत्रीय विकास और उद्यम विकास के विशेषज्ञ थे|
iii.उन्हें वर्ष 1984 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के
लिए वीकेआरवी राव युवा सामाजिक वैज्ञानिक पुरस्कार और सामाजिक विज्ञान में
योगदान के लिए वीकेआरवी राव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, इसके अतिरिक्त वर्ष
2007 में यूपी-उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा कौटिल्य पुरस्कार से भी
सम्मानित किया गया है|
8.माइकल कीटिंग यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इंग्लैंड के माइकल कीटिंग को
सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि एवं यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में
नियुक्त किया है|
ii.कीटिंग निकोलस के का स्थान लेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल दिसम्बर 2015 को
समाप्त हो रहा है| के यूएनएसओएम के साथ पिछले ढाई वर्षों से जुड़े हुए थे|
9.मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित
i.प्रसिद्ध
मराठी कलाकार प्रशांत दामले को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए
चयनित किया गया है| उन्हें अप्रैल 2016 में मास्टर दीनानाथ की पुण्यतिथि पर
लता मंगेशकर द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जायेगा|
ii.उन्हें थिएटर, फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.यह घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा दामले के मराठी नाटक करति कलजत
घुस्ली के 100वें आयोजन के दौरान की गयी| हृदयनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य
अतिथि थे|
No comments:
Post a Comment