Tuesday, 3 November 2015

1.ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण
i.भारत ने ब्रम्होस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का पश्चिमी तट के सुदूर क्षेत्र में आईएनएस कोच्चि से सफल परीक्षण किया है|
ii.ब्रम्होस ने अपने 49वें परीक्षण में सफलतापूर्वक 290 किलोमीटर (अधिकतम मारक क्षमता) दूर खड़े अल्लेप्पी जहाज पर सटीक निशाना साधा है|      
iii.इस परीक्षण का उद्देश्य ब्रह्मोस एवं आईएनएस कोच्चि की क्षमताओं को परखना था| आईएनएस कोच्चि देश का नवीनतम युद्धपोत है जिसे 30 सितंबर 2015 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था|
iv.आईएनएस कोच्चि एक समय में 8-सेल उर्ध्वाधर लॉन्च सिस्टम द्वारा 16 ब्रह्मोस मिसाइलें तथा अन्य युद्धक सामग्री ले जा सकता है| यह सेना द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली पहली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसकी क्षमता 300 किलोग्राम परमाणु हथियार ले जाने की है|
2.'हीरो' मोतोकोर्प के बृज मोहन लाल मुंजाल का निधन
i.हीरो ग्रुप को तराशकर बुलंदियों पर पहुंचाने वाले असली हीरो बृज मोहन लाल मुंजाल का निधन हो गया है। 
ii.पद्मभूषण से सम्मानित बृज मोहल लाल मुंजाल हीरो मोटरकार्प लिमिटेड के चेयरमैन थे। उनका अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शमशान घाट में सोमवार शाम चार बजे किया जाएगा। 
iii.हीरो साइकिल्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायेक्टर एसके राय ने इसकी पुष्टि की है। उनके निधन से उद्योग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
3.रिलायंस कम्यूनिकेशंस के साथ हुआ एमटीएस का विलय
i.अरबपति कारोबारी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने कहा कि वह रूस के दूरसंचार समूह सिस्तेमा के एमटीएस ब्रांड के तहत परिचालन करने वाले भारतीय मोबाइल टेलीफोनी उद्यम का अधिग्रहण करेगी|
ii.वित्तीय ब्योरे का खुलासा किए बगैर आरकॉम ने कहा कि इस सौदे के फलस्वरूप सिस्तेमा श्याम टेलीसर्विसेज (एसएसटीएल) के पास आरकॉम में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी|
iii.इसके अलावा आरकॉम एसएसटीएल स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को चुकाई जाने वाली किस्तों के भुगतान की भी जिम्मेदारी लेगी जो अगले 10 साल में 392 करोड़ रुपए होगी|
4.पंजाब सरकार ने बायोएथनोल रिफाइनरी स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये
i.पंजाब सरकार ने बीटा नवीकरणीय, नोवोजाय्म्स एवं सीवीसी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इसका उद्देश्य राज्य में 950 करोड़ रुपये की लागत से बायोएथेनॉल रिफाइनरी स्थापित करना है|
iii.यह समझौता दो दिवसीय पंजाब निवेशक सम्मेलन-2015 के अंतिम दिन किया गया| इस रिफाइनरी का निर्माण दो वर्ष में किया जायेगा जिससे पंजाब बायो रिफाइनरी क्षेत्र में अग्रणी स्थान प्राप्त कर लेगा|
5.ओलंपिक खिलाड़ी फुटबॉलर स्‍व.रामबहादुर क्षेत्री को देवभूमि खेल रत्न पुरुस्कार 
i.पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर स्वर्गीय रामबहादुर क्षेत्री को देवभूमि खेल रत्न, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रेनू कोहली को देवभूमि द्रोणाचार्य व वेटलिफ्टिंग कोच हंसा मनराल शर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| यह घोषणा खेल विभाग ने की है|
ii.तीसरे साल खेल रत्न के लिए 49 लोगों के आवेदन विभाग को मिले थे| शनिवार रात को खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने आवेदनों का परीक्षण कर अंतिम नामों पर मुहर लगाई| 
iii.रामबहादुर क्षेत्री फुटबाल के ओलंपिक खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हे मरणोपरांत यह पुरस्कार दिया जाएगा| जबकि रेनू कोहली साई की एथलेटिक्स प्रशिक्षक है और वर्तमान में दिल्ली में अपनी सेवाएं दी रही है| हंसा मनराल शर्मा भी साई की प्रशिक्षक है और वर्तमान में सहारनपुर में तैनात हैं|
6.रोसबर्ग ने मैक्सिको ग्रां प्री जीती
i.निको रोसबर्ग ने मर्सीडीज के अपने साथी ड्राइवर और हाल ही में विश्व चैम्पियन बने लुईस हैमिल्टन को पछाड़कर फार्मूला वन मैक्सिको ग्रां प्री जीत ली है।
ii.मैक्सिको में 23 साल में पहली फार्मूला वन रेस में जर्मनी के 30 वर्षीय ड्राइवर ने बाजी मारी जो इस सत्र की उसकी चौथी और करियर की 12वीं जीत थी।
iii.हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे। रोसबर्ग अब चैम्पियनशिप रेस में चार बार के चैम्पियन फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
iv.फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग सातवें, उनके साथी ड्राइवर सर्जियो पेरेज आठवें, टोरो रोस्सो के मैक्स वर्स्टाप्पेन नौवें और लोटस के रोमेन ग्रोसज्यां दसवें स्थान पर रहे।
7.सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिंगापुर ओपन ख़िताब जीता
i.सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिंगापुर बीएनपी परिबास डब्ल्यूटीए फाइनल का युगल ख़िताब जीता है| शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने आठवीं वरीयता प्राप्त गर्बिने मुगुरुजा एवं कार्ला सुआरेज की जोड़ी को 6-0, 6-3 से हराया|
ii.सानिया मिर्ज़ा एवं हिंगिस की इस जोड़ी ने इस सत्र में यह नौंवी ट्रॉफी जीती है| उनके अन्य आठ टाइटल हैं, वेल्स, मियामी, चार्ल्सटन, विंबलडन, यूएस ओपन, गुआंगज़ो, वुहान एवं चाइना ओपन|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...