1.एम्स में शुरू हुआ 'अमृत' आउटलेट
i.कैंसर और हृदय रोगों के इलाज के खर्च को कम करने के लिए केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में देश का पहला अमृत आउटलेट शुरू
किया जो बहुत ही रियायती दर पर दवाएं बेचेगा। भारत में ये रोग बढ़ रहे हैं।
ii.नड्डा ने कहा, 'अमृत (उपचार के लिए किफायती दवाएं एवं भरोसेमंद
प्रत्यारोपण) कार्यक्रम के तहत हम किफायती दर पर दवाइयां देना चाहते हैं।
हमने कैंसर और हृदय रोगों की 202 दवाइयों की पहचान की है, जहां कीमतें औसतन
60 से 90 फीसदी तक कम होने जा रही हैं।
iii.उन्होंने कहा कि इसी तरह से 148 'कार्डियक इंप्लांट' केंद्र से दिया
जाएगा और उनकी कीमत 50 से 60 फीसदी कम होगी। यह एक पायलट परियोजना है, जिसे
हमने एम्स में शुरू किया है।
iv.15 दिनों के बाद हम कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं और आने वाले
समय में हम केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में इसे दोहराने की कोशिश
करेंगे।
v.भारत सरकार के एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) को स्थापित किया जाएगा
और अमृत औषधालय चलाया जाएगा, जो बाजार दर पर काफी छूट के साथ दवाइयां और
उपकरण बेचेगा। एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने बताया कि अमृत औषधालय
केमोथेरेपी के लिए 'डोसेटाक्सेल 120 एमजी' 93 प्रतिशत छूट के साथ 888.75
रुपये में बेचेगा जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 13,440 रुपया है।
2.रक्षा मंत्री ने एसएमबी को राष्ट्र को किया समर्पित
i.पर्रिकर
ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित उन्नत पोत
विध्वसंक रक्षा प्रणाली ‘मारीच’ को भी भारतीय नौसेना को सौंपा।
ii.नौसैना भौतिक और समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला (एनपीओएल), कोच्चि और
एनएसटीएल, विशाखापत्तनम की संयुक्त परियोजना के तौर पर विकसित ‘मारीच’
टॉरपीडो की पहचान करने और प्रतिक्रिया देने के लिहाज से बनाई गयी
अत्याधुनिक स्वदेशी प्रणाली है।
iii.‘मेक इन इंडिया’ के प्रयासों को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भरता बढ़ाने
में डीआरडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा
कि ‘मारीच’ डीआरडीओ, भारतीय नौसेना, सार्वजनिक और निजी उद्योगों के बीच
तालमेल का उत्कृष्ट मॉडल है और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में एक और बड़ा
मील का पत्थर है।
3.हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर शुरू की वेबसाइट
i.अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की
बरसी को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाने के लिए गोडसे के नाम से एक वेबसाइट
लॉन्च की है| 15 नवंबर 1949 को गांधी की हत्या का दोषी पाए जाने पर गोडसे
को फांसी दी गई थी|
ii.www.nathuramgodse.in वेबसाइट के बारे में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय
महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा कहते हैं, 'यह वेबसाइट भुला दिए गए असली हीरो
को एक श्रद्धांजलि है|
iii.इसके जरिए लोगों को गोडसे के काम के बारे में जानकारी दी जाएगी| 'इस
वेबसाइट को रविवार को लाइव कर दिया गया है और छह लोगों की टीम इसका संचालन
कर रही है| वेबसाइट के होमपेज पर गोडसे का एक बयान है, जिसमें वह बता रहे
हैं कि उन्होंने गांधी की हत्या क्यों की थी|
4.अभिनेता सईद जाफरी का निधन
ii.सईद जाफरी की भतीजी शाहीन अग्रवाल ने उनके निधन की दुखद जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।
iii.सईद जाफरी की बॉलिवुड में अहम फिल्में रही हैं- गांधी, मासूम, शतरंज के
खिलाड़ी, हिना, राम तेरी गंगा मैली, चश्मे बद्दूर, जुदाई और अजूबा आदि।
सईद जाफरी की ब्रिटेन में भी उत्कृष्ट अभिनेता की पहचान थी।
iv.सईद जाफरी का विवाह ट्रेवल राइटल मेहरूनिमा (मधुर जाफरी) के साथ हुआ था।
लेकिन 1985 में दोनों अलग हो गए थे। सईद जाफरी की तीन पुत्रियां हैं-
मीरा, ज़िया और अकीना। अकीना जाफरी खुद भी एक्ट्रेस हैं।
5.संदीप गिरोत्रा भारत में होंगे नोकिया के प्रमुख
i.फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने संदीप गिरोत्रा को भारत में अपने पुनर्गठित कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है।
ii.यह नियुक्ति एल्काटेल-ल्यूसेंट के साथ बीच विलय की योजना के तहत की जा
रही है। गिरोत्रा फिलहाल नोकिया नेटवक्र्स के उपाध्यक्ष और भारतीय कारोबार
के प्रमुख हैं।
iii.नोकिया ने कहा है कि गिरोत्रा कंपनी के देश भर में उपभोक्ता परिचालन,
कार्यान्वयन रणनीति के विस्तार और बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने का
काम देखेंगे। नोकिया ने अप्रैल में फ्रांसीसी कंपनी एल्काटेल-ल्यूसेंट के
अधिग्रहण की घोषणा की थी।
6.झारखंड में मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत
i.झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन का स्वप्न साकार करने के लिए मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत की है।
ii.मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य के सोलहवें स्थापना दिवस पर पन्द्रह
मोबाइल ऐप जारी किये। श्री दास ने कहा कि झारखंड की दो-तिहाई जनता मोबाइल
का इस्तेमाल करती है और सरकारी सेवाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में
जानकारी देने और भ्रष्टाचार से निपटने में मोबाइल एक सशक्त माध्यम बन सकता
है।
7.लेखिका कमला लक्ष्मण का निधन
ii.प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की पत्नी कमला ने 1970 के दशक में
बच्चों के लिए थामा एंड हिज मिसिंग मदर और तेनाली रमन की कहानियां लिखी थी|
iii.बाद में उनके द्वारा लिखी तेनाली रमन की कहानियों को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया|
8.चाइना ओपन सुपर सीरीज़ में ली जुएरेई ने साइना नेहवाल को हराया
i.चीन
की खिलाड़ी ली जुएरेई ने सात लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली चाइना ओपन
सुपर सीरीज़ के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया|
ii.फुज़ोहू में खेले गये फाइनल मुकाबले में, ली ने नेहवाल को 21-12, 21-15
से हराया| शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना एवं पूर्व ओलंपिक विजेता ली के बीच
यह 12 वां मुकाबला था| इनमें साइना इससे पहले दो ही मुकाबले जीती हैं| वर्ष
2015 में यह साइना का पांचवां फाइनल मुकाबला था|
iii.यह ली का दूसरा चैंपियनशिप टाइटल था, इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015
में भारत की पी वी संधू को हराकर डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज़ प्रीमियर का ख़िताब
जीता था|
9.निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री जीता
i.जर्मन फ़ॉर्मूला वन मोटर रेसर निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री ख़िताब जीता है|
ii.सेबेस्टियन वेटल तीसरे स्थान पर रहे| इस जीत से रोसबर्ग ने वर्ष 2015 की
विश्व फ़ॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप के लिए बतौर रनर-अप अपना स्थान
सुनिश्चित किया|
iii.यह रोसबर्ग की लगातार दूसरी जीत है इससे पहले उन्होंने मेक्सिकन ग्रां
प्री भी जीती थी| वर्ष 2015 में यह उनकी पांचवीं तथा करियर की 13वीं जीत
है|
No comments:
Post a Comment