01. किस अनुछेच्द के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मौलिक अधिकारों के हनन की स्थिति में सीधे उच्चतम न्यायालय में जा सकता है?
(A) अनुछेच्द 32
(B) अनुछेच्द 28
(C) अनुछेच्द 29
(D) अनुछेच्द 31
02. गाँधी जी का डंडी मार्च एक उदाहरण है :
(A) सीधी कार्यवाही का
(B) बहिष्कार का
(C) सविनय अवज्ञा का
(D) असहयोग का
03. निम्न में से कौन-सी गर्म समुद्री धारा हैं?
(A) कुरिले (Kurile)
(B) कनारी (Canary)
(C) लैब्राडोर (Labrador)
(D) गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream)
04. निम्नलिखित शहरों में से कौन सा उसकी स्थापना के साथ जुड़े हुए व्यक्तित्व के साथ सुमेल नहीं करता है?
(A) पांडिचेरी - फ्रांसिस मार्टिन
(B) अहमदाबाद - अहमद शाह
(C) मद्रास - फ्रांसिस डे
(D) कलकत्ता - रॉबर्ट क्लाइव
05. निम्नलिखित में से किस युद्धों ने भारत में फ्रांस के भाग्य का फैसला किया?
(A) वंडीवाश की लड़ाई
(B) कर्नाटक प्रथम युद्ध
(C) बक्सर का युद्ध
(D) प्लासी का युद्ध
06. क्रीमियन का अंत हो गया था :
(A) त्रियानॉन की संधि के बाद (Treaty of Trianon)
(B) वर्साय की संधि की संधि के बाद
(C) पेरीस की संधि के बाद
(D) सेंट जर्मेन की संधि के बाद
07. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है :
(A) कृष्णा
(B) कावेरी
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
08. हिमोढ़ में बनते हैं :
(A) नदी डेल्टा में
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) हिमनदों क्षेत्रों में
(D) मानसून क्षेत्र में
09. हिमालय पर्वत श्रृंखला का एक उदाहरण है :
(A) ज्वालामुखी पर्वत
(B) अवशिष्ट पर्वत (Residual mountain)
(C) ब्लॉक पहाड़ (Block mountain) का
(D) वलित पर्वत (Fold mountain)
10. कोशिका में सेलुलोसी भित्ति (cellulosic wall) पायी जाती है :
(A) पशुयों में
(B) बैक्टीरिया में
(C) कवक में
(D) वनस्पति में
उत्तर
1. A
2. C
3. D
4. D
5. A
6. C
7. D
8. C
9. D
10.D
1. A
2. C
3. D
4. D
5. A
6. C
7. D
8. C
9. D
10.D
No comments:
Post a Comment