Tuesday 24 November 2015

1.रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के प्रेसिडेंट
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुओ ओलांद 2016 में रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के दौरान चीफ गेस्ट होंगे। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे।

ii.इससे पहले फ्रांस के दो राष्ट्रपति और वहां के पीएम रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बन चुके हैं। 
iii.पेरिस हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
iv.भारत के साथ फ्रांस पहले ही न्यूक्लियर और डिफेंस के मुद्दे पर भारत का रणनीतिक सहयोगी है।
2.दिल्ली में स्वच्छ दिल्ली अभियान आयोजित 
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए 3,250 करोड़ रुपए घोषित किए हैं। नायडू ने दिल्ली की स्वच्छता के लिए अतिरिक्त 96 करोड़ रुपए घोषित किए।
ii.दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ दिल्ली अभियान की लांचिंग के अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार को 1,500 करोड़ रुपए, दिल्ली विकास प्राधिकरण को 1,665 करोड़ रुपए और उत्तर दिल्ली नगर निगम को 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
iii.इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली एप लांच किया। इसकी मदद से आम लोग कूड़े-कचरों की तस्वीकर भेजकर अधिकारियों को उसकी सूचना दे सकते हैं। केजरीवाल ने 22 से 30 नवंबर तक स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाने की घोषणा की है। 
3.DRDO ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का भारत ने सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
ii.आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च पैड नंबर-3 से सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया, जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया है।
iii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।
4.श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन
i.श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने मटाले स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया है| भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे|
ii.इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है|
iii.यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं| 
5.एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
i.23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं के शिखर सम्मेलन (18-19 नवंबर 2015) के अंतिम दिन फिलीपींस स्थित मनीला में एक घोषणा पत्र जारी किया गया है| 
ii.घोषणा पत्र में एपेक के सदस्य राष्ट्रों के लिए आने वाले वर्षों में नयी प्रतिबद्धताओं की रूपरेखा दी गयी है| इसमें समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि, , समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि शामिल हैं|
6.स्वाति दांडेकर को ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ स्वाति दांडेकर को राजदूत रैंक के साथ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है|
ii.64 वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे| रॉबर्ट एम ऑर 2010 से इस पद पर आसीन हैं| दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा
7.जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी विश्व टूर के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को 6-3,6-4 से हराया है|  
ii.इस जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं| उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा|
iii.इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...