1.केंद्र सरकार ने गूगल के लून प्रोजेक्ट को मंजूरी दी
i.केंद्र सरकार ने गूगल के लून
प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है| इसके तहत दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल
देश में बैलून्स के जरिए इंटरनेट सुविधा मुहैया कराएगा|
ii.वर्तमान में सरकार ने गूगल के लून
प्रोजेक्ट के पायलट फेज को मंजूरी दी है| प्रोजेक्ट लून के तहत गूगल जमीन
से 20 किलोमीटर की ऊंचाई पर बैलून्स रखेगा| ये बैलून्स 40 से 80 किमी के
एरिया में इंटरनेट फैसिलिटी देंगे|
iii.टेस्टिंग के लिए 2.6GHz बैंड में
ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया जाएगा| ड्रोन प्रोजेक्ट के तहत गूगल
8 बड़े सोलर पावर्ड ड्रोन्स के जरिए इंटरनेट ट्रांसमिट करेगा| हर बैलून 40
से 80 किमी के एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा|
2.पंजाबी को कनाडा की संसद में तीसरी अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया
i.नवम्बर
2015 के पहले सप्ताह में पंजाबी भाषा को कनाडा की संसद की तीसरी आधिकारिक
भाषा का दर्जा प्रदान किया गया है| हाऊस ऑफ कामंस (कनाडा की संसद) में
अक्टूबर 2015 को हुए चुनावों में दक्षिण एशियाई मूल के 23 लोगों ने जीत
दर्ज की है| इनमें पंजाबी भाषा बोलने वाले 20 सांसद हैं|
ii.पंजाबी नहीं बोल पाने वाले सांसदों
में चंद्र आर्य, गैरी आनंदसांगरी (तमिल) और मरियम मोसेफ (अफगान मूल) हैं|
इनमें 18 लिबरल पार्टी और दो कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य हैं|
iii.पंजाबी बोलने वाले नवनिर्वाचित
सांसदों में 14 पुरुष और छह महिलाएं हैं| इनमें ओंटारियो के 12, ब्रिटिश
कोलंबिया के चार, अल्बर्टा के तीन और क्यूबेक प्रांत के एक संसदीय क्षेत्र
का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं|
3.दीपक सिंघल भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक नियुक्त
ii.सिंघल ने केके वोहरा का स्थान
ग्रहण किया है| सिंघल केंद्रीय सुरक्षा प्रकोष्ठ, कॉर्पोरेट रणनीति एवं बजट
विभाग, कॉर्पोरेट सेवा विभाग, मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, राजभाषा विभाग
तथा सूचना का अधिकार कानून विभाग की जिम्मेदारी सँभालेंगे|
iii.सिंघल इससे पूर्व आरबीआई के नई
दिल्ली कार्यालय के क्षेत्रीय प्रभारी निदेशक थे| सिंघल नें आरबीआई के
विभिन्न कार्यालयों में बैंकिंग परिचालन एवं विकास, मानव संसाधन विकास
विभाग और परिसर विभाग के प्रमुख के तौर पर कार्य किया है|
4.प्रख्यात पुरातत्वविद् वी.एन. मिश्रा का निधन
i.प्रख्यात पुरातत्वविद् और पूर्व इतिहासकार प्रोफेसर वीरेंद्र नाथ मिश्रा का 80 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया है|
ii.संस्कृत और मानव विज्ञान में अपनी
पढ़ाई पूरी करने के बाद मिश्रा ने प्रोफेसर एच.डी. संकलिया से पुरातत्व के
क्षेत्र में मार्गदर्शन प्राप्त किया| देश में पुरातात्विक खुदाई तकनीक के
क्षेत्र के मामले में उन्हें पथ प्रदर्शक माना जाता है|
5.नेपाल तथा अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ
i.द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत
करने के उद्देश्य से नेपाल तथा अमेरिका की सेनाओं ने एक माह तक चलने वाले
संयुक्त सैन्य अभ्यास का आरंभ किया है| इसे ‘बैलेंस नेल 16-01’ नाम दिया
गया जिसका आयोजन नेपाल के पर्वतीय क्षेत्रों में किया जायेगा|
ii.नेपाल के सैन्य मुख्यालय के
अनुसार, नेपाल की सेना के विशेष प्रशिक्षित सैनिक महावीर बटालियन, तथा
अमेरिकी सेना के सैनिक फर्स्ट बटालियन तथा फर्स्ट एसएफजी ने बैलेंस नेल
16-01 को छावनी एवं नगरकोट क्षेत्रों में आरंभ किया है|
6.भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण
i.दक्षिणी
नौसैनिक कमान के फ्लैग ऑफिसर कमाडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल सुनील लांबा
द्वारा 1 नवंबर 2015 को कोच्चि में नौसेना बेस पर आयोजित एक समारोह में
भारतीय तटरक्षक जहाज (आईसीजीएस) अरिजंय का जलावतरण किया गया है|
ii.यह जहाज कमांडर तटरक्षक क्षेत्र
(उत्तर पश्चिम) के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण में ओखा बेस पर स्थित
होगा| जहाज की कमान कमांडेंट एके मुद्गल के हाथों में होगी|
iii.आईसीजीएस अरिजंय 20 फास्ट पैट्रोल
वेसेल्स (एफपीवी) श्रृंखला का 15वां जहाज है| कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
द्वारा निर्मित तटरक्षक जहाज 50 मीटर लंबा है 33 नॉट तक की अधिकतम गति
प्राप्त करने में सक्षम है|
7.फेसबुक और बीएसएनएल मिलकर गावों में लगाएंगे 100 वाईफाई हॉटस्पॉट
i.सोशल
नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक देश के ग्रामीण हिस्सों में सार्वजनिक क्षेत्र की
कंपनी बीएसएनएल के साथ भागीदारी में 100 वाईफाई साइट के प्रायोजन पर हर साल
पांच करोड़ रपये खर्च करेगी|
ii.उन्होंने कहा, ‘फेसबुक ने पश्चिमी व दक्षिणी भारत में गांवों में 100
वाईफाई हॉटस्पाट के प्रायोजन के लिए हमारे साथ भागीदारी की है| वे हर
हॉटस्पाट के लिए सालाना पांच लाख रुपये का भुगतान बीएसएनएल बैंडविड्थ मद
में करेंगे.’ ये हॉटस्पाट बीएसएनल द्वारा चयनित कंपनी क्वाड जेन स्थापित कर
रही है|
iii.श्रीवास्तव ने कहा, ‘समझौते के तहत हम 25 हॉटस्पाट पहले ही स्थापित कर
चुके हैं| फेसबुक केवल उन्हें प्रायोजित कर रही है, वह किसी तरह की राजस्व
हिस्सेदारी नहीं करेगी| क्वाड जेन इन हॉटस्पाट को स्थापित करेगी और बिक्री
का काम देखेगी| बीएसएनएल व क्वाडजेन के बीच राजस्व हिस्सेदारी माडल है.’
फेसबुक से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी|
8.मेसी का 'नमस्ते इंडिया', बने टाटा मोटर्स के ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर
i.महान फुटबॉलर लियोनल मेसी को टाटा
मोटर्स ने अपना ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर बना लिया है। सवारी गाड़ी कारोबार को
पूरी दुनिया में मजबूत करने के लिए कंपनी ने यह बड़ा दांव चलाया है।
ii.अगले 2 साल के लिए यह करार किया
गया है। मेसी को ग्लोबल ब्रांड एंबैसडर बनाने में ज्यादा खर्च नहीं किया
गया है। कंपनी ने पहली बार कोई ब्रांड एंबैसडर नियुक्त किया है।
iii.टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर
सेगमेंट के लिए मेसी के साथ ये करार किया है। इसके जरिए कंपनी की त्योहारी
मांग को भुनाने की योजना है। इसके अलावा कंपनी की हर साल 2 गाड़ियां लॉन्च
करने की योजना है।
No comments:
Post a Comment