Tuesday 29 September 2015

1.भारत का प्रथम उपग्रह 'एस्ट्रोसैट' प्रक्षेपित
i.खगोल विज्ञान अनुसंधान हेतु समर्पित भारत का प्रथम उपग्रह 'एस्ट्रोसैट' (Astrosat) का सफल प्रक्षेपण किया गया है| इसका प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा (आंध्र-प्रदेश) प्रक्षेपण केंद्र से किया गया है|

ii.'एस्ट्रोसैट' का प्रक्षेपण पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल सी-30 (पीएसएलवी सी-30) के ज़रिए किया गया| 1513 किलोग्राम वजन का एस्ट्रोसैट खगोल विज्ञान के अध्ययन के लिए पूरी तरह से समर्पित भारत का पहला सैटेलाइट है|
iii.'एस्ट्रोसैट' के प्रक्षेपण के साथ ही भारत; अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और जापान के बाद ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है| एस्ट्रोसैट की मदद से ब्रह्मांड को समझने में मदद मिलेगी|

2.आईटीएफ के उपाध्यक्ष बने भारत के अनिल खन्ना
i.अखिल भारतीय टेनिस संघ के अध्यक्ष अनिल खन्ना को अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया है।
ii.आपको बता दें कि इससे पहले अनिल ने आईटीएफ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था पर इस पद को हासिल करने में वे नाकाम रहे। अध्यक्ष पद के चुनाव में हैगर्टी ने खन्ना को 192-200 वोटों से हराया था।
iii.खन्ना के साथ अमेरिका की कटरीना एडम्स और स्विट्जरलैंड की रेने स्टामबाक को भी आईटीएफ का उपाध्यक्ष चुना गया है।

3.मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद का निधन
i.मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल, सैयद अहमद का मुंबई में कैंसर के कारण निधन हो गया है| वे 70 वर्ष के थे|
ii.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) के सदस्य सैयद अहमद ने मणिपुर के सोलहवें राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी|
iii.सैयद अहमद झारखण्ड के आठवें राज्यपाल के रूप में 4 सितंबर 2011 से 15 मई 2015 तक कार्यरत रहे|

4.एस के शर्मा बने बीबीएमबी के अतिरिक्त अध्यक्ष 
i.भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त कार्यभार इंजी. एसके शर्मा ने संभाल लिया है|
ii.एसके शर्मा ने वर्ष 1980 में हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में उप मंडल अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया है|
iii.इन्होंने यमुना नदी पर नदी प्रशिक्षण कार्य को भी उत्कृष्ट ढंग से संभाला और इनके कार्यकाल के दौरान बाढ़ के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी|

5.वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 नवम्बर 
i.हर साल 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। 
ii.पर्यटन सिर्फ हमारे जीवन में खुशियों के पल को वापस लाने में ही मदद नहीं करता है बल्कि यह किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज के समय में जहां हर देश की पहली जरूरत अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है वहीं आज पर्यटन के कारण कई देशों की अर्थव्यवस्था पर्यटन उद्योग के इर्द-गिर्द घूमती है। यूरोपीय देश, तटीय अफ्रीकी देश, पूर्वी एशियाई देश, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया आदि ऐसे देश हैं जहां पर पर्यटन उद्योग से प्राप्त आय वहां की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करता है।
iii.पर्यटन का महत्व और पर्यटन की लोकप्रियता को देखते हुए ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1980 से 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया। विश्व पर्यटन दिवस के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया क्योंकि इसी दिन 1970 में विश्व पर्यटन संगठन का संविधान स्वीकार किया गया था। पर्यटन दिवस की खासियत यह है कि हर साल लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरुक करने के लिए पर्यटन दिवस पर विभिन्न तरीके की थीम रखी जाती है। इस साल इस दिवस का थीम रखा गया है,‘टूरिज्म एंड वाटर- प्रोटेक्टिंग आवर कॉमन फ्यूचर'।
  
6.पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीता
i.पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब जीता है| ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड में आयोजित फाइनल में उन्होंने 1168 अंक से सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को पराजित किया|
ii.यह पंकज आडवाणी का 14वां विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप ख़िताब है| इसके साथ ही पंकज ने टाइम फॉर्मेट के अपने खिताब का बचाव किया है| आडवाणी ने 2014 में टाइम और प्वाइंट दोनों फॉर्मेट के विश्व खिताब जीते थे|
iii.पंकज ने इससे पहले अपना 13वां ख़िताब अगस्त 2015 में कराची में आयोजित विश्व 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप में जीता था| उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में चीन के यानि बिंगाताओ को 6-2 से हराया था|

7.इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का निधन
i.विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक टायफून के नाम से मशहूर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज़ फ्रैंक टायसन का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है|
ii.टायसन ने इंग्लैंड की ओर से वर्ष 1954 से 1959 के बीच 17 टेस्ट मैचों में 18.56 के औसत से 76 विकेट लिए थे|
iii.‘टाइफून’ के नाम से मशहूर टायसन ने 1954-55 में आस्ट्रेलिया में खेली गयी एशेज श्रृंखला में पांच मैचों में 28 विकेट लिये थे| इंग्लैंड ने यह श्रृंखला 3-1 से जीती थी| टायसन को वर्ष 1955 में विजडन लीडिंग क्रिकेटर भी घोषित किया गया है|
iv.टायसन ने वर्ष 1952 से 1960 के बीच 244 प्रथम श्रेणी मैचों में 767 विकेट लिये थे| उन्होंने नार्थम्पटनशर की ओर से 170 मैचों में 525 विकेट हासिल किये हैं| टायसन ने अपने पूरे करियर में 1200 से ज्यादा विकेट लिए हैं|

8.मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीता
i.ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने जापान के सुजुका सर्किट में आयोजित जापान ग्रां प्री 2015 फार्मूला वन खिताब जीत लिया है|
ii.मर्सिडीज टीम के ड्राइवर निको रोजबर्ग ने दूसरा और फेरारी के सबेस्टियन वेटेल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है| फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो परेज (मैक्सिको) क्रमश: छठे और 12वें स्थान पर रहे|
iii.विलियम्स के वालेटेरी बोटास पांचवें, लोटस के रोमेन ग्रॉसज्यां और पोस्टर क्रमशः सातवें व आठवें जबकि रोसो रेनां के मैक्स और कार्लोस सानेज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर रहे| वर्ष 2015 के फार्मूला वन सत्र में ब्रिटेन के मर्सिडीज ड्राइवर लुईस हैमिल्टन का यह आठवां खिताब था| iv.इसके साथ ही हैमिल्टन ने आयर्टन सेना (ब्राजील) के 41 खिताब जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली. वर्तमान में हैमिल्टन सबसे अधिक फार्मूला वन का खिताब जीतने वाले व्यक्तियों की सूचीं में पांचवें स्थान पर पहुंच गए|

उपरोक्त ख़बरों से सम्बंधित प्रश्न

1. भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड के नए अध्यक्ष कौन हैं?

2.वर्ल्ड टूरिज्म डे कब होता है?

3.पंकज अडवाणी किस खेल से सम्बंधित हैं?

4.हाल ही में मणिपुर के राज्यपाल सैयद अहमद का निधन हो गया है| वह कौन से राजपाल थे?

5.विश्व के सबसे तेज गेंदबाज फ्रैंक टायसन किस नाम से प्रसिद्ध थे?

6.अनिल खन्ना कहां के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

7.'एस्ट्रोसैट' (Astrosat) का प्रक्षेपण किस केंद्र से किया गया है?

Thursday 24 September 2015

1.इंदिरा नूयी, भरतिया को यूएसआईबीसी वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार 
i.पेप्सीको की प्रमुख इंदिरा नूयी और हिंदुस्तान टाइम्स समूह की चेयरपर्सन शोभना भरतिया को अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार दिया गया है। 

ii.उन्हें यह पुरस्कार ज्यादा समावेशी वैश्विक अर्थव्यवस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और महिला रहनुमा के तौर पर उनकी भूमिका के लिए दिया गया है। 
iii.नूयी और भरतिया दोनों को यूएसआईबीसी के एक समारोह में सम्मानित किया गया है। इस समारोह को अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बाइडेन, विदेश मंत्री जॉन केरी आदि ने संबोधित किया। iv.इस अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकी कलाकार नटवर भवसार को भी कलात्मक उपलब्धि पुरस्कार दिया गया।
2.अमेरिका से 15800 करोड़ रुपये की हेलिकॉप्‍टर खरीद को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग से 22 अपाशे अटैक हेलीकॉप्टरों और 15 शिनूक हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टरों की खरीदारी के सौदे को मंजूरी दे दी है|
ii.अमेरिका की तरफ से मिलने वाला अपाशे एएच 64डी लॉंगबो हेलीकॉप्टर सर्वाधिक आधुनिक मल्टी-रोल युद्धक हेलीकॉप्टर है| इसमें हर मौसम में रात में युद्धक अभियान संचालित करने की विशिष्टता है| यह एक मिनट से कम समय में 128 लक्ष्यों को पहचान सकता है और 16 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता और बचाव कर सकता है|
3.संकेत भाषा अनुसंधान केंद्र को मंजूरी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) को मंजूरी दे दी। बयान के मुताबिक, केंद्र की स्थापना सोसायटी पंजीकरण अधिनियम-1860 के तहत की जाएगी।
ii.केंद्र सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्तीकरण से संबंधित विभाग के तहत काम करेगा।
iii.शुरू में इसे नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट फॉर फिजिकली हैंडीकैप्ड के प्रांगण में स्थापित किया जाएगा।
iv.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए इए फैसले से देश के 50 लाख बधिर लोग लाभान्वित होंगे।
v.भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र एक संस्‍था होगी, जिसमें एक अध्‍यक्ष होगा और उसकी जनरल काउंसिल में 12 सदस्‍य होंगे, इसकी एक कार्यकारी परिषद भी होगी, जिसमें अध्‍यक्ष और 9 सदस्‍य, कुछ पदेन अधिकारी और सुनने में अक्षम लोगों के राष्‍ट्रीय स्‍तर के संगठनों, विश्‍वविद्यालयों, अकादमिक संस्‍थानों के विशेषज्ञों के रूप में अन्‍य सदस्‍य तथा भारतीय संकेत भाषा (आईएसएल) के स्‍वतंत्र विशेषज्ञ होंगे।
4.भारत-जर्मनी संयुक्‍त घोषणा-पत्र को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ‘भारत-जर्मनी उच्‍च शिक्षा सहभागिता’ कार्यक्रम के क्रियांवयन संबंधी पूर्ववर्ती समझौता-दस्‍तावेज में मामूली संशोधनों के लिए भारत और जर्मनी के बीच अभिप्राय के संयुक्‍त घोषणा-पत्र (जेडीआई) पर हस्‍ताक्षर करने को मंजूरी दी गई है।
ii.जेडीआई पर हस्‍ताक्षर होने के साथ कार्यक्रम के शीर्षक से ‘स्‍ट्रैटेजिक’ शब्‍द हटा लिया जाएगा और उसके स्‍थान पर ‘इंडो-जर्मन पार्टनरशिप इन हायर एजुकेशन’ दर्ज किया जाएगा। 
iii.इसके अलावा कार्यक्रम की वित्तपोषण अवधि भी 2015-19 से बदल कर 2016-20 (01 जुलाई, 2016 से 30 जून, 2020 तक) की जाएगी।
5.ओडिशा की ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड जीता
i.ओडिशा के कोरापुट जिले की कक्षा नौ की छात्रा ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई ने कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में प्रतिष्ठित कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड प्राप्त किया है|
ii.ललिता ओडिशा के कोरापुट में स्थित डीपीएस दमनजोदी की छात्रा है| उसे यह पुरस्कार कम लागत वाले जैव-शोषक आधारित वॉटर प्यूरिफायर बनाने के कारण दिया गया है| इसमें पानी को स्वच्छ बनाने के लिए कार्बन अणुओं की विभिन्न परतों का प्रयोग किया गया|
iv.पुरस्कार के रूप में 13 वर्षीय ललिता ने 10,000 अमेरिकी डॉलर की राशि बतौर इनाम जीती| 
6.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय कूटलेखन मसौदा नीति जारी किया
i.सितंबर 2015 के चौथे सप्ताह में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (DeitY) ने राष्ट्रीय कूटलेखन मसौदा नीति जारी कर दिया है|
ii.इस नीति का उद्देश्य सरकारी एजेंसियों, व्यापारों एवं नागरिकों के बीच साइबर स्पेस में अधिक सुरक्षित संचार एवं वित्तीय लेन–देन के लिए कूटलेखन प्रौद्योगिकियों और उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है|
iii.इस मसौदा नीति का प्रारूप सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 84 ए और धारा 69, जो कूटलेखन और विकोडन के तरीकों की व्यवस्था के बारे में है, के तहत बनाया गया है|
iv.इसका विजन साइबर स्पेस में राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण सूचना प्रणालियों और नेटवर्क समेत लोगों, व्यापारों, सरकार के लिए सुरक्षित सूचना माहौल और लेनेदेन को सक्षम बनाना है|
7.हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत
i.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका को वर्ष 2014 के लिए 24वें व्यास सम्मान से पुरस्कृत किया गया है| उन्हें उनकी रचना ‘प्रेमचंद की कहानियों का काल क्रमानुसार अध्ययन’ के लिए सम्मानित किया गया है|
ii.गोयनका का कार्य हिंदी साहित्य के महान लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गयी रचनाओं का एक महत्वपूर्ण विश्लेषण है|
iii.उन्हें हिंदी के जाने-माने लेखक प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी द्वारा 2.5 लाख रुपये की नगद राशि तथा एक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है|
8.भारतीय कोस्टगार्ड के बेड़े में दो जहाज़ शामिल
i.भारतीय तटरक्षक तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अपूर्व और इंटरसेप्टर बोट सी-421 नाम के दो नए जहाजों को शामिल किया गया है।
ii.जहाजों को मुंबई, महाराष्ट्र में नौसेना गोदी बंद पश्चिमी नौसेना कमान (मुंबई) के चीफ कमांडिंग वाइस एडमिरल एसपीएस चीमा, फ्लैग ऑफिसर द्वारा चालू किया गया है।
iii.तेज गश्ती पोत आईसीजीएस अपूर्व 20 की श्रृंखला में 14 वां तेज गश्ती पोत है। यह 50 मीटर लंबा है और 33 समुद्री मील की गति तक पहुँच सकता है और 317 टन विस्थापित कर सकता है|
9.गाय बनी धर्मनिरपेक्ष नेपाल की राष्ट्रीय पशु
i.नेपाल के नए धर्मनिरपेक्ष संविधान में गाय को देश का राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया है। गाय को हिंदू धर्म में पवित्र पशु का दर्जा प्राप्त है।
ii.नेपाली कांग्रेस के महासचिव कृष्ण प्रसाद सितौला ने काठमांडू पोस्ट को बताया, 'हिंदू समर्थकों के लिए हमने गाय को अपना राष्ट्रीय पशु बनाया है। अब गाय को संवैधानिक संरक्षण मिल गया है और गोहत्या पर पाबंदी भी लगा दी गई है। 
iii.नेपाल में वर्षों की राजनीतिक तकरार के बाद नए संविधान को स्वीकार किया गया था। कुछ सांसदों ने एक सींग वाले गैंडे को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का प्रस्ताव किया था।
10.ज़ैन खान भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
i.ज़ैन खान सर्वसम्मति से भारतीय मोटर स्पोर्ट्स क्लब संघ (एफएमएससीआई) के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये हैं| तत्कालीन अध्यक्ष भरत राज की 15 अगस्त को आकस्मिक मृत्यु के बाद उनकी नियुक्ति आवश्यक थी|
ii.खान हैदराबाद के निवासी हैं तथा पश्चिमी भारत ऑटोमोबाइल एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हैं| खेलों में उनका काफी वर्षों से अनुभव रहा है तथा भारत में खेलों में तकनीकी सहायता करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है|
11.विक्रम पावा, हार्ले-डेविडसन भारत के नए प्रबंध निदेशक नियुक्त
i.अमेरिकी मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले-डेविडसन ने विक्रम पावा को हार्ले-डेविडसन भारत का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है|
ii.विक्रम पावा, अनूप प्रकाश का स्थान लेंगे| अनूप प्रकाश को हार्ले-डेविडसन कनाडा का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.विक्रम भारत में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करने, देश में डीलर नेटवर्क का प्रबंधन करने , विपणन, सेवा और संचालन गतिविधियों की देखरेख करने के लिए जिम्मेदार हार्ले डेविडसन भारत की टीम के नेतृत्व का प्रबंधन करेगा|
12.67 वें प्राइमटाइम एम्मी अवार्ड्स में गेम ऑफ़ थ्रोंस ने 12 पुरस्कार जीते
i.कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के माइक्रोसॉफ्ट थियेटर में आयोजित 67 वें प्राइमटाइम एम्मी अवार्ड्स में प्रसिद्ध अमेरिकी कल्पना नाटक टीवी श्रृंखला गेम ऑफ़ थ्रोंस ने अभूतपूर्व 12 पुरस्कार जीते हैं|
ii.इस टीवी श्रृंखला ने पहली बार सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय नाटक का ख़िताब जीता|
13.एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉल खिलाड़ी प्रशांत सिन्हा का निधन
i.पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी और वर्ष 1962 में एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य प्रशांत सिन्हा का कोलकाता के अस्पताल में निधन हो गया है| वे 77 वर्ष के थे|
ii.सिन्हा ने वर्ष 1962 के एशियाई खेलों के दौरान सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में राष्ट्रीय टीम के लिए खेला था| वे वर्ष 1964 की उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जो इज़राइल के खिलाफ फाइनल में हारने के बाद एशिया कप में उप विजेता रही थी|
14.भारतीय वुशु टीम ने दिखाया दम, एक स्वर्ण सहित 12 पदक जीते
i.भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में सम्पन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण सहित 12 पदक अपने नाम किए हैं।
ii.सबसे खास बत तो ये है कि 16 सदस्यीय भारतीय दल के अधिकतर खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए हैं। इस विश्व कप में 18 देशों के 200 एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया है।

iii.भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल के बलबूते पर 18 से 21 सितंबर तक चले इस विश्वकप में एक स्वर्ण ,चार रजत और सात कांस्य पदक जीते।


उपरोक्त ख़बरों से संबधित प्रश्न

1.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ कमल किशोर गोयनका को उनकी किस रचना के लिए सम्मानित किया गया है|

2.गाय कहां की राष्ट्रीय पशु बन गयी है?

3.ज़ैन खान किस संघ के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किये गये हैं?

4.अमेरिकी मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी हार्ले-डेविडसन ने किस भारतीय को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?


5.भारतीय वुशु टीम ने ईरान के तेहरान में सम्पन्न हुए पांचवें अंतरराष्ट्रीय पार्स वुशु कप में कितने स्वर्ण पदक जीते?
6.ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई को कैलिफ़ोर्निया में आयोजित पांचवे गूगल साइंस फेयर में किस   अवार्ड से सम्मानित किया गया है|

7.ललिता प्रसिदा श्रीपद श्रीसाई को पुरुस्कार किस लिए दिया गया है?

8.अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) का 2015 का वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार किन दो भारतियों को मिला है?

9.कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने कहां की विमानन कंपनी से 22 अपाशे हेलिकॉप्टर खरीदने की डील की है?

10.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी) को मंजूरी दे दी। केंद्र की स्थापना किस अधिनियम के तहत की जाएगी?

11.भारतीय संकेत भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र को शुरू में इसे कहां पर स्थापित करने की योजना है?

Tuesday 15 September 2015

1.दुनिया की शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हुई भारतीय महिला
i.भारतीय मूल की एक उद्यमी को फार्च्यून पत्रिका की 10 महिला नवोन्मेषी, अग्रणी, उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली महिला उद्योगपतियों की 2015 की सालाना सूची में शामिल किया गया है। 

ii.पायल कडाकिया दो साल पुरानी स्टार्टअप क्लासपास की मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक हैं जो उपभोक्ताओं को उनके क्षेत्र में हजारों बुटीक फिटनेस केंद्रों की जानकारी मुहैया कराता है।|  
iii.इस सूची में ब्रिट प्लस की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी ब्रिट मोरीन, बिजनेस टेलेंट समूह की सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जोड़ी मिलर और माड्यूमेटल की अध्यक्ष क्रिस्टीना लोमास्ने शामिल हैं।
iv.फार्च्यून की साल 2015 की सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में ब्रिट  मोरिन, जोडी मिलर, क्रिस्टीना लोमान्से का भी शामिल है| वाशिंगटन में आयोजित किए जाने वाले एक समारोह में इन सभी विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा| 
2.डीआरडीओ वैज्ञानिक डॉ जी सतीश रेड्डी रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी द्वारा सम्मानित
i.लंदन स्थित ‘द रायल एयरोनाटिकल सोसाइटी’ (आरएईएस) ने सितम्बर,2015 को रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ जी सतीश रेड्डी को एयरोस्पेस की प्रगति एवं विकास में योगदान देने के लिए वर्ष 2015 के रजत पदक से सम्मानित करने की घोषणा की है|
ii.डॉ. जी सतीश रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के जेएनटीयू अनंतपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त की और वर्ष 1985 में डीआरडीओ में शामिल हुए|
iii.वर्तमान में वह हैदराबाद स्थित अनुसंधान केंद्र इमारत के निदेशक हैं| इसके अतिरिक्त वह वर्ष 2013 से एमआरएसएएम(मध्यम दूरी की सतह से हवा में मिसाइल) कार्यक्रम के निदेशक हैं| वर्तमान में वह रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार भी है|
3.नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन
i.द्मश्री पुरस्कार से सम्मानित मोहिनीअट्टम नृत्यांगना कलामंडलम सत्यभामा का निधन हो गया है| वह 77 वर्ष की थी|
ii.मोहिनीअट्टम के साथ कई प्रयोगात्मक सुधार करने वाली सत्यभामा ने इस पारंपरिक नृत्य शैली को राज्य में एक लोकप्रिय नृत्य शैली बनाया है|
iii.वह कलामंडलम विश्वविद्यालय, केरल की पहली महिला उप प्रधानाचार्य नियुक्त की गईं तत्पश्चात वह वर्ष 1992 तक प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत रहीं|
iv.कलामंडलम सत्यभामा ने मलयालम भाषा में मोहिनीअट्टम- हिस्ट्री, टेकनीक एंड परफॉरमेंस शीर्षक से एक लेख भी प्रकाशित किया|
4.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का निधन
i.प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता एवं नाटककार जॉन पी. कोनेल का 91 वर्ष की आयु में लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है| कोनेल एक टेलीविजन लेखक, नाटककार और व्यावसायिक वॉयसओवर कलाकार थे|
ii.फिलाडेल्फिया में जन्में कोनेल अभिनय क्षेत्र में आने से पूर्व द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वायु सेना के साथ रेडियो ऑपरेटर एवं गनर के रूप में सेवारत थे| 
iii.द्वितीय विश्व युद्ध में उनके अतुल्य योगदान हेतु कोनेल को फाइव बैटल स्टार्स तथा एक पर्पल हर्ट से सम्मानित किया गया|
5.यूएस ओपन में जीते खिलाड़ियों की सूची
i.सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन महिला युगल खिताब जीत लिया है|
ii.शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडो-स्विस जोड़ी ने न्यूयॉर्क में आयोजित खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कजाकिस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया है|
iii.नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता|
iv.नोवाक जोकोविच ने 13 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता. न्यूयॉर्क में आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच ने रोजर फेडरर को 5-7, 6-4, 6-4, 6-4 से पराजित किया|
v.इटली की फ्लाविया पेनेटा ने अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीता|
vi..फ्लाविया पेनेटा ने 12 सितंबर 2015 को अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीत लिया. न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में आयोजित खिताबी मुकाबले में पेनेटा ने इटली की रोबर्टा विंसी को 7-6 (7-4), 6-2 से पराजित कर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता|

Sunday 13 September 2015

IBPS PO RRB SCALE I OFFICER 12th सितम्बर (प्रथम पाली) में पूछे गए सामान्य ज्ञान प्रश्न

प्रिय पाठक,
इस पोस्ट में RRB परीक्षा के पहले चरण में पूछे गए प्रश्नों की सूची दी गयी है, जो उन परीक्षार्थियों की सहायता करेगा जिनकी परीक्षा अगले चरण में है या होने वाली है| हम इन प्रश्नों को अपडेट करते रहेंगे तो आप समय-समय पर पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें|



  • हाल ही में भारत सरकार ने कहां से 10 मिसाइल अर्मेंड ड्रोन को खरीदने की मंजूरी दी है? - इजराइल 
  • कौन से राज्य ने 9 पेट्रोलियम कंपनी के साथ 30,530 करोड़ राशि के 9 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?राजस्थान 
  • विश्व पोस्टल डे - 9 अक्टूबर 
  • राजीव गाँधी खेल रत्न - सान्या मिर्ज़ा 
  • कॉमनवेल्थ 2015 चेस चैंपियनशिप विजेता कौन है? अभिजीत गुप्ता 
  • डीआरडीओ द्वारा विक्रय के लिए लक्ष्य मिसाइल किस कंपनी को दी गयी है? - L&T
  • आयरलैंड राजधानी - डब्लिन 
  • वाराणसी किस नदी पर स्थित है? गंगा 
  • विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) का मुख्यालय कहां हैं-जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड 
  • रुफिया कहां की मुद्रा है-मालदीव्स 
  • यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान कौन देता है- Insurance
  • www.vidyalakshmi.co. किससे सम्बंधित है-एजुकेशनल लोन 
  • खलीफा अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम - दोहा, कातर 
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय - मुंबई 
  • वित्तीय मंत्रालय के राज्य मंत्री-जयंत सिन्हा 
  • मुद्रा बैंक किसे क्रेडिट उपलब्ध कराता है-MSME
  • दीपिका कुमारी किससे सम्बंधित है-तीरंदाजी 
  • रंगनाथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी कहां स्थित है?-कर्नाटक 
  • नेवेली स्थित है-तमिल नाडू 
  • इंश्योरेंस सेक्टर में FDI  - 49%
  •  "The China Model: Political Meritocracy and the Limits of Democracy," के लेखक कौन हैं? - डेनियल ए.बेल 
  • DRDO की पहली महिला महानिदेशक-जे. मंजुला 
  •  KVP की लॉक-इन अवधि  - 30 महीने  
  • अटल इनोवेशन मिसिओना का लक्ष्य है-अनुसन्धान और विकास 
  • रेलवे सेक्टर में तकनीकी सहयोग पर भारत का समझौता ज्ञापन- स्लोवाक रिपब्लिक 
  • सरिस्का टाइगर रिज़र्व कहां स्थित है-राजस्थान 
  • निजी बैंकिंग में FDI कैप में कितनी वृद्धि हुई-74%
  • वह अधिनियम जो 6 से 14 के बीच के बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा को  सक्षम बनाता है - Right To Education Act
  • कहां से आयात होने वाले पोटेशियम कार्बोनेट के आयात पर वित्त मंत्रालय की ओर से  निश्चित एंटी डंपिंग शुल्क लगाया गया है - ताइवान
  • BBB का विस्तृत रूप क्या है- Bank Board Bureau
  • कौन सा देश पाकिस्तान के लिए चार एमआई 35 हमलावर हेलीकाप्टरों बेचने के लिए सहमत हो गया है  - रूस 
  • स्पोर्ट्स और गेम में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उच्चतम पुरुस्कार-ध्यान चंद अवार्ड 
  • मसदर शहर कहां स्थिति है-अबुधाबी 
  • हमारे सविंधान का लेख 21-व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आजीविका का अधिकार

Saturday 12 September 2015

1.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग की पीपुल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में जीत दर्ज की
i.ली सियान लूंग की सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज की है|
ii.पीएपी को 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटों पर जीत मिली, जबकि विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटें मिली|

ii.वर्ष 2015 के संसदीय चुनावों में पीएपी को 69.86 प्रतिशत वोट मिले, जो वर्ष 2001 में पार्टी को मिली भारी जीत के दौरान मिले 75.3 प्रतिशत वोट के बाद सर्वाधिक है|
iii.सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियान लूंग पीपल्स एक्शन पार्टी के अध्यक्ष हैं जो गणतंत्र के संस्थापक दिवंगत ली कुआन यू के ज्येष्ठ पुत्र हैं| 
iv.प्रधानमंत्री ली अपनी सामूहिक प्रतिनिधित्व सीट (जीआरसी) आंग मो कोई से दोबारा चुन लिए गए| जीआरसी सिंगापुर में एक प्रकार का निर्वाचन संभाग या संसदीय क्षेत्र है जहां से सांसद एक समूह में चुनकर संसद जाते हैं|
2.पैडलका ने बनाया अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड, 879 दिन बिताए
i.रूसी अंतरिक्ष यात्री गेनाडी पैडलका ने अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा वक़्त बिताने का रिकॉर्ड बनाया है। पांच बार अंतरिक्ष में गए पैडलका ने कुल 879 दिन वहां बिताए हैं जो कि पिछले रिकॉर्ड से दो महीने ज्यादा है। 
ii.इससे पहले यह रिकॉर्ड रूस के ही सर्गेई क्रिकालेव के नाम था। पैडलका अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सोयूज के जरिए शनिवार को कजाखस्तान में उतरे। अपने पांचवें मिशन में पैडलका 168 दिन अंतरिक्ष में रहे। उनके साथ डेनमार्क के आंद्रेस मोगेनसन और कजाखस्तान के एडिन एमबेतोव भी सोयूज टीएमए-16एम के जरिए सुरक्षित पृथ्वी पर लौटे।
3.50,000 किमी नए National Highway बनाएंगे: गडकरी
i.सरकार देश में नेशनल हाईवे की लंबाई में 50,000 किमी की वृद्धि कर इसे 1.5 लाख किलोमीटर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
ii.फिलहाल देश में 48 लाख किलोमीटर सड़कें हैं जिनमें से 96 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे है। देशभर का 40 फीसदी से ज्यादा ट्रैफिक नेशनल हाईवे का इस्तेमाल करता है, इसलिए सड़कों पर काफी भीड़ होती है। इसलिए इसकी लंबाई बढ़ाने पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है। इसके अलावा अगले दो साल में 10,000 किलोमीटर हाईवे को चौड़ाकर दो से चार लेन का किया जाएगा। 
विशेषताएं 
फिलहाल 96 हजार किलोमीटर है नेशनल हाईवे की लंबाई देश में रोजाना बनाई जा रहीं 14 किलोमीटर की नई सड़कें धौलाकुआं से मानेसर तक शुरू करेंगे मेट्रिनो प्रोजेक्ट 10 हजार किलोमीटर हाईवे को दो से फोरलेन किया जाएगा प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप में दिए जाएंगे नौ सड़क प्रोजेक्ट जलमार्ग को बढ़ावा देकर सड़कों पर कम करेंगे ट्रैफिक
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति 2015 को मंजूरी दी
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा की नई नीति को मंजूरी प्रदान की है| नई ऊर्जा नीति का फोकस भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का  उपयोग करना है| 
ii.विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील दूर तक का क्षेत्र है|
राष्ट्रीय अपतटीय पवन ऊर्जा नीति की विशेषताएं-
• भारत के ईईजेड में अपतटीय पवन ऊर्जा क्षमता का विकास
• ऊर्जा बुनियादी ढांचे में निवेश को बढ़ावा देना
• कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए
• अपतटीय पवन ऊर्जा प्रौद्योगिकी के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देना
• अपतटीय पवन ऊर्जा क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देना
• कुशल मानव शक्ति और रोजगार सृजन का नया उद्योग तैयार करना
5.उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पुस्तक ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज’ का विमोचन किया
i.भारत के उपराष्ट्रपति मोहम्मिद हामिद अंसारी ने डॉ. फरहा हिबा परवेज द्वारा लिखित ‘फेमेनिस्ट एंड ओरियंटलिस्ट पर्सपेक्टिव्ज – ए स्टडी ऑफ लेडी मेरी मॉन्टेगूज टर्किश एम्बेसी लेटर्स’ पुस्तक का विमोचन किया है|
ii.टर्किश एम्बेसी लेटर्स उस समय लिखी गई जब लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू अपने पति एडवर्ड वॉर्टली मॉन्टेगू के साथ एक सफर पर  थीं| उनके पति को कोर्ट ऑफ टर्की में एम्बेडसडर एक्सीट्राऑर्डिनरी नियुक्तक किया गया था| वे इस क्षेत्र में कारोबार करने वाली लंदन की लीवान्टम कंपनी के प्रतिनिधि भी थे परन्तु वह युद्धरत ऑस्ट्रि्या और तुर्की के बीच शांति स्थापित करने में असफल रहे और उन्हें तुरंत पद से हटा दिया गया, इस क्रम में लेडी मेरी वॉर्टली मॉन्टेगू द्वारा अपने सफर के बारे में लिखे गए पत्र और ओटोमन जीवन के अवलोकन को ‘टर्किश एम्बेटसी लेटर्स’ के शीर्षक से प्रकशित किया गया|
6.राकेश शर्मा केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त
i.राकेश शर्मा को केनरा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है| 
ii.इस नियुक्ति से पूर्व राकेश शर्मा मार्च, 2014 से लक्ष्मी विलास बैंक में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत थे|
iii.राकेश शर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है| उन्हें खुदरा और थोक बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, देयता प्रबंधन, ऋण समूहन, व्यापार वित्त, औद्योगिक संबंध और मानव संसाधन के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त है|
7.ऑटो पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम ने जिगव्हील्स का अधिग्रहण किया
i.जयपुर स्थित ऑटो पोर्टल ‘कारदेखो डॉट कॉम’ ने टाइम्स इंटरनेट के स्वामित्व वाले ऑटो पोर्टल जिगव्हील्स (Zigwheels) का अधिग्रहण किया है|
ii.कारदेखो, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स की संयुक्त इकाई कारट्रेड डॉट कॉम और कारवाले डॉट कॉम के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे|
iii.अधिग्रहण के पूरा होने के बाद, जिगव्हील्स इस समूह के अतंर्गत एक स्वतंत्र इकाई के रूप में काम करेंगा|
8.JK ग्रुप 2,200 करोड़ में खरीदेगा केसोराम का टायर कारोबार
i.जेके ग्रुप जल्द ही बीके बिड़ला समूह की फ्लैगशिप कंपनी केसोराम इंडस्ट्रीज की हरिद्वार स्थित टायर मैन्युफैक्चरिंग को खरीदेगी। यह सौदा लगभग 2,200 करोड़ रुपए का होगा। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच बाइंडिंग एग्रीमेंट हो गया है।
ii.जेके टायर ने एक बयान में कहा कि जेके टायर और उसके पूर्ण स्वामित्व वाली जेके एशिया पैसिफिक सिंगापुर प्रा. लि. ने कैवेंडिशन इंडस्ट्रीज लि. (सीआईएल) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए केसोराम इंडस्ट्रीज लि. (केआईएल) से बाइंडिंग एग्रीमेंट किया था।
iii.सीआईएल टायर कंपनी है, जिसके पास हरिद्वार इकाई का स्वामित्व है जो टायर, ट्यूब और फ्लैप्स बनाती है। टायर कंपनी ने कहा, ‘जेके ग्रुप अधिकतम 2,200 करोड़ रुपए मूल्य पर इसके अधिग्रहण पर सहमत हो गया है, जिसमें जेके टायर के पास सबसे ज्यादा शेयरहोल्डिंग होगी और सीआईएल के पास अपने सहयोगियों/ग्रुप कंपनियों के साथ 55 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाने के विकल्प व प्रभावी मैनेजमेंट कंट्रोल रहेगा।’
9.प्रोफेसर कुमकुम धर भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की उपकुलपति नियुक्त
i.प्रसिद्घ कथक नृत्यांगना प्रोफेसर कुमकुम धर को भातखंडे संगीत संस्थान,समविश्वविद्यालय की उपकुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है|
ii.धर पूर्व कुलपति प्रो श्रुति सदोलिकर कटकर का स्थान लेंगी| वह अभी भी संस्थान के नृत्य संकाय की विभागाध्यक्ष रहेंगी| 
iii.उनकी नियुक्ति का अनुमोदन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक द्वारा किया गया| धर स्वर्गीय पंडित लच्छू महाराज की शिष्या हैं|
10.लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता
i.भारत के लिएंडर पेस और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट-2015 का मिश्रित युगल ख़िताब जीत लिया है|
ii.चौथी वरियता प्राप्त पेस-मार्टिना की जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका के बेथनी मैटक सैंड्स और सैम क्वेरी की जोड़ी को  6-4, 3-6, 10-7 से पराजित किया| इसके साथ ही लिएंडर पेस सर्वाधिक मिश्रित युगल का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए|
iii.इस जीत के साथ मार्टिना हिंगिस 19 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली महिला बन गई हैं| जिसमें से 5 एकल, 10 महिला युगल खिताब शामिल हैं| वर्ष 1969 के बाद यह पहला अवसर है जब मिश्रित युगल वर्ग में किसी जोड़ी ने एक ही वर्ष में तीन ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीते हैं| 
iv.पेस के करियर का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब हैं|
11.गोल्फः अदिति ने बेंकॉक में जीता एमेच्योर खिताब
i.भारत की नम्बर-1 महिला एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक ने 81वीं सिंघला थाईलैंड एमेच्योर चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
ii.दूसरे दौर की समाप्ति के बाद से ही अदिति पहले स्थान पर थीं। इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाली अन्य भारतीय सहर अटवाल और अनीसा पादुकोण क्रमश: 28वें और 38वें स्थान पर रहीं।
iii.पान्या इंद्रा गोल्फ क्लब पर आयोजित इस टूर्नामेंट का अंतिम दिन कुछ नाटकीय भरा रहा और अदिती ने -71 का कार्ड खेलकर खिताब पर कब्जा जमाया।
1.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय वेब पोर्टल आरंभ किया
i.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने स्नातक, डिप्लोमा धारकों और 10+2 छात्रों के बीच राष्ट्रीय एप्रेंटिसशिप योजना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय वेब पोर्टल की शुरुआत की है|

ii.मंत्रालय ने इस वेब पोर्टल के लिए एक प्रतीक चिन्ह तथा स्लोगन ‘सशक्त युवा, समर्थ भारत’ भी जारी किया|
iii.केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय, बोर्ड ऑफ़ एप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग (बीओएटी), बोर्ड ऑफ़ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (बीओपीटी), मुंबई, चेन्नई, कानपुर एवं कोलकाता के माध्यम से एक वर्ष के लिए एप्रेंटिस प्रशिक्षण योजना को लागू करता है|
2.शशिधर सिन्हा ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) के अध्यक्ष चुने गए
i.आईपीजी मीडियाब्रांड्स इंडिया के वर्तमान सीईओ शशिधर सिन्हा को सर्वसम्मति से ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन (एबीसी) का अध्यक्ष (2015-16) चुना गया है| यह चुनाव मुंबई में एबीसी की वार्षिक आमसभा में हुआ|
ii.शशिधर एएससीआइ, एमआरयूसी, आरएससीआई, एड क्लब जैसे अन्य उद्योग समूहों से भी जुड़े हैं| वह बार्क (ब्राडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल) की तकनीकी समिति के भी अध्यक्ष हैं|
3.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने सैक्रामेंटो की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की
i.भारतीय मूल की अमेरिकी जगदीप ग्रेवाल ने कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो शहर की पहली महिला पोस्टमास्टर के रूप में शपथ ग्रहण की है| 
ii.कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में भारतीय मूल की जगदीप ग्रेवाल बीते 166 वर्षों बाद पोस्टमास्टर बनने वाली पहली महिला हैं|
iii.अमेरिकी डाक सेवा के अनुसार, 57 वर्षीय जगदीप ग्रेवाल के अधीन 1004 कर्मचारी होंगे जो 537 शहरों और 94 ग्रामीण क्षेत्रों की डाक व्यवस्था देखेंगे|
4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑटोमेटिक रूट से व्हाइट लेबल एटीएम में 100 प्रतिशत एफडीआई को मंजूरी प्रदान की
i.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी प्रदान की है| व्हाइट लेबल एटीएम नॉन-बैंकिंग उद्यमों द्वारा स्थापित किये जाते हैं|
ii.अनुमोदन मार्ग के माध्यम से पहले ली जाने वाली मंजूरी के विपरीत कैबिनेट द्वारा ऑटोमेटिक रूट द्वारा विदेशी निवेश को मंजूरी दी गयी है|
iii.किसी नॉन-बैंकिंग उद्यम द्वारा व्हाइट लेबल एटीएम की स्थापना के लिए उसके पास मौजूदा वित्तीय वर्ष में 100 करोड़ रूपए का वित्तीय बजट होना आवश्यक है जिसे हर समय बनाए रखना आवश्यक है|
5.एफआईपीबी ने 14 एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी
i.विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने विदेशी निवेश के 14 प्रस्तावों को आज मंजूरी दे दी है। इनमें श्याम सिस्तेमा टेलीसर्विसेज तथा आईआईएफएल होल्डिंग्स का प्रस्ताव भी शामिल है। ii.बोर्ड की बैठक आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के 23 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पांच प्रस्तावों को टाल दिया गया जबकि चार को खारिज कर दिया गया। 
iii.सूत्रों ने बताया कि एफआईपीबी ने इरोज इंटरनेशनल मीडिया, इंडियन रोटोक्राफ्ट, एजीएस ट्रांसेक्ट टेक्नोलाजी तथा ओ-जोन नेटवक्र्स के विदेशी निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। वहीं रिलायंस ग्लोबलकॉम, फायरफ्लाई नेटवक्र्स, अपोलो हॉस्पिटल्स तथा एइगन रेलीगेयर लाईफ इंश्योरेंस के निवेश प्रस्ताव को टाल दिया है।
6.भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली ‘यूएई रॉयल्स’ टेनिस टीम के सह-मालिक बनें
i.भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली सितंबर 2015 में इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) की फ्रेंचाइजी टीम ‘यूएई रॉयल्स’ के सह-मालिक बनें|
ii.दुबई में आईपीटीएल की मीटिंग के बाद कोहली के यूएई रॉयल्स का सह-मालिक बनने का एलान किया गया है| 
iii.इसमें आईपीटीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश भूपति मौजूद थे| आईपीटीएल का अगला एडिशन 2 से 20 दिसंबर 2015 तक जापान, फिलीपींस, इंडिया, यूएई और सिंगापुर में खेला जाएगा|
iv.इस टीम में 17 ग्रैंड स्लैम के विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस प्लेयर रॉजर फेडरर को भी शामिल किया गया है| फेडरर टूर्नामेंट के सेकंड सीजन में खेलेंगे|

Friday 11 September 2015

RRB के लिए विशेष: कंप्यूटर क्विज

1.भिन्न को चयनीत करें:
1.इन्टरनेट
2.लिनक्स 
3.उनिक्स 
4.विंडोज 
5.इनमें से कोई नहीं 
2.कम्पाइलर द्वारा चिन्हित होने वाले एरर होते हैं:
1.सिंटेक्स एरर 
2.स्य्मंटिक एरर 
3.लॉजिकल एरर 
4.इंटरनल एरर 
5.इनमें से कोई नहीं 

3.सीपीयू में कण्ट्रोल यूनिट का कार्य क्या होता है?
1.प्राथमिक स्टोरेज में डाटा ट्रान्सफर करना 
2.प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन को स्टोर करना 
3.लॉजिक कार्य करने के लिए 
4.प्रोग्राम इंस्ट्रक्शन को डिकोड करने के लिए 
5.इनमें से कोई नहीं
4. प्रत्येक स्लाइड पर डाटा और स्लाइड संख्या देखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या है?
1.Choose Tool, Header And Footer, Click Slide Tab, Select the desired option, click apply to all
2.Choose Insert, Header And Footer, Click Slide Tab, Select the desired option, click apply to all
3.Choose View, Header And Footer, Click Slide Tab, Select the desired option, click apply to all
4.Choose File, Header And Footer, Click Slide Tab, Select the desired option, click apply to all
5.इनमें से कोई नहीं 
5.एक चार्ट बनाने के लिए आप क्या करते हैं?
1.Pie Wizard
2.Excel Wizard
3.Data Wizard
4.Chart Wizard
5.इनमें से कोई नहीं
6.निम्नलिखित में से ऑपरेटिंग सिस्टम का उदहारण नहीं है? 
1.विंडो 98
2.बीएसडी उनिक्स 
3.माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस XP
4.रेड हैट लिनक्स 
5.इनमें से कोई नहीं 
7.SSL का विस्तृत रूप क्या है?
1.Secure System Login
2.Secure Socket Layer
3.System Socket Layer
4.Superuser System Login
5.इनमें से कोई नहीं
8.माउस का आविष्कार किसने किया था?
1.विटेन कर्फ़ 
2.टेड नेल्सन 
3.डगलस इंजेलबार्ट
4.जेम्स रुस्सेल 
5.इनमें से कोई नहीं
9.कंप्यूटर कंपनी I.B.M का पूरा नाम क्या है?
1.Internet Business Machine 
2.International Business Machine
3.Internal Business Machine
4.Interface Business Machine
5.इनमें से कोई नहीं 
10.ऑप्टिकल मार्क रीडर क्या करता है?
1.डॉक्यूमेंट एडिट 
2.डॉक्यूमेंट फोर्मेटिंग 
3.डॉक्यूमेंट रीडर 
4.उपरोक्त सभी 
5.इनमें से कोई नहीं 

उत्तर
1.1
2.1
3.3
4.2
5.4
6.3
7.2
8.3
9.2
10.3
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हिंदी सम्मलेन का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तीन दिवसीय विश्व हिंदी सम्मलेन का उद्घाटन किया|

ii.पीएम मोदी ने 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन में कहा कि उनकी मातृ भाषा हिंदी नहीं है लेकिन इसकी ताकत का उन्हें अहसास है. मोदी ने कहा, "हिंदी के बिना मैं यहां नहीं होता." इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि हिंदी का आंदोलन चलाने वाले ज्यादातर गैर हिंदी भाषी ही थे|
iii.यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो 10 से 12 सितंबर, 2015 तक चलेगा| भारत में यह 32 साल बाद आयोजित हो रहा है| देश में होने जा रहे इस सम्मेलन का आयोजन लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में किया गया है|
2.जनधन: डायरेक्ट अकाउंट में आएगा ओवरड्राफ्ट का पैसा, वित्त मंत्रालय ने बदला नियम
i.जनधन अकाउंट में ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलना आसान हो जाएगा। बैंक अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में ऑनलाइन ओवरड्राफ्ट की राशि दे सकेंगे। इसके लिए वित्त मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ सलाह कर बैंकों को निर्देश दे दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने ऐसा ओवरड्राफ्ट सुविधा की धीमी गति को देखते हुए किया है।
ii.अगस्त तक जनधन स्कीम में खुले 18 करोड़ खातों में से केवल 1.64 लाख लोगों को ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिली है।
iii.वित्त मंत्रालय द्वारा बैंकों को भेजे गए सर्कुलर में कहा गया है कि 31 अगस्त तक 18 करोड़ खातों में से केवल 1.64 लाख लोगों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिली है। कई राज्यों में तो ओवरड्राफ्ट सुविधा देने का परफॉर्मेंस बहुत खराब रहा है। ऐसे में बैंकों के साथ मिलकर यह तय किया गया है कि अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में सीधे ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाय। 
3.राष्ट्रपति ने इसरो को गांधी शांति पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को वर्ष 2014 के लिए गांधी शांति पुरस्कार के लिए सम्मानित किया है| यह पुरस्कार राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया|
ii.संगठन की ओर से इसरो के अध्यक्ष एएस किरन कुमार ने यह पुरस्कार ग्रहण किया| यह पुरस्कार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के विकास में योगदान के लिए दिया गया जिसमें मंगलयान, पीएसएलवी तथा अन्य सेवा उपग्रहों को लॉन्च करना शामिल है|
iii.इसरो को इस पुरस्कार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान चयनित किया गया था|
4.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने ‘आईएनएस वज्रकोष’ को राष्ट्र को समर्पित किया
i.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कर्नाटक के कारवाड़ में आईएनएस वज्रकोष को राष्ट्र को समर्पित किया| यह भारतीय जल सेना का नवीनतम अधिष्ठान है| 
ii.आईएनएस वज्रकोष कारवाड़ में नौसेना का तीसरा अधिष्ठान है, जिसे राष्ट्र को समर्पित किए जाने के बाद भारतीय नौसेना की आक्रामक और सुरक्षात्‍मक क्षमताओं में वृद्धि होगी|
iii.भारतीय नौसेना के अनुसार, कारवाड़ पश्चिमी कमान के अंतर्गत भारतीय नौसेना का एक प्रमुख आधार बनाया जा रहा है| इसके लिए यह योजना है कि इस स्थान पर महत्वपूर्ण नौसेना परिसंपत्तियों को तैनात किया जाए| 
iv. कारवाड़ से गतिविधियां चलाने वाली नौसेना इकाइयों के लिए जरूरी है कि उन्हें विशिष्‍ट हथियारों और मिसाइलों से लैस किया जाए. इन संवेदनशील मिसाइलों और साजो-सामान के लिए आवश्यक है कि उनके भंडारण की विशेष सुविधा हो और विशिष्ट सेवाएं देने का स्थान बनाया जाए आईएनएस वज्रकोष में ये सभी आवश्यक संरचनाएं मौजूद होंगी जिन्हें विशेषज्ञ अपनी निगरानी में रखेंगे ताकि सामरिक आवश्य‍कताओं को पूरा किया जा सके|
5.ट्वि‍टर की तर्ज पर लॉन्‍च हुआ मूषक

i.सोशल मीडि‍या प्‍लेटफॉर्म ट्वि‍टर की तर्ज पर वर्ल्‍ड हिंदी सम्‍मेलन की शुरुआत से पहले हिंदी नेटवर्किंग साइट ‘मूषक’ (Mooshak) को लॉन्‍च कि‍या गया। इस नई नेटवर्किंग साइट के टारगेट में हिंदी भाषी लोग हैं। 

ii.हिंदी नेटवर्किंग साइट के सीईओ अनुराग गौड ने बताया कि ट्वि‍टर में शब्दों की सीमा 140 है जबकि मोशक में शब्‍दों की सीमा 500 रखी गई है।
iii.उन्‍होंने कहा कि मूषक को गूगल प्‍ले स्‍टोर या वेबसाइट के जरि‍ए डाउनलोड कि‍या जा सकता है। 
6.आंध्र प्रदेश सरकार ने एकीकृत शासन प्रदान करने हेतु ई-प्रगति परियोजना आरंभ की
i.आन्ध्र प्रदेश सरकार ने एपी स्टेट एंटरप्राइज आर्किटेक्चर (एपीएसईए) ई-प्रगति परियोजना आरंभ की ताकि सभी सरकारी सेवाओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा सके| एपीएसईए ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का लाभ उठाने के लिए एक व्यापक रूपरेखा है|
ii.इस परियोजना का उद्देश्य 33 विभागों तथा 300 सरकारी एजेंसियों द्वारा सभी 745 सरकारी व्यापारिक सेवाओं, नागरिक सुविधाओं, कर्मचारी लाभ सेवाओं को एक पटल पर लाना है|
iii.ई-प्रगति का निर्माण 2358 करोड़ रूपए के निवेश द्वारा किया गया है जिसमें राज्य सरकार तीन वर्ष तक 1528 करोड़ का निवेश करेगी|
iv.इस परियोजना का मूल उद्देश्य नागरिक-केंद्रित, पारदर्शी और प्रभावी एकीकृत शासन प्रदान करना है परियोजना तीन चरणों में लागू की जाएगी तथा इसे दिसम्बर 2017 तक पूरा किया जायेगा.
7.असाफा पॉवेल ने 100 मीटर प्रतिस्पर्धा में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया
i.जमैका के धावक असाफा पॉवेल ने क्रोएशिया स्थित जगरेब में विश्व चैलेंज मीट की 100 मीटर स्पर्धा में नया रिकॉर्ड बनाया है|
ii.पॉवेल ने 100 मीटर स्पर्धा को 100वीं बार 10 सेकेंड से कम समय में पूरा कर यह नया कीर्तिमान स्थापित किया है| उन्होंने 100 मीटर स्पर्धा 9.96 सेकेंड में पूरी की तथा शीर्ष स्थान हासिल किया|
iii.इस स्पर्धा में अमेरिका के धावक माइक रोजर्स दूसरे तथा तुर्की के धावक रामिल गुलियेव तीसरे स्थान पर रहे| दिग्गज कैरिबियाई धावक किम कॉलिंस और नेविस इस स्पर्धा में 10.31 सेकेंड समय के साथ चौथे स्थान पर रहे| 
iv.महिलाओं की 100 मीटर स्पर्धा में जमैका की सिमोने फेसी 11.25 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं|
8.ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
i.ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है|

हेडिन मार्च 2015 में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट विश्व कप 2015 जीतने के बाद एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके थे| हालांकि, वे बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना जारी रखेंगे|

ii.एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं| ब्रैड हैडिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीन प्रारूपों टेस्ट, एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया| 
iii.वह मार्च 2015 में मेलबर्न में न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा भी थे|

Wednesday 9 September 2015

1.अरुण जेटली ने महात्मा गांधी के कामों का ई संस्करण का किया शुभांरभ
i.केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके कद, दृष्टिकोण और प्रेरणा का किसी अन्य व्यक्ति की कल्पना करना मुश्किल है। अरुण जेटली ने यह बातें सरकार द्वारा ‘कलेक्टेड वर्क्‍स ऑफ महात्मा गांधी’ के ई संस्करण जारी किये जाने के मौके पर कही।


ii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री जेटली ने कहा कि उनके मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाले प्रकाशन विभाग ने 1994 में महात्मा गांधी के एकत्रित कामों का हिन्दी में एक पुस्तक के रूप में प्रकाशन किया था। उन्होंने कहा कि डिजिटल संस्करण एक संग्राहक सामग्री है और विश्व भर के लोग इंटरनेट पर जाकर इसका एक संदर्भ के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
iii.महात्मा गांधी की बहुमुखी प्रतिभा का उल्लेख करते हुये जेटली ने कहा कि जिन चीजों के बारे में उन्होंने कहा था या लिखा था और उसके पीछे जो सोच थी वो इस पीढी में किसी के लिए लगभग असंभव था। जेटली ने कहा, उन्होंने (महात्मा गांधी) वकालत की शिक्षा ली और वह चिकित्सा, आर्थिक मामले, स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े मुद्दे, सामाजिक मुद्दों, वैश्विक संबंधों, धर्म सहित अनेक विषयों पर लिख सकते थे।

2.इंडिया इंक से PM ने कहा- टेक रिस्क एंड मेक इन्वेस्‍टमेंट
i.चीन के संकट से पैदा हुए ग्‍लोबल हालात और इंडियन इकोनॉमी पर पड़ रहे इसके असर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंक और इकोनॉमिस्‍ट के साथ मंगलवार को एक अहम मीटिंग की।
ii.मीटिंग में प्रधानमंत्री ने इंडिया इंक से ‘टेक रिस्‍क एंड मेक इन्‍वेस्‍टमेंट’ के लिए कहा। इंडस्ट्रियलिस्‍ट ने प्रधानमंत्री को मौजूदा ग्‍लोबल हालात को किस तरह से भारत के लिए अवसर के रूप में तब्‍दील किया जा सकता है, इसके बारे में सुझाव दिए।
iii.उन्‍होंने चीन की आर्थिक सुस्‍ती के चलते घरेलू इकोनॉमी के सामने आ रही चुनौतियों से निपटने के भी सुझाव दिए। इं‍डस्‍ट्री ने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है। इंफ्रा, एग्री, स्क्लि डेवलपमेंट और स्‍टार्टअप्‍स को बूस्‍ट देने की बात भी उन्‍होंने पीएम के सामने रखी।

3.एग्रीकल्‍चर एक्‍सपर्ट रमेश चंद नीति आयोग के सदस्‍य नियुक्‍त
i.फैमस एग्रीकल्‍चर एक्‍सपर्ट प्रोफेसर रमेश चंद को नीति आयोग का नया सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। चंद 2010 से नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्‍चर इकोनॉमिक्‍स एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएपी) के डायरेक्‍टर रहे हैं।
ii.कैबिनेट सेक्रेटैरिएट द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने प्रोफेसर चंद की नीति आयोग के पूर्णकालिक सदस्‍य के रूप में नियुक्ति को अपनी स्‍वीकृति दे दी है।
iii.चंद नीति आयोग के तहत एग्रीकल्‍चर डेवलपमेंट पर बनी टास्‍क फोर्स के भी सदस्‍य हैं। नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढि़या की लीडरशिप में बनी|
iv.चंद ने मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर एक सरकारी पैनल की भी अध्‍यक्षता की है। चंद के अलावा, इकोनॉमिस्‍ट विवेक देबरॉय और डीआरडीओ के पूर्व चीफ वी के सारस्‍वत इसके अन्‍य दो फुल टाइम मेंबर्स हैं।

4.आरबीआई ने सहारा इंडिया का पैराबैंकिंग लाइसेंस रद्द किया  
i.सहारा समूह की प्रमुख कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निरस्त कर दिया है। कंपनी का मुख्यालय लखनऊ में है और रिजर्व बैंक कानपुर के नॉन बैंकिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (एनबीएफसी) विभाग में पंजीकृत है।
ii.सूत्रों के मुताबिक कॉरपोरेशन पर लगभग 1088 करोड़ रुपए अभी भी निवेशकों का बकाया है। आरबीआई के महाप्रबंधक पीके कर ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि मानकों का पालन नहीं करने की वजह से सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।
iii.रिजर्व बैंक के सूत्रों के मुताबिक निवेशकों की रकम वापस करने के लिए कंपनी को जून तक का समय दिया गया था। कंपनी प्रबंधन का दावा था कि किसी तरह की देनदारी उन पर नहीं है। इस पर आरबीआई ने 1088 करोड़ रुपए की फेहरिस्त तैयार की थी, जो कंपनी पर बकाया थे। इसी रकम की वापसी के लिए आरबीआई ने जून तक का अल्टीमेटम दिया था। इस पर अमल न करने की वजह से सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया।

5.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त
i.बृज राज शर्मा जम्मू एवं कश्मीर के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये हैं| राज्य सरकार ने उनकी नियुक्ति को मान्यता प्रदान की| शर्मा मुहम्मद इक़बाल खांडे का स्थान लेंगे जिन्होंने सेवानिवृति के तीन माह पहले स्वेच्छिक सेवानिवृति लेने की घोषणा की|
ii.अगले आदेश तक वे योजना एवं विकास विभाग में प्रशासनिक सचिव के पद पर बने रहेंगे| शर्मा वर्ष 2020 तक मुख्य सचिव पद पर बने रहेंगे|
iii.इससे पहले शर्मा राज्य प्रशासन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं| वे मुख्य गृह सचिव, प्रमुख योजना सचिव, योजना एवं विकास विभाग के मुख्य सचिव, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और आबकारी आयुक्त के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदों पर रह चुके हैं|

6.अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता
1.भारत की अपूर्वी चंदेला ने जर्मनी के म्यूनिख में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल (राइफल/पिस्टल) में 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में रजत पदक जीता है| अपूर्वी ने फाइनल में कुल 206.9 अंक हासिल किए|
ii.ईरान की इलाही अहमदी ने 207.5 अंकों के साथ स्वर्ण और सर्बिया की आंद्रिया अर्सोविक ने कांस्य पदक जीता|
iii.इससे पहले राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता अपूर्वी अप्रैल 2015 में कोरिया के चांगवोन में आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल-पिस्टल) में 10 मीटर एयर राइफल का कांस्य पदक जीतकर पहले ही रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं|

7.वेटलिफ्टिंग में भारत को एक और गोल्ड 
i.भारतीय वेटलिफ्टर ने पांचवें युवा राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है| दीपक लाठेर ने 62 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीता| यह वेटलिफ्टिंग में भारत का दूसरा स्वर्ण है|
ii.पंद्रह बरस के दीपक ने कुल 258 किलो वजन उठाया, जिसमें मैच में 120 किलो उठाकर राष्ट्रमंडल युवा खेलों में नया रिकॉर्ड भी कायम किया|
iii.इसके अलावा क्लीन और जर्क में 138 किलो वजन उठाया| भारत ने इन खेलों में आठ प्रतियोगिताओं के लिए 25 सदस्यीय दल भेजा है|

Tuesday 8 September 2015

1.आरबीआई ने भारत-पाक युद्ध,1965 की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में पाँच रु का सिक्का जारी करने की घोषणा की
i.भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा एक अधिसूचना के अनुसार ,भारतीय रिज़र्व बैंक भारत-पाकिस्तान युद्ध 1965 की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में भारत सरकार द्वारा जारी पाँच रुपए के सिक्कों को जल्दी ही संचलन में डालेगा|
यह सिक्के कॉइनएज अधिनियम, 2011 के तहत जारी किए जाएंगे|

ii.सिक्के के मुख भाग पर मध्य में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा, जिसके नीचे "सत्यमेव जयते" मुद्रा लेख उत्कीर्णित होगा, उसकी बाईं ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "भारत" शब्द और दाहिनी ऊपरी परिधि पर अंग्रेजी में "INDIA" शब्द होगा|
उस पर सिंह शीर्ष के नीचे रुपया का प्रतीक "₹" तथा अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मूल्य "5" भी होगा|
iii.सिक्के के मुख भाग पर मध्य में बाईं और दाईं तरफ जैतून की पत्तियों के डिज़ाइन सहित "अमर जवान" स्मारक का चित्र होगा, जिसमें बाईं ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "वीरता एवं बलिदान" तथा दाहिनी ऊपरी परिधि पर अंग्रेजी में "VALOUR AND SACRIFICE" उत्कीर्णित होगा| स्मारक के चित्र के नीचे वर्ष "2015" उत्कीर्णित होगा| सिक्के के इस भाग पर ऊपरी परिधि पर देवनागरी लिपि में "1965 सामरिक अभियान का स्वर्ण जयंती वर्ष" और निचली परिधि पर अंग्रेजी में "GOLDEN JUBILEE 1965 OPERATIONS" भी उत्कीर्णित होगा|
2.इंडिया-यूके ने की बेरोजगारी कम करने के लिए पार्टनरशिप
i.इंडिया और यूके ने दुनियाभर में युवाओं की बेरोजगारी कम करने के लिए जी20 के 18 अन्‍य सदस्‍य देशों के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप के तहत स्किल्‍स और ट्रेनिंग से जुड़े सर्वश्रेष्‍ठ तौर-तरीकों की सदस्‍य देशों के बीच शेयरिंग की जाएगी। 
ii.भारत के वित्‍त मंत्री अरुण जेटली जी20 बैठक में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस पहल का नेतृत्‍व यूके एम्‍पलॉयमेंट मिनिस्‍टर और प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के इंडियन डायस्‍पोरा चैंपियन प्रीति पटेल ने की। पटेल ने भारत के केंद्रीय लेबर मिनिस्‍टर बंगारू दत्‍तात्रेय के साथ तुर्की की राजधानी अंकारा में जी20 मिनिस्‍टर के सम्‍मलेन में बैठक की।
iii.गुरुवार को सम्‍पन्‍न द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवंबर में होने जा रही ब्रिटेन की यात्रा से पहले भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को बेहतर करने के लिए सहयोग करना है। 
iv.इस पहल के तहत ब्रिटेन दो मिलियन और जॉब्‍स के निर्माण के साथ तीन मिलियन और अप्रेंटिसशिप का निर्माण करेगा। 
3.केंद्र सरकार ने ग्रीनपीस इंडिया का एफसीआरए पंजीकरण रद्द किया
i.केंद्र सरकार ने विदेशी अंशदान नियमन अधिनियम (एफसीआरए), 2010 के तहत ग्रीनपीस इंडिया के पंजीकरण रद्द कर दिया| सरकार ने विदेशी अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) के तहत पंजीकरण कथित तौर पर देश की आर्थिक प्रगति के खिलाफ कार्य करने के लिए रद्द कर दिया है|
इस निर्णय का अर्थ यह होगा कि ग्रीनपीस विदेश से धनराशि प्राप्त नहीं कर सकेगा जो उसके समग्र संचालन व्यय का करीब 30 प्रतिशत है| ग्रीनपीस इंडिया में करीब 340 लोग कार्यरत हैं|
ii.दिल्ली उच्च न्यायालय में प्रस्तुत हलफनामे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दावा किया कि ग्रीनपीस ने अपने विदेशी और घरेलू अशदानों को मिलाकर विदेशी अंशदान विनियमन कानून (एफसीआरए) का उल्लंघन किया है| 
iiiग्रीनपीस इंडिया ने सरकार की कार्रवाई को ‘अभियानों को चुप’ कराने का प्रयास करार दिया और कहा कि वह इससे विचलित नहीं होगा|
4.ओडिशा के तलचर में बहुविध कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन
i.केंद्रीय बिजली, कोयला तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल और केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र प्रधान ने एनटीपीसी तलचर कनिहा, ओडिशा में बहुविध कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया है| केंद्र सरकार की ओर से इस केंद्र के लिए धन उपलब्ध कराया जाएगा|
ii.यह केंद्र स्थानीय उद्योगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार से कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा| स्किल इंडिया अभियान के अनुसार एनटीपीसी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ हिस्सेदारी करके कौशल विकास संबंधी पहल में भारत सरकार की सहायता कर रहा है, ताकि आधारभूत सुविधाओं के उन्नयन/सुधार द्वारा कुशल कामगारों की उपलब्धता और गुणवत्ता में सुधार हो सके और मांग के अनुकूल देश में व्यवसायिक शिक्षा की गुणवत्ता कायम हो सके तथा कुशल युवाओं की बेहतर नियोजनीयता सुनिश्चित हो सके|
iii.तलचल कनिहा ओडिशा राज्य के आंगुल जिले के ऐसे स्थानों में एक है, जिसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से एक बहुविध कौशल केंद्र स्थापित करने के लिए चुना गया है|
5.विनोद दसारी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष नियुक्त
i.विनोद दसारी ऑटोमोबाइल उद्योग संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं|
वर्तमान में दसारी अशोक लीलैंड के प्रबंध निदेशक हैं| 
ii.जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष अरविंद सक्सेना को संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है| मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची अयुकावा को एसआईएएम का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
6.इनस्पा, 107 सनशाइन देशों का समूह नई दिल्ली में लॉन्च होगा
i.इनस्पा शब्द सितंबर 2015 के पहले सप्ताह में चर्चा में रहा क्योंकि केंद्र सरकार, सौर उर्जा के लिए बनाये गये इस वैश्विक समूह को एक कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में आरंभ करने की योजना बना रही है|
यह कार्यक्रम पेरिस में आयोजित किये जाने वाले जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (सीओपी-21) के बाद नवम्बर 2015 को आयोजित किया जायेगा|
ii.इनस्पा का अर्थ है, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर सोलर पालिसी एंड एप्लीकेशन| इस कार्यक्रम में कर्क रेखा और मकर रेखा के मध्य मौजूद 107 देशों सहित चीन और ऑस्ट्रेलिया के भाग लेने की संभावना है| इन देशों को सनशाइन ग्रुप भी कहा जाता है क्योंकि इन देशों को पूरा वर्ष काफी मात्रा में सौर उर्जा प्राप्त होती है|
iii.इस समूह के निर्माण से, सभी सदस्य राष्ट्र आपस में अपने अनुभव, अनुसंधान एवं विकास कार्यों पर बातचीत कर सकेंगे तथा सामूहिक वित्तीय उपाय एवं प्रशासनिक उपायों पर कार्य कर सकेंगे| इसमें भारत की अग्रणी भूमिका द्वारा जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन (जेएनएनएसएम) को भी बढ़ावा मिलेगा|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...