Tuesday 30 June 2015

1.भारत समेत 50 देशों ने चीन के नेतृत्व वाले एआईआईबी पर हस्ताक्षर किये
i.भारत समेत 50 संस्थापक देशों के प्रतिनिधियों ने आज चीन के नेतृत्व वाले 100 अरब डालर के बहुपक्षीय एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक की स्थापना से जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर किये।


ii.50 संस्थापक देशों के शिष्टमंडल यहां गेट्र हॉल आफ द पीपुल में समझौते पर हस्ताक्षर के लिये आयोजित समारोह में एकत्रित हुए।
iii. समझौते के मुताबिक एआईआईबी की प्राधिकृत पूंजी 100 अरब डालर होगी। इस समूची पूंजी में एशियाई देशों की भागीदारी 75 प्रतिशत होगी।

2.चेन्नई में चली पहली मेट्रो 
i.जयललिता ने चेन्नई स्थित सचिवालय से लाइव विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ii.मेट्रो के पहले दिन सवारी करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही अलान्दुर स्टेशन पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी। जिसके बाद सीएम जयललिता ने 12:15 बजे ट्रेन को रवाना किया।

3.राष्ट्रपति ने एसएमजी प्रमुख प्रतापराव पवार को 'पुण्यभूषण पुरस्कार' प्रदान किया
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सकाल मिडिया ग्रुप (एसएमजी) के प्रमुख प्रतापराव पवार को पुणे में ‘पुण्यभूषण  पुरस्कार’ प्रदान किया है|
ii.पुण्यभूषण  पुरस्कार (पुणे की शान) पुरस्कार प्रतिवर्ष ‘पुण्यभूषण  फाउंडेशन’ द्वारा 23 मार्च को भारतीय क्रांतिकारी शहीदों भगत सिंह, सुखदेव एवं  राजगुरु की स्मृति में प्रदान किया जाता है|
iii.इसके तहत कला, संगीत, संस्कृति, विज्ञान, उद्योग, समाज सेवा या खेल के क्षेत्र से एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व को सम्मानित किया जाता है| पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपये एवं स्मृति चिन्ह दिया जाता है|

4.भारत और थाईलैंड के बीच डीटीएए समेत तमाम समझौते
i.भारत और थाईलैंड ने दोहरे कराधान बचाव संधि (डीटीएए) समेत कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए और प्रत्यर्पण संधि के अनुसमर्थन के साधनों का आदान-प्रदान किया।
ii. इस संधि पर 2013 में हस्ताक्षर किए गए थे और यह भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी तंत्र मुहैया कराती है।
iii.भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत-थाईलैंड संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक ही सह-अध्यक्षता की।

5.वेसलिन टोपालोव ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट-2015 जीता
i.वेसलिन टोपालोव ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट-2015 में विश्वनाथन आनंद को ड्रा से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया है|
ii.टोपालोव ने 6½ अंक अर्जित किये जबकि आनंद ने 6 अंक प्राप्त करके टूर्नामेंट में दूसरा स्थान हासिल किया|
iii.हिकारू नाकामुरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 अंक अर्जित किये तथा उन्होंने लेवोन अरोनियन को 3 अंकों से पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया|

6.ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी ने कनाडा ओपन का खिताब जीता
i.ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने यहां 50000 डालर इनामी कनाडा ओपन ग्रां प्री के निर्णायक मुकाबले में इफ्जे मुस्केन्स और सेलेना पीक की डच जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर महिला युगल का खिताब जीत लिया है।
ii.तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने 35 मिनट तक चले मुकाबले को 21-19 21-16 से जीत लिया।
iii.लंदन ओलंपिक 2012 के बाद एक बार फिर से ज्वाला और अश्विनी ने साथ खेलना शुरू किया था और उसके बाद से यह इस जोड़ी का पहला खिताब है।

Saturday 27 June 2015

1.नये नंबर पैटर्न के साथ जारी सौ रुपये के नोट
i.रिजर्व बैंक ने महात्मा गॉंधी सीरीज 2005 के 100 रुपये के नोटों को नये नंबर पैटर्न के साथ जारी किया है|
ii.इन नोटो के दोनों नंबर पैनल में संख्याओं का आकार आरोही क्रम में बायीं से दायीं ओर होगा जबकि शुरू के तीन अक्षर और संख्या एकसमान आकार के होंगे|

iii.इन नोटो पर रुपये का चिन्ह होने के साथ ही दोनों नंबर पैनल में अंग्रेजी भाषा का अक्षर ‘आर’ मुद्रित होगा| इसके अलावा इन पर आरबीआई गवर्नर रघुराम जी राजन के हस्ताक्षर के साथ ही नोटो के पिछले हिस्से में मुद्रण वर्ष 2015 लिखा होगा|
iv.इससे पहले जारी किये गए 100 रुपये के सभी नोट वैद्य रहेंगे. अन्य मूल्य के नोट भी नये नंबर पैटर्न के साथ चरणबद्ध तरीके से जारी किये जाएंगे|

2.लद्दाख में 16,000 फुट ऊपर मोबाइल टावर लगाया गया
i.सार्वजनिक क्षेत्र की दूर संचावर सेवा कंपनी बीएसएनएल ने जम्मू कश्मीर के पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में 16,000 फुट ऊंचाई पर एक मोबाइल टावर स्थापित किया है।
ii.उधमपुर में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने कहा, बीएसएनएल और भारतीय सेना के संयुक्त प्रयास से पूर्वी लद्दाख में 16,000 फुट की उंचाई पर मोबाइल टावर को परिचालन में लाया गया है। उन्होंने कहा कि यह टावर पूर्वी लद्दाख के सुदूर स्थान चोंगताश तक संचार संपर्क उपलब्ध कराएगा।

3.एरिक्सन ने पाओलो कोलेला को बनाया भारतीय प्रमुख 
i.स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने पाओलो कोलेला को भारतीय कारोबार का प्रमुख बनाया जो एक सितंबर से प्रभावी होगा।
ii.कोलेला, क्रिस हफटन की जगह लेंगे जो पूर्वोत्तर एशिया क्षेत्र के प्रमुख बनेंगे।
iii.एरिक्सन ने उनकी नई भूमिका के बारे में कहा कि कोलेला एरिक्सन के वैश्विक नेतृत्व दल में जगह लेंगे और भारतीय कारोबार के चेयरमैन और अपनी सूचना एशिया-प्रशांत क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मैट्स एच ऑल्सन को देंगे।

4.NCR में बनेगा दूसरा एयरपोर्ट, मंत्रालय ने दी मंजूरी
i.नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दूसरे एयरपोर्ट की स्‍थापना वाले प्रस्‍ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
ii.पिछले साल 4 करोड़ से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई। नए हवाईअड्डे के लिए नोएडा में जेवर सहित विभिन्न स्थानों पर विचार किया जा रहा है।
iii.केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के विकास के लिए जीएमआर समूह को प्राथमिकता दी जा सकती है, जो इस समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का परिचालन करती है।

5.एक्जिम बैंक ने तंजानिया को दिया 26.8 करोड़ डॉलर का कर्ज
i.एक्‍सपोर्ट-इंपोर्ट (एक्जिम) बैंक ने तंजानिया सरकार को 26.835 करोड़ डॉलर का कर्ज स्‍वीकृत किया है। यह कर्ज लेक विक्‍टोरिया पाइपलाइन के विस्‍तार को वित्‍तीय मदद के लिए दिया गया है।
ii.इस कर्ज की मदद से तंजानिया में लेक विक्‍टोरिया पाइपलाइन को बढ़ाकर अब ताबोरा, इगुंगा और नजेगा तक ले जाया जाएगा।
iii.अभी तक एक्जिम बैंक बीसी-एनईआईए के तहत 19 प्रोजेक्‍ट के लिए 2.33 अरब डॉलर का कर्ज तंजानिया को उपलब्‍ध करवा चुका है। इन सभी प्रोजेक्‍ट की वैल्‍यू 3.75 अरब डॉलर है।

6.NBA में चुने गए पहले भारतीय बने सतनाम सिंह
i.सतनाम सिंह भामरा ने आज इतिहास रचा जब वह राष्ट्रीय बास्केटबाल संघ (एनबीए) के ड्राफ्ट में शामिल होने वाले पहले भारतीय बास्केटबाल खिलाड़ी बने।
ii.पंजाब के लुधियाना के समीप दूरदराज के गांव ‘बल्लो के’ से संबंध रखने वाले 19 साल के सात फुट दो इंच लंबे सतनाम एनबीए ड्राफ्ट में चुने गए 52वें खिलाड़ी बने।
iii.सतनाम को उन 60 युवा खिलाड़ियों में चुना गया जो एनबीए के अगले सत्र में खेलेंगे। वह आईएमजी रिलायंस अकादमी की पहल के तहत पिछले पांच साल से 39 देशों के युवाओं के साथ फ्लोरिडा में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Thursday 25 June 2015

1.इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनोमिक्स एंड पीस ने ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2015 जारी किया
i.इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकोनोमिक्स एंड पीस ने 16 जून 2015 को ग्लोबल पीस इंडेक्स (जीपीआई) 2015 जारी किया|


ii.ग्लोबल पीस इंडेक्स ने 2014 में शांति इसके कारणों और इसकी आर्थिक मूल्य का विवरण प्रस्तुत किया है|
iii.विश्व के लगभग 162 देशों की 99.6 प्रतिशत जनसंख्या के शांति की माप की जाती है.162 देशों के शांति गणना के आधार पर 2015 में भारत 143 वें स्थान पर रहा.2014 में भी भारत 143 वें स्थान पर ही था|
iv.तीन व्यापक विषयों सुरक्षा,सामाजिक सुरक्षा तथा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संघर्ष तथा सैन्यीकरण के आधार पर ग्लोबल पीस इंडेक्स तैयार किये जाते हैं|

2.दीपक कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया
i.भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दीपक कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation, ESIC, ईएसआईसी) के महानिदेशक (Director General) का अतिरिक्त प्रभार जून 2015 के दूसरे सप्ताह में ग्रहण किया|
ii.बिहार कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं|
iii.दीपक कुमार को भारत सरकार के तहत गवर्नेंस और प्रशासनिक प्रबंधन का गहरा अनुभव है|

3.इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) ने बौद्धिक संपदा अधिकार की रिपोर्ट जारी की
i.इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (आईबीईएफ) ने जून 2015 के तीसरे सप्ताह में वर्ष 2013-14 के दौरान भारत में दाखिल की गई बौद्धिक संपदा अधिकार की रिपोर्ट (आईपीआर) जारी की है|
ii.आईपीआर दाखिल करने के मामले में महाराष्ट्र राज्यों और संघ शासित प्रदेशों (यूटीएस) की सूची में सबसे ऊपर है|
iii.शीर्ष पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश: महाराष्ट्र (2892), कर्नाटक (1639), तमिलनाडु (1436), दिल्ली (1009) और आंध्र प्रदेश (879)|

4.लखनऊ चिड़ियाघर का नाम बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान किया गया
i.उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) का नाम नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ करने का निर्णय किया|
ii.लखनऊ प्राणि उद्यान की स्थापना वर्ष 1921 में की गई थी. इंग्लैण्ड के राजकुमार प्रिंस ऑफ वेल्स के लखनऊ आगमन के अवसर पर इसका नाम प्रिंस ऑफ वेल्स जूलोजिकल गार्डन रखा गया था. 4 जून 2001 को इसका नाम परिवर्तित कर लखनऊ प्राणि उद्यान किया गया|
iii.चिड़ियाघर और पक्षी अभयारण्य का नाम बदलने का निर्णय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में लिया गया|

5.यूरोपीय संघ ने प्रवासी-तस्कर के खिलाफ ऑपरेशन ‘ईयू नवफार मेड’ का शुभारंभ किया
i.भूमध्य सागर के पार प्रवासी मानव तस्करों और अवैध व्यापारियों को यूरोप में आने से रोकने के लिए यूरोपीय संघ ने ‘ईयू नवफार मेड’ (EU NAVFOR Med, यूरोपीय संघ के नौसैनिक बल भूमध्य सागर) नामक एक नौसैनिक ऑपरेशन का शुभारंभ किया है| इस ऑपरेशन में तीन चरण हैं|
ii.यूरोपीय संघ के विदेश मंत्री ने इस नौसैनिक ऑपरेशन के पहले चरण की शुरुआत लक्जमबर्ग में की|
iii.इसके प्रथम चरण में तस्करों के ठिकानों की सूचनाओं को एकत्रित करना, गहरे समुद्र की गश्त करना, तस्करी के नेटवर्क की निगरानी आदि को शामिल किया गया है| इसमें दस देशों, जिसमें इटली, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, स्पेन, लिथुआनिया और शायद फिनलैंड भी, की भागीदारी शामिल हैं|

6.कास्टिक सोडा प्‍लांट के लिए नालको-GACL के बीच समझौता
i.सार्वजनिक क्षेत्र की नालको ने 1789 करोड़ रुपए की लागत से गुजरात के दाहेज में इंटीग्रेटेड कास्टिक सोडा प्‍लांट और कैप्टिव पावर प्‍लांट लगाने के लिए गुजरात अल्‍कलीज एंड केमीकल्‍स लिमिटेड (जीएसीएल) के साथ एक समझौता पत्र पर हस्‍ताक्षर किए हैं।
ii.इस प्रोजेक्‍ट में नालको की 40 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्‍सेदारी गुजरात सरकार की कंपनी जीएसीएल की होगी। इस समझौते पर नालको के सीएमडी एनआर मोहंती और जीएससीएल के एमडी एएम तिवारी ने हस्‍ताक्षर किए हैं।

7.ओएनजीसी ने दिया एलएंडटी को ऑर्डर
i.लार्सन एंड टूब्रो की अनुषंगी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड (एलटीएचई) ने आज कहा कि उसे ओनएनजीसी से 2,715 करोड़ रुपये का अपतटीय अनुबंध मिला।
ii.एलटीएचई को यह अनुबंध ओनएजीसी की मुंबई तट के पास स्थिति वसई क्षेत्र की परियोजना अंतरराष्ट्रीय बोली में मिला है।  एलटीएचई ने शेयर बाजार को बताया कि इस अनुबंध में इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और स्थापना का ठेका शामिल है।

8.टेनिस लीजेंड स्टेफी ग्राफ बनी केरल आयुर्वेद की ब्रांड एंबेसडर
i. विश्व की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जर्मनी की स्टेफी ग्राफ को केरल में आयुर्वेद का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस प्रकार वह खेलों से इतर अब आयुर्वेद के गुणों का लोगों के बीच प्रसार करती दिखेंगी।
ii.केरल पर्यटन विभाग पिछले कुछ समय से 46 वर्षीय ग्राफ से संपर्क में था और उनकी मंजूरी के बाद उन्हें ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया।
iii.केरल के मुख्यमंत्री उम्मन चांडी ने ग्राफ से हुए इस करार के बारे में कहा,“ यह करार राज्य पर्यटन विभाग के ‘विजिट केरल स्कीम’ का ही एक हिस्सा है।

Wednesday 24 June 2015

1.सॉफ्टबैंक, भारती एंटरप्राइजेज और फोक्सकॉन ने संयुक्त उद्यम एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड का गठन किया
i.जापान की सॉफ्टबैंक कॉर्प, भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड और ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स आपूर्तिकर्ता फोक्सकॉन प्रौद्योगिकी समूह ने 22 जून 2015 को एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड नाम से संयुक्त उद्यम (जेवी) का गठन किया|

ii.एसबीजी क्लीनटेक देश में सौर व पवन ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी बनेगी. यह संयुक्त उद्यम भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में निवेश करेगा. एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत केंद्र सरकार के सभी के लिए 24x7 बिजली मिशन और वर्ष 2022 तक 100 गीगा वाट सौर ऊर्जा और 60 गीगा वाट पवन उर्जा का लक्ष्य प्राप्त करने के योगदान के लिए प्रतिबद्ध होगा|
iii.भारती इंटरप्राइजेज के मनोज नंदा एसबीजी क्लीनटेक के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे जबकि रमन नंदा मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) होंगे. संयुक्त उद्यम एसबीजी क्लीनटेक लिमिटेड का मुख्यालय दिल्ली में स्थापित किया जाएगा|
2.सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में राजस्थान पहले स्थान पर
i.देश में सौर उर्जा परियोजनाओं से जुड़ी ग्रिड शुरू करने वाले राज्यों की सूची में 1147 मेगावाट क्षमता के साथ राजस्थान पहले स्थान पर है|
ii.यह आंकड़े केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 4 जून  2015 को जारी किए गए| गुजरात, जो कि वर्ष 2014 तक सौर ऊर्जा उत्पादन में निर्विवाद नेता बना रहा है, 1000 मेगावाट की संस्थापित क्षमता के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गया|
3.ट्रिपल आईटी भवन का लोकार्पण
i.केंद्रीय उर्जा एवं कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने आज यहां नई राजधानी नया रायपुर में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई टी) भवन का लोकार्पण किया।
ii.उन्होंने संस्थान में साइंटिफिक रिसर्च सेंटर की स्थापना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में छात्र इस संस्थान में नई खोजों में अपनी भागीदारी दे सकेंगे।ट्रिपल आई टी संस्थान लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में तैयार किया गया है। इस के निर्माण में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम और राज्य सरकार ने योगदान दिया है।
iii. कोयला खदानों के नए आबंटन में छत्तीसगढ़ को 1,10,990 करोड़ रूपए का राजस्व मिलेगा।
4.एनएसई ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा शुरू की
i.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने ओवरनाइट लिक्विड ट्रांसक्शन सुविधा अपने वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर प्रारम्भ की है| 
ii.यह सुविधा प्रतिभागियों को लिक्विड स्कीमों में एक साथ खरीद और विमोचन आदेश के लिए अनुमति देता है. यह सुविधा केवल वेब आधारित म्युचुअल फंड सेवा पद्धति (Mutual Fund Service System, MFSS) प्लेटफार्म पर केवल भौतिक मोड में उपलब्ध है|
iii.एमएफएसएस एक ऑनलाइन आदेश संग्रह प्रणाली है जो एनएसई द्वारा अपने योग्य सदस्यों को अंशदान या विमोचन आदेश को रखने के लिए उपलब्ध कराई जाती है|
5.मिशनरीज ऑफ चैरिटी की पूर्व प्रमुख सिस्टर निर्मला जोशी का निधन
i.मिशनरीज ऑफ चैरिटी की पूर्व प्रमुख सिस्टर मैरी निर्मला जोशी का कोलकाता में निधन हो गया| वे 81 वर्ष की थीं|
ii.वर्ष 1997 में मदर टेरेसा की मत्यु के बाद सिस्टर निर्मला ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मुखिया के रूप में कार्यभार संभाला था|
iii. उन्हें वर्ष 2009 में उनके द्वारा की गयी सेवाओं के कारण पद्म विभूषण प्रदान किया गया
6.रूस ने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती
i.रूस ने 40 स्पर्धाओं में से 10 में जीत प्राप्त कर 21 जून 2015 को यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप जीत ली|
ii.यह चैंपियनशिप चेबॉक्सारी, रूस में आयोजित की गई. रूस ने वर्ष 2009 में चैंपियनशिप की स्थापना के बाद चौथी बार यह खिताब जीता|
iii.यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रूस ने 368.5 अंक के साथ प्रथम, जर्मनी ने 346.5 अंक के साथ दूसरा और फ्रांस ने 319.5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया|
iv.स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे तालिका में सबसे नीचे पायदान पर रहे, जिस कारण इन देशों का वर्ष 2016 की चैंपियनशिप के सेकेंड टियर में हिस्सा लेने का अवसर समाप्त हो गया|

Tuesday 23 June 2015

1.राजपथ पर पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बने
i.भारत ने नई दिल्ली के राजपथ पर 21 जून 2015 को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के दौरान दो गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए|


ii.योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित समारोह स्थल पर 35985 लोगों ने एक साथ योग किया, यह पहला कीर्तिमान है|
iii.इस आयोजन में 84 देशों के प्रतिनिधि मौजूद थे, यह दूसरा कीर्तिमान है|
192 देशों ने 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया|

2.10-100 रू. के स्मारक सिक्के जारी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां 10 और 100 रूपये के स्मारक सिक्के और विशेष स्मारिका डाक टिकट जारी किये।
ii.मोदी ने समग्र स्वास्थ्य के लिए योग पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करने के बाद वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार सिक्कों का विमोचन किया।
iii. सिक्के पर एक ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतीक चिन्ह और दूसरी ओर उसका मूल्य अंकित है।
iv.इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, आयुष मंत्री श्रीपाद नाईक, योग गुरू बाबा रामदेव और 152 देशों के राजनयिकों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

3.केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना का मसौदा जारी किया
i.केंद्र सरकार ने गिन्नी गोल्ड बॉन्ड योजना मसौदा की रूप रेखा जारी की है| सरकार ने इसमें सुधार के लिए 2 जुलाई 2015 तक सुझाव मांगे हैं|
ii.योजना का उद्देश्य भौतिक रूप से सोने की मांग को कम करने और इस मांग के हिस्से को अनुमानित 300 टन तक शिफ्ट करने का उद्देश्य के साथ साथ प्रति वर्ष निवेश के लिए सोने के सिक्कों की स्वर्ण बांड योजना के माध्यम से डीमैट गोल्ड बांड को बढ़ावा देना है|
iii.गिन्नी के स्वर्ण बांड योजना का मसौदा की रूप रेखा की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के 2015-16 के बजट भाषण में भी शामिल है|

4.सरकार ने 19 कोयला ब्लॉकों की पर्यावरण मंजूरी हस्तांतरित
i.केंद्र ने 29 में से 19 कोयला ब्लॉकों को मिली पर्यावरण विभाग की स्वीकृति इन ब्लॉकों के पूर्व आवंटियों की जगह उनके लिए हाल ही में हुई नीलामी में सफल नए आवंटियों को हस्तांतरित कर दी है।
ii.नए आवंटियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, जीएमआर छत्तीसगढ़ एनर्जी, जेपी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट जैसी कंपनियां शामिल हैं।
iii.इन 19 ब्लॉकों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा शामिल हैं। इन कोयला ब्लॉकों की संयुुक्त उत्पादन क्षमता 2.2 करोड़ टन सालाना है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 19 कोयला ब्लॉकों में पर्यावरण मंत्रालय ने 4 कोयला ब्लॉकों के लिए पर्यावरण मंजूरी पत्र अप्रैल में जारी किए थे।

5.पूर्व भारतीय हॉकी टीम की कप्तान की सड़क हादसे में मौत
i.भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कैप्टन शशिबाला व उनके बेटे की पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर के समीप कल दोपहर हुए सडक़ हादसे में मौत हो गई।
ii. शशिबाला अपनी कार में सवार होकर कपूरथला से चंडीगढ़ की तरफ आ रही थी। तभी बंगा के निकट एक गाड़ी के साथ उनकी सीधी टक्कर हो गई।

6.निको रोसबर्ग ने ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता
i.मर्सिडीज के ड्राइवर निको रोसबर्ग ने 21 जून 2015 को ऑस्ट्रिया के स्लीपबर्ग में आयोजित ऑस्ट्रिया ग्रां प्रि 2015 फार्मूला वन ख़िताब जीता|
ii.इस रेस में ब्रिटेन के लुइस हैमिल्टन (मर्सिडीज) दूसरे स्थान पर रहे एवं ब्राजील के फिलिप मासा (विलियम्स) तीसरे स्थान पर रहे|
iii.इससे पहले रोसबर्ग ने वर्ष 2015 में मोनाको और स्पेनिश चैंपियनशिप का खिताब जीता था|

7.फेडरर ने 8वीं बार वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया  
i.टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने एटीपी गैरी वेबर ओपन हाले टूर्नामेंट का खिताब आठवीं बार जीत लिया है।
ii.स्विस खिलाड़ी ने इटली के एलेक्जेंडर सेपी को सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया। यह उनका इस साल का चौथा खिताब है।
iii.इससे पहले फेडरर ने ब्रिस्बेन, दुबई और इस्तांबुल में खिताब जीते थे। अब उनके कुल खिताबों की संख्या 86 हो गई है।
iv.फेडरर ने पहला सेट टाईब्रेकर में 7-1 से जीता, जबकि दूसरे सेट में उन्होंने मैच में पहली बार सेपी की सर्विस तोड़कर खिताब अपने नाम किया।

Monday 22 June 2015

Name of Post: UP 13600 Rajasva Lekhpal Recruitment Online Form 2015
Post Date: 21 June 2015 | 03:05 PM
Short Information : Board of Revenue Department Uttar Pradesh Are Invited to Most Awaiting Recruitment Online Application Form BORUP Are Announced the Notification of UP Lekhpal Recruitment 2015 Those Candidates Are Completed the All Eligibility Criteria and Interested to the Following Vacancies Can Read the Notification and Apply Online.

Board of Revenue, Uttar Pradesh

UP Rajasva Vibhag Lekhpal Recruitment 2015

Short Details of Notification

Important Dates

  • Online Fee Payment Begin : 21/06/2015
  • Online Application Begin : 22/06/2015
  • Last Date Fee Payment : 21/07/2015
  • Last Date Submit Form : 22/07/2015
  • Exam Held on : 30/08/2015
  • Admit Card Available : 10/08/2015

Application Fee

  • General / OBC : 300+15=315/-
  • SC / ST : 150+15=165/-
  • PH Candidates : Exempted
  • Pay the Examination Fee Through Online SBI I Collect Net Banking, Debit Card, Credit Card or Pay Fee Through Challan

Eligibility

  • Passed 10+2 Intermediate Examination in Any Recognized Board in India.

Age Limit

  • Minimum : 18 Years
  • Maximum : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per Rules

Vacancies Details Total 13600 Post in Different District

S. No.
District
Gen
OBC
SC
ST
Total
S No.
District
Gen
OBC
SC
ST
Total
1
Agra
68
46
09
05
128
39
Aligarh
64
32
21
6
123
2
Allahabad
126
49
38
9
222
40
Badaun
65
29
19
0
113
3
Amethi
50
44
28
0
122
41
Auraiya
84
13
18
5
120
4
Azamgarh
422
65
145
22
654
42
Baghpat
13
07
07
0
27
5
Behraich
68
28
20
05
121
43
Ballia
196
80
63
05
344
6
Balrampur
67
46
20
1
134
44
Banda
68
0
28
3
99
7
Barabanki
-
-
-
-
-
45
Bareilly
-
-
-
-
-
8
Basti
-
-
-
-
-
46
Bijnor
199
124
69
15
407
9
Ambedkar Nagar
-
-
-
-
-
47
Buland Shahar
15
35
1
6
57
10
Chandauli
161
65
55
5
286
48
Chitrakoot
0
0
2
1
3
11
Deoria
218
91
69
07
385
49
Etah
-
-
-
-
-
12
Etawah
94
7
20
4
125
50
Faizabad
-
-
-
-
-
13
Farrukhabad
66
14
11
01
92
51
Fatehpur
-
-
-
-
-
14
Firozabad
-
-
-
-
-
52
G B Nagar
-
-
-
-
-
15
Ghaziabad
6
4
0
0
10
53
Ghazipur
-
-
-
-
-
16
Gorakhpur
-
-
-
-
-
54
Gonda
5
71
33
11
120
17
Hapur
-
-
-
-
-
55
Hamirpur
105
0
22
5
132
18
Hardoi
101
37
26
3
167
56
Hathras
41
19
12
1
73
19
Amroha
93
33
30
3
159
57
Jalaun
112
0
14
7
133
20
Jhansi
61
34
28
3
126
58
Jaunpur
167
231
164
18
580
21
Kanpur Nagar
-
-
-
-
-
59
Kanpur Dehat
96
15
21
6
138
22
Kannauj
-
-
-
-
-
60
Kasganj
51
0
6
4
61
23
Kaushambi
-
-
-
-
-
61
Kushinagar
-
-
-
-
-
24
Kheri
116
54
55
06
231
62
Lalitpur
67
0
14
2
83
25
Lucknow
50
0
21
0
71
63
Maharajganj
93
0
11
7
111
26
Mahoba
35
24
18
4
81
64
Mainpuri
76
30
26
01
133
27
Mathura
45
19
16
1
81
65
Mau
181
43
52
4
280
28
Meerut
1
45
0
4
50
66
Mirzapur
172
46
59
11
288
29
Moradabad
68
36
37
2
143
67
Shravasti
29
6
4
0
39
30
Pilibhit
103
43
33
5
184
68
Pratapgarh
143
79
36
09
267
31
Raibareilly
139
28
48
7
222
69
Rampur
100
46
36
4
186
32
Saharanpur
100
39
4
8
151
70
Sambhal
-
-
-
-
-
33
S K Nagar
-
-
-
-
-
71
S R D Nagar
-
-
-
-
-
34
Sahjahanpur
203
92
87
8
390
72
Shamli
27
5
2
3
37
35
Muzafar
Nagar
30
12
8
5
55
73
Siddhartha Nagar
235
108
76
6
425
36
Sitapur
230
70
79
12
391
74
Sonebhadra
74
66
45
5
190
37
Sultanpur
86
8
13
5
112
75
Unnao
139
9
16
9
173
38
Varanasi
-
-
-
-
-

Sunday 21 June 2015

IBPS Recruitment 2015 – Apply Online for RRB CWE IV Off Asst, Off Scale I,II&III

IBPS Recruitment 2015 – Apply Online for RRB CWE-IV Office Assistant, Officer Scale I, II & III Posts: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) has released notification for conducting Online Common Written Examination (RRBs CWE-IV) for the recruitment of Group “A”- Officer (Scale-I, II & III) & Group “B”- Office Assistant (Multipurpose) vacancies in 56 Regional Rural Banks (RRBs). Eligible candidates may apply online from 08-07-2015 to 28-07-2015. Other details like age limit, educational qualification, selection process, how to apply are given below…
Age Limit: Candidates age limit will be considered as on 01-07-2015. Age relaxation is applicable as per rules.
Post Name
Age Limit
Office Assistant
Between 18-28 years
Officer Scale I
Between 18-30 years
Officer Scale II
Between 21-32 years
Officer Scale III
Between 21-40 years
Educational Qualification:
For Office Assistant (Multipurpose):
Degree in any discipline from a recognized University or its equivalent and must have proficiency in local language.
For Officer Scale I:
Degree in any discipline from a recognized University or its equivalent and must have proficiency in local language.
For Officer Scale II (General Banking Officer):
Degree in any discipline from a recognized University or its equivalent with at least 50% marks in aggregate with 2 years experience as an officer in a Bank or Financial Institution.
For Officer Scale II (Specialist Officer):
Information Technology Officer: Degree from a recognized University in Electronics/ Communication/ Computer Science/ Information Technology or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate.
Chartered Accountant: Certified Associate (CA) from Institute of Chartered Accountants of India.
Law Officer: Degree from a recognized University in Law or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate with two years experience as an advocate or should have worked as Law Officer in Banks or Financial Institutions.
Treasury Manager: Certified Associate ship (CA) from Institute of Chartered Accountants of India or MBA in Finance from a recognized university/ institution.
Marketing Officer: MBA in Marketing from a recognized university.
Agricultural Officer: Degree in Agriculture/ Horticulture/ Dairy/ Animal Husbandry/ Forestry/ Veterinary Science/ Agricultural Engineering/ Pisciculture from a recognized university or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate.
For Officer Scale III:
Degree in any discipline from a recognized University or its equivalent with a minimum of 50% marks in aggregate with minimum 5 years experience as an Officer in a Bank or Financial Institutions.
Selection Process: Candidates will be selected based on Common Online Examination & Common Interview.
Application Fee: Candidates have to pay application fee/ intimation charges of Rs. 100/- for SC/ ST/ PWD/ EXSM category and Rs. 600/- for all others through Online. After submission of online application form, candidates can make payment through payment gateway only Debit Cards (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards/ Mobile Wallets by providing information as asked on the screen from 08-07-2015 to 28-07-2015. After online payment, take print out of system generated e-receipt for future use.
How to Apply: Eligible candidates may apply online through IBPS official website www.ibps.in from 08-07-2015 to 28-07-2015 and no other mode of application will be accepted. After submission of online application form, candidates have to take print out of it for future purpose.
Instructions to Apply Online:
1. Before applying online candidates should have valid email ID & scanned copies of photograph, signature.
2. Log on through the website www.ibps.in.
3. Select the link “Click here to Apply Online for CWE-RRBs-Officers (Scale-I, II and III) September 2015″ or “Click here to Apply Online for CWE-RRBs-Office Assistants (Multipurpose) September 2015″ to open Online Application.
4. Fill all the mandatory details & upload scanned copies of photograph & signature.
5. Make the payment through online by using Debit Cards (RuPay/ Visa/ MasterCard/ Maestro), Credit Cards, Internet Banking, IMPS, Cash Cards/ Mobile Wallets by providing information. On successful completion of the transaction, an e-receipt will be generated and take the print out of e-receipt.
6. Submit online application with out mistakes.
7. After submission of online application registration number & password will be generated. Candidates should note their registration number & password for future reference.
8. Now take print out of system generated online Application Form for future use by using registration number, password/ date of birth.
Important Dates:
Starting Date to Apply Online & for Payment of Fee: 08-07-2015.
Last Date to Apply Online & for Payment of Fee: 28-07-2015.
Download of call letters for Pre-Exam Training for Officer Scale-I: After 17-08-2015.
Date of Pre-Exam Training for Officer Scale-I: 24-08-2015 to 29-08-2015.
Download of call letters for Pre-Exam Training for Office Assistant: After 24-08-2015.
Date of Pre-Exam Training for Office Assistant: 31-08-2015 to 05-09-2015.
Download of Call Letters for Online Examination: After 19-08-2015.
Online Examination: September 2015.
Declaration of Result: October 2015.
Conduct of Interview: November/ December 2015.
Provisional Allotment: January 2016.
For more details like CWE score, examination centres and other information click on the below links…
IBPS RRB CWE-IV 2015
More Information
Notification RRB CWE-IV 2015
Online Application
-
Office Assistant Eligibility Criteria
Office Assistant Exam Pattern
Officers Scale I, II & III Eligibility Criteria
Officers Scale I, II & III Exam Pattern
Participating RRBs:
Sl No
Name of the RRB
Local Language Proficiency
1
Allahabad UP Gramin Bank
Hindi, Urdu, Sanskrit
2
Andhra Pradesh Grameena Vikas Bank
Telugu
3
Andhra Pragathi Grameena Bank
Telugu
4
Arunachal Pradesh Rural Bank
English
5
Assam Gramin Vikash Bank
Assamese, Bengali, Bodo
6
Bangiya Gramin Vikash Bank
Bengali
7
Baroda Gujarat Gramin Bank
Gujarati
8
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
Hindi
9
Baroda UP Gramin Bank
Hindi, Urdu, Sanskrit
10
Bihar Gramin Bank
Hindi
11
Central Madhya Pradesh Gramin Bank
Hindi
12
Chaitanya Godavari Grameena Bank
Telugu
13
Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
Hindi
14
Dena Gujarat Gramin Bank
Gujarati
15
Ellaquai Dehati Bank
Dogri, Kashmiri, Punjabi, Urdu,
Gojri,Pahari, Ladakhi, Balti (Palli), Dardi, Hindi
16
Gramin Bank of Aryavart
Hindi
17
Himachal Pradesh Gramin Bank
Hindi
18
J & K Grameen Bank
Dogri, Kashmiri, Pahari, Gojri,
Punjabi, Ladakhi, Balti (Palli), Dardi
19
Jharkhand Gramin Bank
Hindi
20
Karnataka Vikas Grameen Bank
Kannada
21
Kashi Gomti Samyut Gramin Bank
Hindi
22
Kaveri Grameena Bank
Kannada
23
Kerala Gramin Bank
Malayalam
24
Langpi Dehangi Rural Bank
Assamese, Bengali, Bodo
25
Madhya Bihar Gramin Bank
Hindi
26
Madhyanchal Gramin Bank
Hindi
27
Maharashtra Gramin Bank
Marathi
28
Malwa Gramin Bank
Punjabi
29
Manipur Rural Bank
Manipuri
30
Meghalaya Rural Bank
Khasi, Garo
31
Mizoram Rural Bank
Mizo
32
Nagaland Rural Bank
English
33
Narmada Jhabua Gramin Bank
Hindi
34
Odisha Gramya Bank
Odia
35
Pallavan Grama Bank
Tamil
36
Pandyan Grama Bank
Tamil
37
PaschimBanga Gramin Bank
Bengali
38
Pragathi Krishna Gramin Bank
Kannada
39
Prathma Bank
Hindi
40
PuduvaiBharthiarGrama Bank
Tamil, Malayalam, Telugu
41
Punjab Gramin Bank
Punjabi
42
Purvanchal Bank
Hindi
43
Rajasthan Marudhara Gramin Bank
Hindi
44
Saptagiri Grameena Bank
Telugu
45
Sarva Haryana Gramin Bank
Hindi
46
Sarva UP Gramin Bank
Hindi
47
Saurashtra Gramin Bank
Gujarati
48
Sutlej Gramin Bank
Punjabi
49
Telangana Grameena Bank
Telugu, Urdu
50
Tripura Gramin Bank
Bengali, Kokborak
51
UtkalGrameen Bank
Odia
52
Uttarbanga Kshetriya Gramin Bank
Bengali, Nepali
53
Uttar Bihar Gramin Bank
Hindi
54
Uttarakhand Gramin Bank
Hindi, Sanskrit
55
Vananchal Gramin Bank
Hindi
56
VidharbhaKonkan Gramin Bank
Marathi

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...