Thursday 16 April 2015

डेली जी.के अपडेट 16 अप्रैल 2015
1.परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण
i.भारत ने अपनी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तटीय व्हीलर द्वीप से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।

ii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि मिसाइल का व्हीलर द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर चार से सचल प्रक्षेपक द्वारा प्रायोगिक परीक्षण किया गया है।
iii.सेना ने यह परीक्षण सुबह 9 बजकर करीब 55 मिनट पर किया। आईटीआर निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।

iv.इस मिसाइल में दो चरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली है। 17 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास दो मीटर है और प्रक्षेपण के समय इसका वजन करीब 50 टन है। यह अपने साथ 1.5 टन आयुध ले जा सकती है।

2.भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करेगा कनाडा
i.कनाडा के साथ संबंधों का एक नया अध्याय शुरू करते हुए भारत ने अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम के लिए करोड़ों डॉलर के यूरेनियम की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की मौजूदगी में कमेको और भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग ने 35 करोड़ डॉलर के यूरेनियम आपूर्ति के लिए एक समझौता किया।
iii.इस नए करार के तहत अगले पांच वर्षों में भारत, कनाडा से तीन हजार टन से ज्यादा यूरेनियम खरीदेगा। इसका इस्तेमाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में किया जाएगा।

3.'जनता परिवार' का विलय, मुलायम मुखिया
i.जनता परिवार के छह दलों का एक नई पार्टी का गठन करने के लिए आपस में विलय हुआ, ताकि भाजपा का और खासतौर पर बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एकजुट होकर मुकाबला किया जा सके।
ii.सपा, राजद, जदयू, जदएस, आईएनएलडी और समाजवादी जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की आज यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निवास पर हुई बैठक में इन दलों के विलय का औपचारिक रूप से फैसला किया गया। मुलायम सिंह यादव इस नई पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
iii.समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में और जनता दल यू की बिहार में सरकार है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू सरकार को इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का सामना करना है और भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक समय के धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने हाथ मिलाया है।
iv.नब्बे के दशक में जनता दल के बिखरने के लगभग दो दशक बाद जनता परिवार के इन दलों का विलय हो रहा है। 

4.पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन
i.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का हरियाणा, गुड़गांव में निधन हो गया| वे 87 वर्ष के थे| थापा कैंसर से पीड़ित थे, उनका पिछले कुछ समय से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था|
ii.वे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के पूर्व अध्यक्ष थे| 50 वर्ष से भी अधिक के राजनैतिक कार्यकाल में वे 5 बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किये गए|
iii.उन्होंने 1950 में भूमिगत छात्र आंदोलन को क्रियान्वित करने से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की| 1958 में वे विधानसभा के लिए निर्वाचित किये गए तथा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बने|

5.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट को मंजूरी
i.आरबीआई से बैंकों को डिफरेंशियल रेट पर टर्म डिपॉजिट की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत 15 लाख के डिपॉजिट पर प्रीमैच्योर विदड्रॉल सुविधा जरूरी है। इसके अलावा बैंकों को डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज के बारे में पहले ही बताना होगा।
ii.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट से ग्राहकों को कई फायदे होंगे। डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट में ग्राहकों को सामान्य ब्याज से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही किसी खास स्थिति में एफडी तोड़ने पर सामान्य एफडी जैसा ही ब्याज मिलता है।
iii.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट से बैंकों को भी लंबी अवधि के लिए पूंजी जुटाने में आसानी होती है। उनके एसेट-लायबिलिटी मैनेजमेंट में सुधार होता है और प्रीमैच्योर विदड्रॉल पर नियंत्रण करने में आसानी होती है।

6.वर्ष 2015 के लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार प्रदान किये गए
i.चीन के शंघाई में सात श्रेणियों के अंतर्गत लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार दिए गए| सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच तथा इथियोपिया की धावक गेंज़ेबी डिबाबा को वर्ष 2015 के स्पोर्ट्समैन व स्पोर्ट्सवुमन के रूप में चुना गया|
ii.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित लारेस स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य निर्वाचित किये गए| तेंदुलकर को चीन के शंघाई में 16वें लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार समारोह में सदस्य के रूप में नामित किया गया|
iii.लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी एडविन मूसा की अध्यक्षता में 52 महान खिलाड़ियों का संगठन है|
लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2015 की सूची
  • लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ दि ईयर: नोवाक जोकोविच, सर्बिया के टेनिस स्टार
  • लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ दि ईयर: गेंज़ेबी डिबाबा, इथियोपिया की धावक
  • लॉरिअस वर्ल्ड टीम ऑफ दि ईयर: जर्मनी की पुरुषों की फुटबॉल टीम
  • लॉरिअस वर्ल्ड कमबैक ऑफ दि ईयर: दक्षिण अफ्रीका के शाल्क बर्गर स्प्रिंगबॉक्स रग्बी टीम में अपना स्थान वापिस पाने में सफल रहे हैं|


7.टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
i.क्रिकेट जगत का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप अब टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा| वर्ल्डकप के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट अगले साल टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा|
ii.ये बयान खुद एशियन क्रिकेट काउंसिल के सीइओ सैय्यद अशरफुल हक ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम को दिया है| इस टूर्नामेंट में अन्य एसोसिएट देश भी भाग ले सकते हैं|
iii.पिछले साल अफगानिस्तान ने इसमें भाग लिया था| इस बार भी नेपाल, हांग-कांग या यूएई में से कोई भी देश इसमें क्वालीफाई कर भाग ले सकता है| हालांकि एशिया कप की मेज़बानी कौन करेगा इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है|

iv.एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के पीछे मुख्य कारण अगले साल भारत में होने वाला टी-20 विश्वकप है| जबकि साल 2018 में एशिया कप फिर से 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा क्योंकि अगले साल 2019 में इंग्लैंड में 50 ओवर का क्रिकेट विश्वकप भी खेला जाना है

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...