Sunday 12 April 2015

1.भारत और फ्रांस के बीच हुए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत के बाद भारत और फ्रांस ने कल महाराष्ट्र के जैतापुर में अटकी पड़ी परमाणु परियोजना सहित 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं|

ii.लार्सन एंड टुब्रो और अरीवाके बीच एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य स्थानीयकरण बढ़ाकर लागत में कमी लाना होगा| भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और अरीवाके बीच प्री-इंजीनियरिंग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं|

iii.मोदी और ओलोंद के बीच हुई गहन वार्ता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (सीएनईएस) के बीच भी सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
iv.इसके अतिरिक्त उपग्रह रिमोट सेंसिंग, उपग्रह संचार एवं उपग्रह मौसम विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के प्रस्ताव दिए गए हैं| भारत और फ्रांस के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालयों के बीच भी एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं|
2.भरत हरि सिंघानिया जेके कंपनी समूह के अध्यक्ष नियुक्त किये गए
i.भरत हरि सिंघानिया जेके कंपनी समूह के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं| उन्होंने गौर हरि सिंघानिया की जगह ली है जिनका फरवरी 2015 में निधन हो गया है|
ii.76 वर्षीय भरत हरि सिंघानिया पांच दशकों से अधिक समय से कंपनी का काम-काज देख रहे हैं| वे जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट तथा समूह की कई और कंपनियों के भी अध्यक्ष हैं| वह जेके टायर्स के बोर्ड सदस्य हैं| इसके साथ ही वे जयपुर के जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालयके कुलाधिपति भी हैं|
3.केंद्र सरकार ने ग्रीनपीसकी विदेशी सहायता पर रोक लगाई
i.केंद्र सरकार ने विकास योजनाओं के खिलाफ माहौल बनाने के आरोपों में घिरे अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ग्रीनपीसके विदेशी सहायता लेने रोक लगा दी है|
ii.केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनजीओ के एफसीआरए क्लीयरेंसको छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है|
iii.इसके साथ ही एनजीओ को क्लीयरेंसपूरी तरह खत्म करने का नोटिस दिया गया है| गृह मंत्रलय के अनुसार ग्रीनपीसद्वारा विदेशी सहायता के दुरुपयोग के सुबूत मिलने के बाद ये कदम उठाए गए है|
iv.केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश में ग्रीनपीस को विदेश से आने वाली आर्थिक मदद के सही आंकड़े छुपाने और विकास के खिलाफ अभियान चलाने का दोषी बताया गया| इसके अनुसार भारत में मौजूद ग्रीनपीस के सात बैंक खातों को भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर दिया गया|
4.अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी का उद्घाटन
i.अहमदाबाद में वित्तमंत्री ने गिफ्ट सिटी का उद्घाटन किया है। गिफ्ट यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में बनने वाले फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया।
ii.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में गुजरात का तेजी से विकास हुआ है। राज्य कमर्शियल हब के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी, स्मार्ट सिटी के लिए रोल मॉडल होंगी।
iii.गिफ्ट सिटी में 269 हेक्टेयर का एसईजेड बनेगाऔर इस एसईजेड में लगने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट मिलेगी। इन कंपनियों को कम से कम 10 साल के लिए प्रोजेक्ट लगाना होगा। इस एसईजेड से सिर्फ फॉरेन करेंसी में सौदा होगा। घरेलू फाइनेंस कंपनियां किसी भी कंपनी को फॉरेन करेंसी लोन दे सकेंगी। इस एसईजेड में लगने वाली कंपनियों पर एसटीटी 0.02 से 0.03 फीसदी तक लग सकता है।
5.NGT का आदेश: प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतरे तो निर्माण कार्य पर लगेगी रोक
i.दिल्ली की ज़हरीली हवा को साफ़ करने की दिशा में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल यानी एनजीटी ने एक और पहल की है। ट्राइब्यूनल ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक़ दिल्ली एनसीआर में उन पब्लिक या प्राइवेट कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम पर रोक लगेगी जो कि प्रदूषण के मानकों पर खरा नहीं उतरते हैं।
ii.एनजीटी ने रिएल एस्टेट क्षेत्र पर सख्ती करते हुए आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। एनजीटी ने इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया।
iii.मंजूरी देने का अधिकार रखने वाली राज्य की इकाई यह स्पष्ट शर्त लगाएगी कि योजना की मंजूरी निर्माण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय 2010 के दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के अधीन होगी।
6.विश्व कप में कांस्य के साथ अपूर्वी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
i.राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है|
ii.अपूर्वी ने फाइनल्स में 185.6 का स्कोर किया है| क्रोएशिया की पेसिच जेजाना को स्वर्ण और सर्बिया की इवाना एम को रजत पदक मिला|
iii.पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में वि. चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत के लिये पहला ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया था|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...