Saturday 18 April 2015

डेली जी.के अपडेट 17 अप्रैल 2015
1.केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का शुभारंभ
i.केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का ग्रेटर नोएडा स्थित 'इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट' में शुभारंभ किया गया|
ii.यह इस प्रदर्शनी का चौथा संस्करण है, जिनमें इफटेक्सर (भारतीय साज-सामान, फर्श एवं कपड़ा प्रदर्शनी), आईएफएएस (भारतीय फर्नीचर एवं एक्ससरीज प्रदर्शनी) और आईएचडीएस (भारतीय घरेलू बर्तन एवं सजावटी सामान प्रदर्शनी) शामिल हैं|
iii.इस एक्सपो का आयोजन हस्त-शिल्पी निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने किया, जो भारत में हस्त-शिल्प से जुड़ा प्रमुख निर्यात संवर्धन निकाय है|

iv.इस एक्सपो के जरिये उद्योग जगत की वह मांग पूरी की गई, जिसमें क्षेत्र विशेष के लिए प्रदर्शनी आयोजित करने की गुजारिश की गई थी|

2.सत्य नडेला ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित
i.माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला को ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया| वे 12 स्थानीय चैंपियंस में से एक है जिन्हें अनुकरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है|
ii.'चैंपियंस ऑफ चेंज' का पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जो कर्मचारियों के परिवारों की मदद करते हैं और अपनी कंपनी, समुदाय या संगठन में बीमारी भत्ता, समान वेतन आदि की वकालत करते हैं|
iii.सत्य नडेला पहले भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है| सत्य नडेला को अपने कर्मचारी के अनुकूल पहल के लिए ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है|

3.रिलायंस इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का मुनाफा 6,381 करोड़ रुपये
i.रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ मार्च 2015 में समाप्त चौथी तिमाही में उंचे रिफाइनिंग मार्जिन की बदौलत 8.5 प्रतिशत बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष की चौथी तिमाही का यह एकीकृत लाभ पिछले साल की इसी अवधि में 5,881 करोड़ रुपये रहा था।
ii.वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान कंपनी का कारोबार 67,470 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहली इसी अवधि में यह 1,03,428 करोड़ रुपये रहा था। कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से कंपनी का कारोबार कम हुआ है।
iii.कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिये 10 रपये प्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने कहा है कि ऐसे समय जब कच्चे तेल के दाम में गिरावट से हाइड्रोकार्बन बाजारों में अस्थिरता है, हमारे रिफाइनिंग मार्जिन रिकार्ड स्तर पर रहे हैं।’’

4.भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता रद्द
i.इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता को रद्द कर दिया है। इंटरनेशनल कमेटी ने भारतीय पैरालंपिक संघ के अंदर चल रही गुटबाजी और आपसी खींचतान के चलते मान्यता रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है।
ii.इंटरनेशनल पैरालंपिक संघ के मुताबिक, भारतीय संघ नियमों के मुताबिक, अपना काम नहीं कर रहा था। यह तीसरा मौका है जब भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता रद्द हुई है।
iii.इसके चलते भारतीय पैरालंपिक एथलीट किसी वर्ल्ड इवेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अगले महीने दक्षिण कोरिया वर्ल्ड ब्लाइंड गेम्स होना है। इसमें भारतीय एथलीट हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

5.ओबामा के बाद अब TIME ने की मोदी की तारीफ
i.प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन 'टाइम' की नजर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग वर्तमान में दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं। मैगजीन द्वारा हाल ही में मोदी और जिनपिंग को दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया गया है।
ii.मैगजीन का कहना है कि वर्तमान में भारत और चीन, दोनों की कमान ‘शक्तिशाली नेताओं’ के पास है और ये ‘इतिहास में अपनी छाप छोड़ने’ को तैयार हैं।
iii.मैगजीन के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक दशक के ‘उदासीन शासन’ के बाद अब बेहतर और कुशल नेतृत्व कर रहे हैं।
क्या लिखा मैगजीन ने
टाइम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल अमेरिका यात्रा के दौरान मेडिसन स्क्वेयर गार्डन पर उनके भव्य स्वागत का हवाला देते हुए कहा- विश्व के ज्यादातर नेताओं को इतने श्रोता नहीं मिल सकते, जितने मोदी के लिए इकट्ठा हुए थे।

6.फ्रांस में नए भारतीय राजदूत होंगे मोहन कुमार, US में नए राजदूत बने अरूण कुमार
i.साल 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी मोहन कुमार फ्रांस में भारत के अगले राजदूत होंगे। अभी बहरीन में भारतीय राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे मोहन कुमार फ्रांस में मौजूदा राजदूत अरूण कुमार की जगह लेंगे।
ii.विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोहन कुमार फ्रांस में अपना पदभार जल्द ही संभाल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के महज छह दिन बाद मोहन कुमार की नियुक्ति की घोषणा की गई है।
iii.अरूण कुमार को एस जयशंकर की जगह अमेरिका में नया भारतीय राजदूत बनाया गया है।

7.रूस और पाकिस्तान पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए सहमत हुए
i.रूस और पाकिस्तान ने रक्षा संबंधों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए सहमत हुए हैं| पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उनके रूसी समकक्ष सेर्गेई शोइगू के बीच मॉस्को में हुई बैठक में यह समझौता हुआ है|
समझौते की मुख्य विशेषताएं

  • दोनों देश रक्षा उद्योग और सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं|
  • हथियारों और उपकरण का आयात बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं|
  • वे सैन्य अभ्यास में संयुक्त भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...