1.वैश्विक रेटिंग
एजेंसी मूडीज ने भारत की क्रेटिड रेटिंग में सुधार किया
i.अमेरिका स्थित
वैश्विक रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज’ ने भारत की क्रेटिड
रेटिंग में सुधार की घोषणा 8 अप्रैल 2015 को की| इसके तहत मूडीज ने भारत का आउटलुक
स्टेबल से बढ़ाकर पॉजिटिव कर दिया है| इसके साथ ही मूडीज ने भारत की बीएए3 रेटिंग
बरकरार रखी है|
ii.मूडीज के
मुताबिक भारत की स्थिति दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले काफी मजबूत है| हालांकि
मूडीज ने बैंकों की एसेट क्वालिटी पर चिंता जताई और लोन रिकवरी को काफी कमजोर
बताया है|
iii.मूडीज का
मानना है कि भारत को कमोडिटी की कीमतों में नरमी का फायदा मिलेगा| साथ ही भारत के
महंगाई को काबू करने के कदम पॉजिटिव नजर आ रहे हैं| भारत की सॉवरेन क्रेडिट की दिक्कतें
भी काबू में नजर आ रही हैं|
iv.मूडीज का भारत
का आउटलुक अपग्रेड करन सरकार की आर्थिक नीति और रिफॉर्म पर उठाए गए कदमों का नतीजा
है|
2.भारतीय रिजर्व
बैंक ने बीमा क्षेत्र में एफडीआई की 49 प्रतिशत बढ़ोतरी
की
i.भारतीय रिजर्व
बैंक (आरबीआई) ने 8 मार्च 2015 को बीमा क्षेत्र
में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने के लिए अधिसूचना जारी की है|
ii.अधिसूचना के
अनुसार, 26 प्रतिशत तक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ऑटोमेटिक
रूट के अधीन होगा लेकिन 26 प्रतिशत से अधिक एवं 49 प्रतिशत तक निवेश के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति
आवश्यक होगी|
iii.आरबीआई का यह
फैसला मार्च 2015 में औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (डीआईपीपी)
द्वारा बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा बढ़ाने के फैसले से सम्बंधित है|
3.राष्ट्रपति ने
जैदी को नियुक्त किया मुख्य चुनाव आयुक्त
i.राष्ट्रपति
प्रणब मुखर्जी ने सैयद नसीम अहमद जैदी को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त
कर दिया है।
ii.जैदी 19
अप्रैल को पदभार संभालेंगे और जुलाई 2017 तक मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर रहेंगे।
संयोगवश मुख्य चुनाव आयुक्त बनते वक्त जैदी इस तीन सदस्यीय संवैधानिक संस्था में
इकलौते सदस्य ही होंगे।
iii.जनवरी में
वीएस संपत के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद चुनाव आयोग में
कोई नियुक्ति नहीं की है। संपत के बाद वरिष्ठ होने के कारण एचएस ब्रह्मा को मुख्य
चुनाव आयुक्त बनाया गया था। जैदी अब ब्रह्मा की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 18
अप्रैल को खत्म होने जा रहा है।
iv.उत्तर प्रदेश
कैडर के 1976 बैच के आइएएस जैदी फिलहाल चुनाव आयुक्त के पद पर तैनात हैं हैं।
4.केंद्रीय
मंत्रिमंडल ने महँगाई भत्ते और महँगाई राहत में बढ़ोत्तरी की
i.प्रधानमंत्री
की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल केन्द्रीय कर्मचारियों के महँगाई भत्ते
(डीए) और केन्द्रीय सेवा से सेवानिवृत व्यक्तियों के महँगाई सहायता (डीआर) में 6
प्रतीशत की वृद्धि करने का फैसला किया है| अब तक यह दर 107 प्रतीशत थी|
ii.इस निर्णय के
प्रभावित होने के बाद कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को मूल वेतन का 113 प्रतीशत
महँगाई भत्ता और महँगाई सहायता मिलेगी|
लाभ:
- उक्त निर्णय से 48 लाख कर्मचारियों और 55 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा|
- यह निर्णय 6वें वेतन आयोग की अनुशंसा पर लिया गया है|
- डीए और डीआर में की गई इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर प्रतिवर्ष 6762.24 और 7889.34 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा|
5.सुमित मजूमदार
सीआईआई के नए अध्यक्ष
i.टीआईएल के
चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुमित मजूमदार को उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ
(सीआईआई) का 2015-16 के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
ii.इसके अलावा डॉ
नौशाद फोब्र्स (निदेशक फोब्र्स मार्शल) को सीआईआई का 2015-16 के लिए अध्यक्ष-नामित
चुना गया है।
iii.मजूमदार
ट्रैक्टर्स इंडिया प्राइवेट लि. के कार्यकारी चेयरमैन भी हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स
एंटरप्राइज की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन शोभना कामिनेनी को सीआईआई का उपाध्यक्ष
चुना गया है।
6.फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की नौ दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री
मोदी
i.निवेश एवं
प्रौद्योगिकी हासिल करने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों, फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की यात्रा पर रवाना हुए। इस
दौरान असैन्य परमाणु एवं रक्षा सहित कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
ii.प्रधानमंत्री
9 दिनों की इस यात्रा के दौरान सबसे पहले फ्रांस जाएंगे। पेरिस में मोदी फ्रांस के
राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद से बातचीत करेंगे और कारोबारी नेताओं से भी मुलाकात
करेंगे।
iii.बातचीत का
मुख्य केंद्र असैन्य परमाणु, रक्षा एवं व्यापार पर होगा। फ्रांस में
प्रधानमंत्री उन 10,000 भारतीयों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे जिन्होंने प्रथम
विश्व युद्ध में फ्रांस के निकट लड़ते हुए अपनी जान गंवाई थी।
iv.भारत को
उम्मीद है कि फ्रांसीसी कंपनियां मोदी की ओर से शुरू किए गए 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
7.भारतवंशी सिम
भुल्लर ने नेशनल बास्केटबॉल संघ में खेला पहला मैच
i.गुरसिमरन ‘सिम’ भुल्लर अमेरिका की प्रतिष्ठित बॉस्केटबॉल चैम्पियनशिप नेशनल
बास्केटबॉल संघ (एनबीए) में खेलने वाले भारतीय मूल के पहले खिलाड़ी बन गए हैं|
ii.भुल्लर ने
मंगलवार को मिनेसोटा टिम्बरवॉल्व्स के खिलाफ सैक्रामेंटो किंग्स टीम की ओर से
हिस्सा लिया है| इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने तब कोर्ट पर कदम रखा जबकि 16 सेकेंड का
खेल बचा हुआ था| किंग्स ने इस मैच में मिनेसोटा टिम्बरवोल्व्स को 116-111 से हराया|
No comments:
Post a Comment