Monday, 29 February 2016

Budget 2016-17!!!

बजट 2016-2017 की कुछ अहम बिंदु 
- व्यक्तिगत आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं।
- एक करोड़ रुपये से ज्‍यादा आय पर सरचार्ज बढ़ा।
-  मकान भत्ता 24 हजार से बढ़ाकर 60 हजार किया गया।
- पहली बार घर खरीदने पर ब्‍याज में छूट।
-किराये के मकान में रहनेवालों को 24,000 रुपये सालाना के बजाय अब 60,000 रुपये की कर राहत। हाउस रेंट की छूट बढ़ाई गई।
-5 लाख तक की आय पर टैक्स में तीन हजार का फायदा, छोटे कर दाताओं को बजट में बड़ी राहत।
- 50 लाख रुपये तक के घर पर 50000 हजार रुपये की अतिरिक्‍त छूट।
-चांदी को छोड़कर अन्य आभूषणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क ।
- 2016-17 में अप्रत्यक्ष कर प्रस्तावों से 20,570 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्त होंगे। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर प्रस्तावों से अगले वित्त वर्ष में 19,510 करोड़ रुपये निवल अतिरिक्त प्राप्ति का अनुमान।
- 5 लाख रपये से कम की आय वाले आयकरदाताओं को राहत। धारा 87 एक के तहत छूट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये की गई।
- नई विनिर्माण इकाइयों के लिए कारपोरेट कर की दर 25 प्रतिशत तय की गई।
- कोयला, लिग्नाइट और पीट पर स्वच्छ उर्जा उपकर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति टन किया गया।
- 2017-18 तक राजकोषीय घाटा सकल घरेल उत्पाद के 3 प्रतिशत पर रखने का लक्ष्य।
- 2015-16 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 3.9 प्रतिशत। 2016-17 में यह 3.5 प्रतिशत होगा।
- 2015-16 में राजस्व घाटा 2.8 प्रतिशत।
- 2015-16 में चालू खाते का घाटा 14.4 अरब डालर या जीडीपी के 1.4 प्रतिशत पर।
- विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डालर के अपने उच्चस्तर पर।
- 1 मई, 2018 तक 100 प्रतिशत ग्रामीण विद्युतीकरण।
- सरकार नई कर्मचारियों के लिए पहले तीन साल का 8.33 प्रतिशत का ईपीएफ योगदान देगी।
- स्टार्ट अप्स को तीन सल तक 100 प्रतिशत कर छूट। लेकिन मैट की छूट नहीं। मैट अप्रैल 2016-2019 तक लेगा।
- बुनियादी ढांचा परिव्यय 2.21 लाख करोड़ रुपये।
- किसान कल्याण के लिए 35,984 करोड़ रुपये। पांच साल में सिंचाई पर 86,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
- नाबार्ड के तहत 20,000 करोड़ रुपये का सिंचाई कोष बनाया जाएगा।
- गरीबों को एलपीजी कनेक्शन के लिए 2,000 करोड़ रुपये। महिलाओं के लिए एमपीजी कनेक्शन की योजना।
- स्टैंड अप इंडिया के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन।
- सड़कों और राजमार्गों के लिए 55,000 करोड़ रुपये का आवंटन। कर मुक्त बांड जारी कर सकता है एनएचएआई।
-प्रतिभूति लेनदेन कर की दर को 0.017 से बढ़ाकर 0.05 प्रतिशत करने का प्रस्ताव।
-सभी सेवाओं पर आधा प्रतिशत का कृषि कल्याण उपकर।
-वार्षिक 10 लाख रुपये से अधिक के लाभांश पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त कर।
- गार को 1 अप्रैल, 2017 से लागू करने को प्रतिबद्ध ।
- एनपीएस में निकासी के समय 40 प्रतिशत कोष पर कर छूट।
- वर्ष 2016-17 का कुल बजट खर्च 19.78 लाख करोड़ रपये, जिसमें योजना व्यय 5.50 लाख करोड़ रुपये और गैर योजना व्यय 14.28 लाख करोड़ रुपये ।
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत इस साल फरवरी ढाई करोड़ छोटे व्यवसायियों को एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया। अगले वित्त वर्ष में 1.80 लाख करोड़ रुपये के ऋण वितरण का लक्ष्य।
-प्रति परिवार एक लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान करने के लिए एक नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, 60 साल से उपर के लोगों को इस योजना में 30,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ।
- कर्मचारी पेंशन कोष में सरकार 8.33 प्रतिशत का योगदान करेगी।
-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 2016-17 में 19,000 करोड़ रुपये का आवंटन। राज्यों के योगदान के बाद यह राशि 27,000 करोड़ रुपये होगी।
-ई मार्केटिंग प्लेटफार्म 14 अप्रैल, 2016 को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर शुरू किया जाएगा।

Thursday, 25 February 2016

1.एनटीपीसी में 5% हिस्सेदारी बेचेगी सरकार
i.सरकार देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी में अपनी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेचगी। प्रस्तावित ब्रिकी के लिए न्यूनतम मूल्य 122 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इससे सरकार को 5,029 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
ii.यह हिस्सेदारी ब्रिकी दो दिन में होगी। संस्थागत बोलीदाता मंगलवार को शेयर खरीद सकेंगे। खुदरा निवेशक 24 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर रखे गए हैं।
iii.एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है, 'पेशकश के तहत न्यूनतम मूल्य 122 रुपये प्रति इक्विटी शेयर होगा।' इस मूल्य पर एनटीपीसी के कुल 41.22 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की ब्रिकी से सरकारी खजाने को 5,029 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
2.प्रख्यात गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का निधन 
i.प्रसिद्ध गायिका भुवनेश्वरी मिश्रा का 67 वर्ष की अवस्था में 19 फ़रवरी 2016 को ह्रदयाघात के कारण नई दिल्ली में निधन हो गया|
ii.शास्त्रीय गायिका ने अपना कैरियर 1970 के दशक में पौराणिक ओडिया फिल्म "कृष्ण सुदामा" के लिए गीत टिकी मोरा ना ति वारी के साथ शुरू किया|
iii.इसके अलावा उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया|
iv.लोकप्रिय गायक को लगातार दो बार क्रमश: फिल्मों श्री कृष्ण रासलीला और जय मां मंगला के लिए 1979 और 1980 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए ओडिशा राज्य फिल्म पुरस्कार (महिला) से सम्मानित किया गया है|
3.आईएफएफपी सागर सरहदी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित करेगी
i.प्रख्यात पटकथा लेखक सागर सरहदी को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रयाग (आईएफएफपी) के दूसरे संस्करण में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| फिल्म महोत्सव 26 फरवरी से 28 फ़रवरी 2016 तक इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश में आयोजित किया जाएगा|
ii.हिंदी सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान हेतु सरहदी को समारोह में सम्मानित किया जाएगा|
iii.इस महोत्सव में गत वर्ष वयोवृद्ध अभिनेता ओम पुरी पुरस्कार को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
4.केएन व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक नियुक्त
i.प्रसिद्ध वैज्ञानिक केएन व्यास को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) का निदेशक नियुक्त किया गया है|
ii.उन्होंने डॉ शेखर बासु के स्थान पर यह पद ग्रहण किया है| बासु अभी केंद्रीय परमाणु उर्जा विभाग में सचिव पद पर कार्यरत हैं|
iii.इससे पहले वे रिएक्टर परियोजनाओं में सहायक निदेशक पद पर कार्यरत थे|
5.पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी
i.पाकिस्तान की संसद पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाली विश्व की पहली संसद बनी| 
ii.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने इस्लामाबाद के संसद भवन में सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया है| 
iii.इससे संसद को 62 मेगावाट तथा राष्ट्रीय ग्रिड को 18 मेगावाट बिजली प्रदान की जाएगी|
iv.इसे मस्जिद-ए-शूरा के नाम से जाना जाता है| यह एक द्विसदनीय संघीय विधानमंडल है, इसमें ऊपरी सदन के रूप में सीनेट और नेशनल असेंबली निचला सदन है|
v.देश के संविधान के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति भी संसद का एक घटक हैं|
6.आरबीआई ने सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध को बढ़ाया
i.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सार्क मुद्रा विनिमय व्यवस्था अनुबंध को 14 नवम्बर 2017 तक बढ़ाने का निर्णय किया है| इसका उद्देश्य सार्क देशों के बीच आर्थिक संबंध को मजबूत करना है|
ii.इस समझौते के तहत आरबीआई विदेशी मुद्रा और भारतीय मुद्रा में 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर का मुद्रा विनिमय जारी करेगा|
iii.आरबीआई ने सार्क देशों को 15 नवम्बर 2012 को सार्क मुद्रा विनिमय अनुबंध जारी किया था| अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान एवं श्रीलंका इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं| 
iv.यह विनिमय मुद्रा प्रत्येक देश के केंद्रीय बैंक में दो माह के इम्पोर्ट कवर के साथ 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिकतम 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक उपलब्ध रहेगी|
7.केंद्र सरकार ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया
i.पर्यटन मंत्रालय ने 22 फरवरी 2016 को स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प आरंभ किया है| इस एप्प द्वारा लोगों की सफाई संबधी शिकायतों का निदान किया जायेगा|    
ii.इसके तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा पहले 25 आदर्श स्मारकों को चिन्हित किया जायेगा जिन्हें इस एप्प में शामिल किया जायेगा|
iii.देश का कोई भी नागरिक स्मारकों पर कूड़े के ढेर की फोटो लेकर अपने विचार सहित उसे एप्प पर अपलोड कर सकता है| इसके बाद एप्प स्वतः ही नोडल ऑफिसर को एसएमएस भेजेगा तथा संबंधित अधिकारी को कूड़ा उठाये जाने का निर्देश दिया जायेगा|
iv.यह मोबाइल एप्प गूगल के सर्च इंजन पर ‘स्वच्छ पर्यटन’ नाम से उपलब्ध है जिसे एंड्रायड फोन पर डाउनलोड किया जा सकता है| जल्द ही यह एप्पल एवं माइक्रोसॉफ्ट पर भी उपलब्ध कराया जायेगा|
8.विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाया गया
i.विश्व सामाजिक न्याय दिवस 20 फरवरी 2016 को मनाया गया| विश्व सामाजिक न्याय दिवस का विषय ए जस्ट ट्रांजिशन– एंवायरमेंटली सस्टेनेबल इकोनॉमीज एंड सोसायटीज था|
ii.इस अवसर पर दुनिया भर में कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं और 2030 के सतत विकास एजेंडे जिसमें सामाजिक न्याय प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया गया है, के महत्व पर जोर दिया गया|
iii.गरीबी उन्मूलन, पूर्ण रोजगार और सभ्य काम को बढ़ावा देने, लैंगिक समानता और सभी के लिए सामाजिक भलाई एवं न्याय के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों के समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2007 में इस दिन को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के तौर पर मनाने की शुरुआत की|
9.जस्टिस विनीत सरन ओडीशा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जस्टिस विनीत सरन को ओडीशा उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| वे 26 फरवरी 2016 को शपथ लेंगे| 
ii.इस नियुक्ति से पहले, जस्टिस सरन कर्नाटक उच्चन्यायालय में बतौर वरिष्ठ जज काम कर रहे थे|
iii.जस्टिस डी एच वाघ्ले के बॉम्बे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर स्थांतरित किए जाने के बाद से 15 फरवरी 2016 से ओडीशा के मुख्य न्यायाधीश का पद खाली था| तब से जस्टिस प्रदीप के. मोहंती यहां कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम कर रहे थे|
10.जयंत मिश्रा राजस्व खुफिया निदेशालय के महानिदेशक नियुक्त
i.वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी जयंत मिश्रा को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है| 
ii.वे केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड के वर्तमान निदेशक नजीब शाह का स्थान लेंगे, वे अभी कार्यकारी रूप से महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे|
iii.इससे पहले जयंत मिश्रा सिस्टमस एंड डाटा मैनेजमेंट (नई दिल्ली) में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे|
11.केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’ प्रदर्शनी का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ‘भारत के सिक्के एवं मुद्रा’  विषय पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है| यह प्रदर्शनी नार्थ ब्लॉक (दिल्ली) के ग्रेट हॉल में आयोजित की गई| इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य देश में मुद्रा के विकास के इतिहास को प्रस्तुत करना है|
ii.प्रदर्शनी में रूपए के कई नामों को प्रदर्शित किया गया है जिसमें से कुछ आज प्रयोग में नही हैं और कुछ का प्रयोग आज भी हो रहा है| प्रदर्शनी में ग्रेट हॉल के इतिहास को भी प्रदर्शित किया गया|
12.भारतीय मूल के अमर सिंह कुआलालंपुर के पुलिस आयुक्त नियुक्त
i.भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को मलेशिया स्थित कुआलालम्पुर के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया|
ii.यह मलेशिया में किसी भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को पुलिस विभाग में मिला सर्वोच्च पद है| उस समय संतोख सिंह सेलांगोर राज्य के पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किए गए थे|
iii.अमर सिंह को ताजुद्दीन मुहम्मद के स्थान पर नियुक्त किया गया, जो 14 मार्च से संघीय मुख्यालय में वाणिज्यिक सीआईडी के उप निदेशक के रूप में सेवा देंगे|
13.इंडोनेशिया एवं चीन ने एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप का ख़िताब जीता
i.फरवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित ‘एशिया बैडमिंटन टीम चैंपियनशिप-2016’ में इंडोनेशिया एवं चीन ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता|
ii. पुरुष वर्ग में इंडोनेशिया ने जापान को 3-2 से, जबकि महिलाओं के वर्ग में चीन ने जापान को इतने ही अंतर से हराया|
iii.निर्णायक व फाइनल मुकाबले में 31वें नंबर की बिंगजिओ ने 16वें नंबर की यूई हाशीमोतो को पराजित कर चीन को चैंपियन बनाया|

Tuesday, 23 February 2016

Dear Reader,

We are providing you this English Quiz keeping in mind the upcoming LIC AAO Exam pattern and syllabus. LIC AAO Exam is not going to be easy one so practice these Quizzes on daily basis.
Directions (1–5): Each question below has two blanks, each blank indicating that something has been omitted. Choose the set of words for each blank that best fits the meaning of the sentence as a whole.


1.A plethora of cultural talent ………….. the spectators busy at a talent hunt programme where students from various colleges get together to  ………… their mettle in various contests.
(a) tried, show
(b) kept, prove
(c) caught, puzzle
(d) held, learn
(e) made, sharpen
2.The ………… of Chinese plastic thread should be banned as it …………… thousands of birds every year during the kite flying season.
(a) sale, cripples
(b) sell, kills
(c) sale, disturbs
(d) sell, disables
(e) sale, saves
3.Harish ………….. with me some basic techniques that one can ………….. at home without even owning a drumset.
(a) made, shred
(b) imparted, try
(c) learned, balance
(d) fits, rehearses
(e) shared, practice
4.In the present case, the facts clearly …………. That the required reasonable degree of care and caution was not …………. by hospital in the treatment of the patient. 
(a) reflect, compressed
(b) fix, advancement
(c) show, proceeded
(d) observe, considered
(e) indicate, taken
5.Students from the Middle East and the African countries have ……….. been …………. Contributors to the pool of foreign students in the university.
(a) traditionally, major
(b) conservatively, crucial
(c) surprisingly, most
(d) intutively, salient
(e) annually, lucid

Directions (6–10): Read each sentence to find out whether there is any grammatical error or idiomatic error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part is the answer. If there is “No Error” the answer is ‘e’ (Ignore errors of punctuation if any.)
6.The couple’s work in (a)/ upgrading rural technicians (b)/ has set a benchmarking (c)/ for future generations. (d)/ No error (e)
7.It has taking almost (a)/ a year for India (b)/ to let its pessimism (c)/ translate into fewer jobs. (/ No error (e)
8.The city needs an airport (a)/ that can efficiently manage (b)/ a constantly flow of (c)/ passengers and flights. (d)/ No error (e)
9.This group of (a)/ rural achievers is very (b)/ different than the (c)/ ones in the past. (d)/ No error (e)
10.The government has announced (a)/ plans to creating (b)/ one million new (c)/ training places. (d)/ No error (e)
Answer
1.(B)
2.(A)
3.(E)
4.(E)
5.(A)
6.(C)
7.(A)
8.(C)
9.(C)
10.(B)

Monday, 22 February 2016

प्रिय पाठकों, 

इस पोस्ट में हम आपको Railway Questions उपलब्ध करवा रहे हैं जो Railway Exams की Practice करने में आपकी सहायता करेगी|

1.निम्न में से किस में सरदार पटेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की? 
(a) बिजोलिया आन्दोलन     
(b) डंडी मार्च  
(c) बारडोली सत्याग्रह  
(d) अहमदाबाद में कपड़ा मिल मजदूरों की हड़ताल
2. 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग़ में किस की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी?
(a) स्वामी श्रद्धानंद और हज्हरुल हक 
(b)  मदन मोहन मालवीय और मोहम्मद अली जिन्ना   
(c) महात्मा घंटी और अबुल कलाम आजाद   
(d) डॉ सैफुद्दीन किचलू और डॉ सत्यपाल     
3. निम्न में से किस आन्दोलन में साथ गाँधी जी का सम्बन्ध नहीं है?  
(a) खिलाफत आंदोलन
(b) व्यक्तिगत सत्याग्रह आंदोलन  
(c) भारत छोड़ो आंदोलन 
(d) स्वदेशी आंदोलन
4. जीवज्ञान के जनक के रूप में किसे जाना जाता है?
(a) अरस्तू
(b) डार्विन
(c) लामार्क
(d) पुर्केंज
5. Historia Plantrum पुस्तक के रचना कार कौन थे?
(a) अरस्तू
(b) थेयोफ्रास्तुस (Theophrastus)
(c) हिप्पोक्रेट्स
(d) डार्विन 
6. यदि INTERNET को 14325423 के रूप में लिखा जाता है और DISTANCE को 61738492 के रूप में लिखा जाता है, तो इस कोड में CENTRE को किस प्रकार से लिखा जायेगा ? 
(1) 124576
(2) 924352
(3) 852431
(4) 291534
7. नीचे कुछ कैपिटल लैटर दिए है, उनके नीचे की कुछ अंक दिया है l अंको को लैटर के रूप में कोड किया गया है?
M   O   E   A  S  J  T  Z 
3   5   7   6  2  9  4  0
दिए गए लैटर समुच्चय के लिए उपयुक्त समुच्चय का चयन करें l  
J  E   Z   T   M   S
(1) 970435 
(2) 970345 
(3) 970534 
(4) 970432 
8. उस शब्द का चयन करे जोकि दिए गए शब्द के अक्षरों के मिलकर नहीं बना है?  
APPEARANCE
(1) PANE 
(2) NEAR 
(3) PEAS 
(4) REAP
9. किस स्थान पर डीजल कॉम्पोनेन्ट वर्क्स की स्थापना की गयी है? 
(1) जमशेदपुर
(2) पटियाला
(3) पेरम्बूर
(4) वाराणसी
10. भारत में पाई जाने वाली किस चट्टान में सर्वाधिक तेल भंडार पाए जाते हैं?  
(A) आग्नेय में 
(B) तलछटी (Sedimentary) में 
(C) रूपांतरित (Metamorphic) चट्टानों में 
(D) इनमें से कोई नहीं 
11.भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय कारण कब किया गया?
(a) 1952 में  
(b) 1950 में  
(c) 1951 में
(d) 1954 में
12. (7857 + 3596 + 4123) ÷ 96 =?
(1) 155.06
(2) 162.25
(3) 151.83
(4) 165.70
13. कोई आदमी A से B तक 5 किमी प्रति घंटा की गति से जाता है और वापिस B से A 4 किमी की गति से आता है, समुचित यात्रा के दौरान उसकी औसत गति है ?    
(1) 35/9 किमी प्रति घंटा
(2) 40/9 किमी प्रति घंटा
(3) 46/9 किमी प्रति घंटा
(4) 50 /9 किमी प्रति घंटा
14. श्रृंखला में अगली संख्या का पता लगायें 
2 5 8 11 14 ?
(1) 18
(2) 17
(3) 19
(4) 16
15. निम्न में से कौन-सा देश ‘नाइन-डॉटेड लाइन’  का प्रयोग करता है, जोकि दक्षिण चीन सागर में प्रदेश होना का  दावा करने वाला सिद्धांत है?  
[A] चीन 
[B] फिलीपींस
[C] वियतनाम
[D] कंबोडिया
उत्तर
1.C
2.D
3.D
4. (a)
5. (b)
6.2
7.4
8.3
9.2
10.b
11.B
12.B
13.B
14.B
15.a

Sunday, 21 February 2016

1.पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शुभारम्भ किया
i.मध्य प्रदेश में आयोजित किसान मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के संचालन के लिए दिशा निर्देश जारी कर योजना का शुभारंभ किया है| 

ii.किसान 'सम्मेलन" मध्य प्रदेश के शेरपुर गांव में आयोजित किया गया|
iii.फसल बीमा पीएमएसबीवाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना- ‘किसानों की आर्थिक सुरक्षा’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है|
iv.योजना के माध्यम से किसानों की फसल का बीमा हो सकेगा| जिससे फसल में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसान उबर सके|
2.GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के चेयरमैन बने अमित मित्रा
i.पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति का चेयरमैन चुना गया है। 
ii.उन्होंने केरल के वित्त मंत्री केएम मणि का स्थान लिया है, जिन्होंने नवंबर में भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा दे दिया था।
iii.वे GST पर राज्यों के वित्त मंत्रियों की अधिकार प्राप्त समिति के पश्चिम बंगाल से दूसरे चेयरमैन हैं। GST समिति को महत्वकांक्षी जीएसटी को लागू करने के लिए नियम तय करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
iv.जीएसटी सभी अप्रत्यक्ष करों का स्थान लेगा और एक राष्ट्रीय बाजार तैयार करेगा।
3.अरुणाचल में कालीखो पुल नए सीएम, शपथ ली
i.कई हफ़्तों से सियासी संकट में फंसे पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के बाग़ी गुट के नेता कालीखो पुल को राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा ने नए मुख्मयंत्री के तौर पर शपथ दिलाई है|
ii.इससे पहले शुक्रवार को राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन को हटा लिया गया|
iii.भारतीय जनता पार्टी ने पुल को बाहर से समर्थन देने का एलान किया है| 
4.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का निधन
i.पोलिश निर्देशक आंद्रेज ज़ुलाव्स्की का पोलैंड स्थित वॉरसा में लम्बे समय तक कैंसर से जूझने के पश्चात् निधन हो गया| वे 75 वर्ष के थे|
ii.ज़ुलाव्स्की पटकथा में अतियथार्थवाद के सम्मिश्रण के साथ अपनी बात रखने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे| वे डरावनी फिल्मों एवं भयावह फिल्मों में प्रेम और मानवीय दृष्टिकोण दिखाते थे| 
iii.उनकी कुछ फिल्मों में ‘दैट मोस्ट इम्पोर्टेन्ट थिंग : लव, पजेशन एंड माय नाइट्स आर मोर ब्यूटीफुल देन योर डेज़’ काफी चर्चित रही| 
5.भारत में धार्मिक अध्ययन पर शोध हेतु डेविड शूलमैन इसराइल पुरस्कार से सम्मानित
i.प्रख्यात भारतविद प्रोफेसर डेविड शूलमैन को दक्षिण भारतीय संस्कृति और साहित्य के धार्मिक अध्ययन में उनके सफल अनुसंधान हेतु प्रतिष्ठित इसराइल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
ii.इजरायल के शिक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने पुरस्कार समिति के अनुमोदन को मंजूरी दी| प्रोफेसर शाऊल शाकेद ने इस समिति की अध्यक्षता की|
6.भारत-म्यांमार समन्वित गश्त और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर
i.भारतीय नौसेना एवं म्यांमार नौसेना ने भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) और मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह स्थित पोर्ट ब्लेयर में हस्ताक्षर किये हैं|
ii.एसओपी पर हुए इस हस्ताक्षर से भारत समुद्री गश्त पर समन्वित समझौता करने वाला तीसरा देश बन गया है|
iii.यह भारत तथा म्यांमार के बीच बढ़ते नौसैनिक संपर्कों को भी परिलक्षित करता है| इससे लंबी सामुद्रिक सीमा साझा करने वाले दोनों मित्र देशों के बीच सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में समन्वित गश्त् को सुचारू ढंग से संपन्न करने में सहायता मिलेगी|
7.वरिष्ठ गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का निधन
i.हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक उस्ताद अब्दुल राशिद खान का कोलकाता में निधन हो गया है| वे 107 वर्ष के थे|
ii.वर्ष 1908 में उत्तर प्रदेश में जन्में खान ग्वालियर घराने से संबंध रखते थे| वे आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी, कोलकाता में रह रहे थे|
iii.खान द्वारा गाए गये गीतों की बीबीसी एवं इराक रेडियो द्वारा रिकॉर्डिंग की जा चुकी है, बहुत सी अन्य संस्थाओं जैसे उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ एवं संगीत रिसर्च अकादमी कोलकाता में भी उनके गीतों को सहेज कर रखा गया है|
8.वारेन रिचर्डसन ने जीता वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट
i.59वें वर्ल्ड प्रेस फोटो कॉन्टेस्ट के रिजल्ट डिक्लेयर हो चुके हैं। इसमें 128 देशों के 5,775 फोटोग्राफर्स की 82,951 फोटोज शामिल की गई थीं। 
ii.पहला अवार्ड माइग्रेंट्स की एक अनपब्लिश्ड फोटो को दिया गया। इसमें कंटेम्प्रेरी इश्यूज, डेली लाइफ, जनरल न्यूज, लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट्स, नेचर, पीपल, स्पोर्ट्स और स्पॉट न्यूज कैटेगरीज के लिए एंट्रीज इन्वाइट की गई थीं। 
iii.विनर फोटो को फोटोग्राफर वारेन रिचर्डसन ने 28 अगस्त 2015 को हंगरी-सर्बियन बॉर्डर पर खींचा था।
iv.इसमें माइग्रेंट्स एक बच्ची को यूरोप पहुंचाने के लिए लोहे की जाली के नीचे से निकाल रहे हैं।
v.न्यूज कैटेगरी की कई अवॉर्ड विनर तस्वीरों में माइग्रेंट्स समस्या को दिखाया गया है खासकर सीरिया की तस्वीरों को।
9.भेल ने पंजाब में जीवीके पावर की 270 मेगावाट की इकाई चालू की
i.सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी भेल ने पंजाब के तरन तारन जिले में जीवीके पावर एंड इन्फ्रा की गोइंडवाल साहिब ताप बिजली परियोजना की 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को चालू कर दिया है। 
ii.भेल ने कहा, 'यह इकाई जीवीके पावर की आगामी 540 मेगावाट (2 गुणा 270 मेगावाट) की गोइंडवाल साहिब कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना में चालू की गई है।'  
iii.बयान के अनुसार इस परियोजना की दूसरी इकाई को भी शीघ्र चालू किया जाएगा। 
iv.इसी कंपनी के लिए भेल ने उत्तराखंड में अलकनंदा हाइड्रो पावर परियोजना की 82.5 मेगावाट प्रत्येक के चार हाइड्रो सेट्स को भी चालू किया था।
10.SBI ने लांच किया "जापान डेस्क"
i.जापानी कंपनियों की देश में कारोबार में मदद करने, उनके लिए रुपए में वित्त उपलब्ध कराने तथा तकनीकी सलाह देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आज जापान डेस्क लांच किया है।
ii.बैंक की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य तथा भारत में जापान के राजदूत केंजी हीरामाशु ने एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जापानी कंपनियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक समारोह में इस डेस्क की शुरुआत की। डेस्क का कार्यालय नई दिल्ली में होगा।
iii.भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही एक और जापान डेस्क चेन्नई में खोलने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है कि बैंक ने किसी खास देश के लिए अलग डेस्क बनाया है।
11.दुनिया के बड़े 'पुरुस्कार' के लिए चुने गए भारतीय टीचर 
i.भारत के लिए गर्व की बात है कि मुंबई के एक शिक्षक को ग्लोबल टीचर प्राइज 2016 की टॉप 10 शोर्ट लिस्ट में शामिल किया गया है|
ii.वह मुंबई में रेड लाइट एरिया की लडकियों के लिए नॉट फॉर प्रॉफिट स्कूल चलाते हैं|
iii.1 मिलियन यानी करीब 66 लाख रुपए के ग्लोबर टीचर प्राइज 2016 के लिए क्रांति के संस्थापक रोबिन चौरसिया का मुकाबला यूके, यूएस, नैरोबी, फिलीस्तीन, जापान, फिनलैंडल, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के शिक्षकों से होगा|
iv.पुरुस्कारों की घोषणा 13 मार्च को दुबई में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान की जाएगी| 
12.आलोक कुमार वर्मा होंगे दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
i.सीनियर आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर होंगे और वह बी एस बस्सी का स्थान लेंगे जो 29 फरवरी को अवकाशग्रहण करने वाले हैं|
ii.उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस पद पर 58 वर्षीय वर्मा की नियुक्ति का आदेश जारी किया| वर्मा 1979 बैच के केंद्रशासित प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं| वह अभी तिहाड़ जेल के महानिदेशक (डीजी) हैं|
iii.उपराज्यपाल कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 29 फरवरी 2016 को भीम सेन बस्सी के अवकाशग्रहण करने पर आलोक कुमार वर्मा पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालेंगे.’’ उनका कार्यकाल 17 महीनों का होगा|
13.रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया
i.भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेना के पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को रक्षा मंत्री ट्राफी से पुरस्कृत किया है|
ii.उपरोक्त के तहत रक्षा मंत्री ने पूर्वी कमान अस्पताल (कोलकाता) को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं (एएफएमएस) में सर्वश्रेष्ठ एवं द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सेवा अस्पतालों के लिए रक्षा मंत्री ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया| 
iii.जिसे कमांडेंट मेजर जनरल टी एस अहलुवालिया ने ग्रहण किया|
14.लियोनल मेसी ला लीगा मैचों में 300 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.अर्जेटीना के फुटबालर लियोनल मेसी ने स्पेन स्थित ला लीग मैच में स्पोर्टिंग गिजोन के खिलाफ मुकाबले में दो गोल के साथ जीत दर्ज की तथा इस मैच में मेसी ने लीग का अपना 300वां गोल भी किया|
ii.मेसी का यह 334वां ला लीगा मैच है और उनके कुल 301 गोल हो गए हैं|
iii.क्रिस्टियानो रोनाल्डो 224 मैचों से 246 गोल दाग कर तीसरे स्थान पर है|
iv.मेसी विश्व की किसी भी एक लीग में 300 गोल दागने वाले पांचवें खिलाड़ी बने| 

Friday, 19 February 2016

1.जेटली ने लांच किया नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नॉन-टैक्स रिसीट पोर्टल (एनटीआरपी) लांच किया जिसके जरिए आम लोग तथा कंपनियां सरकारी खाते में लाभांश, शुल्क आदि जमा करा पाएंगी।

ii.वित्त मंत्रालय ने बताया कि जहां प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष कर संग्रह काफी हद तक ई-पेमेंट के जरिए होता है, कर से इतर भुगतान ड्राफ्ट/चेक/नकदी आदि के जरिए होता है। इसलिए ई-पेमेंट को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने यह पोर्टल लांच किया है।
iii.ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने इस पोर्टल के जरिए 989 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान सरकारी खाते में करने के साथ इसकी शुरुआत की।
iv.पोर्टल कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के कार्यालय ने विकसित किया है।
2.भारत की सबसे हल्की गन "निडर" आयोजित
i.निर्भीक, एक हैंडगन जो देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए पहली बार बंदूक बनायीं गयी थी उसके दो साल बाद अब सरकारी हथियार कारखाने ने ऐसी बन्दूक बनायीं है जिसे भारत की सबसे हल्की बन्दूक बताया जा रहा है |
ii.नई बन्दूक .22 कैलिबर रिवाल्वर है जिसका नाम "निडर" रखा गया है| यह एक मात्र 250 ग्राम (8.8 औंस) वजन की है और इसकी कीमत 35,000 रूपए (513 $, £ 357) - रखी गयी है|
iii."निर्भीक" रूपए ($ 1990; £ 1,213) की एक भारी कीमत टैग के साथ आया था।
3.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मात्र 251 रुपए में,
i.दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बाजार में उतरने के लिए तैयार है|
ii.दिल्ली से सटे नोएडा में स्थित कंपनी रिंगिंग बेल्स ने मात्र 251 रुपये में इस हाईटेक स्मार्टफोन को बाजार में ला रही है|
iii.एंड्रॉयड 5.1 की लॉलीपॉप टेक्नोलॉजी से लैस इस फोन की देशव्यापी बुकिंग गुरुवार से शुरू हो रही है और कंपनी को भरोसा है कि वह अपने इस फोन की मदद से देश के एक-एक गांव को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल हो जाएगा|
4.लघु व मझोले कारोबारियों के लिए एमेजॉन की 'तत्काल' पहल
i.ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज एमेजॉन ने लघु व मझोले कारोबारियों के लिए 'एमेजॉन तत्काल पहल' की आज घोषणा की जिसके तहत ये कारोबारी एमेजॉन की वेबसाइट पर जाकर अपने उत्पाद बेच सकेंगे।
ii.नई दिल्ली से शुरू होकर एमेजॉन तत्काल देशभर में हजारों की संख्या में उद्यमियों, कारीगरों, विनिर्माताओं और विक्रेताओं को अपने प्लेटफार्म पर उनके सामान बेचने में मदद करेगा।
iii.कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमेजॉन तत्काल को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है जहां लोग पंजीकरण कर तस्वीरे अपलोड कर सकेंगे, उत्पाद सूची सेवाएं ले सकेंगे और विक्रेता प्रशिक्षण व्यवस्था का लाभ उठा सकेंगे|
5.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित
i.फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को फ़्रांस के उच्चतम नागरिक सम्मान नाईट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया गया है|
ii.फ्रेंच राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने अरोड़ा को फैशन डिज़ाइनर को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया है|
iii.यह फ़्रांस सरकार की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है, इसे नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 19 मई 1802 में आरंभ किया गया|
iv.इससे पहले पंडित रवि शंकर, अमिताभ बच्चन एवं जे आर डी रतन टाटा को यह सम्मान दिया जा चुका है|
6.सिल्क रोड द्वारा चीन से पहली रेल तेहरान पहुंची
i.पहली लम्बी दूरी की माल गाड़ी प्राचीन समय के प्रमुख व्यापारिक मार्ग सिल्क रोड का प्रयोग करते हुए पहली बार चीन से ईरान की राजधानी तेहरान पहुंची|
ii.32 डिब्बों वाली इस ट्रेन ने चीन के झेजियांग प्रांत के ईऊ शहर से यात्रा आरंभ की| कुल 10,399 किलोमीटर का सफर तय कर यह ट्रेन 14 दिनों में तेहरान पहुंची| इस दौरान यह कजाखिस्तान और तुर्कमेनिस्तान से होकर भी गुजरी|
iii.ईरान के परिवहन एवं रेल मंत्री मोहसिन पुर सैयद अकेई ने इस अवसर पर कहा कि यह मालगाड़ी महीने में एक बार चीन से ईरान के बीच चलेगी और आवश्यकता पड़ने पर इसकी आवाजाही को और बढ़ाया जाएगा|
7.फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता
i.अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में आयोजित ‘ग्रैमी अवार्ड समारोह 2016’ में भारतीय मूल के ब्रिटिश फिल्मकार आसिफ कपाड़िया ने वर्ष 2016 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है|
ii. 'एमी' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बेस्ट म्यूजिक का गोल्डन ग्रैमोफोन ग्रैमी पुरस्कार मिला. यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में भी शामिल है|
iii.इसके साथ ही भारतीय मूल के एक और संगीतकार जेफ भास्कर को 'अपटाउन फंक' के लिए नॉन-क्लासिकल म्यूज़िक कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया|
8.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी द्वारा आईआरसीटीसी से साथ समझौता
i.टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी एमरुपी (mRUPEE) ने भारतीय रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया है|
ii.भारतीय रेलवे प्रतिदिन 23 मिलियन यात्रियों को सेवा प्रदान करती है| इस सुविधा में इजाफा करते हुए एमरुपी द्वारा यात्री रेल टिकट बुक करा सकेंगे|
iii.एमरुपी, टाटा टेलीसर्विसेज़ की सहायक कंपनी है. यह उपभोक्ताओं को विभिन्न सेवाओं के लिए मोबाइल से भुगतान सुविधा उपलब्ध कराती है|

Wednesday, 17 February 2016


1.ओडिशा से किया गया पृथ्वी-2 मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण
i.भारत ने मंगलवार को चांदीपुर के एक परीक्षण केंद्र से पृथ्वी 2 मिसाइल का प्रक्षेपण किया है| यह प्रक्षेपण सेना के प्रायोगिक परीक्षण के तहत किया गया है|

ii.पृथ्वी 2 देश में निर्मित मिसाइल है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है|
iii.रक्षा अधिकारियों के मुताबिक मिसाइल को सुबह करीब 10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉन्चर से प्रक्षेपित किया गया| सतह से सतह पर 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी मिसाइल दो लिक्विड प्रपल्शन इंजन से चलती है|
iv.पृथ्वी 2 मिसाइल को साल 2003 में भारतीय सेना में शामिल किया गया था| यह पहली मिसाइल है जिसे डीआरडीओ ने 'इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलेपमेंट प्रोग्राम' के तहत तैयार किया था|
2.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की
i.केंद्र सरकार ने कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी की है| केंद्र सरकार की ओर से भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने मुंबई में आयोजित ‘मेक इन इंडिया’ समारोह में इसकी घोषणा की है|
ii.कैपिटल गुड्स सेक्टर के लिए जारी राष्ट्रीय नीति में वर्ष 2025 तक अतिरिक्त दो करोड़ दस लाख रोजगार सृजन की परिकल्पना की गई है|
iii.इस दौरान कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी बढ़ाकर 20 फीसद करने का लक्ष्य निर्धारित गया है| वर्तमान में अभी यह 12 फीसद है|
iv.इसके जरिये वर्ष 2025 तक 7.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के उत्पादन को हासिल करने का लक्ष्य है| वर्तमान में यह 2.3 लाख करोड़ रुपये है|
3.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन्फोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किये
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने छह विजेताओं को इन्फोसिस पुरस्कार 2015 प्रदान किये हैं| पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता हैं, प्रोफेसर उमेश वाघमरे, प्रोफेसर जोनार्डन गनेरी, डॉ अमित शर्मा, प्रोफेसर महन एमजे, प्रोफेसर रविन्द्र कुमार एवं डॉ श्रीनाथ राघवन|
ii.इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के विजेता : प्रोफेसर उमेश वाघमरे, सैद्धांतिक विज्ञान यूनिट, जवाहरलाल नेहरु सेंटर फॉर एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च (जेएनसीएएसआर), बंगलुरु.
उन्हें टोपोलॉजिकल इंसुलेटर, फेरोलेट्रिक्स, मल्टीफेरोइक्स एवं ग्राफिन के विशिष्ट गुणों के लिए जिम्मेदार सूक्ष्म तंत्र के सिद्धांतों पर अपने विशिष्ट प्रयोग हेतु सम्मानित किया गया है|
iii.छह श्रेणियां हैं - इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान, मानविकी, जीवन विज्ञान, गणितीय विज्ञान, भौतिक विज्ञान और सामाजिक विज्ञान|
iv.प्रत्येक श्रेणी में दिए जाने वाले पुरस्कार में 65 लाख रुपये, 22 कैरेट स्वर्ण पदक एवं एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है|
4.झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ
i.उत्तरी भारतीय राज्य झारखंड के प्रथम मेगा फूड पार्क का रांची में शुभारंभ हुआ है| केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने रांची जिले के गेटलसूद गांव में इस पार्क का उद्घाटन किया है|
ii.झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण सेक्टर के विकास को गति देने के लिए मेसर्स झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का शुभारंभ हुआ|
iii.यह मेगा फूड पार्क 51.50 एकड़ क्षेत्र में बना है और इस पर निर्माण परियोजना लागत 114.73 करोड़ रुपए आई है|
iv.इस पार्क में बहु-स्तरीय शीत भंडारण, शुष्क माल गोदाम, सब्जियों के डिहाइड्रेशन लाइन, आधुनिक गुणवत्ता नियंत्रण और परीक्षण प्रयोगशाला सहित फलों और सब्जियों की प्रसंस्करण जैसी दूसरी सुविधाएं मौजूद हैं|

Monday, 15 February 2016

1.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 विधान सभा में पेश
i.उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बतौर वित्त मंत्री उत्तर-प्रदेश का वर्ष 2016-17 का बजट विधान सभा में पेश किया है| उत्तर-प्रदेश के बतौर वित्त मंत्री अखिलेश यादव ने पांचवां एवं अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया है|
ii.उत्तर-प्रदेश बजट 2016-17 में राज्य के लिए कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान| समाजवादी पेंशन के दायरे में वृद्धि करते हुए 55 लाख लोगों को समाजवादी पेंशन देने की घोषणा|
iii.राजकीय मेडिकल कॉलेजों की संख्या 16 एवं एमबीबीएस की सीट बढ़कर 1700 करने की घोषणा| 10 लाख से ज्यादा ‌किसानों को डीबीटी का लाभ ‌मिलेगा|
iv.किसानों को 3 फीसदी पर सरकार द्वारा ऋण देने की घोषणा| इंदिरा आवास के लिए 3162 करोड़ रुपए का प्रावधान|
2.प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक सीबी सुब्रमण्यम का निधन
i.भारत के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान ‘शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार’ से सम्मानित भारतीय माइकोलॉजिस्ट सीबी सुब्रमण्यम का बैंकाक में निधन हो गया है| वे मशरूम के कृषि विशेषज्ञ वैज्ञानिक के रूप में काफी प्रसिद्ध थे|
ii.सीबी सुब्रमण्यम को अपने खोजे गए मशरूम को संस्कृत नाम देने के लिए जाना जाता है|
iii.वर्ष 1965 में उन्हें देश के सर्वोच्च विज्ञान सम्मान शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था| 
3.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का निधन
i.पुलित्ज़र पुरस्कार के विजेता लेस्ली बेसेट का जॉर्जिया स्थित ओकवुड में निधन हो गया है| वे 93 वर्ष के थे|
ii.वे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना एवं यूरोप में बतौर कंपोजर कार्यरत रहे|
iii.वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन में क्लासिकल म्यूजिक के मास्टर कम्पोज़र थे| 
iv.बेसेट को वर्ष 1966 में पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
4.विप्रो ने अमेरिकी कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण किया
i.विप्रो ने अमेरिका की कंपनी हेल्थ प्लान सर्विसेज़ का अधिग्रहण करने की घोषणा की है|
ii.विप्रो हेल्थ प्लान के 100 प्रतिशत शेयरों का 460 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण करेगी| 
iii.इस अधिग्रहण से भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी को अमेरिकी स्वास्थ्य बीमा बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में सहायता मिलेगी|
5.भारत एवं यूएई ने अक्षय उर्जा सहित नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये
i.भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.इन समझौतों में साइबर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं, अक्षय ऊर्जा और वित्त के क्षेत्र जैसे क्षेत्रों की एक विस्तृत रेंज को कवर किया गया है|
iii.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आबूधाबी के राजकुमार एवं यूएई की सशस्त्र सेनाओं के उप मुख्य कमांडर जनरल शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद इन समझौतों का आदान-प्रदान किया गया|
6.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट का शुभारम्भ
i.भारतीय हथकरघा ब्रांड की एकीकृत वेबसाइट www.indiahandloombrand.gov.in का शुभारंभ किया गया है|
ii.यह वेबसाइट उपभोक्ताओं, थोक खरीदारों और हथकरघा उत्पादकों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एकल मंच प्रदान करेगी| 
iii.यह वेबसाइट सभी पंजीकृत भारतीय हथकरघा उत्पादकों का पूरा विवरण उपलब्ध कराएगी, जिससे ग्राहकों को वास्तविक भारतीय हथकरघा उत्पादों का सत्यापन करने में सहायता मिलेगी|
iv.इस वेबसाइट के माध्यम से उपभोक्ता पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का सत्यापन करने में सक्षम होंगे| इसके अतिरिक्त वे पंजीकरण संख्या के माध्यम से ब्रांड ‘लोगों’ की वास्तविकता का  सत्यापन करने में सक्षम होंगे. यह पंजीकरण संख्या उत्पाद के प्रत्येक लेबल पर छपी होती है|
7.SAG 2016: गोल्ड जीत कविता ने कटाया रियो ओलंपिक का टिकट
i.कविता राउत ने 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में महिला मैराथन में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक का टिकट भी हासिल कर लिया है।
ii.भारत ने इन खेलों के 8वें दिन और एथलेटिक्स के अंतिम दिन महिला तथा पुरूष मैराथन के स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। भारत ने इस तरह एथलेटिक्स में कुल 28 स्वर्ण, 22 रजत और नौ कांस्य सहित 59 पदक अपने नाम किए। 
iii.इन खेलों में अब तक रियो के लिए एक ही स्थान हासिल हुआ है और इसे हासिल करने का श्रेय भारत की लंबी दूरी की धाविका कविता राउत को गया है जिन्होंने महिलाओं की मैराथन में दो घंटे 38 मिनट तथा 38 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया।
iv.30 वर्षीय कविता ने स्वर्ण जीतने के साथ ही ब्राजील में इसी वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक के लिये भी क्वालिफाई कर लिया है। वह रियो में महिलाओं की मैराथन के लिये क्वालिफाई करने वाली भारत की चौथी एथलीट हैं।

Wednesday, 10 February 2016

2.फ़्रांस, सुपरमार्केट द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित करने वाला पहला देश बना
i.फ्रांस की सीनेट ने सर्वसम्मति से एक एसा क़ानून पारित किया जिसके अंतर्गत सुपरमार्केटों द्वारा खाद्य पदार्थों की बर्बादी को प्रतिबंधित किया गया है| 
ii.इस तरह के क़ानून को पारित करने वाला फ़्रांस पहला देश बन गया है|
iii.प्रायः सुपरमार्केट खाद्य पदार्थों की समयअवधि समाप्त होने पर उन्हें फेक देते हैं| इसलिए फ़्रांस सीनेट ने यह कानून पारित करके सभी सुपरमार्केटों को बाध्य किया है की वह इन खाद्य पदार्थों को फेकने के बजाए दान करें|
3.बृजभूषण शरण सिंह एसएडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष नियुक्त
i.सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को सिंह दक्षिण एशिया कुश्ती महासंघ (एसएडब्ल्यूएफ) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है|
ii.इसके अतरिक्त पाकिस्तान के चौधरी मोहम्मद अज़गर, श्रीलंका के यूएच नेविले तथा नेपाल के राज मोहम्मद अंसारी को उपाध्यक्ष जबकि बंगलादेश के तबीऊर रहमान को एसएडब्ल्यूएफ का महासचिव नियुक्त किया गया है|
iii.बृजभूषण को यह अधिकार दिया गया है कि वह भारत से एक संयुक्त सचिव और अफगानिस्तान से एक कोषाध्यक्ष तथा प्रत्येक सदस्य देशों से एक कार्यकारी सदस्य की नियुक्ति करे|
4.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन
i.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के प्रेजिडेंट सुशील कोइराला का काठमांडू स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है| वे 78 वर्ष के थे| 
ii.कोइराला क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित थे|
iii.वर्ष 2015 में नेपाल में नए संविधान को जमीन पर उतारने में कोइराला की अहम भूमिका थी|
5.भारत और चीनी सेनाओं के मध्य सैन्य अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ सम्पन्न
i.भारत और चीन की सेनाओं का पहला रणनीतिक साझा अभ्यास ‘शिनो इंडिया कोऑपरेशन 2016’ 7 फरवरी 2016 को लद्दाख में किया| 
ii.ये संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत-चीन सरहद के पास चुशुल-मोल्दो नामक इलाके में किया गया है|
iii.लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएसी पर ये अभ्यास दोनों देशों के जवानों के बीच सीमा पर आपसी मेलजोल को बढ़ाने और शांति कायम रखने के लिये हो रहे प्रयासों का हिस्सा है|
6.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन किया
i.भारतीय टेलीकॉम नियामक संस्था (ट्राई) ने नेट न्यूट्रैलिटी का समर्थन करते हुए दूरसंचार कंपनियों पर डाटा शुल्क की दरों में किसी प्रकार का भेदभाव करने पर रोक लगा दी है| 
ii.ट्राई ने इस बारे में 'प्रोहिबिशन ऑफ डिस्क्रिमिनेटरी टैरिफ्स फॉर डॉटा सर्विसेज रेगुलेशनस 2016' जारी किया है|
iii.उपरोक्त निर्णय के तहत दूरसंचार कंपनियों द्वारा अलग-अलग शुल्क वसूलने पर ट्राई 50,000 रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगा सकता है|
7.केंद्र सरकार ने 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया
i.केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में हिंदी और अंग्रेजी सहित 12 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में 24x7 टोल फ्री पर्यटक इंफोलाइन का शुभारंभ किया है|
ii.इन 12 भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, अर्थात्, अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, जापानी, कोरियाई, चीनी, पुर्तगाली, रूसी और स्पेनिश भाषा शामिल है|
iii.यह परियोजना टाटा बीएसएस(बिजनेस सपोर्ट सिस्टम) के सहयोग से पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है|
iv.यह सेवा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगी|
8.PAK में हिंदू मैरिज बिल को संसदीय बोर्ड ने दी मंजूरी
i.सालों के इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वहां की संसद विवाह कानून उपलब्ध कराने जा रही है| 
ii.हिंदू बिल मैरिज को पाकिस्तान के एक संसदीय पैनल ने मंजूरी दी है| यह बिल दशकों से लटका पड़ा था और सरकार इसे लेकर सुस्त रवैया अपना रही थी|
iii.लॉ एंड जस्टिस के लिए बनाई गई नेशनल असेंबली स्टैंडिंग कमेटी ने सोमवार को हिंदू मैरिज बिल 2015 का ड्राफ्ट फाइनल कर दिया| इसके लिए खासकर पांच हिंदू कानून निर्माताओं को बुलाया गया था|
9.दक्षिण एशियाई खेलों की स्क्वैश एकल प्रतिस्पर्धा में जोश्ना चिन्नप्पा ने स्वर्ण पदक जीता
i.जोश्ना चिन्नप्पा ने दक्षिण एशियाई खेलों के दौरान स्क्वैश महिला एकल प्रतिस्पर्धा में पाकिस्तान की मारिया टूरपाकी वज़ीर को हराकर स्वर्ण पदक जीता है|
ii.गुवाहाटी स्थित आर जी बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त चिन्नप्पा ने दूसरी वरीयता प्राप्त वज़ीर को 10-12,11-7,11-9,11-7 से हराया है|
iii.वर्ष 2003 में वे अंडर 19 श्रेणी में ब्रिटिश स्क्वैश चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय थीं|

Monday, 8 February 2016

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित किया है| इसके तहत प्रधानमंत्री ने डिब्रूगढ़ (असम) के समीप लेपेटकाटा में ब्रह्मपुत्र क्रेकर एडं पॉलिमर लिमिटेड को राष्ट्र को समर्पित किया है|


ii.इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड के वैक्स प्लांट (मोम संयंत्र) को भी राष्ट्र के नाम किया है|
iii.असम में पेट्रो रसायन संयंत्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की ‘मुद्रा’ और ‘स्टार्ट-अप इंडिया’ जैसी पहलों को गति देना एवं युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना है|

2.सरकार ने सिक्किम में राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की
i.गंगटोक सिक्किम में राष्ट्रीय जैविक खेती अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाएगी|
ii.इसके लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के क्षेत्रीय केंद्र को उन्नयन किया जाएग| यह घोषणा 5 फ़रवरी 2016 को नई दिल्ली में की गयी|
iii.यह परियोजना दो महीने में पूरी की जाएगी| यह निर्णय केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और नई दिल्ली में सिक्किम कृषि मंत्री सोम नाथ पौडेल द्वारा लिया गया|

3.गीतू मोहनदास ने फिल्म ‘इंशा अल्लाह’ की स्क्रिप्ट के लिए ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड 2016 जीता
i.भारतीय लेखक गीतू मोहनदास ने सनडांस इंस्टिट्यूट ग्लोबल फिल्म मेकिंग अवार्ड-2016 जीता है|
ii.उन्हें यह पुरस्कार फिल्म इंशा अल्लाह के लेखन के लिए दिया गया है| यह समारोह पार्क सिटी, उटाह में आयोजित किया गया है|
iii.गीतू को यह पुरस्कार 11 वर्षीय बच्चे मुल्लाकोया की यात्रा की कहानी के लिए दिया गया जिसमे यह बच्चा अपने भाई को ढूंढने के लिए लक्षद्वीप से भारत के अन्य राज्यों की ओर रवाना होता है|

4.चांद पर चहलकदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री मिशेल का निधन
i.चांद पर चलहकदमी करने वाले छठे अंतरिक्ष यात्री एडगर मिशेल का निधन हो गया है। वह 86 वर्ष के थे।
ii.मिशेल का फ्लारिडा के वेस्ट पॉम बीच में गुरुवार को निधन हो गया।
वह 1971 में 'अपोलो 14 अभियान के दौरान चांद पर चहलकदमी करने वाले पायलट थे।
iii.अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पर मिशेल अपोलो 14 के कमांडर एलन शेपहार्ड के साथ गए थे, जो अंतरिक्ष यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी नागरिक थे।
iv.इनका लक्ष्य चंद्रमा पर वैज्ञानिक उपकरण तैनात करना और संचार संबंधी परीक्षण करने के साथ ही चांद की सतह की तस्वीरें लेना था।
उन्होंने चांद पर से पहले रंगीन टेलीविजन का ट्रांसमिशन भी किया था।

5.कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का निधन
i.भारत के जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का निधन हो गया है| वे 55 वर्ष के थे|
ii.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है|
iii.उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं ईश्वर से सुधीर तैलंग की आत्मा को शांति और परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ|

6.दुनिया के 12 देशों ने सबसे बड़ी मल्टीनेशनल ट्रेड डील पर किए 'साइन'
i.12 देशों ने ट्रैंस-पसिफिक पार्टनरशिप के तहत दुनिया की सबसे बड़ी मल्टीनैशनल ट्रेड डील्स पर दस्तखत कर दिए।
ii.न्यूजीलैंड में इन सभी देशों के प्रतिनिधियों ने डील पर दस्तखत तो कर दिया, लेकिन इसे जमीं पर उतरने से पहले अभी कुछ और सालों तक कठिन समझौतों से होकर गुजरना होगा।
iii.इस समझौते के लिए पिछले 5 सालों से प्रयास किए जा रहे थे।

Saturday, 6 February 2016

1.पंजाब नेशनल बैंक को प्रधानमंत्री जनधन योजना हेतु सर्वोच्च बैंक का पुरस्कार
i.प्रधानमंत्री जन धन योजना के सबसे सफल कार्यान्वन लिए भारत की प्रमुख सार्वजानिक बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ (पीएनबी) को फरवरी 2016 के प्रथम सप्ताह में सर्वोत्तम बैंक के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है|

ii.पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को बड़े बैंकों में सीएसआर व कारोबार दायित्व के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक तथा एमएसएमई बैंक के लिए रनरअप बैंक चुना गया है|
iii.सर्वोत्तम बैंक का पुरस्कार पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक डॉ. राम एस संगापुरे ने ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल व सीआइएमएसएमई के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता से प्राप्त किया.
2.केंद्र सरकार ने एचएससीसी को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की
i.केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को मिनिरत्न श्रेणी-I प्रदान की है| 
ii.यह उपाधि इसके सीएमडी ज्ञानेश पांडे को निर्माण भवन, नई दिल्ली में प्रदान की गयी है|
iii.इसे उत्कृष्ट प्रदर्शन में निरंतरता एवं पिछले पांच वर्ष में अर्जित किये गये लाभ के कारण यह उपाधि प्रदान की गयी है| 
iv.इसका चयन भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के तहत सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा किया जाता है|
3.जॉन निकोल्सन अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त
i.आर्मी लेफ्टिनेंट जनरल जॉन निकोल्सन को अफगानिस्तान में नाटो कमांडर नियुक्त किया गया है| 
ii.उनकी नियुक्ति पर यूएस सीनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की है|
iii.सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमिटी ने निकोल्सन के नाम को अफगानिस्तान से संबंधित एक बैठक में मंजूरी प्रदान की जिसमें यूएस जनरल जॉन कैम्पबेल की समयावधि समाप्त होने की घोषणा भी की गयी है|
iv.इससे पहले वे विभिन्न चुनौतीपूर्ण स्थानों पर कार्यरत रह चुके हैं इनमें वे - अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) और अमेरिकी बल अफगानिस्तान, पाकिस्तान / अफगानिस्तान संयुक्त स्टाफ के समन्वय प्रकोष्ठ के निदेशक एवं क्षेत्रीय कमांड आईएसएएफ के डिप्टी कमांडर आदि पदों पर रह चुके हैं|
4.सीमेंट कारोबार को लेकर रिलायंस-बिरला में हुआ करार
i.बाजार से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि बिरला कारपोरेशन के द्वारा रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के सीमेंट बिजनेस को ख़रीदा जाना है| ii.इस बिज़नेस को लेकर दोनों कम्पनियों के बीच बातचीत भी हुई है और साथ ही दोनों कंपनियों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किये है| iii.कम्पनी के द्वारा वर्ष 2017 तक डेट फ्री होने का लक्ष्य भी तय किया गया है| इसको देखते हुए ही कम्पनी ने यह अहम फैसला किया है|
iv.रिलायंस सीमेंट का मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में करीब 50.8 मिलियन टन सालाना का संयंत्र स्थापित है. जबकि साथ ही रिलायंस के पास महाराष्ट्र में 0.5 एमटीपीए क्षमता की ग्राइंडिंग यूनिट भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी कहा है कि यह डील 4,800 करोड़ रुपए में की गई है|
5.वित्त मंत्रालय ने किया यू-ट्यूब चैनल लांच
i.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरूवार को वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लांच करते हुए कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाऐं तथा स्पष्टीकरण देता है और इसलिए एक ऐसे प्लेटफॉर्म की जरूरत है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।
ii.जेटली ने कहा कि हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।
इस मौके पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव iii.शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव हसमुख अधिया भी मौजूद थे।
6.गुरदीप सिंह बने एनटीपीसी के सीएमडी
i.गुरदीप सिंह को एनटीपीसी परियोजना के सीएमडी का प्रभार दिया गया है| नई दिल्ली में उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है| 
ii.एनटीपीसी का सीएमडी बनने से पूर्व वे गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड में कार्यरत रह चुके श्री सिंह एनटीपीसी के सीएमडी के क्रम में 51 नंबर के सीएमडी के रूप में कार्य करेंगे|
iii.मैकेनिकल इंजीनियर होने के साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में उन्हें 28 साल का अनुभव है|
7.फीफा रैंकिंग में सुधार कर भारत 162वें स्थान पर पहुंचा
i.भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को जारी फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में एक स्थान का लाभ हासिल किया है|
ii.भारतीय टीम वर्ल्ड रैंकिंग में एक पायदान ऊपर 162वें नंबर पर आ गई है| अब भारत के 139 रेटिंग अंक हैं|
iii.पिछले महीने दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ चैम्पियनशिप जीतने के बाद भारत तीन स्थान की छलांग लगाकर 166वें से 163वें स्थान पर पहुंच गया था|
8.द्रविड़ आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल
i.भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को आईसीसी की नवनियुक्त भ्रष्टाचार रोधी निगरानी समूह में शामिल किया गया है।
ii.ऐसा आईसीसी की इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी की सिफारिशों के बाद किया गया। द्रविड़ इस समय बांग्लादेश में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम को कोचिंग दे रहे हैं।
iii.आईसीसी के बयान के अनुसार, "निगरानी समूह में कार्यकारी समिति के चेयरमैन शामिल होंगे, जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़, कानून विशेषज्ञ लुई वेस्टन और स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी सलाहकार जान एबॉट (इंटीग्रिटी वर्किंग पार्टी के चेयरमैन) भी शामिल हैं। 
प्रिय पाठकों,
इस पोस्ट में हम आपकी परीक्षाओं की तैयारी को और मजबूत करने के लिए निधन एवं पुरुस्कार से सम्बंधित सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं| सभी इस पोस्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें| आशा करते हैं यह पोस्ट आप सभी के उपयोगी सिद्ध होगी|


निधन 
बृज मोहन लाल मुंजाल- हीरो' मोटोकोर्प 
वी.एन. मिश्रा- प्रख्यात पुरातत्वविद्
कॉलिन वेलेंड- अभिनेता और ऑस्कर विजेता ब्रिटिश लेखक
बिमल प्रसाद-नेपाल में भारत के पूर्व राजदूत
 सईद जाफरी-अभिनेता
कमला लक्ष्मण-लेखिका 
आरके त्रिवेदी-गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं सीईसी
रेमंड वान स्कूर-नामीबिया के विकेटकीपर बल्लेबाज
डॉ टी.एस.पपोला-श्रम अर्थशास्त्री
डॉ महीप सिंह-प्रसिद्ध हिंदी लेखक
सुरेन्द्र उपाध्याय-प्रसिद्घ साहित्यकार प्रोफेसर
उस्ताद सबरी खान-सारंगी वादक 
एमएएम रामास्वामी-उद्योगपति 
एसके भट्टाचार्य-फीफा रेफरी 
अभिनेत्री साधना
सुबीर सेन-वरिष्ठ गायक 
पुरुस्कार 
अभिनेता दिलीप कुमार पद्म विभूषण से सम्मानित
मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार
स्‍व.रामबहादुर क्षेत्री-देवभूमि खेल रत्न पुरुस्कार 
अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय द्वारा कला के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित 
कुलदीप नैयर रामनाथ गोयनका-लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार  
हिंदुजा ब्रदर्स- एशियन बिज़नेस लीडरशिप फोरम 2015 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 18 राज्यों के 27 जिलों से 40 स्कूलों के बच्चों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवार्ड प्रदान किये हैं 
दिल्ली विकास प्राधिकरण ई-इंडिया पुरस्कार से सम्मानित
प्रख्यात वायलिन वादक एल सुब्रमण्यम आईटीसी संगीत सम्मान से सम्मानित
पुलिन कुमार प्रतिष्ठित आईएनबीए पुरस्कार से सम्मानित
रॉबर्ट लेवांडोवस्की-गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित 
टेक महिंद्रा, फोर्ब्स पुरस्कार से सम्मानित
भारतीय मूल के अमेरिकी उद्यमी को उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार
ब्रिटेन में दो भारतीयों ने जीता क्वीन यंग लीडर्स अवार्ड
महेला जयवर्धने एमसीसी के मानद आजीवन सदस्य 
नसीरुद्दीन शाह वर्ष 2015 के डीआईएफएफ लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार
सलमान रुश्दी मेलर पुरस्कार 
लेखक जमालुद्दीन मोहम्मद शाली ने जीता साउथ ‘ईस्ट एशिया राइट अवार्ड
विप्रो ने आईओटी में नवाचार के लिए 2015 एजिस ग्राहम बेल पुरस्कार जीता
पश्चिम बंगाल सरकार ने बप्पी लाहिड़ी, कुमार सानू को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से पुरस्कृत किया
वायलिन वादक इत्जहक पर्लमैन ने जीता वर्ष 2016 का जेनेसिस पुरस्कार
केयर्न इंडिया सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार से सम्मानित
सैयद किरमानी-सी के नायडू पुरुस्कार 
भारतीय मूल के इंजिनियर ने ब्रिटेन में जीता पुरुस्कार 

Friday, 5 February 2016

1.टीसीएस आईटी क्षेत्र में दुनिया की सबसे ताकतवर ब्रांड
i.भारत की शीर्ष बहुराष्ट्रीय कंपनी टीसीएस को आईटी सर्विसेज उद्योग में दुनिया के सबसे ताकतवर ब्रांड के रूप में आंका गया है| 

ii.दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्युएशन फर्म “ब्रांड फाइनेंस’ ने वर्ष 2016 की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही| यह रिपोर्ट प्रति वर्ष जारी की जाती है|
iii.कंपनियों को यह स्‍कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्‍टी, स्‍टाफ सेटिसफैक्‍शन और कॉरपोरेट रेप्‍यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं|
iv.इसमें लोगों में अच्छी जानकारी, लॉयल्टी, प्रमोशन, कर्मचारियों की संतुष्टि और प्रतिष्ठा जैसी बातों के आधार पर टीसीएस को 100 में से 78.3 अंक और “एए+’ रेटिंग दी गई है|
2.आईएमएफ नई दिल्ली में आयोजित करेगा 'एशिया सम्मेलन'
i.अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत सरकार के साथ मिल कर अगले महीने नई दिल्ली में एशिया के आर्थिक प्रदर्शन पर का उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। 
ii.इसमें इस क्षेत्र की अगले चरण की नीतिगत चुनौतियों की पड़ताल और रोजगार सृजन तथा असमानता कम करने वाली वृद्धि के उपायों पर चर्चा की जाएगी। 
iii.भारत सरकार के सह-आयोजन वाला यह समारोह नई दिल्ली में 11 से 13 मार्च को होगा। इसमें एशिया के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन, झटकों को सहने की बेहतर क्षमता और इस क्षेत्र की आर्थिक नीति की चुनौतियों का जायजा लिया जाएगा।
iv.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईएमएफ की प्रबंध निदेशक किस्टीन लेगार्ड इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 
3.राष्ट्रपति ने जनरल राजेन्द्र छेत्री को भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की
i.भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष प्रख्यात त्रिसहकति-पट्टा जनरल राजेन्द्र छेत्री को उनकी सराहनीय सैन्य क्षमता एवं भारत के साथ नेपाल के दीर्घकालिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान की है|
ii.जनरल राजेन्द्र छेत्री ने भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच तथा विश्व की अन्य सेनाओं के साथ भी सद्भावना एवं आपसी समझ पर आधारित मित्रता के वर्तमान संबंध को बढ़ावा देने में योगदान दिया है|
iii.जनरल छेत्री ने भारत, पाकिस्तान और चीन से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया है|
4.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फुम शैंग ने एमआईएफएफ-2016 गोल्डन कोंच अवार्ड जीता
i.मणिपुरी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘फुम शैंग’ ने 14 वें मुंबई अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (एमआईएफएफ 2016) में सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री श्रेणी के तहत गोल्डन कोंच पुरस्कार प्राप्त किया है|
ii.इसका निर्देशन होबम पबन कुमार ने किया है| 52 मिनट की इस फिल्म में उत्तर पूर्व की नदी लोकटक लेक की समस्याओं को दर्शाया गया है| 
iii.पबन कुमार को महाराष्ट्र के गवर्नर चेन्नामनानी विद्यासागर एवं राज्य संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े द्वारा गोल्डन कोंच पुरस्कार प्रदान किया गया| इसमें 3 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र शामिल है|
iv.स्विस फिल्म ‘माय नेम इज़ साल्ट’ तथा एक अन्य भारतीय फिल्म ‘प्लेसबो’ को संयुक्त रूप से गोल्डन कोंच पुरस्कार दिया गया|
5.आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर एस एस तारापोर का निधन
i.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एसएस तारापोर का मुंबई में निधन हो गया है| वह 80 वर्ष के थे|
ii.उन्हें मुद्रास्फीति और पूंजी खाता परिवर्तनीयता के क्षेत्र में अपने विचारों के लिए जाना जाता था|
iii.वह भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 1996 में डिप्टी गवर्नर के पद से सेवानिवृत्त हुए|
6.विश्वस्तर पर ‘वी कैन,आई कैन’ विषय के साथ विश्व कैंसर दिवस मनाया गया
i.विश्वस्तर पर विश्व कैंसर दिवस मनाया गया| इस वर्ष इस दिवस का विषय ‘वी कैन.आई कैन’ निर्धारित किया गया है|
ii.विश्व कैंसर दिवस कैंसर के खिलाफ लड़ाई में विश्व की जनसंख्या को एकत्रित करता है|
iii.विश्व कैंसर दिवस 2016-2018 लोगों से यह अपील करता है की वह कैसे सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से कैंसर जैसे वैश्विक भार को कम करने में सहयोग कर सकते हैं|
iv.वर्तमान में विश्वस्तर पर  82 लाख लोगों की मृत्यु हर वर्ष कैंसर से होती है, जिनमें से 4 लाख लोग 30 से 69 वर्ष की आयु वर्ग से सम्बंधित होते हैं|
7.केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना (ओआरओपी) के कार्यान्व्यन की घोषणा की
i.केंद्र सरकार ने एक रैंक एक पेंशन (ओआरओपी) योजना के कार्यान्व्यन की घोषणा की है| इसका लाभ 18 लाख से अधिक पूर्व सैनिकों तथा युद्ध विधवाओं को मिलेगा|
ii.वर्तमान दर पर ओआरओपी के कार्यान्व यन खाते में वार्षिक आवर्ती वित्‍तीय अनुमान लगभग 7,500 करोड़ रूपए है| जेसीओ/ओआर को ओआरओपी के खाते पर कुल खर्च का 86 प्रतिशत लाभ मिलेगा|
iii. रक्षा बजट में पेंशन के लिए कुल बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है. यह 54,000 करोड़ रूपए (बजट अनुमान 2015-16) से बढ़कर करीब 65,000 करोड़ रूपए (प्रस्ता्वित बजट अनुमान 2016-17) होने का अनुमान है. इस प्रकार रक्षा पेंशन परिव्यकय में करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी|
8.अल्फाबेट इंक विश्व की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनी बनी
i.अल्फाबेट इंक के शेयर 3 प्रतिशत उच्च स्तर पर खुले जिससे इसने एप्पल इंक को पीछे छोड़ दिया है|
ii.इससे पहले 1 फरवरी 2016 को अल्फाबेट ने अपनी वार्षिक आय की रिपोर्ट जारी की जिसमें कंपनी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी|
iii.अल्फाबेट इंक ने चौथी तिमाही में 4.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर अर्जित किये जबकि उसका लाभ 21.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर था|
9.न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| उऩकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी|
ii.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत के संविधान के अधिनियम 233 द्वारा प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए न्यायमूर्ति आर. सुभाष रेड्डी को गुजरात उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है| 
iii.न्यायमूर्ति रेड्डी इसके पूर्व तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय, हैदराबाद में न्यायाधीश पद पर कार्यरत थे| 
10.सारंगी वादक पंडित राम नारायण को भीमसेन जोशी पुरस्कार के लिए चयनित किया गया
i.सारंगी वादक उस्ताद पंडित राम नारायण को प्रख्यात भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी शास्त्रीय संगीत पुरस्कार 2015-16 के लिए चुना गया है|
ii.उनका चयन महाराष्ट्र सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे द्वारा मुंबई में किया गया|
iii.पंडित राम नारायण ने सारंगी वादन को भारत में विशेष स्थान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने विभिन्न उपलब्धियां हासिल की हैं|
iv.उन्हें वर्ष 2005 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया|
11.अरुणा सेठी भारतीय लागत लेखा सेवा की पहली महिला प्रमुख नियुक्त
i.अरुणा सेठी, प्रधान सलाहकार (लागत) भारतीय लागत लेखा सेवा की अध्यक्ष नियुक्त की गईं है|
ii.इस नियुक्ति के साथ इस पद को धारण करने वाली वह पहली महिला अधिकारी बन गईं हैं|
iii.इस नियुक्ति से पूर्व अरुणा सेठी ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय, कंपनी मामलों के मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, व्यय विभाग, वाणिज्य एवं उद्योग, रक्षा मंत्रालय के मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी है|
12.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डीजे पांडियन एआईआईबी के उपाध्यक्ष नियुक्त
i.गुजरात के पूर्व मुख्य सचिव डी जगथीसा पांडियन को एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक का चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है|
ii.पांडियन ने ऊर्जा और पेट्रोरसायन विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में भजी सेवा दी है|वह गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड और गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन निगम लिमिटेड के अध्यक्ष पर भी कार्य कर चुके हैं|
13.तितली को एफएससीसी में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म अवार्ड दिया गया
i.भारतीय फिल्म निर्माता कनु बहल द्वारा निर्देशित तितली को 1 फरवरी 2016 को फ्रेंच सिंडिकेट ऑफ़ सिनेमा क्रिटिक्स-2016 (एफएससीसी) द्वारा सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का अवार्ड दिया गया है|
ii.इससे पहले तितली विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड जीत चुकी है जिसमें बोर्डोक्स, हवाई, न्यूयॉर्क, टर्की एवं स्पेन फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं|
iii.इसमें प्रत्येक वर्ष चार पुरस्कार दिए जाते हैं – सर्वश्रेष्ठ फ्रेंच फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अन्तरराष्ट्रीय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म एवं सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...