Saturday, 28 November 2015

2.विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का एलान किया
i.विदेशी बैंक HSBC ने भारत में अपना कारोबार बंद करने का फैसला किया है| बैंक के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि वैश्विक निजी बैंकिंग में भारतीय कारोबार की समीक्षा के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है|
ii.उनका कहना है कि इस कदम से एचएसबीसी का कारोबार का सरल होगा साथ ही सतत विकास के लक्ष्य को पाने में भी मदद मिलेगी|
iii.एक दौर में जब भारत की GDP ग्रोथ रेट 8 से 9 प्रतिशत थी| कई विदेशी बैंकों ने यहां  अपनी शाखाएँ खोली थीं, लेकिन उनमें से ज्यादातर बैकों को अब मुनाफा कमाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है|
3.इस्राइल ने भारत के साथ विकसित बराक-8 मिसाइल का परीक्षण किया
i.इस्राइली सेना ने भारत के साथ संयुक्त रूप से विकसित बराक-8 मिसाइल का एक और सफल परीक्षण किया है और इसने दुश्मन लक्ष्य के रूप में एक छोटे ड्रोन पर निशाना साधा। 
ii.इस्राइली सेना के सूत्रों ने कहा, कल अपनी तरह के पहले अभियान में एक इस्राइली नौसैन्य जहाज से दागी गई बराक-8 मिसाइल ने दुश्मन लक्ष्य पर सफलतापूर्वक निशाना साधा और 100 प्रतिशत सफलता दर्ज की गई। 
iii.उन्होंने कहा, प्रणाली का अगला परीक्षण इस साल दिसंबर में भारतीय नौसेना के पोत से किए जाने की संभावना है।
iv.परीक्षण के लिए भारतीय पोत आईएनएस कोलकाता का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है क्योंकि पोत पर लॉंचर और मिसाइलों का पता लगाने के लिए रडार पहले ही तैनात किए जा चुके हैं।
4.अग्नि-1 मिसाइल का सफल परीक्षण
i.पूर्ण रूप से स्वदेशी तौर पर विकसित अग्नि-1 मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया। अग्नि-1 परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 700 किलोमीटर तक की दूरी पर स्थित लक्ष्य को भेदने की क्षमता रखती है। 
ii.यह परीक्षण ओडिशा तट के निकट स्थित एक परीक्षण रेंज से स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड के प्रशिक्षण अभ्यास के तहत किया गया।
iii.जमीन से जमीन पर मार करने में सक्षम यह एकल चरणीय मिसाइल ठोस प्रणोदकों से संचालित होती है। इसका परीक्षण अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) पर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड-4 से 10 बजकर दो मिनट पर किया गया।
5.वि‍देशी नि‍वेशकों को मि‍ली डि‍फॉल्‍ट बॉन्‍ड्स खरीदने की मंजूरी
i.रि‍जर्व बैंक ऑफ इंडि‍या (आरबीआई) ने वि‍देशी नि‍वेशकों को ऐसे बॉन्‍ड्स को खरीदने की मंजूरी दे दी है जो डि‍फॉल्‍ट हो चुके हैं।
ii.इसके अलावा, वि‍देशी नि‍वेशक नॉन कंवर्टि‍बल डि‍बेंचर में भी इन्‍वेस्‍टमेंट कर सकते हैं। 
iii.विदेशी निवेशकों के लिए इन डिफॉल्ट हुए बॉन्ड या एनसीडी का मैच्योरिटी पीरियड 3 साल या उससे ज्यादा रहेगा। आरबीआई के इस फैसले से बैंकों के एनपीए यानी डूबते कर्ज में कमी आने की उम्मीद है। 
6.जीआरएसई ने लड़ाकू पनडुब्बी एएसडब्ल्यू 'कदमत’ भारतीय नौसेना को सौंपी
i.गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित दूसरी पनडुब्बी (लड़ाकू जलपोत) 'कदमत’ औपचारिक रूप से कोलकाता में भारतीय नौसेना को सौंप दी गयी है| इसे शीघ्र ही पूर्वी बेड़े में शामिल किया जाएगा|
ii.अत्याधुनिक सीमावर्ती युद्धपोत रियर एडमिरल (सेवानिवृत्त) एके वर्मा अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जीआरएसई द्वारा पॉट के कमांडिंग अधिकारी महेश सी मुदगिल को सौंपा गया है|
iii.युद्धपोत की सरंचना में वायुमंडलीय नियंत्रण, वेंटिलेशन सिस्टम का विशेष ध्यान रखा गया है| यह परमाणु, जैविक और रासायनिक युद्ध के वातावरण में लड़ने के लिए पूरी तरह से सक्षम और सुसज्जित है|
7.102 अमृत शहरों में जान फूंकेगी सरकार, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए 3,120 करोड़ रुपए की दी मंजूरी
i. केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के 102 अमृत शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के लिए 3120 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इन पैसों का इस्तेमाल शहरों में पानी सप्लाई, ड्रेनेज नेटवर्क में सुधार, गैर-मोटरयुक्त ट्रांसपोर्ट सिस्टम और सरकारी जगहों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किया जाएगा। 
ii.एक बयान के अनुसार शहरी विकास मंत्रालय ने अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) के तहत निवेश को मंजूरी दी है।
iii.कार्य योजना के तहत हरियाणा के लिए 438 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जहां 18 अमृत शहर हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के (नौ अमृत शहर) के लिए 573 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। iv.इसके अलावा 416 करोड़ रुपए तेलंगाना (12 शहर) के लिए, केरल (नौ शहर) के लिए 588 करोड़ रुपए, पश्चिम बंगाल के लिए 1,105 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। पश्चिम बंगाल में अटल मिशन के तहत 54 शहर हैं।

Thursday, 26 November 2015

1.धनुष मिसाइल का युद्धपोत सुभद्रा से सफल परीक्षण
i.परमाणु सक्षम धनुष मिसाइल का उड़ीसा के पुरी तट से बंगाल की खाड़ी में सफल परीक्षण किया गया है| यह परीक्षण, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित किया गया है|

ii. यह उन पाँच मिसाइलों में से एक है जिसका निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम (आईजीएमडीपी) के अनतर्गत किया गया है|
iii.सतह से सतह मारक क्षमता युक्त यह मिसाइल पृथ्वी-द्वितीय मिसाइल का नौसैनिक संस्करण है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम भार वाले पारंपरिक और परमाणु पेलोड ले जाने में सक्षम है| 
iv.यह एकल चरणीय और तरल प्रणोदक मिसाइल है. जो 350 कीमी की दूरी तक स्थित समुद्र और सतह लक्ष्य दोनों को भेद सकता है| धनुष मिसाइल को पहले ही सशस्त्र सेवाओं में शामिल किया जा चुका है| 
2.केंद्र सरकार ने विकलांगों के लिए 10 नयी योजनाओं की घोषणा की
i.केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावर चंद गहलोत ने नेशनल ट्रस्ट के तहत शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के हित में 10 नयी योजनाओं की घोषणा की है| इनमें आत्मकेंद्रित, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक मंदता और बहु विकलांग व्यक्तियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं हैं| 
ii.ये योजनाएं नेशनल ट्रस्ट के तहत शुरू की गयी हैं| केंद्रीय मंत्री ने नेशनल ट्रस्ट के लिए नई वेबसाइट http://thenationaltrust.gov.in/content/  का भी शुभारम्भ किया है|
iii.इसके अलावा, शारीरिक अक्षम व्यक्तियों के लिए विकलांगता श्रेणी की संख्या सात से बढा कर 19 तक करने की घोषणा की गयी है| ताकि सरकार इन घोषनाओं को नई पहल के दायरे में ले सके|
iv.वेबसाइट के माध्यम से गैर सरकारी संगठनों का पंजीकरण वेबसाइट पर ही किया जा सकता है और दान का भुगतान भी किया जा सकता है|
3.प्रसिद्ध हिंदी लेखक डॉ महीप सिंह का निधन
i.साहित्यकार एवं विचारक डॉं. महीप सिंह का गुड़गांव के मेट्रो अस्पताल में हृदयगति थम जाने से निधन हो गया है| वे 86 वर्ष के थे|
ii.उन्हें 60 के दशक में हिन्दी साहित्य जगत में सचेतन कहानी के आंदोलन की शुरुआत करने के लिए जाना जाता है| वर्ष 2009 में भारत-भारती सम्मान से विभूषित डॉ सिंह ‘संचेतना’ पत्रिका के संपादक थे| वह विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में राष्ट्रीय मुद्दों पर लेख भी लिखते थे| 
iii.उन्होंने लगभग 125 कहानियां और कई उपन्यास भी लिखे| वह दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दी के प्रोफेसर रहे| उनके निधन पर शहर और देश के साहित्यकारों ने गहरा दुख जताया|
4.जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पहले व्यावसायिक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया
i.जापान ने तानेगासिमा अंतरिक्ष केंद्र (टीएससी) से संशोधित रॉकेट एच-2ए की सहायता से कनाडा की टेलीसैट कंपनी का टेलस्टार 12वी उपग्रह प्रक्षेपित किया है| इसके साथ ही जापान ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत पहले व्यावसायिक उपग्रह का प्रक्षेपण किया है|
ii.जापान अंतरिक्ष अन्वेषण एजेंसी तथा मित्सुबिसी हेवी इंडस्ट्रीज की निगरानी में इस उपग्रह का प्रक्षेपण तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से किया गया है| 
iii.यह उपग्रह अटलांटिक महासागर के ऊपर 36 हज़ार किलोमीटर की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करेगा और यूरोप, अफ्रीका तथा दक्षिण अमरीका के बहुत बड़े भूभाग पर अपने सिग्नल भेजेगा|
5.टेरी विश्विविद्यालय में सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थापना के लिए समझौता
i.सतत गतिशीलता पर रेलवे चेयर की स्थापना के लिए दिल्ली के टेरी विश्वयविद्यालय में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.रेल मंत्रालय के अनुसार टेरी में स्थापित होने वाली चेयर रेलवे द्वारा सतत गतिशीलता, ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकी और हरे रंग की ऊर्जा पहल के उपयोग के मुद्दों पर अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए की जा रही हैं| 
iii.इन मसलों पर चेयर के माध्यम से अनुसंधान की सुविधा होगी| इस सबंध में हुए समझौते पर टेरी विश्वविद्यालय के कुलपति राजीव सेठ और रेल मंत्रालय में योजना, प्रवर्तन निदेशालय, प्रशिक्षण और मैन पावर के कार्यकारी निदेशक मनोज पांडे ने हस्ताक्षर किये हैं|
6.10वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित
i.10वां पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) कुआलालंपुर, मलेशिया में आयोजित किया गया है| वर्ष 2015 के शिखर सम्मेलन का विषय हमारे लोग, हमारा समुदाय, हमारा विजन (Our People, Our Community, Our Vision) था|
ii.वर्ष 2015 के पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन का उद्देश्य पूर्व एशिया में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देना था| यह पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की स्थापना की 10वीं सालगिरह थी|
iii.मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की और आसियान के सदस्य देशों, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया, रूस और अमेरिका के संयुक्त राज्य अमेरिका के शासनाध्यक्षों ने शिखर सम्मेलन में भाग लिया है|

Wednesday, 25 November 2015

1.शहरी विकास मंत्री ने छोटे व्यापारियों के लिए ई-कॉमर्स पोर्टल ई-लाला शुरु किया
i.शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने नई दिल्ली में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का एक ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' शुरु किया है|

ii.ई-कॉमर्स पोर्टल 'ई-लाला' को शुरु करने का उद्देश्य देश के करीब 5.77 करोड़ छोटे व्यापारियों के हितों को प्रोत्साहित करना है|
iii.ई-लाला, सिटी एवं लोकेशन बेस्ड पोर्टल है, जो बिजनेस-टू-बिजनेस और ट्रेडर्स-टू-कस्टमर्स ट्रांजेक्शन को शहर में प्रमोट करता है|
2.मॉरिसियो माकरी ने जीता अर्जेंटीना का चुनाव
i.अर्जेंटीना में कंज़रवेटिव पार्टी के उम्मीदवार मॉरिसियो माकरी ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है|
ii.सत्ताधारी पेरोनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार डेनियल सियोली ने हार स्वीकार कर ली है| माकरी को क़रीब 52 फ़ीसदी वोट मिले जबकि सियोली को 48 फ़ीसदी वोट मिले|
iii.ब्यूनोस आयर्स के मेयर रहे मॉरिसियो माकरी ब्यूनोस आयर्स प्रांत के गवर्नर डेनियल सियोली से अक्टूबर में हुआ पहले चरण का चुनाव हार गए थे|
3.कुलदीप नैयर रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित
i.स्तंभकार और लेखक कुलदीप नैयर, वरिष्ठ पत्रकार को पत्रकारिता में उनके योगदान के लिए रामनाथ गोयनका लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है|
ii.दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह के आठवें संस्करण में उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है|
iii.वर्ष 2013 और 2014 में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने पत्रकारों को सम्मानित किया गया| इलेक्ट्रोनिक प्रसारण मीडिया और प्रिंट के विभिन्न 56 से अधिक पत्रकारों को उनके असाधारण रिपोर्ताज के लिए अलग अलग श्रेणियों में पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए|
4.संस्कृत संवर्धन पर सुझाव देने के लिए एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में समिति का गठन
i.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संस्कृत संवर्धन पर अपनी अनुशंसा देने के लिए 13 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है| इस समिति की अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी को सौंपी गई है| 
ii.वह वर्तमान में तिरुपति की राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के कुलपति हैं| 
iii.इस समिति के अन्य सदस्यों के रूप में नीति आयोग के सदस्य बिबेक देवरॉय, भारत सरकार के पूर्व सचिव वीवी भट्ट, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. रामदोराई, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रमेश भारद्वाज, यूजीसी चेयरमैन वेद प्रकाश और आरएसएस से जुडे संस्कृ्त भारती के सीके शास्त्री शामिल हैं|
5.सेबी ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता किया
i.भारतीय प्रतिभूति और विनिमय आयोग (सेबी) ने बांग्लादेश के प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं|
ii.इस समझौते पर सेबी के चेयरमैन यू के सिन्हा एवं बीएसईसी, ढाका के अध्यक्ष डॉ एम खैरुल हुसैन ने हस्ताक्षर किये हैं| इस समझौते के अंतर्गत दोनों देशों के मध्य प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी|
iii.इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रतिभूति बाजार के प्रभावी विकास के लिए सुरक्षित परिस्थितियों का निर्माण करना है| 
6.ऋषि गौर, सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट में सर्विस कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त
i.ऋषि गौड़ ऑन लाइन सेवा प्रदाता कम्पनी सोडेक्सो इंडिया ऑन साइट सर्विस कंपनी में सपोर्ट सर्विसेज के लिए कंट्री प्रेसिडेंट नियुक्त किए गए हैं| उनका कार्यकाल 1 सितंबर 2015 से माना जाएगा|
ii.गौर ने 2011 में सोडेक्सो कंपनी को अपनी सेवाएँ देना शुरू किया और ज्वाइनिंग के समय से ही 400 से अधिक शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी कॉर्पोरेट ग्राहक कंपनियों को गुणवत्ता पूर्ण सेवाएँ दे रहे हैं|
iii.सोडेक्सो ज्वाइन करने से पहले गौर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज, एक्सेंचर और सीआईटीईएल के साथ जुड़े रहे|
7.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस.पपोला का निधन
i.श्रम अर्थशास्त्री डॉ टी.एस. पपोला का नई दिल्ली में निधन हो गया है| वह 74 वर्ष के थे| 
ii.उन्होंने वर्ष 1987 से 1995 तक योजना आयोग के सलाहकार के रूप में कार्य किया है| टी.एस. पपोला श्रम एवं रोजगार, औद्योगिक अर्थशास्त्र, विकास योजना, क्षेत्रीय विकास और उद्यम विकास के विशेषज्ञ थे|
iii.उन्हें वर्ष 1984 में अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए वीकेआरवी राव युवा सामाजिक वैज्ञानिक पुरस्कार और सामाजिक विज्ञान में योगदान के लिए वीकेआरवी राव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, इसके अतिरिक्त वर्ष 2007 में यूपी-उत्तराखंड आर्थिक संघ द्वारा कौटिल्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है|
8.माइकल कीटिंग यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त
i.संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने इंग्लैंड के माइकल कीटिंग को सोमालिया के लिए विशेष प्रतिनिधि एवं यूएनएसओएम के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है|
ii.कीटिंग निकोलस के का स्थान लेंगे क्योंकि उनका कार्यकाल दिसम्बर 2015 को समाप्त हो रहा है| के यूएनएसओएम के साथ पिछले ढाई वर्षों से जुड़े हुए थे|
9.मराठी कलाकार प्रशांत दामले दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित
i.प्रसिद्ध मराठी कलाकार प्रशांत दामले को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है| उन्हें अप्रैल 2016 में मास्टर दीनानाथ की पुण्यतिथि पर लता मंगेशकर द्वारा यह सम्मान प्रदान किया जायेगा|
ii.उन्हें थिएटर, फिल्म एवं संगीत के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु इस पुरस्कार के लिए चुना गया है|
iii.यह घोषणा पंडित हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा दामले के मराठी नाटक करति कलजत घुस्ली के 100वें आयोजन के दौरान की गयी| हृदयनाथ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे|

IBPS RRB: साक्षात्कार अनुभव


नाम :-मनीष कुमार शर्मा
निवास स्थान -संगरिआ (जिला हनुमानगढ़) राजस्थान
साक्षात्कार स्थल -कपूरथला (पंजाब)
पैनल -2
समय -1 :00 pm
तिथि -22 -11 -2015
वर्ग -वाणिज्य

12 :30 पर मै साक्षात्कार स्थल पर पहुंचा| कुछ ही समय बाद सभी पैनल वालो को अंदर बुलाया गया और पैनल वाइज बैठाया गया I उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हुआ|  मेरे डॉक्यूमेंट नोटिफिकेशन के अनुसार पूर्ण थे|

करीब 4 .00 बजे मेरा नाम आया| मुझे पैनल रूम के बाहर बैठाया गया| 5 मिनट के बाद मुझे अंदर बुलाया गया|

मै :-क्या मै अंदर आ सकता हूँ सर ?
पैनल :-जी आइये|
वहां तीन पुरुष व् एक महिला कुल चार का पैनल था|

मै :-गुड आफ्टरनून मैम तथा उसके बाद सर को|
1st सर - आईये आइये
सर :-मनीष?

मै -जी सर
सर-कहाँ से आए हो ?

मै -सर संगरिआ से
सर -जिला ?

मै :-हनुमानगढ़
सर -बड़ी दूर से आए हो आप तो ,कल आए थे क्या और ग्रेजुएशन में क्या किया  है  ?

मै :-बी.कॉम
सर:-गुड I और परिवार के बारे में बताओ कौन कौन है घर पर ?

मै :-उत्तर दिआ
2nd सर -पापा क्या काम करते है ?

मै -उत्तर दिया
सर -कितनी इनकम है महीने की ?

मै -उत्तर दिया
सर-बेटा बैलेंस शीट क्या होती है|

मै :-उत्तर दिया
सर :-longterm  liabilities  क्या है?

मै :-उत्तर दिया
सर:-मूल्य ह्रास क्या है ?कितने तरीके से लगता है ?

मै :-उत्तर दिया
सर :-सेविंग अकाउंट खोलने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेगें ?

मै :-उत्तर दिया
मैडम :-बेटा आप की आयु क्या है ?

मै :-20 वर्ष
3rd सर :-ट्रेडिंग अकाउंट क्या है ?

मै :-उत्तर दिया
सर :-ओके मनीष आप जा सकते है|

मै :-धन्यवाद सर|
उन्होंने मुझे एक टॉफ़ी दी Iऔर मै बाहर आ गया ई
ये मेरा पहला इंटरव्यू अनुभव था|

Tuesday, 24 November 2015

1.रिपब्लिक डे पर चीफ गेस्ट होंगे फ्रांस के प्रेसिडेंट
i.फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुओ ओलांद 2016 में रिपब्लिक डे (26 जनवरी) के दौरान चीफ गेस्ट होंगे। पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे।

ii.इससे पहले फ्रांस के दो राष्ट्रपति और वहां के पीएम रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बन चुके हैं। 
iii.पेरिस हमले के बाद आतंकवाद से लड़ने में जुटे फ्रांस के राष्ट्रपति का यह दौरा अहम माना जा रहा है।
iv.भारत के साथ फ्रांस पहले ही न्यूक्लियर और डिफेंस के मुद्दे पर भारत का रणनीतिक सहयोगी है।
2.दिल्ली में स्वच्छ दिल्ली अभियान आयोजित 
i.केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए 3,250 करोड़ रुपए घोषित किए हैं। नायडू ने दिल्ली की स्वच्छता के लिए अतिरिक्त 96 करोड़ रुपए घोषित किए।
ii.दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ दिल्ली अभियान की लांचिंग के अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस पैकेज के तहत विभिन्न परियोजनाओं पर काम करने के लिए दिल्ली सरकार को 1,500 करोड़ रुपए, दिल्ली विकास प्राधिकरण को 1,665 करोड़ रुपए और उत्तर दिल्ली नगर निगम को 85 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
iii.इससे पहले सोमवार को केजरीवाल ने स्वच्छ दिल्ली एप लांच किया। इसकी मदद से आम लोग कूड़े-कचरों की तस्वीकर भेजकर अधिकारियों को उसकी सूचना दे सकते हैं। केजरीवाल ने 22 से 30 नवंबर तक स्वच्छ दिल्ली अभियान चलाने की घोषणा की है। 
3.DRDO ने किया स्वदेशी इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
i.ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज (आईटीआर) और ओडिशा के धर्मा तट पर अब्दुल कलाम (व्हीलर) द्वीप पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल का भारत ने सफलता पूर्वक परीक्षण किया है।
ii.आईटीआर के सूत्रों ने बताया कि इंटरसेप्टर मिसाइल को लॉन्च पैड नंबर-3 से सुबह नौ बजकर 46 मिनट पर बंगाल की खाड़ी में व्हीलर द्वीप से प्रक्षेपित किया गया, जबकि एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को आईटीआर से प्रक्षेपित किया गया है।
iii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि सात मीटर लंबी एडीडी इंटरसेप्टर एक एकल चरण ठोस रॉकेट चालित मिसाइल है जोकि इनीर्सियल नेविगेशन प्रणाली से लैस है।
4.श्रीलंका राष्ट्रपति द्वारा मटाले में महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन
i.श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाल श्रीसेन ने मटाले स्थित महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन किया है| भारतीय उच्चायुक्त वाई के सिन्हा भी इस अवसर पर मौजूद थे|
ii.इसका आरंभ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने एवं मानवता के प्रति उनके विचारों को आदर प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है|
iii.यह भारत सरकार के विकास सहयोग कार्यक्रम एवं श्रीलंका सरकार द्वारा वित्तपोषित हैं| 
5.एपेक शिखर सम्मेलन में घोषणा पत्र जारी किया गया
i.23वें एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) के आर्थिक नेताओं के शिखर सम्मेलन (18-19 नवंबर 2015) के अंतिम दिन फिलीपींस स्थित मनीला में एक घोषणा पत्र जारी किया गया है| 
ii.घोषणा पत्र में एपेक के सदस्य राष्ट्रों के लिए आने वाले वर्षों में नयी प्रतिबद्धताओं की रूपरेखा दी गयी है| इसमें समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि, , समावेशी अर्थव्यवस्थाओं का निर्माण, सूक्ष्म, छोटे और मध्यम उद्यमों को क्षेत्रीय एवं वैश्विक बाज़ारों की सहायता से बढ़ावा देना, सतत विकासशील एवं बेहतर समुदायों का निर्माण करना, मानव विकास पर विशेष ध्यान देना, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण के एजेंडे में वृद्धि शामिल हैं|
6.स्वाति दांडेकर को ओबामा ने एशियाई विकास बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
i.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल के अमेरिकी राजनीतिज्ञ स्वाति दांडेकर को राजदूत रैंक के साथ एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है|
ii.64 वर्षीय दांडेकर, रॉबर्ट एम ऑर के उत्तराधिकारी होंगे| रॉबर्ट एम ऑर 2010 से इस पद पर आसीन हैं| दांडेकर 12 अंतरराष्ट्रीय निदेशकों में से एक हैं, जिन्हें राजदूत का दर्जा हासिल होगा
7.जोकोविच एटीपी विश्व टूर चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
i.विश्व के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी विश्व टूर के फाइनल मुकाबले में रोजर फेडरर को 6-3,6-4 से हराया है|  
ii.इस जीत के साथ ही वह एटीपी विश्व टूर लगातार चौथी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं| उन्होंने इवान लेंडल द्वारा वर्ष 1987 में इस स्पर्धा के लगातार तीन फाइनल मैच जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ा|
iii.इस वर्ष जोकोविच ने 12 टाइटल जीते हैं जिनमें 3 ग्रैंड स्लैम भी शामिल हैं|

Saturday, 21 November 2015

1.नीतीश कुमार के हाथ में बिहार की कमान
i.बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 

ii.नीतीश कुमार पांचवी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने शपथ ली। 
iii.जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने पांचवी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ राजद के 12, जदयू के 12 और कांग्रेस के चार मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मौजूद रहे।
2.अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय ने डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया
i.टेनिस चैंपियन और हॉलीवुड फिल्म निर्माता अशोक अमृतराज को ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय द्वारा कला के क्षेत्र में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है| 
ii.अमृतराज को भारत समेत दुनिया भर के प्रतिभाशाली फिल्मकारों को बढावा देने के लिये सम्मानित किया गया|
iii.अमृतराज ने 100 से अधिक फ़िल्मों का निर्माण किया है, जिनमे हॉलीवूड फ़िल्में एंटीट्रस्ट, प्रीमोनिशन, ब्लू वैलेंटाइन, घोस्ट राइडर: स्प्रिट ऑफ वेंजेंस, वाकिंग टाल और ब्रिन्गिंग डाउन द हाउस शामिल है जिनमें स्टीव मार्टिन और क्वीन लतीफ़ा ने अभिनय किया है|
3.7 वें वेतन आयोग की सिफारिशों से बढ़ेगा भार, तलाशने होंगे अन्य स्रोत: जेटली
i.सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के कारण सरकारी खजाने पर काफी बोझ पड़ेगा और इसे कम करने के लिए आय के अन्य स्रोत तलाश होंगे। 
ii.जेटली ने कहा कि सरकारों को गैर योजना मद में काफी राशि खर्च करनी पड़ती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने से भार और बढ़ जायेगा। 
iii.जेटली ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल वित्तीय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि आय के स्रोत खोजने और निवेश के नये क्षेत्र तलाशने से सरकार पर पडऩे वाले अतिरिक्त बोझ को आसानी से कम किया जा सकेगा।
4.गुजरात के पूर्व राज्यपाल एवं सीईसी आरके त्रिवेदी का निधन
i.गुजरात के पूर्व राज्यपाल राम कृष्ण त्रिवेदी का लम्बी बीमारी के उपरांत लखनऊ में निधन हो गया है| वे 94 वर्ष के थे|
ii.त्रिवेदी 18 जून 1982 से 31 दिसम्बर 1985 तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर कार्यरत रहे| उन्होंने भारतीय चुनावों में पहली बार वोटर आईडी कार्ड लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी|
iii.उन्हें अक्टूबर 1980 को केंद्रीय विजिलेंस आयुक्त नियुक्त किया गया है|
5.गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र सरकार ने त्रिपक्षीय समझौते के तहत इब्सा कोष पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी
i.केंद्रीय कैबिनेट ने भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका (इब्सा – आईबीएसए) के बीच गरीबी और भूख उन्मूलन हेतु इब्सा कोष पर त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दे दी है| 
ii.यह फैसला इब्सा कोष को मजबूत बनाने में मदद करेगा जो दक्षिण–दक्षिण सहयोग के संदर्भ में अद्वितीय माध्यम है|
iii.ये देश इब्सा कोष में प्रति वर्ष 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान देंगे, 26.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कुल कार्यान्वित/ अनुमोदित परियोजनाओं की प्रतिबद्धता के साथ जनवरी 2015 तक इस कोष में 28.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर जमा हो चुका है|
6."प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” के प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा
i.संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों के नामों की घोषणा की है|
ii.सूची में अमेरिकी पेशेवर बेसबॉल खिलाड़ी, मैनेजर और कोच योगी बैरा (मरणोपरांत) और अमेरिकी निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक स्टीवन स्पीलबर्ग का नाम भी शामिल है|
iii.“प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ़ फ्रीडम 2015” प्राप्त करने वाले 17 व्यक्तियों में संगीत, राजनीति, खेल, सार्वजनिक स्वास्थ्य और अंतरिक्ष यात्री हैं|
7.रूस ने ईकेएस (टुंड्रा) प्रणाली के पहले उपग्रह कॉसमॉस 2510 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया
i.रूस ने अपनी नवीनतम पूर्व चेतावनी प्रणाली के पहले उपग्रह एकीकृत अंतरिक्ष प्रणाली (ईकेएस) का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है| इस उपग्रह को आधिकारिक तौर पर कॉसमॉस 2510 (टुंड्रा 11एल) नाम दिया गया|
ii.इस नई पीढ़ी के उपग्रह का मॉस्को की क्षमता को बहाल हेतु निर्माण अंतरिक्ष में विश्व भर की मिसाइल प्रक्षेपण की पहचान करने और ट्रैक का पता लगाने के लिए गया है| 
iii.इस उपग्रह को उत्तरी रूस में स्थित प्लेस्तेक कॉस्मोड्रोम (Plesetsk Cosmodrome) की साइट 43/4 से सोयुज-2.1बी रॉकेट द्वारा प्रक्षेपित किया गया है|
iv.कॉसमॉस 2510 को रूस एयरोस्पेस रक्षा बलों के उप कमांडर अलेक्जेंडर गोलोव्को की निगरानी में प्रक्षेपित किया गया| 
8.भारतीय साइक्लिस्टों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते
i.भारतीय पुरुष और महिला साइकिल चालकों ने ट्रैक एशिया कप के पहले दिन पांच पदक जीते हैं|
ii.साइकिल चालकों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम कॉम्प्लेक्स वेलोड्रम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एक स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक और एक कांस्य पदक जीता है|
iii.भारत ने दो अतिरिक्त टीमों भारतीय खेल प्राधिकरण राष्ट्रीय साइकिलिंग अकादमी (SAINCA) और पश्चिमी भारतीय दल को प्रतियोगिता में भेजा था|
9.सृष्टि पांडेय ने इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता
i.महाराष्ट्र की शतरंज खिलाड़ी सृष्टि पांडेय ने अखिल भारतीय इंडियाना फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट जीता है|
ii.यह टूर्नामेंट नागपुर तालुका शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित कराया गया था जिसका समापन नागपुर स्थित डॉ हेडगेवार स्मारक समिति हॉल, रेशीमबाग में हुआ है|
iii.चौदह वर्षीय पांडेय ने मध्य प्रदेश के अवध चैतन्य के साथ पॉइंट शेयर करते हुए नौंवें एवं अंतिम राउंड में, स्विस लीग टूर्नामेंट के दौरान, प्रत्येक दौर में साढ़े सात पॉइंट्स के साथ जीत दर्ज की है|

Thursday, 19 November 2015

1.किरन रिजिजू आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित
i.गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा एशिया में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए किये गये सराहनीय कार्यों हेतु आपदा जोखिम न्यूनीकरण एशिया चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया है| यह सम्मान प्राप्त करने वाले रिजिजू पहले भारतीय हैं|
ii.यह पुरस्कार आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष प्रतिनिधि मार्गरेट वॉलस्ट्रोम द्वारा एशिया में डीआरआर के लिए सेंडाइ फ्रेमवर्क के कार्यान्वयन की दिशा में एशिया नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रदान किया गया है|
iii.सेंडाइ समझौते के पश्चात् रिजिजू पहले क्षेत्रीय विजेता हैं जिन्होंने केन्द्र सरकार के प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सामुदायिक स्तर लचीलापन कायम करने की दिशा में पुरस्कार प्राप्त किया है|
2.रॉ के पूर्व प्रमुख शंकरन नायर का निधन
i.रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख लालकृष्ण शंकरन नायर का 94 वर्ष की अवस्था में बेंगलुरु में निधन हो गया है|
ii.केरल में ओट्टापलम गांव के निवासी नायर खुफिया ब्यूरो (Intelligence) में कार्यरत रहे हैं|  बाद में उन्हें रॉ के प्रथम चीफ रामेश्वर नाथ काओ के डिप्टी के रूप में 1968 में रॉ में नियुक्त किया गया है|
iii.1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की मुक्ति में भी नायर का योगदान सराहनीय रहा है| उनके नेतृत्व में गुरिल्ला लड़ाकों की टुकड़ी “मुक्ति वाहिनी” को प्रशिक्षित करने में मदद मिली|
iv.1985 में पूर्व रॉ चीफ को पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया|
3.ब्रिटेन-टर्की की यात्रा के बाद भारत के लिये रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी
i.ब्रिटेन और तुर्की की पांच दिवसीय यात्रा समाप्त करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के लिये रवाना हो गए हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एकीकृत वैश्विक लड़ाई का आह्वान किया।
ii.मोदी ने इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं की बैठक में भी हिस्सा लिया। ब्रिक्स की बैठक में उन्होंने आतंकवादियों की वित्त पोषण आपूर्ति और संचार के स्रोतों को खत्म करने के लिए प्रभावकारी कदम उठाने पर जोर दिया। 
iii.तुर्की से पहले वे ब्रिटेन गए थे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से द्विपक्षीय वार्ता की।
4.तेलंगाना में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने रखी
i.केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने तेलंगाना के निजामाबाद जिले के नंदीपट मंडल में पहले मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी।
ii.इसे मैसर्स स्मार्ट एग्रो फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, निजामाबाद की सांसद के कविता और तेलंगाना के अरमूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ए जीवन रेड्डी भी उपस्थित थे। iii.खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने तेलंगाना के खम्मम एवं महबूबनगर जिलों में दो और मेगा फूड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है।
5.इंटेल इंडिया की पहल प्रोत्साहित करेगा डिजिटलीकरण
i.इंटेल इंडिया ने ग्रामीण भारत के डिजिटलीकरण की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से सरकार के साथ काम करने के लिए 'एक कदम उन्नति की ओर' नाम से एक पहल करने की आज घोषणा की है। 
ii.इस तरह का पहला डिजिटल इंडिया 'उन्नति' केंद्र तेलंगाना के महबूबनगर जिले के नदिमपल्ले गांव में एक साझा सेवा (सीएससी) में स्थापित किया गया है और इसका इस्तेमाल तेलंगाना आदर्श डिजिटल गांव के लिए रूपरेखा तैयार करने में किया जाएगा। 
iii.कार्यक्रम के तहत इंटेल भारत में 10 राज्यों में जमीनी स्तर पर बदलाव लाने वाली प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने के वास्ते केंद्र और राज्य सरकारों के साथ काम करेगी।
6.एयरलाइंस के कार्टेलाइजेशन का खुलासा, CCI ने लगाया 257 करोड़ का जुर्माना
i.भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग (CCI) ने तीन एयरलाइन कंपनियों पर कुल 257.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। 
ii.आयोग ने मंगलवार को बताया कि यह जुर्माना ट्रांसपोर्टिंग कार्गो के लिए फ्यूल सरचार्ज तय करने और संशोधित करने के लिए तीनों कंपनियों द्वारा साठगांठ करने की वजह से लगाया गया है। 
iii.सीसीआई ने यह जुर्माना पिछले तीन वित्‍त वर्षों के औसत सालाना टर्नओवर के एक फीसदी के बराबर लगाया है।
iv.सीसीआई ने इस अपराध के लिए जेट एयरवेज पर सबसे ज्‍यादा 151.69 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इंटरग्‍लोब एविएशन पर 63.74 करोड़ और स्‍पाइसजेट पर 42.48 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 
7.भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव एसपी अग्रवाल का निधन
i.प्रख्यात न्यूरोसर्जन और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव सत्या पॉल अग्रवाल का निधन हो गया है| वे 70 वर्ष के थे|
ii.अग्रवाल वर्ष 2005 से भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी महासचिव के पद पर कार्यरत थे| वे इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस के अध्यक्ष भी थे एवं रेड क्रीसेंट सलाहकार निकाय में भी कार्यरत थे|
8.चेक गणराज्य ने रुस को हराकर फेड कप का खिताब जीता
i.चेक गणराज्य ने प्राग में रुस को 3-2 से हराकर वर्ष 2015 के फेड कप का खिताब जीता है|
ii.चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने महिला एकल और फिर बारबरा स्त्रीकोवा के साथ युगल मैच जीतकर चेक गणराज्य को पांच वर्षों में चौथी बार टेनिस का फेड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है|
iii.प्लिस्कोवा और स्त्रीकोवा की जोड़ी ने पांचवे युगल मैच में रूसी खिलाड़ी अनास्तासिया पाविल्यूचेनकोवा और एलीना वेस्नीना को 4-6, 6-3, 6-2 से हराया|

Tuesday, 17 November 2015

1.एम्स में शुरू हुआ 'अमृत' आउटलेट
i.कैंसर और हृदय रोगों के इलाज के खर्च को कम करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स में देश का पहला अमृत आउटलेट शुरू किया जो बहुत ही रियायती दर पर दवाएं बेचेगा। भारत में ये रोग बढ़ रहे हैं।
ii.नड्डा ने कहा, 'अमृत (उपचार के लिए किफायती दवाएं एवं भरोसेमंद प्रत्यारोपण) कार्यक्रम के तहत हम किफायती दर पर दवाइयां देना चाहते हैं। हमने कैंसर और हृदय रोगों की 202 दवाइयों की पहचान की है, जहां कीमतें औसतन 60 से 90 फीसदी तक कम होने जा रही हैं।

iii.उन्होंने कहा कि इसी तरह से 148 'कार्डियक इंप्लांट' केंद्र से दिया जाएगा और उनकी कीमत 50 से 60 फीसदी कम होगी। यह एक पायलट परियोजना है, जिसे हमने एम्स में शुरू किया है। 
iv.15 दिनों के बाद हम कार्यक्रम की समीक्षा करने जा रहे हैं और आने वाले समय में हम केंद्र सरकार के सभी अस्पतालों में इसे दोहराने की कोशिश करेंगे।
v.भारत सरकार के एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) को स्थापित किया जाएगा और अमृत औषधालय चलाया जाएगा, जो बाजार दर पर काफी छूट के साथ दवाइयां और उपकरण बेचेगा। एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा ने बताया कि अमृत औषधालय केमोथेरेपी के लिए 'डोसेटाक्सेल 120 एमजी' 93 प्रतिशत छूट के साथ 888.75 रुपये में बेचेगा जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 13,440 रुपया है।
2.रक्षा मंत्री ने एसएमबी को राष्ट्र को किया समर्पित
i.पर्रिकर ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित उन्नत पोत विध्वसंक रक्षा प्रणाली ‘मारीच’ को भी भारतीय नौसेना को सौंपा। 
ii.नौसैना भौतिक और समुद्र विज्ञान प्रयोगशाला (एनपीओएल), कोच्चि और एनएसटीएल, विशाखापत्तनम की संयुक्त परियोजना के तौर पर विकसित ‘मारीच’ टॉरपीडो की पहचान करने और प्रतिक्रिया देने के लिहाज से बनाई गयी अत्याधुनिक स्वदेशी प्रणाली है।
iii.‘मेक इन इंडिया’ के प्रयासों को बढ़ावा देने तथा आत्मनिर्भरता बढ़ाने में डीआरडीओ की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि ‘मारीच’ डीआरडीओ, भारतीय नौसेना, सार्वजनिक और निजी उद्योगों के बीच तालमेल का उत्कृष्ट मॉडल है और ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में एक और बड़ा मील का पत्थर है।
3.हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर शुरू की वेबसाइट
i.अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की बरसी को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाने के लिए गोडसे के नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है| 15 नवंबर 1949 को गांधी की हत्या का दोषी पाए जाने पर गोडसे को फांसी दी गई थी|
ii.www.nathuramgodse.in वेबसाइट के बारे में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा कहते हैं, 'यह वेबसाइट भुला दिए गए असली हीरो को एक श्रद्धांजलि है| 
iii.इसके जरिए लोगों को गोडसे के काम के बारे में जानकारी दी जाएगी| 'इस वेबसाइट को रविवार को लाइव कर दिया गया है और छह लोगों की टीम इसका संचालन कर रही है| वेबसाइट के होमपेज पर गोडसे का एक बयान है, जिसमें वह बता रहे हैं कि उन्होंने गांधी की हत्या क्यों की थी|
4.अभिनेता सईद जाफरी का निधन 
i.जाने माने अभिनेता सईद जाफ़री का निधन हो गया है। वे 86 वर्ष के थे।
ii.सईद जाफरी की भतीजी शाहीन अग्रवाल ने उनके निधन की दुखद जानकारी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है।
iii.सईद जाफरी की बॉलिवुड में अहम फिल्में रही हैं- गांधी, मासूम, शतरंज के खिलाड़ी, हिना, राम तेरी गंगा मैली, चश्मे बद्दूर, जुदाई और अजूबा आदि। सईद जाफरी की ब्रिटेन में भी उत्कृष्ट अभिनेता की पहचान थी।
iv.सईद जाफरी का विवाह ट्रेवल राइटल मेहरूनिमा (मधुर जाफरी) के साथ हुआ था। लेकिन 1985 में दोनों अलग हो गए थे। सईद जाफरी की तीन पुत्रियां हैं- मीरा, ज़िया और अकीना। अकीना जाफरी खुद भी एक्ट्रेस हैं।
5.संदीप गिरोत्रा भारत में होंगे नोकिया के प्रमुख
i.फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण कंपनी नोकिया ने संदीप गिरोत्रा को भारत में अपने पुनर्गठित कारोबार का प्रमुख बनाने की घोषणा की है। 
ii.यह नियुक्ति एल्काटेल-ल्यूसेंट के साथ बीच विलय की योजना के तहत की जा रही है। गिरोत्रा फिलहाल नोकिया नेटवक्र्स के उपाध्यक्ष और भारतीय कारोबार के प्रमुख हैं। 
iii.नोकिया ने कहा है कि गिरोत्रा कंपनी के देश भर में उपभोक्ता परिचालन, कार्यान्वयन रणनीति के विस्तार और बेहतर उपभोक्ता सेवा सुनिश्चित करने का काम देखेंगे। नोकिया ने अप्रैल में फ्रांसीसी कंपनी एल्काटेल-ल्यूसेंट के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
6.झारखंड में मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत
i.झारखंड सरकार ने राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन का स्‍वप्‍न साकार करने के लिए मोबाइल गवर्नेंस की शुरूआत की है। 
ii.मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य के सोलहवें स्थापना दिवस पर पन्द्रह मोबाइल ऐप जारी किये। श्री दास ने कहा कि झारखंड की दो-तिहाई जनता मोबाइल का इस्तेमाल करती है और सरकारी सेवाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और भ्रष्टाचार से निपटने में मोबाइल एक सशक्‍त माध्यम बन सकता है।
7.लेखिका कमला लक्ष्मण का निधन
i.बच्चों की पुस्तकों की प्रसिद्ध लेखिका कमला लक्ष्मण का पुणे में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है|
ii.प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण की पत्नी कमला ने 1970 के दशक में बच्चों के लिए थामा एंड हिज मिसिंग मदर और तेनाली रमन की कहानियां लिखी थी|
iii.बाद में उनके द्वारा लिखी तेनाली रमन की कहानियों को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया|
8.चाइना ओपन सुपर सीरीज़ में ली जुएरेई ने साइना नेहवाल को हराया
i.चीन की खिलाड़ी ली जुएरेई ने सात लाख अमेरिकी डॉलर इनामी राशि वाली चाइना ओपन सुपर सीरीज़ के महिला एकल मुकाबले में साइना नेहवाल को हराया| 
ii.फुज़ोहू में खेले गये फाइनल मुकाबले में, ली ने नेहवाल को 21-12, 21-15 से हराया| शीर्ष वरीयता प्राप्त साइना एवं पूर्व ओलंपिक विजेता ली के बीच यह 12 वां मुकाबला था| इनमें साइना इससे पहले दो ही मुकाबले जीती हैं| वर्ष 2015 में यह साइना का पांचवां फाइनल मुकाबला था|
iii.यह ली का दूसरा चैंपियनशिप टाइटल था, इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2015 में भारत की पी वी संधू को हराकर डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज़ प्रीमियर का ख़िताब जीता था|
9.निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री जीता
i.जर्मन फ़ॉर्मूला वन मोटर रेसर निको रोसबर्ग ने लुईस हैमिल्टन को हराकर ब्राज़ीलियन ग्रां प्री ख़िताब जीता है|
ii.सेबेस्टियन वेटल तीसरे स्थान पर रहे| इस जीत से रोसबर्ग ने वर्ष 2015 की विश्व फ़ॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप के लिए बतौर रनर-अप अपना स्थान सुनिश्चित किया|
iii.यह रोसबर्ग की लगातार दूसरी जीत है इससे पहले उन्होंने मेक्सिकन ग्रां प्री भी जीती थी| वर्ष 2015 में यह उनकी पांचवीं तथा करियर की 13वीं जीत है|

Monday, 16 November 2015

SSC
Advt Date Exam Name Last Date
05/09/2015 Jr. Hindi Translator in Subordinate Office
Examination 2015 (Not released as per schedule)
05/10/2015
09/01/2016 SI in CAPFs, ASI in CISF and SI in Delhi Police Examination -2016 05/02/2016
13/02/2016 Combined Graduate Level Examination – 2016 (Tier-I) 14/03/2016
02/04/2016 Jr. Hindi Translator in Subordinate Office Examination – 2016 30/04/2016
07/05/2016 Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination – 2016 03/06/2016
02/07/2016 Combined Higher Secondary (10+2) Examination 2016 01/08/2016
20/08/2016 Junior Engineer (Civil, Electrical & Mechanical) Examination – 2016 16/09/2016
08/10/2016 Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination-2016 07/11/2016
To be notified later Recruitment for staffs in Cabinet Secretariat To be notified later
To be notified later Recruitment for Constables (Exe.) in Delhi Police To be notified later

Friday, 6 November 2015

1.डिस्‍कॉम्‍स के लिए मोदी सरकार का राहत पैकेज, ‘उदय’ से होगा बिजली में सुधार
i.कैबिनेट ने भारी घाटे में चल रही पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनियों (डिस्‍कॉम्‍स) के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज स्‍कीम को उज्‍जवल डिस्‍कॉम एश्‍योरेंस योजना (उदय) नाम दिया गया है।

ii.कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि सभी राज्‍यों की डिस्‍कॉम्‍स का लॉस वर्ष 2019 तक जीरो पर लाया जाएगा, जो 3.8 लाख करोड़ रुपए है, जबकि डिस्‍कॉम्‍स पर पर 4.3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है।
iii.यह कर्ज राज्‍य सरकारें टेकओवर करेंगी और सिक्‍योरिटी लिंक्‍ड बांड जारी करेंगी| 
iv.डिस्‍कॉम्‍स का लोन टेकओवर करने वाले राज्‍य नॉन-एसएलआर (जिसमें एसडीएल बांड भी शामिल होंगे) बांड मार्केट में या सीधे बैंकों और एफआई को जारी करेंगे। इन बांड पर ब्‍याज दर बैंक के बैस रेट से 0.1 फीसदी से अधिक नहीं होगी।
2.तंज़ानिया की पहली महिला उपराष्ट्रपति सामिया सुलुहू ने शपथ ग्रहण की
i.तंज़ानिया में पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में सामिया सुलुहू हसन ने शपथ ग्रहण की है| उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जॉन पोम्बे मागुफुली के साथ देश की आर्थिक राजधानी दार एस सलाम में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण की|
ii.चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) पार्टी के उम्मीदवार मागुफुली 29 अक्टूबर 2015 को तंज़ानिया में हुए राष्ट्रपति चुनावों में विजेता घोषित किये गये| 
iii.25 अक्टूबर 2015 को हुए चुनावों में मागुफुली की पार्टी चामा चा मपिन्दुज़ी (सीसीएम) को 58 प्रतिशत मत प्राप्त हुए| राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने मागुफुली को 58.46 प्रतिशत मतों से विजयी घोषित किया|
3.ऊर्जा क्षेत्र में भारत और बेल्जियम के बीच समझौते पत्र को मंजूरी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत और बेल्जियम के बीच संघीय और क्षेत्रीय स्तर पर ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर समझौते पत्र को मंजूरी दे दी गई है| समझौते पत्र पर भारत और बल्जियम सरकार के अधिकारियों की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए हैं|
ii.समझौते पत्र का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नई और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए परस्पर सहयोग के आधार पर सांस्थानिक संबंध का आधार तैयार करना है| इससे दोनों के बीच इस क्षेत्र में तकनीकी सहयोग का भी आधार तैयार हो सकेगा|
iii.इस समझौते के तहत पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा (ताप और फोटो वोल्टिक), स्मार्ट ग्रिड, जैव ताप ऊर्जा, समुद्री ऊर्जा में नई और नवीकरणीय ऊर्जा के विकास पर पूरा जोर होगा|  
iv.इस एमओयू से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने में मदद मिलेगी|
4.नवतेज सिंह सरना ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त
i.वर्तमान में विदेश मंत्रालय (एमईए) में सचिव (पश्चिम) श्री नवतेज सरना को यूनाइटेड किंगडम में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है|
ii.विदेश मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1980 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी श्री सरना शीघ्र ही अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे|
iii.जाने-माने लेखक और स्तंभकार श्री सरना विदेश मंत्रालय में आधिकारिक प्रवक्ता और संयुक्त सचिव (विदेश प्रचार) के महत्वपूर्ण पद पर अक्टूबर 2002 से सितंबर 2008 तक सेवारत रहे| इससे पूर्व वे इसराइल में भारत के राजदूत थे| 
iv.उन्होंने भारतीय मिशन के लिए वारसॉ, थिम्पू, जिनेवा, तेहरान और वाशिंगटन मास्को में भी कार्य किया है|
5.निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन
i.केंद्र सरकार ने निर्भया कोष के तहत प्रस्तावित योजनाओं को मंजूरी के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया है| इस समिति में महिला एवं बाल विकास, गृह मंत्रालय, सड़क परिवहन और रेलवे सहित विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारी शामिल हैं|
ii.महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे| अधिकार प्राप्त समिति के सदस्य अधिकार प्राप्त समिति के प्रतिनिधि के रूप में अधिकारी, जो संयुक्त सचिव के रैंक से नीचे का अधिकारी न हो, को नामित कर सकते हैं.
iii.अधिकारियों की उच्चाधिकार समिति महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव प्राप्त होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर निर्भया कोष से योजनाओं/परियोजनाओं की मंजूरी पर निर्णय लेंगे|
iv.इससे पहले अप्रैल 2015 में केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के स्थान पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को निर्भया फंड के लिए नोडल एजेंसी बना दिया है|
6.रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
i.ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारत के सबसे तेज़ 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है| अश्विन ने अपने करियर के 29वें मैच में यह कीर्तिमान स्थापित किया|
ii.मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 51 रन देकर पांच विकेट लेने पर अश्विन ने घरेलू मैदान में 100 तथा अपने करियर में 150 विकेट पूरे किये| 
iii.अश्विन से पहले भारत में यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुम्बले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेटों का आंकड़ा छुआ था|
01. किस अनुछेच्द के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मौलिक अधिकारों के हनन की स्थिति में सीधे उच्चतम न्यायालय में जा सकता है?
(A)  अनुछेच्द  32  
(B)  अनुछेच्द 28
(C)  अनुछेच्द 29  
(D)  अनुछेच्द 31
02. गाँधी जी का डंडी मार्च एक उदाहरण  है : 
(A)  सीधी कार्यवाही का
(B)  बहिष्कार का
(C)  सविनय अवज्ञा का   
(D)  असहयोग का

03. निम्न में से कौन-सी गर्म समुद्री धारा हैं?
(A)  कुरिले   (Kurile)
(B)  कनारी (Canary)
(C)  लैब्राडोर (Labrador)  
(D)  गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream)

04. निम्नलिखित शहरों में से कौन सा उसकी स्थापना के साथ जुड़े हुए व्यक्तित्व के साथ सुमेल नहीं करता है?
(A)  पांडिचेरी - फ्रांसिस मार्टिन  
(B)  अहमदाबाद - अहमद शाह
(C)  मद्रास  - फ्रांसिस डे  
(D)  कलकत्ता - रॉबर्ट क्लाइव

05. निम्नलिखित में से किस युद्धों ने भारत में फ्रांस के भाग्य का फैसला किया
(A)  वंडीवाश की लड़ाई 
(B)  कर्नाटक प्रथम युद्ध
(C)  बक्सर का युद्ध
(D)  प्लासी का युद्ध

06. क्रीमियन का अंत हो गया था :   
(A)  त्रियानॉन की संधि के बाद (Treaty of Trianon  
(B)  वर्साय की संधि की संधि के बाद
(C)  पेरीस की संधि के बाद
(D)  सेंट जर्मेन की संधि के बाद

07. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी है  :
(A)  कृष्णा  
(B)  कावेरी
(C)  नर्मदा  
(D)  गोदावरी

08. हिमोढ़ में बनते हैं : 
(A) नदी डेल्टा में
(B) शुष्क क्षेत्रों में
(C) हिमनदों क्षेत्रों में  
(D)  मानसून क्षेत्र में

09. हिमालय पर्वत श्रृंखला का एक उदाहरण है : 
(A)  ज्वालामुखी पर्वत
(B)  अवशिष्ट पर्वत (Residual mountain)
(C)  ब्लॉक पहाड़ (Block mountain) का
(D)  वलित पर्वत (Fold mountain)

10. कोशिका में सेलुलोसी भित्ति (cellulosic wall) पायी जाती है :   
(A)  पशुयों में   
(B)  बैक्टीरिया में  
(C)  कवक में   
(D)  वनस्पति में 

उत्तर 
1. A
2. C
3. D
4. D
5. A
6. C
7. D
8. C

9. D
10.D

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...