Wednesday, 29 April 2015

1. राजा राजेश्वरी बनी न्यूयॉर्क की क्रिमिनल कोर्ट की जज
i)चेन्नई में जन्मीं राजा राजेश्वरी ने सोमवार को न्यूयॉर्क की क्रिमिनल कोर्ट की जज के तौर पर शपथ ली। 
ii)वह न्यूयॉर्क सिटी की पहली भारतीय महिला जज बन गई। 43 वर्षीय राजेश्वरी किशोरावस्था में भारत से अमेरिका आ गई थीं।
iii)सोमवार को न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने राजेश्वरी समेत 27 अन्य जजों को शपथ दिलाई। यह सभी जज न्यूयॉर्क स्टेट यूनिफाइड कोर्ट सिस्टम के फैमिली कोर्ट, क्रिमिनल कोर्ट, सिविल कोर्ट में अपनी सेवाएं देंगे।


2.तृणमूल कांग्रेस आज निगम चुनावों में  बढ़त बनाए हुए है। 
i)सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आज निगम चुनावों में 144 सदस्यीय कोलकाता नगर निगम बोर्ड में 80 सीटों और राज्य के 91 निकायों में से 67 पर बढ़त बनाए हुए है। 
ii)पश्चिम बंगाल में केएमसी और 91 नगरपालिकाओं में निकाय चुनावों को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले ‘सेमीफाइनल’ के तौर पर देखा जा रहा है।


3.मुंबई को एक वैश्विक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल 

i)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का कहना है कि राज्य सरकार ने इजराइली निवेश को आकर्षित करने के प्रयास के तहत मुंबई को एक वैश्विक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल शुरू कर दी है। 
ii)तेल अवीव यूनिवर्सिटी में मेक इन महाराष्ट्र के लिए भारत-इजराइल सहयोग विषय पर सोमवार को आयोजित एक संगोष्ठी में फडणवीस ने महाराष्ट्र को ‘‘भारत का पावरहाउस’’ बताया। 
iii)फडणवीस ने कहा, ‘‘मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी है लेकिन इसमें विश्व की आर्थिक राजधानी बनने की क्षमता है और हमारी सरकार ने मुंबई को वैश्विक आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल शुरू कर दी है।’

4.1092 करोड़ रुपए का राहत पैकेज

i)हुड्डा की इस रणनीति को पहले से ही फेल करने के उद्देश्य से सरकार ने पिछले दिनों जहां जींद जिले में ग्राम सचिवालय की शुरूआत की वहीं मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए 1092 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी कर दिया। 

ii)सीएम ने किसानों के लिए कई राहत योजनाओं की घोषणा ही नहीं की बल्कि उन्हें समयबद्ध पूरा करने के लिए भी नीति निर्धारित की। 

5.पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप
i)पाकिस्तान के उत्तरपश्चिम में स्थित खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कई हिस्सों में 5.5 तीव्रता वाले हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों के बीच घबराहट पैदा हो गई.
ii) पाकिस्तान मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान सीमा के पास हिंदुकुश की पहाड़ियों में 144 किलोमीटर की गहराई पर था.
iii) भूकंप के झटके प्रांत के मालाकंद, स्वात, ऊपरी एवं निचले दीर जिलों में महसूस किए गए.
    अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक जान माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.’’

6. 75 करोड़ डोलर जुटाएगा बैंक ऑफ़ इण्डिया 
 i) क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मध्यम अवधि नोटस (एमटीएन) कार्यक्रम के तहत 75 करोड़ डालर (करीब 4,750 करोड़ रुपये) जुटाने के लिए अपना बांड निर्गम आज खोल दिया।
ii) बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, बैंक ऑफ इंडिया, विदेशी बाजारों में एमटीएन कार्यक्रम के तहत अपना बांड निर्गम खोल रहा है।
iii)निर्गम का आकार 75 करोड़ डालर है और बांड परिपक्वता अवधि पांच साल की होगी।
iv)बैंक को 2005 से एमटीएन के जरिए 5 अरब डालर जुटाने की निदेशक मंडल से मंजूरी मिली हुई है और बैंक ने अभी तक ढाई अरब डालर जुटाए हैं।
    

Monday, 27 April 2015


1.नेपाल समेत उत्तर और पूरी भारत में आज भूकंप के तेज झटके 
i)नेपाल समेत उत्तर और पूरी भारत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गई है इसलिए यहीं पर भारी नुकसान की भी खबर है। 
ii)नेपाल पुलिस ने बताया कि 108 लोगों की मौत हुई है।वहीं नेपाल के गृहमंत्रालय ने जानकारी दी है कि अब तक 114 लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।
iii)दोनों ही भूकंप का केंद्र काठमांडू से 75 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित लामजुंग में था। पहले भूकंप का केंद्र लामजुंग से 29 किलोमीटर पूरब और दूसरे का 49 किलोमीटर पूरब में था|
iv)भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में भारतीय एंबेसी के लोगों से बात की है। उधर एंबेसी के लोग भी नेपाल के उच्च अधिकारियों के संपर्क में हैं।
v)नेपाल की सबसे ऊंची रही 'धराहरा इमारत'  को भूकम्प ने पूर्णत: नष्ट कर दिया, इसे नेपाल का कुतुब मीनार भी कहते हैं|

2.25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 
i)विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल को मनाया जाता है और इसका लक्ष्‍य है लोगों को मलेरिया के लिए जागरूक करना। 
ii) संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने विश्व मलेरिया दिवस पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार हर साल लगभग 8.5 लाख लोग मच्छर की मार से मारे जाते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत लोग अफ्रीका के सहारा क्षेत्र में मलेरिया से मारे जाते हैं। 
iii) प्रोटोजुअन प्लासमोडियम नामक कीटाणु के प्रमुख वाहक मादा एनोफिलीज मच्छर होते हैं जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे तक कीटाणु फैला देते हैं। 

3.बैंक ऑफ इंडिया ने किया न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर
i)बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमश: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। 
ii) बैंक ऑफ इंडिया ने  अपने  ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) जैसी सामाजिक सुरक्षा बीमा की पेशकश के लिए यहसमझौता किया |
iii)एमओयू हस्ताक्षर समारोह में बैंक ऑफ इंडिया के वीआर अय्यर, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन, स्टार यूनियन दाइची लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ गिरीश कुलकर्णी, बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक अरुण श्रीवास्तव और न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और महाप्रबंधक सनत कुमार उपस्थित थे।

4.दिल्ली सरकार मजदूर दिवस पर  शुरु करेगी श्रम विकास मिशन 
i)मजदूर दिवस पर सरकार अनुबंध कर्मचारियों के लिए श्रम विकास मिशन को लांच करने जा रही है। 
ii)इसका उद्देश्य राजधानी में संविदा पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को अधिसूचित न्यूनतम वेतन सुनिश्चत करना है। 
iii)सभी संस्थाओं को  मजदूरों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसकी जानकारी बेवसाइट पर डाली जाएगी। संस्था अपने कर्मचारी के बारे में पूरी सूचना सरकार को देगा। पारदर्शिता बनाये रखने के लिए संस्थाओं को कर्मचारियों को वेतन का भुगतान ई.सी.एस/चेक के जरिये करना होगा|
iv)इसमें उसका काम, बैंक अकाउंट, वेतन, सुविधाएं व दूसरी सूचनाएं देनी होंगी। यदि कोई संस्था इसका पालन नहीं करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एक मई को इसे लांच कर दिया जाएगा। 

5.भारत ने अफगानिस्तान को 3 बहुउद्देश्यीय चीतल हेलीकॉप्टर दिए 
i)सरकार ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने अफगानिस्तान को पुर्जों एवं अन्य सहयोगी उपकरणों के साथ 3 बहुउद्देश्यीय चीतल हेलीकॉप्टर दिए हैं।
ii)लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि अफगानिस्तान  को हेलीकॉप्टर भेजे गए। इन हेलीकॉप्टरों की 15 अप्रैल को परीक्षण उड़ान के बाद अफगानिस्तान ने इसे स्वीकार कर लिया।
iv) 3 चीतल हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति विदेश मंत्रालय के साथ समझौते के आधार पर की गई। 


6.फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन इस साल दिसम्बर में जापान में होगा। 
i) 2016 में प्रतिष्ठित फीफा क्लब विश्व कप आयोजन की जापान मेजबानी करेगा। फीफा ने इस बात की घोषणा गुरुवार को की। जापान ने तीन साल पहले फुटबाल आयोजन की मेजबानी की थी।
ii)जापान ने इससे पहले लगातार आठ बार फीफा क्लब विश्व कप की मेजबानी की है। पहले फीफा क्लब विश्व कप का आयोजन 2000 में ब्राजील में हुआ था। इसके बाद यह 2005 से 2012 तक जापान की मेजबानी में रहा और फिर 2013 में इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और फिर 2014 में मोरक्को में हुआ।
iii)2016में इसका आयोजन 10 से 20 दिसम्बर के बीच होगा। 

7.रैडक्लिफ को पहला जॉन डिज्ली लंदन मैराथन अचीवमेंट अवार्ड
i)विश्व रिकॉर्डधारी मैराथन धाविका इंग्लैंड की पाउला रैडक्लिफ को पहला जॉन डिज्ली लंदन मैराथन अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जाएगा। आयोजकों ने इसकी घोषणा की। रैडक्लिफ ने बीते रविवार को लंदन मैराथन-2015 की रेस पूरी की है।
ii)तीन बार की विजेता रैडक्लिफ 35वें लंदन मैराथन में भी हिस्सा लेंगी, हालांकि इसे उनकी आखिरी रेस माना जा रहा है।रैडक्लिफ को जॉन डिज्ली ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जॉन डिज्ली ने ही क्रिस ब्रेशर के साथ 1981 में लंदन मैराथन की शुरुआत की थी।
iii)रैडक्लिफ ने 2003 में अपने दूसरे लंदन मैराथन में विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। उन्होंने यह रिकॉर्ड पूरे तीन मिनट के बड़े अंतर से स्थापित किया था।
iv)रैडक्लिफ द्वारा 10 वर्ष पहले स्थापित यह रिकॉर्ड आज भी लंदन मैराथन का कोर्स रिकॉर्ड बना हुआ है।

Saturday, 18 April 2015

डेली जी.के अपडेट 17 अप्रैल 2015
1.केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का शुभारंभ
i.केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय द्वारा 'होम एक्सपो इंडिया 2015' का ग्रेटर नोएडा स्थित 'इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट' में शुभारंभ किया गया|
ii.यह इस प्रदर्शनी का चौथा संस्करण है, जिनमें इफटेक्सर (भारतीय साज-सामान, फर्श एवं कपड़ा प्रदर्शनी), आईएफएएस (भारतीय फर्नीचर एवं एक्ससरीज प्रदर्शनी) और आईएचडीएस (भारतीय घरेलू बर्तन एवं सजावटी सामान प्रदर्शनी) शामिल हैं|
iii.इस एक्सपो का आयोजन हस्त-शिल्पी निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने किया, जो भारत में हस्त-शिल्प से जुड़ा प्रमुख निर्यात संवर्धन निकाय है|

iv.इस एक्सपो के जरिये उद्योग जगत की वह मांग पूरी की गई, जिसमें क्षेत्र विशेष के लिए प्रदर्शनी आयोजित करने की गुजारिश की गई थी|

2.सत्य नडेला ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित
i.माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला को ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया| वे 12 स्थानीय चैंपियंस में से एक है जिन्हें अनुकरणीय नेतृत्व के लिए सम्मानित किया गया है|
ii.'चैंपियंस ऑफ चेंज' का पुरस्कार उन्हें दिया जाता है जो कर्मचारियों के परिवारों की मदद करते हैं और अपनी कंपनी, समुदाय या संगठन में बीमारी भत्ता, समान वेतन आदि की वकालत करते हैं|
iii.सत्य नडेला पहले भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है| सत्य नडेला को अपने कर्मचारी के अनुकूल पहल के लिए ‘चैंपियन आफ चेंज’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है|

3.रिलायंस इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का मुनाफा 6,381 करोड़ रुपये
i.रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ मार्च 2015 में समाप्त चौथी तिमाही में उंचे रिफाइनिंग मार्जिन की बदौलत 8.5 प्रतिशत बढ़कर 6,381 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष की चौथी तिमाही का यह एकीकृत लाभ पिछले साल की इसी अवधि में 5,881 करोड़ रुपये रहा था।
ii.वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च) के दौरान कंपनी का कारोबार 67,470 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहली इसी अवधि में यह 1,03,428 करोड़ रुपये रहा था। कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने से कंपनी का कारोबार कम हुआ है।
iii.कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिये 10 रपये प्रति शेयर का लाभांश भी घोषित किया है। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अंबानी ने कहा है कि ऐसे समय जब कच्चे तेल के दाम में गिरावट से हाइड्रोकार्बन बाजारों में अस्थिरता है, हमारे रिफाइनिंग मार्जिन रिकार्ड स्तर पर रहे हैं।’’

4.भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता रद्द
i.इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी ने भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता को रद्द कर दिया है। इंटरनेशनल कमेटी ने भारतीय पैरालंपिक संघ के अंदर चल रही गुटबाजी और आपसी खींचतान के चलते मान्यता रद्द करने का फ़ैसला लिया गया है।
ii.इंटरनेशनल पैरालंपिक संघ के मुताबिक, भारतीय संघ नियमों के मुताबिक, अपना काम नहीं कर रहा था। यह तीसरा मौका है जब भारतीय पैरालंपिक कमेटी की मान्यता रद्द हुई है।
iii.इसके चलते भारतीय पैरालंपिक एथलीट किसी वर्ल्ड इवेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अगले महीने दक्षिण कोरिया वर्ल्ड ब्लाइंड गेम्स होना है। इसमें भारतीय एथलीट हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

5.ओबामा के बाद अब TIME ने की मोदी की तारीफ
i.प्रतिष्ठित अमेरिकी मैगजीन 'टाइम' की नजर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग वर्तमान में दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं। मैगजीन द्वारा हाल ही में मोदी और जिनपिंग को दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया गया है।
ii.मैगजीन का कहना है कि वर्तमान में भारत और चीन, दोनों की कमान ‘शक्तिशाली नेताओं’ के पास है और ये ‘इतिहास में अपनी छाप छोड़ने’ को तैयार हैं।
iii.मैगजीन के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के एक दशक के ‘उदासीन शासन’ के बाद अब बेहतर और कुशल नेतृत्व कर रहे हैं।
क्या लिखा मैगजीन ने
टाइम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल अमेरिका यात्रा के दौरान मेडिसन स्क्वेयर गार्डन पर उनके भव्य स्वागत का हवाला देते हुए कहा- विश्व के ज्यादातर नेताओं को इतने श्रोता नहीं मिल सकते, जितने मोदी के लिए इकट्ठा हुए थे।

6.फ्रांस में नए भारतीय राजदूत होंगे मोहन कुमार, US में नए राजदूत बने अरूण कुमार
i.साल 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी मोहन कुमार फ्रांस में भारत के अगले राजदूत होंगे। अभी बहरीन में भारतीय राजदूत के तौर पर सेवाएं दे रहे मोहन कुमार फ्रांस में मौजूदा राजदूत अरूण कुमार की जगह लेंगे।
ii.विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोहन कुमार फ्रांस में अपना पदभार जल्द ही संभाल सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के महज छह दिन बाद मोहन कुमार की नियुक्ति की घोषणा की गई है।
iii.अरूण कुमार को एस जयशंकर की जगह अमेरिका में नया भारतीय राजदूत बनाया गया है।

7.रूस और पाकिस्तान पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए सहमत हुए
i.रूस और पाकिस्तान ने रक्षा संबंधों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के लिए सहमत हुए हैं| पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और उनके रूसी समकक्ष सेर्गेई शोइगू के बीच मॉस्को में हुई बैठक में यह समझौता हुआ है|
समझौते की मुख्य विशेषताएं

  • दोनों देश रक्षा उद्योग और सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं|
  • हथियारों और उपकरण का आयात बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं|
  • वे सैन्य अभ्यास में संयुक्त भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं|

Thursday, 16 April 2015

डेली जी.के अपडेट 16 अप्रैल 2015
1.परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण
i.भारत ने अपनी परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-3 बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा के तटीय व्हीलर द्वीप से सफल प्रायोगिक परीक्षण किया।

ii.रक्षा सूत्रों ने बताया कि स्वदेश में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि मिसाइल का व्हीलर द्वीप पर एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर चार से सचल प्रक्षेपक द्वारा प्रायोगिक परीक्षण किया गया है।
iii.सेना ने यह परीक्षण सुबह 9 बजकर करीब 55 मिनट पर किया। आईटीआर निदेशक एम वी के वी प्रसाद ने बताया कि भारतीय सेना की रणनीतिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) द्वारा किया गया यह परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।

iv.इस मिसाइल में दो चरणीय ठोस प्रणोदक प्रणाली है। 17 मीटर लंबी इस मिसाइल का व्यास दो मीटर है और प्रक्षेपण के समय इसका वजन करीब 50 टन है। यह अपने साथ 1.5 टन आयुध ले जा सकती है।

2.भारत को यूरेनियम की आपूर्ति करेगा कनाडा
i.कनाडा के साथ संबंधों का एक नया अध्याय शुरू करते हुए भारत ने अपने असैन्य परमाणु कार्यक्रम के लिए करोड़ों डॉलर के यूरेनियम की आपूर्ति के लिए एक समझौता किया है।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर की मौजूदगी में कमेको और भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग ने 35 करोड़ डॉलर के यूरेनियम आपूर्ति के लिए एक समझौता किया।
iii.इस नए करार के तहत अगले पांच वर्षों में भारत, कनाडा से तीन हजार टन से ज्यादा यूरेनियम खरीदेगा। इसका इस्तेमाल भारत के परमाणु कार्यक्रम में किया जाएगा।

3.'जनता परिवार' का विलय, मुलायम मुखिया
i.जनता परिवार के छह दलों का एक नई पार्टी का गठन करने के लिए आपस में विलय हुआ, ताकि भाजपा का और खासतौर पर बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का एकजुट होकर मुकाबला किया जा सके।
ii.सपा, राजद, जदयू, जदएस, आईएनएलडी और समाजवादी जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की आज यहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के निवास पर हुई बैठक में इन दलों के विलय का औपचारिक रूप से फैसला किया गया। मुलायम सिंह यादव इस नई पार्टी का नेतृत्व करेंगे।
iii.समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में और जनता दल यू की बिहार में सरकार है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू सरकार को इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव का सामना करना है और भाजपा का मुकाबला करने के लिए एक समय के धुर विरोधी रहे नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने हाथ मिलाया है।
iv.नब्बे के दशक में जनता दल के बिखरने के लगभग दो दशक बाद जनता परिवार के इन दलों का विलय हो रहा है। 

4.पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का निधन
i.नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का हरियाणा, गुड़गांव में निधन हो गया| वे 87 वर्ष के थे| थापा कैंसर से पीड़ित थे, उनका पिछले कुछ समय से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था|
ii.वे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के पूर्व अध्यक्ष थे| 50 वर्ष से भी अधिक के राजनैतिक कार्यकाल में वे 5 बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किये गए|
iii.उन्होंने 1950 में भूमिगत छात्र आंदोलन को क्रियान्वित करने से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की| 1958 में वे विधानसभा के लिए निर्वाचित किये गए तथा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बने|

5.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट को मंजूरी
i.आरबीआई से बैंकों को डिफरेंशियल रेट पर टर्म डिपॉजिट की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत 15 लाख के डिपॉजिट पर प्रीमैच्योर विदड्रॉल सुविधा जरूरी है। इसके अलावा बैंकों को डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज के बारे में पहले ही बताना होगा।
ii.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट से ग्राहकों को कई फायदे होंगे। डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट में ग्राहकों को सामान्य ब्याज से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके साथ ही किसी खास स्थिति में एफडी तोड़ने पर सामान्य एफडी जैसा ही ब्याज मिलता है।
iii.डिफरेंशियल रेट पर डिपॉजिट से बैंकों को भी लंबी अवधि के लिए पूंजी जुटाने में आसानी होती है। उनके एसेट-लायबिलिटी मैनेजमेंट में सुधार होता है और प्रीमैच्योर विदड्रॉल पर नियंत्रण करने में आसानी होती है।

6.वर्ष 2015 के लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार प्रदान किये गए
i.चीन के शंघाई में सात श्रेणियों के अंतर्गत लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार दिए गए| सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच तथा इथियोपिया की धावक गेंज़ेबी डिबाबा को वर्ष 2015 के स्पोर्ट्समैन व स्पोर्ट्सवुमन के रूप में चुना गया|
ii.भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर प्रतिष्ठित लारेस स्पोर्ट्स अकादमी के सदस्य निर्वाचित किये गए| तेंदुलकर को चीन के शंघाई में 16वें लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार समारोह में सदस्य के रूप में नामित किया गया|
iii.लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी एडविन मूसा की अध्यक्षता में 52 महान खिलाड़ियों का संगठन है|
लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्स पुरस्कार 2015 की सूची
  • लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ दि ईयर: नोवाक जोकोविच, सर्बिया के टेनिस स्टार
  • लॉरिअस वर्ल्ड स्पोर्ट्सवुमन ऑफ दि ईयर: गेंज़ेबी डिबाबा, इथियोपिया की धावक
  • लॉरिअस वर्ल्ड टीम ऑफ दि ईयर: जर्मनी की पुरुषों की फुटबॉल टीम
  • लॉरिअस वर्ल्ड कमबैक ऑफ दि ईयर: दक्षिण अफ्रीका के शाल्क बर्गर स्प्रिंगबॉक्स रग्बी टीम में अपना स्थान वापिस पाने में सफल रहे हैं|


7.टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप
i.क्रिकेट जगत का बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप अब टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा| वर्ल्डकप के बाद भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाने वाले एशिया कप टूर्नामेंट अगले साल टी-20 के फॉर्मेट में खेला जाएगा|
ii.ये बयान खुद एशियन क्रिकेट काउंसिल के सीइओ सैय्यद अशरफुल हक ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डॉट कॉम को दिया है| इस टूर्नामेंट में अन्य एसोसिएट देश भी भाग ले सकते हैं|
iii.पिछले साल अफगानिस्तान ने इसमें भाग लिया था| इस बार भी नेपाल, हांग-कांग या यूएई में से कोई भी देश इसमें क्वालीफाई कर भाग ले सकता है| हालांकि एशिया कप की मेज़बानी कौन करेगा इसका फैसला अभी नहीं हो पाया है|

iv.एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में कन्वर्ट करने के पीछे मुख्य कारण अगले साल भारत में होने वाला टी-20 विश्वकप है| जबकि साल 2018 में एशिया कप फिर से 50 ओवर के फॉर्मेट में ही खेला जाएगा क्योंकि अगले साल 2019 में इंग्लैंड में 50 ओवर का क्रिकेट विश्वकप भी खेला जाना है

Wednesday, 15 April 2015

Quiz: Reading Comprehension

Directions: Read the following passage carefully and answer the questions given below it. Certain words have been printed in bold to help you locate them while answering some of the questions.

It seemed interesting that on the eve of Prime Minister Narendra Modi’s departure for France, the Indian and French governments issued similar statements on the prospects of an agreement on the purchase of the Rafale aircraft: that no single deal should be allowed to overshadow the Prime Minister’s visit. Indeed, India-France relations are much bigger than any one contract; they represent the cultural affinity and historic relations between two vibrant democracies. The items on the Prime Minister’s agenda reflected the range of commonalities — from the preservation of ancient architecture to the development of Puducherry and Chandigarh as smart cities; from the construction of semi-high-speed railway lines to cooperation on a space mission to Mars; from discussing anti-terror training to tackling climate change through renewable technologies and a robust nuclear partnership. The economic aspect of the relationship has been ignored for too long. Although more than a thousand French companies have a total investment of about $20 billion in India, bilateral trade is worth just $8 billion. While all this deserved attention, it was disappointing that the Prime Minister put the spotlight back on defence ties by making a surprise announcement on the purchase of 36 Rafale aircraft as the highlight of his talks with President François Hollande. If the outright purchase was a crucial military necessity, it could have been discussed a few weeks before or after the visit, as a political push for the deal was secondary to the technical specifications and delivery requirements. Moreover, the deal, which involves purchasing products off the shelf abroad, detracts from Mr. Modi’s “Make in India” initiative.

The breakthrough on the Areva nuclear equipment deal, on the other hand, shows the positive outcome of Mr. Modi’s and Mr. Hollande’s political push, combined with a “Make in India” twist. As in the case of Indo-U.S. nuclear negotiations, Mr. Modi and Mr. Hollande decided to clear the logjam by splitting the problem into different silos — allowing for separate mechanisms for the pricing issues and for the technical and legal aspects. The supplementary deal involving Areva and L&T producing heavy forging metal casing for nuclear reactors is an important step in localising some of the expensive parts. During his visit to Canada, where he hopes to sign a deal for uranium supplies, Mr. Modi means to take forward his plan to increase nuclear energy production. Given this objective, it may be useful for him to round off the visit by discussing his nuclear energy plans in Germany as well, which is now winding down on nuclear power but is at the cutting edge of nuclear safety research for the European Pressurised Reactors that are being considered for India.

Source-The Hindu

Q.1. Which of the following is the synonym of the word “Affinity”?
a) dissimilitude
b) Aversion
c) Antipathy
d) Resemblance
e) None of the above

Q.2. Which of the following is the meaning of the word ‘Logjam’?

a) A long traffic jam during Prime Minister Modi’s visit.
b) A state of mind where you cannot decide what to do.
c) A situation that seems irresolvable.
d) A place from where The French President used to work.
e) None of the above

Q.3. Which of the following is not the Synonym of the word ‘Overshadow’?

a) surpass
b) Exceed
c) Excel
d) Transcend
e) None of the above

Q.4. Which of the following option is on the agenda of the Prime Minister Narendra Modi as stated above?
a) Preservation of ancient architecture.
b) Development of Puducherry and Chandigarh as smart cities.
c) Construction of semi-high-speed railway lines.
d) All of the above.
e) None of the above.

Q.5. According to the passage, which of the following got the whole attention other than many important deals?
a) Cooperation on a space mission to Mars
b) Anti-terror training
c) General VK Singh’s evacuation of Indian citizens from Yemen.
d) Purchase of Rafale Fighters.
e) General VK Singh’s remark on the Press.

Q.6. Choose an appropriate Title for the above passage :
a) The Big Deal.
b) Modi’s Success.
c) Modi’s tour to France.
d) Rafale and beyond.
e) The Journey.

Q.7. Which of the following is not the Synonym of the word ‘Robust’?
a) Fragile
b) Durable
c) Resilient
d) Vigorous
e) Sturdy

Q.8. Which of the following is not the Synonym of ‘Outright’?
a) Absolute
b) Utter
c) Downright
d) Sheer
e) None of the above

Q.9. According to the passage, the ……………….. will be responsible for the economical production of Nuclear Power
a) Inviting French President Hollande to India.
b) Manufacturing of Dedicated freight corrider for the transportation of nuclear material.
c) Dedicating Many Public sector undertakings for the smooth running of power plants.
d) Areva and L&T deal to localize the manufacturing of required parts.
e) None of the above

Q.10. Which of the following is not true regarding the passage?
a) Prime Minister has agreed to purchase 46 Rafale aircrafts.
b) More than a thousand French companies have a total investment of about $20 billion in India.
c) Deal with two French companies for the manufacturing of nuclear equipments locally.
d) Prime Minister Modi is expected to sign a deal with Canada for Uranium supplies.
e) None of the above
Answer Key-
1) d
2) c
3) e
4) d
5) d
6) d
7) a
8) e
9) d
10) a

डेली जी.के अपडेट- 14 अप्रैल 2015

 1.फ्लिपकार्ट और  एयरटेल के बीच नए प्रोग्राम 'एयरटेल ज़ीरो' के लिए जारी बातचीत टूटी 
i.चौतरफा आलोचना का सामना कर रहे ई-रीटेलर फ्लिपकार्ट और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल के बीच नए प्रोग्राम 'एयरटेल ज़ीरो' के लिए जारी बातचीत टूट गई है। 
ii. नेट न्यूट्रैलिटी उलंघन के प्रख्यात विरोध 'इंटरनेट रंगभेद' के कारण,ई-रीटेलर फ्लिप्कार्ट ने विवादित  ‘एयरटेल जीरो’प्राथमिकता एक्सेस प्लेटफ़ॉर्म क डील से हाँथ खींच लिया|
iii. पिछले दिनों फ्लिपकार्ट ने भारती एयरटेल के साथ एक खास डील की थी। इसके तहत एयरटेल जीरो प्लेटफॉर्म पर फ्लिपकार्ट के ऐप को खास अहमियत का प्रावधान था। इस डील को नेट न्यूट्रैलिटी के नियम का उल्लंघन माना जा रहा है।
iv. टेलिकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, टेलिकॉम विभाग द्वारा, मई की शुरुआत में इस सम्बन्ध में सुझाव देने के लिए  6 सदस्यी पैनल बैठाया गया है|

मामला
हाल ही में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने ‘एयरटेल जीरो’ प्‍लान लांच किया है। यह एक ओपन मार्केटिंग प्‍लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को कई मोबाइल एप्‍लीकेशन मुफ्त में इस्‍तेमाल करने की सुविधा देता है। इसके डाटा चार्ज का भुगतान स्‍टार्ट-अप्‍स और बड़ी कंपनियां करेंगी। इस तरह की गतिविधियों से नेट न्यूट्रैलिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, कुछ महीने पहले रिलायंस कम्‍युनिकेशंस और यूनिनॉर जैसी कंपनियों ने फेसबुक, वॉट्सऐप एवं विकीपीडिया जैसी इंटरनेट कंपनियों के साथ ग्राहकों को मुफ्त में ऐप्‍लीकेशन के इस्‍तेमाल करने के लिए करार किया है। उनके इस तरह के कदम को नेट न्यूट्रैलिटी के खिलाफ बताया जा रहा है। इसीलिए बहुत से लोग इसका विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस सेवा के जरिए केवल कुछ ऐप्‍स को ऐक्‍सेस करने की अनुमति देकर नेट न्यूट्रैलिटी के सिद्धांत का उल्‍लंघन किया जा रहा है।
2. लोकप्रिय विविध भारती सेवा का एफएम प्रसारण शुरू किया गया
i.आकाशवाणी की लोकप्रिय विविध भारती सेवा का एफएम प्रसारण शुरू किया गया है। इससे यह अब दिल्ली और उसके आसपास मोबाइल फोन पर भी उपलब्ध होगी।
ii.सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने एफएम प्रसारण सेवा की शुरूआत करते हुए कहा कि विविध भारती सेवा हर समय और हर मौसम की दशा में साफ आवाज में 60-65 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों तक पहुंचेगी।
iii.विविध भारती पर फिल्म संगीत, स्क्रिप्ट, लघु नाटक और आपसी संवाद कार्यक्रम पेश किए जाते हैं। समझा जाता है कि इसके पास देश में फिल्मी और गैर फिल्मी गानों का सबसे बड़ा संग्रह है।
iv.केवल एफएम प्रारूप ही नहीं, बल्कि आकाशवाणी के कई चैनलों के मोबाइल एप भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि डीडी न्यूज का भी अपना मोबाइल फोन एप्लिकेशन होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दूरदर्शन का किसान चैनल मई में शुरू किया जा सकता है। प्रसार-भारती के सीईओ जवाहर सरकार ने कहा कि दिल्ली में विविध भारती की एफएम सेवा शुरू होने के साथ चैनल की उपलब्धता 20 गुना तक बढ़ जाएगी।



3. भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2017 तक आठ प्रतिशत पर पहुंच जाएगी:विश्व बैंक 
i. विश्व बैंक का अनुमान है कि भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वर्ष 2017 तक आठ प्रतिशत पर पहुंच जाएगी और देश में मजबूत विस्तार तथा तेल की अनुकूल कीमतों के चलते दक्षिण एशिया की वृद्धि दर बढ़ेगी।
ii.विश्वबैंक ने अपनी छमाही रपट में कहा है कि वित्त वर्ष 2015-16 में देश की जीडीपी की वृद्धि दर 7.5 रहने का उम्मीद है, लेकिन 2016 से 2018 के दौरान देश में निवेश की वृद्धि 12 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी, जिसके कारण वर्ष 2017-18 तक भारत की वृद्धि दर आठ प्रतिशत पर पहुंच सकती है।विश्व बैंक की द्विवाषिर्क दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस रपट में कहा गया है कि खपत बढ़ने और निवेश बढ़ने से वर्ष 2015 से 2017 के दौरान क्षेत्र की वृद्धि दर सात प्रतिशत से बढ़कर 7.6 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी।
iii. रिपोर्ट पता चलता हैकि इस क्षेत्र में घरोंको कम तेल की कीमतों से दोनों प्रकार से लाभ मिलने वाला है| प्रत्यक्ष रूप से  कम ऊर्जा खर्च के माध्यम से और परोक्ष रूप से तेजी से विकास के माध्यम से ।



4.सर्विस सेक्‍टर में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वित्‍त वर्ष 2014-15 की अप्रैल-जनवरी अवधि में  करीब 47 फीसदी बढ़ गया।
i. सर्विस सेक्‍टर में प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वित्‍त वर्ष 2014-15 की अप्रैल-जनवरी अवधि में करीब 47 फीसदी बढ़कर 2.64 अरब डॉलर हो गया।
ii.भारत की जीडीपी में सर्विस सेक्‍टर का योगदान 60 फीसदी से अधिक है।  सर्विस सेक्‍टर में बैंकिंग, इंश्‍योरेंस, आउटसोर्सिंग, आरएंडडी, कूरियर एंड टेक्‍नॉलजी टेस्टिंग शामिल है।
iii.औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के मुताबिक सर्विस जैसे अहम सेक्‍टर में एफडीआई की बढ़ी ग्रोथ का फायदा देश में कुल एफडीआई प्रवाह को हो रहा है। नतीजतन 2014-15 के पहले दस माह में देश में कुल एफडीआई निवेश 36 फीसदी बढ़कर 25.52 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
iv. सरकार ने  बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 26 फीसदी से 49 फीसदी तक उठाया है। नीति से  इस तरह के अन्य क्षेत्र रक्षा, रेलवे और चिकित्सा उपकरणों के रूप में अन्य क्षेत्रों में ढील दी गई।

5. खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.17 प्रतिशत पर आ गई है|
i. दूध और सब्जियों जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट से मार्च महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 5.17 प्रतिशत पर आ गई है, जो इसका तीन माह का निचला स्तर है।
ii.फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति 5.37 प्रतिशत थी, जबकि जनवरी में यह 5.19 प्रतिशत थी। पिछले साल मार्च में यह 8.25 प्रतिशत के उच्चस्तर पर थी। दूध, सब्जियों व फलों के दाम घटने से कुल खाद्य मुद्रास्फीति मार्च में घटकर 6.14 प्रतिशत रह गई, जो फरवरी में 6.79 प्रतिशत पर थी।
iii. पिछले वर्ष मार्च में यह 8.25% थी 
iv. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की गणना नए आधार वर्ष 2012 के हिसाब से की गई है।ईंधन व बिजली वर्ग की मुद्रास्फीति बढ़कर 5.07 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो फरवरी में 4.72 प्रतिशत पर थी। आवास वर्ग में महंगाई की दर 4.77 प्रतिशत रही, जबकि इससे पिछले महीने यह 4.98 प्रतिशत थी।मार्च में ग्रामीण क्षेत्र संबंधी मुद्रास्फीति कुल मिला कर 5.58 प्रतिशत रही। शहरी केंद्रों के संबंध में यह 4.75 प्रतिशत रही।
6.हरियाणा सरकार बाबा रामदेव को मंत्रिमंडल के मंत्री का दर्जा देगी| 
i. हरियाणा में भाजपा सरकार पहले योग और आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए राज्य के ब्रांड एंबेसडर बनाये गए योग गुरु रामदेव, को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने का फैसला किया गया है।
ii. सरकार के इस फैसले की घोषणा  शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने सोमवार को की थी, उन्होंने कहा  21 अप्रैल को पंचकूला में इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में राज्य सरकार द्वारा  रामदेव का सम्मान होगा ।
iii.  हाल ही में, सरकार ने सभी स्कूलों में योग को अनिवार्य बनाने के लिए और एक योग केंद्र के साथ हर जिले में सभी खेल स्टेडियमों से लैस करने की घोषणा की।नगर निकायों और हुदा क्षेत्राधिकार के अपने क्षेत्रों में योग अभ्यास हॉल का निर्माण होगा।  शारीरिक शिक्षा शिक्षकों की योग में स्पेशल कोचिंग का आयोजन किया जाएगा।

7.भारत के राजनयिक रिश्ते उत्तर और दक्षिणी कोरिया दोनों से हैं। 
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सू-योंग तीन दिन के भारत दौरे पर 
i. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री सू-योंग तीन दिन के भारत दौरे पर रविवार को नई दिल्ली पहुंचे। 
ii. री सू-योंग पिछले 25 वर्षों में उत्तर कोरिया के पहले विदेश मंत्री हैं जिन्होंने भारत की यात्रा की|
iii. नई दिल्ली में री सू-योंग भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले|सूत्रों के अनुसार, योंग भारत को अपने देश के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी देंगे। ताकि दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान भारत को उसके खिलाफ भड़काया न जा सके। सुषमा स्वराज भी उन्हें कोरियाई प्रायद्वीप में शांति और स्थायित्व के संबंध में भारत के रुख से अवगत कराएंगी। भारत उत्तर कोरिया में मानवीय आधार पर कार्यक्रम चलाता रहा है। वर्ष 2011 में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत भारत ने दस लाख डॉलर (करीब 6.22 करोड़ रुपए) की मदद दी थी।

Monday, 13 April 2015

English Quiz

Directions (1-10): In the following passage, there are blanks, each of which has been numbered.

These numbers are printed below the passage and against each, five words suggested, one of which fits the blank appropriately. Find out the appropriate word in each case.


One of the most brutal features of gender inequality takes the form of physical violence against women. The ...(1)... of such violence is remarkably high, not only in poorer and less developed economies but also in wealthy and modern societies. Indeed the ...(2)... of battering women even in the richest and most developed economies is ...(3)... high. Turning to India, it must be ...(4)... first that the frequency of assaults on women is added the special role of violence connected with particular ...(5)... features, such as dowry and economic settlement. Even though the numbers involved deaths are ...(6)... by the larger numbers that ...(7).... from ...(8)... of healthcare, the crude and brutal nature of this form of gender inequality makes it a particularly severe ...(9).... of the deprivation of women ...(10)....

1.
(1) Expectations
(2) Counting
(3) Incidence
(4) Acceptance
(5) Responses

2.
(1) frequency
(2) Occurrence
(3) Event
(4) Chance
(5) Blocking

3.
(1) Relatively
(2) Clearly
(3) Surely
(4) Undoubtedly
(5) Astonishingly

4.
(1) Accomplished
(2) Acknowledged
(3) Cleared
(4) Understand
(5) Assured

5.
(1) Anxiety
(2) Terrible
(3) Surprise
(4) Power
(5) Form

6.
(1) National
(2) Visible
(3) Social
(4) Category
(5) Personal

7.
(1) fewer
(2) Outshine
(3) Lean
(4) Dwarfed
(5) Horrible

8.
(1) perish
(2) Develop
(3) Spoil
(4) Incline
(5) Direct

9.
(1) Omission
(2) Attention
(3) Care
(4) Effort
(5) Neglect

10.
(1) Remark
(2) Indication
(3) Happening
(4) Manifestation
(5) Rise

अंग्रेजी के कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  
The Titanic drowned in the sea
The Titanic sank in the sea

Higher we go, cooler we feel
The higher we go, the cooler we feel



She quickly did the job.
She did the job quickly.

He is my older Brother
He is my elder Brother

Most unique opportunity
Unique opportunity

It is much hot today
It is very hot today

Rich should be kind to poor
The rich should be kind to the poor

S/He is my Cousin brother/sister
S/He is my Cousin

One must do his duty
One must do one’s duty

Do you know to Dance?
Do you know how to Dance?

Have you bought some apples?
Have you bought any apples?

No less than 50 persons Killed
No fewer than 50 persons Killed

The climate of Goa is better than Nagpur
The climate of Goa is better than that of Nagpur
Many a man were here
Many a man was here

My state of health
The state of my health

I don’t know the English alphabets
I don’t know the English alphabet

May I take your leave
May I take leave of you

Excuse me being late
Excuse my being late

He rarely goes out, doesn’t he?
He rarely goes out, does he?

He admitted that he was in wrong
He admitted that he was in the wrong

The number of people are small
The number of people is small

My little sister goes to the school by bus
My little sister goes to school by bus

The series of lectures were boring
The series of lectures was boring

English teacher
Teacher of English

He lives in a boarding
He lives in a boarding house

You are wiser than old
You are more wise than old

A good play of football
A good game of football

He behaves as if he was a king
He behaves as if he were a king

Chennai is further than Delhi
Chennai is farther than Delhi

They were counting on me helping them
They were counting on my helping them

This drawing is more perfect than the other one
This drawing isperfect than the other one
Word by word translation is not necessary
Word for word translation is not necessary

Two third of the book
Two thirds of the book


No space in this compartment
No room in this compartment

Sunday, 12 April 2015

1.भारत और फ्रांस के बीच हुए 17 समझौतों पर हस्ताक्षर
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद के बीच विभिन्न मुद्दों पर हुई बातचीत के बाद भारत और फ्रांस ने कल महाराष्ट्र के जैतापुर में अटकी पड़ी परमाणु परियोजना सहित 17 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं|

ii.लार्सन एंड टुब्रो और अरीवाके बीच एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए, जिसका उद्देश्य स्थानीयकरण बढ़ाकर लागत में कमी लाना होगा| भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और अरीवाके बीच प्री-इंजीनियरिंग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं|

iii.मोदी और ओलोंद के बीच हुई गहन वार्ता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर स्पेस स्टडीज (सीएनईएस) के बीच भी सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं|
iv.इसके अतिरिक्त उपग्रह रिमोट सेंसिंग, उपग्रह संचार एवं उपग्रह मौसम विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के प्रस्ताव दिए गए हैं| भारत और फ्रांस के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालयों के बीच भी एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं|
2.भरत हरि सिंघानिया जेके कंपनी समूह के अध्यक्ष नियुक्त किये गए
i.भरत हरि सिंघानिया जेके कंपनी समूह के अध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं| उन्होंने गौर हरि सिंघानिया की जगह ली है जिनका फरवरी 2015 में निधन हो गया है|
ii.76 वर्षीय भरत हरि सिंघानिया पांच दशकों से अधिक समय से कंपनी का काम-काज देख रहे हैं| वे जेके पेपर, जेके लक्ष्मी सीमेंट तथा समूह की कई और कंपनियों के भी अध्यक्ष हैं| वह जेके टायर्स के बोर्ड सदस्य हैं| इसके साथ ही वे जयपुर के जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालयके कुलाधिपति भी हैं|
3.केंद्र सरकार ने ग्रीनपीसकी विदेशी सहायता पर रोक लगाई
i.केंद्र सरकार ने विकास योजनाओं के खिलाफ माहौल बनाने के आरोपों में घिरे अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ग्रीनपीसके विदेशी सहायता लेने रोक लगा दी है|
ii.केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनजीओ के एफसीआरए क्लीयरेंसको छह महीने के लिए निलंबित कर दिया है|
iii.इसके साथ ही एनजीओ को क्लीयरेंसपूरी तरह खत्म करने का नोटिस दिया गया है| गृह मंत्रलय के अनुसार ग्रीनपीसद्वारा विदेशी सहायता के दुरुपयोग के सुबूत मिलने के बाद ये कदम उठाए गए है|
iv.केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश में ग्रीनपीस को विदेश से आने वाली आर्थिक मदद के सही आंकड़े छुपाने और विकास के खिलाफ अभियान चलाने का दोषी बताया गया| इसके अनुसार भारत में मौजूद ग्रीनपीस के सात बैंक खातों को भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर दिया गया|
4.अहमदाबाद में गिफ्ट सिटी का उद्घाटन
i.अहमदाबाद में वित्तमंत्री ने गिफ्ट सिटी का उद्घाटन किया है। गिफ्ट यानि गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में बनने वाले फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर का उद्घाटन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया।
ii.कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में गुजरात का तेजी से विकास हुआ है। राज्य कमर्शियल हब के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि गिफ्ट सिटी, स्मार्ट सिटी के लिए रोल मॉडल होंगी।
iii.गिफ्ट सिटी में 269 हेक्टेयर का एसईजेड बनेगाऔर इस एसईजेड में लगने वाली कंपनियों को टैक्स में छूट मिलेगी। इन कंपनियों को कम से कम 10 साल के लिए प्रोजेक्ट लगाना होगा। इस एसईजेड से सिर्फ फॉरेन करेंसी में सौदा होगा। घरेलू फाइनेंस कंपनियां किसी भी कंपनी को फॉरेन करेंसी लोन दे सकेंगी। इस एसईजेड में लगने वाली कंपनियों पर एसटीटी 0.02 से 0.03 फीसदी तक लग सकता है।
5.NGT का आदेश: प्रदूषण मानकों पर खरा नहीं उतरे तो निर्माण कार्य पर लगेगी रोक
i.दिल्ली की ज़हरीली हवा को साफ़ करने की दिशा में नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल यानी एनजीटी ने एक और पहल की है। ट्राइब्यूनल ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक़ दिल्ली एनसीआर में उन पब्लिक या प्राइवेट कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम पर रोक लगेगी जो कि प्रदूषण के मानकों पर खरा नहीं उतरते हैं।
ii.एनजीटी ने रिएल एस्टेट क्षेत्र पर सख्ती करते हुए आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। एनजीटी ने इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया।
iii.मंजूरी देने का अधिकार रखने वाली राज्य की इकाई यह स्पष्ट शर्त लगाएगी कि योजना की मंजूरी निर्माण के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्रालय 2010 के दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के अधीन होगी।
6.विश्व कप में कांस्य के साथ अपूर्वी ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया
i.राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने कोरिया के चांगवोन में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है|
ii.अपूर्वी ने फाइनल्स में 185.6 का स्कोर किया है| क्रोएशिया की पेसिच जेजाना को स्वर्ण और सर्बिया की इवाना एम को रजत पदक मिला|
iii.पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में वि. चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत के लिये पहला ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया था|

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...