Wednesday 26 July 2017


Q1. निम्न में से सिंधु घाटी सभ्यता का कौन सा स्थल हवन-कुंडों(fire-altars) के प्रमाण प्रदान करता है?
(a) आलमगीरपुर
(b) कालीबंगन
(c) बनावली
(d) कुनाल
S1. Ans.(b)

Q2. नंद वंश के बाद मगध पर किस राजवंश का शासन था?
(a) मौर्य
(b) गुप्ता
(c) कुषाण
(d) शुंग
S2. Ans.(a)


Q3. कण्व राजवंश के संस्थापक कौन थे?
(a) वसुमित्र
(b) भुमिमित्र
(c) वासुदेव
(d) देवभुति
S3. Ans.(c)


Q4. सातवाहन राजवंश के संस्थापक कौन थे?
(a) हाल
(b) सिमुक
(c) सतकर्णी
(d) शिवाश्री
S4. Ans.(b)

Q5. आगरा की स्थापना किसने की?
(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) इब्राहिम लोदी
S5. Ans.(c)

Q6. इब्न बतूता भारत में किसके शासन काल के दौरान आया था?
(a) जलालुद्दीन फिरोज शाह
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) ग्‍यासुद्दीन तुगलक
(d) मुहम्मद बिन तुगलक
S6. Ans.(d)

Q7. सल्तनत काल के किस सुल्तान ने पहली बार सिंचाई कर पेश किया था?
(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) ग्‍यासुद्दीन तुगलक
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) फिरोज तुगलक
S7. Ans.(d)

Q8. प्रसिद्ध कथन 'हनुज़ दिल्ली दूर अस्त' दिल्ली के किस सुफी संत से सम्बंधित है? 
(a) निजामुद्दीन औलिया
(b) शेख सलीम चिस्ती
(c) भख्तियारुद्दीन काकी
(d) मोहम्मद गौस
S8. Ans.(a)

Q9. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) रावी
(b) बीस
(c) सिंधु
(d) सतलुज
S9. Ans.(c)

Q10. अलाम्गिरपुर किस नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) मास्क्रा
(b) हिन्डन
(c) चीनाब
(d) भादेर
S10. Ans.(b)

Q11. कृषि क्षेत्र की खोज कहाँ की गई थी?
(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) कालीबंगन
(d) लोथल
S11. Ans.(c)

Q12. 'रिंग फेंस' किससे सम्बंधित है?
(a) हेनरी लॉरेंस
(b) डलहौज़ी
(c) वॉरेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
S12. Ans.(c)

Q13. मैसूर का तीसरा युद्ध कब लड़ा गया था?
(a) 1767-1769
(b) 1780-1784
(c) 1790-1792
(d) इनमें से कोई नहीं
S13. Ans.(c)

Q14. निम्नलिखित गवर्नर-जनरलों में से किसने भारत की अनुबंधित सिविल सेवा(covenanted Civil Service) बनाई जिसे बाद में भारतीय सिविल सेवा के रूप में जाना जाने लगा?
(a) वॉरेन हेस्टिंग्स
(b) वेलेस्ले
(c) कार्नवालिस
(d) विलियम बेंटिंक
S14. Ans.(c)

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल नहीं है?
(a) बनावली
(b) राखीगढ़ी
(c) हस्तिनापुर
(d) रोपार
S15. Ans.(c)


No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...