Thursday, 27 July 2017


 0  0 Google +0  New

खेलकूद के नवीनतम प्रश्न उत्तर 2017


हम यहां खेलजगत 2017 की घटनाओं पर आधारित खेलकूद करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी (Sports Affairs Hindi Questions) को दे रहे है। जिसके अध्ययन से आप वर्ष 2017 की बैंक परीक्षाओं, आईएएस, यूपीएससी, सीडीएस, रेलवे, एनडीए, राज्य पीसीएस, एमबीए, क्लेट और अन्य सभी समान प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता पा सकते है।



1. किस देश के टेनिस खिलाड़ी जुन मित्सुहाशी पर मैच फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है? – जापान
2. भारत के खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने एक हफ्ते में दूसरी बार एक और पीएसए खिताब जीत लिया है। पीएसए ख़िताब किस खेल से सम्बन्धित है? – स्क्वैश
3. विश्वज टेबल टेनिस प्रतियोगिता 29 मई 2017 से किस शहर में आयोजित की जा रही है? – डुसेलडोफ
4. किस खिलाड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया? – दीप्ति शर्मा
5. किस महिला खिलाड़ी ने 21 मई 2017 को इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल ख़िताब जीता? – इलीना स्वितोलिना
6. किस देश ने डिफेंडिंग चैंपियन कनाडा को 2-1 से मात देकर 10वीं बार आइस हॉकी विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है? – स्वीडन
7. किस खिलाड़ी ने मोनाको ग्रां प्री-2017 फार्मूला वन ख़िताब जीता? – सेबेस्टियन वेटेल
8. भारत में आयोजित हो रहे फीफा अंडर-17 फुटबॉल कप के लिए न्यूनतम कितने रुपये में टिकट उपलब्ध कराये जाने की घोषणा की गयी? – 48 रुपये
9. किस देश की महिला टेनिस खिलाड़ी इलिना स्वितोलिना ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीता है? – यूक्रेन
10. आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में किस देश को 10वां स्थान मिला है? – जिम्बाब्वे
11. भारत ने दक्षिण एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कुल कितने स्वर्ण पदक जीते? – 10
12. किस देश ने चीन को हराकर चौथी बार सुदीरमन कप अपने नाम कर लिया? – दक्षिण कोरिया
13. भारत ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2017 में कुल कितने पदक जीते हैं? – 10
14. आईपीएल-10 के फाइनल मुकाबले के बाद किस खिलाड़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया? – क्रुणाल पांड्या
15. भारत से किस बैडमिंटन खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन का दो वर्ष के लिए सदस्य नियुक्त किया गया? – पीवी सिंधू
16. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को किस क्रिकेट संघ ने सीनियर और अंडर-23 पुरुष टीम हेतु चयन समिति का अध्यक्ष (मुख्य चयनकर्ता) नियुक्त किया? – मुंबई क्रिकेट संघ
17. किस भारतीय क्रिकेटर ने देश की निर्धन माताओं की मदद के लिये एक फाउंडेशन शुरू किया? – सुरेश रैना
18. वर्ष 2017 का फेडरेशन कप किस टीम ने जीता? – बेंगलुरु एफसी
19. आर वैशाली ने एशियाई महाद्वीपीय ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप 2017 में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
20. आर्सनल ने किस टीम के खिलाफ एफए कप के फाइनल में जीत दर्ज कर 13वीं बार खिताब पर कब्जा जमाया है? – चेल्सी
21. आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 हेतु पुरस्कार राशि को बढ़ा दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 किस देश में आयोजित की जा रही है? – इंग्लैंड
22. भारतीय पुरुषों ने तीरंदाज़ी वर्ल्ड कप के कम्पाउंड टीम इवेंट में किस देश को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता? – कोलंबिया
23. भरतीय तलवार बाज का क्या नाम है, जिसने आइसलैंड में तुरनेई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की सैबे स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? – सी ए भवानी देवी
24. ग्रैंड मास्टर का क्या नाम है जिसने 17 मई 2017 को ऑल इंडिया ओपन रैपिड फिडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। – आरआर लक्ष्मण
25. किस खिलाड़ी को 29 मई से पांच जून तक चलने वाली विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुवाई हेतु नियुक्त किया गया? – शरत कमल

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...