Wednesday, 26 July 2017


Q1. निम्नलिखित में से किस ग्रह पर जल-चक्र है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) शुक्र
S1. Ans.(b)



Q2. क्षुद्रग्रह किन दो ग्रहों के बीच में सूर्य के चक्कर लगाते हैं?
(a) पृथ्वी और मंगल
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि
(d) शनि और यूरेनस
S2. Ans.(b)

Q3. निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी का जुड़वां(twin of the earth) कहा जाता है?
(a) नेपच्यून
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
S3. Ans.(b)

Q4. भारत में सबसे बड़ी ताजे पानी की झील कौन सी है?
(a) डल झील
(b) भीमताल झील
(c) वूलर झील
(d) नैनीताल झील
S4. Ans.(c)

Q5. 'कुंडलाकार' पैटर्न में, नदियों का प्रवाह कैसे होता है?
(a) पश्चिम से पूर्व की ओर
(b) उत्तर से दक्षिण की ओर
(c) एक वृत्त(ring)की तरह
(d) अनुप्रस्थ दिशा में
S5. Ans.(c)

Q6. नासिक कौन सी नदी के किनारे पर स्थित है?
(a) महानदी
(b) तापी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
S6. Ans.(d)

Q7. लक्षद्वीप में कितने द्वीप हैं?
(a) 17
(b) 27
(c) 36
(d) 47
S7. Ans.(c)

Q8. भारत विभाग के सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(a) जयपुर
(b) देहरादून
(c) हैदराबाद
(d) नई दिल्ली
S8. Ans.(b)

Q9. भारत में सबसे बड़ी सिंचाई नहर को क्या कहा जाता है?
(a) यमुना नहर
(b) सरहिंद नहर
(c) इंदिरा गांधी नहर
(d) अपर बारी दोब नहर
S9. Ans.(c)
Q10. एल-नीनो क्या है?
(a) एक गर्म महासागरीय धारा
(b) समुद्री तूफान
(c) उष्णकटिबंधीय विक्षोभ
(d) टाइफून का दूसरा नाम
S10. Ans.(a)

Q11. सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
S11. Ans.(d)

Q12. सुनामी किसके कारण आती है?
(a) ठंडी और गर्म धाराओं के मिश्रण के कारण
(b) भूकंप के कारण
(c) समुद्र स्तर में परिवर्तन के कारण
(d) ज्वालामुखी विस्फोट के कारण
S12. Ans.(b)

Q13. विश्व का सबसे गहरा महासागर कौन सा है?
(a) अटलांटिक महासागर
(b) आर्कटिक महासागर
(c) हिंद महासागर
(d) प्रशांत महासागर
S13. Ans.(d)

Q14. निम्नलिखित राज्यों में से किसका सबसे लंबा समुद्री तट है?
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) आंध्र प्रदेश
S14. Ans.(c)

Q15. "अलामत्ती बांध (Alamatti Dam)" का निर्माण किस नदी पर किया गया है?
(a) कावेरी
(b) सेलेरु
(c) कृष्णा
(d) तुंगभद्रा
S15. Ans.(c)
                            

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...