Monday, 29 August 2016

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते रहेंगे,
 तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकेंगे!
                                  जिंदगी में हर मोड़ पर हमें एक नया सबक सीखने को मिलता है। कई बार वो नहीं होता जिसकी हमें अपेक्षा होती है, जिससे मन तो आहत होता ही है, लेकिन एक नई सीख से हम रु-ब-रु होतें   हैं। यदि हमेशा चीजें हमारे अनुसार नही होती तो इसका अर्थ यह नहीं है  कि हम उससे हताश हो जाएँ या इसका दुःख मनाएं बल्कि ऐसे में हमें अपनी सोच के दायरों में व्यापकता लाने की आवश्यकता होती है, उदाहरण के लिए हम बीते रविवार के SBI PO MAINS की परीक्षा को ले सकतें हैं, रविवार को परीक्षा हाल में घुसतें ही जो पेपर अभ्यर्थियों के हाथ में आया उसके बाद जो हाल उनका था वह बहुत ही चिंताजनक था और जो झटका लगा वह लाजमी भी था, यह सही भी है कि हर एक छात्र को उनकी परीक्षाओं से बहुत सी अपेक्षाएं होती हैं, हर छात्र परीक्षा के मद्देनजर अपनी एक पृष्ठभूमि तैयार करता है और जब परीक्षाओं में अचानक से कोई असामान्य परिवर्तन हो जाए तो इसका एक समय के लिए सदमा सा लगता है जो कि कोई गलत बात नही है, पर इस बात को पकड़ कर बैठ जाना और अपने भीतर इस बात को घर करने देना ठीक नहीं है, हम ऐसी स्थिति में किसी भी व्यक्ति, किसी व्यवस्था को दोषी नहीं ठहरा सकतें हैं बल्कि इस परिस्थित से हमें सबक लेना जरुरी हैं और हमें अपनी सोच में बदलाव लाना चाहिए, हमेशा हर चीज चाहे वह परीक्षा ही क्यों न हो वो एक निश्चित प्रारूप में ही हो यह जरुरी नही है, आप विद्यार्थी हैं तो आपकों ऐसे परिवर्तनों के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, ज्ञान किसी परिपाटी में बंधा नही होता इसी तरह उसकी जांच में सदैव एक ही परिपाटी अपनाई जाए यह जरुरी तो नहीं 
जीवन में सफलता के लिए न तो परिपाटी पर टिक कर चलना सही मार्ग है ,  न की परिवर्तन से उदासी में डूबना उचित है, जरुरी है कि अपने ज्ञान के साथ अपनी सोच में का भी विकास करें और हर  परिवर्तन के लिए सदैव तैयार रहें ....
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, 
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है।  

भविष्य के लिए ढ़ेरों शुभकामानाएं 
खूब पढ़े ....खूब बढ़ें ...
स्वस्थ रहें .....मस्त रहें ....

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...