Sunday 7 August 2016

1.विजय रुपानी होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री 

  • गुजरात के नए मुख्यमंत्री पर फैसला हो गया है। गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष और राज्य के ट्रांसपोर्ट मंत्री विजय रुपानी गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। आनंदीबेन पटेल के इस्तीफा देने के बाद विजय रुपानी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। 
  • वहीं नितिन पटेल को गुजरात का नया उप-मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया गया है। गुजरात बीजेपी विधायक दल की बैठक में ये फैसला किया गया। बैठक में खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
2.भारतीय रिजर्व बैंक ने लगाया छत्तीसगढ़ के दो सहकारी बैंकों पर जुर्माना


  • छत्तीसगढ़ में भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों और दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में दो सहकारी बैंकों पर पांच-पांच लाख रूपए का जुर्माना लगाया है।
  • आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि नियमों का पालन नहीं करने और दिशा निर्देशों का उलंघन करने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक ने रायपुर अरबन मरकनटाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड और जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पर पांच पांच लाख रूपए का जुर्माना लगाया है। 

3.विनोद राय आईडीएफसी बैंक के बोर्ड से इस्तीफा
  • पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद राय ने 1 अगस्त 2016 को निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईडीएफसी बैंक के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया. राय आईडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे 
  • वे संयुक्त राष्ट्र के बाहरी लेखापरीक्षकों के अध्यक्ष हैं. वे दिल्ली विश्वविद्यालय के हिन्दू कॉलेज से अर्थशास्त्र में एम०ए० हैं, इसके अतिरिक्त उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त कर रखी है, वे 1972 बैच के आई०ए०एस० अधिकारी है तथा कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे रेलवे काया कल्प परिषद के सदस्य भी है
4.IOC की पहली भारतीय महिला मेंबर बनीं नीता अंबानी

  • रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी को सर्वोच्च खेल संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) का सदस्य चुना गया है. IOC की सदस्य बनने वाली वो पहली भारतीय महिला हैं. रियो में IOC के 129वें सम्मेलन के दौरान उनका नाम चुने जाने की घोषणा की गई
  •  नीता ने चुनाव में कुल 71 वोट हासिल किए. आपको बता दें कि सदस्य बनने के लिए न्यूनतम 39 वोटों की ही जरूरत थी. नीता के IOC सदस्य बनने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है

5.टाटा इंटरनेशनल ने दीपक प्रेमनारायण को गैर कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
  • वैश्विक कारोबार एवं वितरण कंपनी टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड ने दीपक प्रेमनारायण को एक अगस्त 2016 से कंपनी का गैर-कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
  • अरूण कुमार वोरा 14 अगस्त 2016 को कंपनी में लंबी पारी खेलने के बाद निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. प्रेमनारायण की नियुक्ति 1 अगस्त 2016 से प्रभावी हो गई है


6. रानी सिंह नायर सीबीडीटी (प्रत्यक्ष कर सेंट्रल बोर्ड) की अध्यक्ष नियुक्त
  •  रानी सिंह नायर को 1 अगस्त 2016 को सीबीडीटी (प्रत्यक्ष कर सेंट्रल बोर्ड) की अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. सीबीडीटी के अध्यक्ष अतुलेश जिंदल 31 जुलाई 2016 को सेवानिवृत्त हो गए. वे फरवरी 2016 में सीबीडीटी के प्रमुख बने थे
  • रानी सिंह नायर भारतीय राजस्व सेवा की आयकर कैडर की 1979 बैच की अधिकारी थी., नायर वर्तमान में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानी सीबीडीटी में सदस्य हैं. काला धन घोषित करने की स्कीम आईडीएस के नियम बनाने का श्रेय इन्हें ही जाता है

7. सीसीईए ने 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के उन्नयन को मंजूरी प्रदान की
  • आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 3 अगस्त 2016 को 13 मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों/संस्थानों के उन्नयन हेतु मंजूरी प्रदान की. यह मंजूरी प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत दी गयी
  • पीएमएसएसवाई के तहत आरंभ किये गये उन्नयन कार्यक्रमों में मौजूदा डिपार्टमेंट, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक/ट्रामा सेंटर आदि को मजबूत बनाना है
8.भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर ब्रज बी काचरु का निधन
  • प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी भाषाविद ब्रज बी काचरु का 29 जुलाई 2016 को इलेनॉइस स्थित अर्बना में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे
  • काचरु ने ‘वर्ल्ड इंग्लिशेस’ शब्द का आरंभ किया था. वे कश्मीरी में प्रकाशित उनके अध्ययन के कारण भी प्रसिद्ध थे ।

9.अनीता गोपालन पेन/हेम ट्रांसलेशन फंड ग्रांट-2016 पुरस्कार से सम्मानित

  • अनुवादक एवं कलाकार अनीता गोपालन 25 जुलाई 2016 को पेन/हेम ट्रांसलेशन फंड ग्रांट-2016 पुरस्कार से सम्मानित की गयीं. उन्हें यह सम्मान हिंदी के उपन्यास सिमसिम का अंग्रेजी अनुवाद करने हेतु दिया गया ।

  • गोपालन दूसरी भारतीय लेखक हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया. ,सिमसिम गीत चतुर्वेदी द्वारा लिखित पुरस्कृत उपन्यास है जिसका प्रकाशन 2008 में हुआ था. इसे हिंदी फिक्शन के कारण जाना जाता है।

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...