Saturday, 30 April 2016

1.राष्ट्रपति 27 को जाएंगे पापुआ न्यूगिनी, न्यूज़ीलैण्ड
i.प्रशांत महासागर क्षेत्र के साथ भारत के आर्थिक एवं सामरिक संबंधों को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी इस सप्ताह पापुआ न्यूगिनी और न्यूज़ीलैण्ड की यात्रा पर जा रहे हैं। 
ii.इस दौरान दोनों देशों के साथ कई क्षेत्रों में समझौते होंगे। विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जयदीप मजूमदार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री मुखर्जी 28 अप्रैल से दो मई के बीच दोनों देशों की यात्रा पर जाएंगे। 
iii.पापुआ न्यूगिनी में पहली बार भारत के किसी शीर्ष नेता की यात्रा है। जबकि न्यूजीलैण्ड में भारतीय राष्ट्रपति की पहली यात्रा होगी। इससे पहले 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी न्यूजीलैण्ड गये थे।
2.रेल दुर्घटनाओं के लिए रेलवे बनाएगी 1 लाख करोड़ का राहत कोष
i.भारत सरकार बहुत जल्दी ऐसे राहत कोष का निर्माण करने जा रही है, जो किसी भी रेल दुर्घटना के समय मददगार साबित होगा। सरकार इसके लिए 1 लाख करोड़ को जमा कर रखेगी, जो किसी भी आपात स्थिति में बड़ा मददगार साबित होगा।
ii.भारत सरकार ने, रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल नेटवर्क पर सुरक्षा उपाय मजबूत करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का सुरक्षा कोष बनाने का संसद में ऐलान किया है। मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2016-17 के लिए रेलवे की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि उनके मंत्रालय ने इस बाबत वित्‍त मंत्रालय को प्रस्‍ताव भेज दिया है। 
iii.राष्‍ट्रीय रेल संरक्षा कोष कभी लैप्‍स नहीं करेगा। प्रभु ने कहा कि रेलवे, आंतरिक संसाधनों से राजस्‍व जुटाने के अलावा बाजार और अन्‍य क्षेत्रों से अतिरिक्‍त धन जुटाने का भी प्रयास कर रहा है।
3.2017 से हर नए मोबाइल फोन में होगा 'पैनिक बटन'
i. देश में अगले साल से बिकने वाले सभी मोबाइल फोन में एक ‘पैनिक बटन’ होगा। यह बटन ऐसा होगा, जिसके जरिए किसी भी संकट की स्थिति में आसानी फोन किया जा सकेगा। एक तरह से यह बटन आपातस्थिति में फोन (इमरजेंसी कॉल) करने का जरिया होगा।
ii.1 जनवरी 2018 से सभी फोनों में जीपीएस नैविगेशन सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया गया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि 2018 की शुरआत से बिकने वाले सभी फोनो में जीवीएस नैविगेशन सिस्टम बना बनाया होना चाहिए।
iii.प्रसाद ने एक बयान में कहा, प्रौद्योगिकी का एकमात्र उद्देश्य मानव जीवन को बेहतर बनाना है और महिला सुरक्षा के लिए इसके इस्तेमाल से और बेहतर क्या होगा। 1 जनवरी 2017 से बिना पैनिक बटन की व्यवस्था वाला कोई मोबाइल फोन नहीं बिकेगा। वहीं 1 जनवरी 2018 से मोबाइल फोनों में बना बनाया (इनबिल्ट) जीपीएस भी होना चाहिए। इस बारे में एक अधिसूचना 22 अप्रैल को जारी की गई है।
4.चीन ने साउंडिंग रॉकेट का प्रक्षेपण किया
i.चीन के वैज्ञानिकों ने दक्षिण चीन के हैनान से एक साउंडिंग रॉकेट का प्रक्षेपण किया है। 
ii.कुनपेंग-1 बी नामक यह रॉकेट दानझू शहर स्थित नेशनल स्पेस साइंस सेंटर (एनएसएससी) से 27 अप्रैल, 2016 को स्थानीय समयनुसार तड़के दो बजे प्रक्षेपित किया गया।
iii.एनएसएससी ने कहा कि यह रॉकेट ऊपरी वायुमंडल की सतह से संबंधित जानकारी जुटाने का काम करेगा, जिससे रॉकेट साउंडिंग, उच्च-गति की उड़ान और अंतरिक्ष पर्यटन के अध्ययन में मदद मिलेगी।
5.सांगे फिर से चुने गए तिब्बत के ‘निर्वासित सरकार’ के प्रधानमंत्री
i.लोबसांग सांगे को लगातार दूसरी बार तिब्बत की ‘निर्वासित सरकार’ का प्रमुख चुना गया। तिब्बत की ‘निर्वासित सरकार’ के मुख्य चुनाव अधिकारी सोनाम छोपेल ने बताया कि 48 वर्षीय सांगे ने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी तिब्बती संसद के अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग को 9,012 मतों से हराया।
ii.सांगे को 33,876 मत मिले जबकि त्सेरिंग को 24,864 मत प्राप्त हुए। चुनाव के लिए पंजीकृत 90,377 मतदाताओं में से 59,353 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। छोपेल ने कहा कि प्रधानमंत्री के परिणाम के साथ तिब्बत की निर्वासित संसद के 45 निर्वाचित सदस्यों की घोषणा कर दी गई है।
iii.उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव प्रक्रिया की शुरूआत पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को हुई थी और शुरूआती चरण में पांच उम्मीदवार थे। छोपेल ने बताया, तिब्बत की निवार्सित सरकार के लिए पांच चरणों में हुए चुनाव के अंतिम चरण तक दो उम्मीदवार ही बचे थे।
6.आईआईटी शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता
i.आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) के शोधकर्ता के. अशोक कुमार ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण विद्वान पुरस्कार जीता है| 
ii.वे बंगाल में आईआईटी कृषि और खाद्य इंजीनियरिंग विभाग में शोध विद्वान हैं| उन्हें हाल ही में अमेरिका स्थित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पौध पोषण संस्थान (आईपीएनआई) द्वारा सम्मानित किया गया|
iii.इस पुरस्कार में 2000 अमेरिकी डॉलर और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है| अशोक अभी चने के कार्बनिक एवं अकार्बनिक पोषक तत्वों के प्रबंधन एवं अवशिष्ट प्रभाव के तुलनात्मक आकलन पर पीएचडी कर रहे हैं| इस शोध का उद्देश्य मृदा के पोषक तत्वों का पता लगाना है|
7.नंदू नाटेकर सीसीआई के लीजेंड्स क्लब में शामिल होने वाले पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी बने
i.दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के लीजेंड्स क्लब में शामिल किया गया है| यह क्लब सीसीआई के दिवंगत अध्यक्ष राज सिंह डूंगरपुर द्वारा शुरू क्या गया था|
ii.नंदू नाटेकर इस क्लब में शामिल किए गए पहले गैर क्रिकेट खिलाड़ी हैं|
iii.इसके साथ ही लीजेंड्स क्लब अबसे 12 मई को नंदू नाटेकर और 6 जनवरी को कपिल देव का जन्मदिन मनाएगा| अब तक लीजेंड्स क्लब विजय मर्चेन्ट, विजय हजारे, वीनू मांकड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन मनाता था|
8.रियाद महरेज़ पीएफए प्लेयर ऑफ द ईयर जीतने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर बने
i.रियाद महरेज़ को 2015-16 सत्र के प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन (पीएफए) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| वह ये पुरस्कार जीतने वाले पहले अफ्रीकी फुटबॉलर खिलाड़ी बन गये|
ii.रियाद महरेज़ को यह पुरस्कार लंदन में प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन पुरस्कार द्वारा आयोजित समारोह में दिया गया|
iii.दूसरी ओर, टोटेनहैम क्लब के मिडफील्डर डेले अल्ली को यंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया|
iv.प्रोफेशनल फुटबॉलर्स’ एसोसिएशन प्लेयर्स’ पुरस्कार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है| इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1973-74 में की गयी और विजेता खिलाड़ियों को 'ट्रेड यूनियन, प्रोफेशनल फुटबॉलर्स एसोसिएशन के सदस्यों के वोट के द्वारा चुना जाता है|

Friday, 29 April 2016

1.भारत का अपना GPS सिस्टम, IRNSS-1G का सफल प्रक्षेपण
i.आईआरएनएसएस-1जी के सफल प्रक्षेपण के साथ ही भारत ने अमेरिका के जीपीएस की तर्ज पर क्षेत्रीय दिशासूचक प्रणाली का अपना ऐतिहासिक अभियान आज पूरा कर लिया है| यह उपग्रह इस तंत्र का सातवां और अंतिम उपग्रह है|
ii.आईआरएनएसएस-1जी जब एक माह के समय में संचालन शुरु कर देगा, तब भारतीय क्षेत्रीय दिशासूचक उपग्रह तंत्र क्षेत्रीय एवं समुद्री दिशा संचालन (नेविगेशन), आपदा प्रबंधन, वाहन के मार्ग का पता लगाने, यात्रियों एवं पर्यटकों को दिशाओं का पता लगाने में मदद करने, चालकों के लिए दृश्यात्मक एवं श्रव्यात्मक नेविगेशन की सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा|
iii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों की प्रशंसा करते हुए और देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा, ‘इस सफल प्रक्षेपण के साथ, हम हमारी प्रौद्योगिकी के बल पर खुद अपने रास्ते तय करेंगे.' मोदी ने कहा, ‘दुनिया इसे नाविक के रूप में जानेगी. नयी प्रौद्योगिकी हमारे लोगों, हमारे मछुआरों को लाभ पहुंचाएगी. यह वैज्ञानिकों की ओर से जनता को एक महत्वपूर्ण तोहफा है.'|
2.डीबीएस बैंक ने लॉन्च किया देश का पहला मोबाइल ओनली बैंक
i.मोबाइल बैंकिंग से हम सब वाकिफ हैं और अब डीबीएस बैंक ने इसी दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए देश का पहला मोबाइल ओनली बैंक लॉन्च कर दिया है|
ii.सिंगापुर का सबसे बड़ा बैंक डीबीएस बैंक ने कल डिजिबैंक लॉन्च किया है| बैंक की डिजिबैंक के जरिए 50 लाख ग्राहकों तक पहुंच बनाने की योजना है| 
iii.डीबीएस बैंक की इस डिजिबैंक के जरिए रिटेल बैंकिंग मार्केट में नई पहचान बनाने की योजना है और वो भी बेहद कम कीमत में| डिजिबैंक मोबाइल के जरिए बैकिंग का अनुभव देगा और इसके जरिए आपके बैंक के सारे काम मोबाइल से ही हो जाएंगे| ये बैंक 24×7 ग्राहक बैंकिंग की भी सुविधा देगा|
iv.ये डिजिबैंक आपकी बायोमेट्रिक जानकारी और आधार कार्ड की मदद से चलेगा| 
3.रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने मास्को में जीता स्वर्ण
i.रेत पर खूबसूरत कृतियां उकेरने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है| अंतरराष्ट्रीय कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रूस में आयोजित नौंवे सैंड स्क्लप्चर चैंपियनशिप द मैजिकल वर्ल्ड आफ सैंड-2016 प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है|
ii.ओडिशा के रहने वाले पटनायक को यह पदक सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 15 फीट ऊंची आकृति बनाकर विश्व में शांति का संदेश देने के लिये दिया गया है|
iii.21 से 27 अप्रैल तक हुई इस प्रतियोगिता को रूस के मॉस्को के कोलोमेंशको में आयोजित किया गया था जिसमें दुनियाभर के शीर्ष 20 रेत कलाकारों ने भाग लिया|
4.केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओएपीएस’ का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्मांरक प्राधिकरण (एनएमए) के ऑनलाइन वेब पोर्टल ‘एनओसी ऑनलाइन एप्लीकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टीम (एनओएपीएस) का शुभारंभ किया है|
ii.प्रधानमंत्री के ‘ई गवर्नेंस’ और ‘कारोबार करने की सुगमता’ संबंधी निर्देश को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण ने यह ऑनलाइन वेब पोर्टल विकसित किया है|
iii.यह पोर्टल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता का उपयोग करता है, जो एएसआई द्वारा संरक्षित 3686 स्माकरकों और स्थलो के मानचित्रण की प्रक्रिया में है|
5.लक्षद्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (Detachment) का उद्घाटन
i.लक्षद्वीप के एंद्रोध द्वीप में नौसेना डीटैच्मन्ट (Detachment/एनवीडीईटी) का उद्घाटन हुआ है| दक्षिणी नौसेना कमांड के फ्लैग कमांडिंग- इन- चीफ के वाइस एडमिरल गिरीश लुथरा ने इसका उद्घाटन किया| 
ii.एंद्रोध द्वीप में इस नौसेना डीटैच्मन्ट की स्थाकपना, नौसना की मौजूदगी के साथ मुख्य6 भूभाग के साथ संपर्क नेटवर्क प्रदान करेगा, रडार निगरानी के साथ ही सामुद्रिक लेन संचार(एसएलआसी) निगरानी तथा इसे एक स्वितंत्र संस्थामन के रूप में कार्य में सक्षम करेगा|
iii.इस डीटैच्मन्ट के अफसर-इन चार्ज ले.कमोडोर अनगोम बी सिंह होंगे जो नवल अफसर- इन-चार्ज (लक्षद्वीप और मिनीकॉय द्वीप) के तहत काम करेंगे| एल एंड एम के सभी दलों और एजेंसिंयों के समर्थन के कारण इस डीटैच्मन्ट की स्थानपाना समय पर हो सकी|
6.आईसीसी ने नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित किया
i.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बोर्ड मीटिंग में नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (सीएएन) को निलंबित करने का निर्णय लिया है|
ii.इसका कारण एसोसिएशन में सरकार का बढ़ता हस्तक्षेप है| यह निलंबन सीएएन में सरकार के हस्तक्षेप के समाप्त होने एवं एसोसिएशन द्वारा नेपाल में मौजूद क्रिकेट टैलेंट को तलाशने तक जारी रहेगा| 
iii.इस निर्णय से केवल सीएएन को मिलने वाले फंड्स में कटौती की जाएगी लेकिन नेपाल की टीम आईसीसी के अन्य कार्यक्रमों में भाग ले सकेगी|
7.दीपिका कुमारी ने विश्व कप में विश्व रिकार्ड की बराबरी की
i.भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में मिश्रित युगल के कांस्य पदक प्ले ऑफ में मदद करने से पहले महिला रिकर्व स्पर्धा में विश्व रिकार्ड की बराबरी की।
ii.दुनिया की पूर्व नंबर एक और राष्ट्रमंडल खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज ने 72 तीरों के रैंकिंग राउंड में 686 अंक जुटाकर लंदन ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी कोरिया की कि बो बाई की उपलब्धि की बराबरी की। 
iii.दीपिका ने पहले हॉफ में 346 अंक जुटाकर रेंज में सनसनी फैला दी, उन्होंने इस कोरियाई के रिकार्ड को तोड़ने के लिये महज 341 अंक चाहिए थे लेकिन अंत में दो बार नौ अंक से वह इसे नहीं तोड़ सकी। 
8.टोक्यो ओलंपिक 2020 का नया प्रतीक चिन्ह
i.जापान की राजधानी टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक और पैरालम्पिक खेलों के लिए सोमवार को नया प्रतीक चिन्ह जारी कर दिया गया है|
ii.इस प्रतीक चिन्ह का चयन चार नमूनों में से किया गया है, जिनकी घोषणा 8 अप्रैल को की गई थी| इसके लिए सार्वजनिक तौर पर 14,599 नमूने स्वीकार किए गए थे|
iii.इससे पहले भी टोक्यो ओलंपिक का प्रतीक चिन्ह जारी किया गया था लेकिन विवादों के कारण आयोजकों को उसे वापस लेना पड़ा था|

Thursday, 21 April 2016

1.विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल 
i.आज विश्व विरासत दिवस है। अपनी धरोहरों की सुरक्षा के उद्देश्य से मनाए जाने वाले इस दिवस पर नईदुनिया छायाकार ने मांडू के जहाज महल पर रात के नजारे को विशेष कैमरे में कैद किया।
ii.हमारा उद्देश्य यही है कि हम अपनी धरोहरों की परवाह करें, उन्हें सहेजें। इस तरह फोटो खींचने को स्टार ट्रायल कहा जाता है। 
iii.इस नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए हमारे फोटोग्राफर चेतन सोनी को तीन से चार घंटे लगे। इस दौरान 100 फोटो कैप्चर किए गए और इसके बाद फोटोशॉप में मर्ज किया गया। इसके बाद यह फोटो तैयार हुआ।
iv.विश्व विरासत दिवस को यूनेस्को ने वर्ष 1983 में मान्यता दी थी। संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने हमारे पूर्वजों की दी हुई विरासत को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही विश्व विरासत दिवस मनाने का निर्णय लिया था। पहला विश्व विरासत दिवस 1982 में ट्यूनीशिया में मनाया गया था।
2.आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रदर्शित होगा दुनिया का सबसे बड़ा चरखा 
i.इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी का चरखा स्थापित किया जाएगा। अहमदाबाद में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग केवीआईसी की एक इकाई ने यह चरखा तैयार किया है जो प्रदर्शन के लिए भेजे जाने को तैयार है।
ii.उच्च गुणवत्ता की टीक की लकड़ी से बना यह चार टन का चरखे 50 साल से अधिक समय तक चलने का अनुमान है। इस चरखे को करीब 26 कर्मचारियों और बढ़इयों ने 40 दिनों में तैयार किया है।
iii.केवीआईसी ने एक बयान में कहा, ‘यह केवीआईसी चेयरमैन वी$के. सक्सेना की पहल का नतीजा है जिन्होंने हवाईअड्डे के जरिए दुनिया को भारत के अहिंसा के प्रतीक को दिखाने के लिए दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विश्व का सबसे बड़ा चरखा स्थापित करने का निर्णय किया। इस हवाईअड्डे पर रोजाना करीब ढाई लाख लोग आते-जाते हैं।’
iv.लकड़ी का यह चरखा बनाने का आर्डर गुजरात की राजधानी में महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम के निकट स्थित केवीआईसी की इकाई प्रयोग समिति को दिया गया और यह चरखा दिल्ली भेजे जाने के लिए तैयार है। 
3.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय कृषि बाजार का उद्घाटन किया
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों के लिए e-NAM, राष्ट्रीय कृषि बाजार का ई– ट्रेडिंग मंच की शुरुआत की है| इसे बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर शुरु किया गया| 
ii.यह पहल पारदर्शिता को बढ़ावा देगा जिससे किसानों को फायदा होगा| आरंभिक चरण में 8 राज्यों के 21 मंडी को e-NAM से जोड़ा गया है|
iii.सितंबर 2016 तक इसमें दो सौ मंडियों को शामिल कर लिया जाएगा और मार्च 2018 तक शामिल मंडियों की संख्या पांच सौ पच्चासी हो जाएगी| 
iv.इसके साथ ही किसान इस पोर्टल का प्रयोग कर कृषि उत्पादों की ऑनलाइन खरीद– बिक्री कर सकेंगे|
4.गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया
i.गूगल ने भारतीय रेल की दूरसंचार इकाई रेलटेल के सहयोग से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारम्भ किया है|
ii.भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन गूगल-रेलटेल वाई-फाई परियोजना के तहत कवर किया गया दूसरा स्टेशन है| इससे पूर्व गूगल-रेलटेल द्वारा जनवरी 2016 में मुंबई सेंट्रल में इस परियोजना की शुरुआत की गयी थी|
iii.रेलवे स्टेशन पर गाडियों का इंतजार कर रहे यात्री इस सुविधा का इस्तेमाल कर अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं|
iv.भुवनेश्वर के अतिरिक्त यह सुविधा अन्य 10 स्टेशनों जिनमें जयपुर, पटना, रांची, एर्नाकुलम, इलाहाबाद, लखनऊ और गुवाहाटी शामिल है उपलब्ध करायी जाएगी|
5.गीता जोहरी गुजरात की पहली महिला डीजीपी नियुक्त
i.गुजरात सरकार ने गीता जोहरी को पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है| 1982 बैच की आईपीएस अधिकारी जोहरी को गुजरात की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने का भी गौरव प्राप्त है| अब वे गुजरात की डीजीपी बनने वाली पहली महिला भी बन गईं हैं|
ii.डीजीपी पीसी ठाकुर के प्रतिनियुक्ति पर नागरिक सुरक्षा और होमगार्ड्स महानिदेशक के तौर पर केंद्र में स्थांतरित किए जाने के बाद जोहरी को इस पद पर पदोन्नत किया गया है| 
iii.इससे पहले 16 अप्रैल 2015 को उन्हें एडिशनल डीजीपी के रैंक से पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत तो कर दिया गया था लेकिन वे 14 अप्रैल 2016 तक गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम की प्रबंध निदेशक के पद पर काम कर रहीं थीं|
6.हीरो ग्रुप के सह-संस्थापक सत्यानंद मुंजाल का निधन
i.हीरो साइकिल ग्रुप के सह-संस्थापक, सत्यानंद मुंजाल का लुधियाना स्थित मॉडल टाउन में निधन हो गया है| वे 99 वर्ष के थे|
ii.उन्हें महात्मा सत्यानंद मुंजाल के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि वे आर्य समाज से सम्बंधित विभिन्न सामजिक उत्थान कार्यो से जुड़े थे| 
iii.उन्होंने हीरो साइकिल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में कार्य किया है|
iv.सत्यानंद मुंजाल परोपकारी कार्यों जैसे बहादुर चंद मुंजाल (बीसीएम) आर्य स्कूल, हीरो डीएमसी हृदय संस्थान, दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (डीएमसीएच) के लिए भी जाने जाते हैं|
7.प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का निधन
i.प्रसिद्ध मालियन फोटोग्राफर मलिक सिदिबे का निधन हो गया है| वे 80 वर्ष के थे|
ii.सिदिबे को उनके द्वारा 1960 से 70 के दशक में लिए गये मालियन लोगों के जीवन पर केन्द्रित ब्लैक एंड व्हाइट चित्रों के कारण जाना जाता है| आलोचकों का मानना है कि उनके द्वारा औपनिवेशिक काल के बाद माली लोगों की ली गयी तस्वीरों से इस पश्चिम अफ्रीकी देश को समझने में काफी सहायता हुई|
iii.उनके द्वारा ली गयी तस्वीरों को पूरे यूरोप एवं अमेरिका में प्रदर्शित किया जा चुका है|
iv.वर्ष 2007 में वे गोल्डन लायन लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले अफ्रीकन फोटोग्राफर बने|
8.राफेल नडाल ने गेल मोनफिल्स को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता
i.राफेल नडाल ने गेल मोनफिल्स को हराकर वर्ष 2016 का मोंटे कार्लो मास्टर्स ख़िताब जीता है|
ii.नडाल ने 100वां एटीपी मैच खेलते हुए 7-5 5-7 6-0 से फाइनल मुकाबला जीता है| यह उनका नौंवां ख़िताब है लेकिन 2012 के बाद पहला एटीपी ख़िताब है|
iii.राफेल नडाल ने 2005 से 2012 तक लगातार आठ बार यह ख़िताब जीता, ऐसा करने वाले वे एकमात्र खिलाड़ी हैं|
9.ऑस्ट्रेलिया ने सुल्तान अज़लान शाह हॉकी कप-2016 जीता
i.ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हराकर 25वां सुल्तान अज़लान शाह कप जीता है| इसका आयोजन इपोह, मलेशिया में किया गया|
ii.ऑस्ट्रेलिया द्वारा यह ख़िताब नौंवीं बार जीता गया, इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में यह ख़िताब जीता था|
iii.भारत ने अंतिम बार 2010 में यह ख़िताब जीता था, उस वर्ष भारत एवं दक्षिण कोरिया को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया|
iv.ऑस्ट्रेलिया की ओर से सेथॉमस क्रेग एवं गोह्देस ने दो-दो गोल किये. क्रेग ने 25वें एवं 35वें मिनट में गोल किये जबकि गोह्देस ने 43वें एवं 57वें मिनट में गोल किये| 
10.दीपा बनीं ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट
i.दीपा करमाकर ने इतिहास रच दिया, वह ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बन गईं। दीपा ने यहां अंतिम क्वालीफाइंग और परीक्षण टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक का टिकट कटाया।
ii.इस 22 वर्षीय जिमनास्ट ने कुल 52.698 अंक बनाकर अगस्त में होने वाले ओलंपिक की कलात्मक (आर्टिस्टिक) जिमनास्टिक्स में जगह बनाई। पहली भारतीय महिला के अलावा वह 52 साल लंबे अंतराल बाद खेलों के महासमर के लिए क्वालीफाइंग करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट भी हैं।
iii.देश को स्वंतत्रता मिलने के बाद 11 भारतीय पुरुष जिमनास्ट ने ओलंपिक में शिरकत की थी, जिसमें से दो ने 1952, तीन ने 1956 और छह ने 1964 में भाग लिया था। लेकिन वह ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं।

Wednesday, 20 April 2016

2.कटरा में PM मोदी ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया 
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करने और अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कटरा पहुंच गए हैं|
ii.पीएम मोदी ने कटरा में श्री माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशलियटी अस्पताल का उद्घाटन किया है| इसके अलावा पीएम मोदी खेलकूद परिसर का उद्घाटन भी करेंगे|
iii.मोदी लगभग साढ़े बारह बजे श्री माता वैष्णो देवी मल्टीपर्पज स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करेंगे|
3.भारत और बांग्लादेश के बीच बनेगी "दोस्ती की पाइपलाइन"
i.एक दशक पहले भारत ने बांग्लादेश से गैस खरीदने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने की तमाम कूटनीतिक कोशिशें की थीं, मगर ऐसा नहीं हो सका। अब दोनों देशों के बीच एक नई पाइपलाइन बनने के आसार मजबूत हो गए हैं। अंतर यह है कि इस बार पाइपलाइन भारत से बांग्लादेश को जाएगी। इसमें गैस नहीं, बल्कि तैयार पेट्रो उत्पाद (डीजल व पेट्रोल) पड़ोसी देश को भेजे जाएंगे।
ii.बांग्लादेश की यात्रा पर गए तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के दौरान इस पाइपलाइन से जुड़े तमाम मुद्दों पर बात की। 
iii.इस बैठक के बाद प्रधान ने पीएम हसीना के ऊर्जा सलाहकार डॉ. तौफीक-ए-इलाही से भी मुलाकात की। इसमें दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग को लेकर आगे का रोडमैप बनाया गया।
4.देश-विदेश के 39 हिंदी सेवी सम्मानित किए गए
i.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को यहां देश विदेश के 39 हिंदी सेवियों को हिंदी के प्रचार प्रसार में योगदान के लिए सम्मानित किया। 
ii.केंद्रीय हिंदी संस्थान आगरा की ओर से दिया जाने वाला हिंदी सम्मान समारोह पिछले दिनों रोक दिए जाने के कारण अब दोबारा यह समारोह मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया।
iii.मुख़र्जी ने यहां एक गौरवमयी समारोह में इन हिंदी सेवियों को साल 2012, 2013 और 2014 के लिए यह पुरस्कार दिया। उन्होंने प्रत्येक विद्वान को सम्मान में एक लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और शाल दिए। 
5.महिला, बाल तस्करी रोकने के प्रयास जारी : मेनका
i. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने मेघायल के शिलांग में बच्चे को गोद लेने के संबंध में पूवरेत्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया है। उन्होंने कहा कि नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान से महिलाओं और बच्चों की तस्करी रोकने के लिए भारत समाधान ढूंढ़ रहा है। उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष महिला पुलिस नियुक्त करने का निर्देश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
ii.उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर कैबिनेट में चर्चा हुई है। नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान में इस मुद्दे पर काम करने वाले एनजीओ की एक बैठक पिछले महीने बुलाई गई थी। इसकी अगली बैठक अगले सप्ताह होगी।"
iii.उन्होंने पूर्वोत्तर क्षेत्र की महिलाओं और अन्य महिला श्रम सहायता समूहों से उनके मंत्रालय के डिजिटल विपणन पोर्टल, और महिला ई-हाट का उपयोग करने का अनुरोध किया, ताकि उनके सुंदर उत्पादों का विपणन हो और संभावित खरीदारों के साथ सीधा संपर्क स्थापित हो सके।
6.मास्को में हुई रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक 
i.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है| 
ii.विभिन्न देश इसके खिलाफ लड़ाई में दोहरा मानदंड नहीं अपना सकते| सुषमा ने रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 14वीं बैठक के दौरान ये बातें कहीं|
iii.सुषमा ने कहा कि अगर हम आतंकवाद के खिलाफ निपटने में दोहरे मापदंड अपनाते रहेंगे, तो यह न सिर्फ हमारे देशों के लिए बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर खतरा होगा| उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह मुद्दा तत्काल हल होना चाहिए| उन्होंने इसके लिए चीन और रूस का समर्थन मांगा|
7.वैज्ञानिकों ने चन्द्रमा पर सुपरनोवा के आयरन आइसोटोप की खोज की
i.म्यूनिख तकनीकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 60 फेरस (आयरन) के आइसोटोप के निशान की खोज की है| ये आइसोटोप पृथ्वी के समुद्र तल पर पाए गए आइसोटोप के समान हैं| इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ये आइसोटोप सुपरनोवा एक्सप्लोजन के दौरान उत्पन्न आइसोटोप की तरह ही है|
ii.यह अध्ययन 13 अप्रैल 2016 को फिजिक्स रिव्यू लेटर्स नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ था|
iii.इससे पूर्व एक अनूठा लोहा आइसोटोप, 60Fe(60 फेरस) प्रशांत महासागर की तलहटी में पाया गया था| इसी प्रकार के उच्च सांद्रता वाले आइसोटोप का पता वैज्ञानिकों ने पुनः चन्द्रमा पर लगया है|
8.इंजमाम-उल-हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त
i.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के नए मुख्य चयनकर्ता के रूप में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को नियुक्त किया है|
ii.120 टेस्ट और 398 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भाग लेने वाले इंजमाम ने हारून रशीद का स्थान ग्रहण किया है|
iii.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल इंजमाम के कार्यकाल की अवधि निश्चित नहीं की है| नयी चयन समिति के अन्य सदस्य पूर्व टेस्ट ऑफ स्पिनर तौसीफ अहमद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज वसीम हैदर और बल्लेबाज वजाहतुल्ला वस्ती हैं|
9.निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री रेस जीती
i.फार्मूला-1 रेस में मर्सडीज़ चालक निको रोसबर्ग ने शंघाई में आयोजित चीनी ग्रां प्री रेस जीती है|
ii.वर्ष 2016 फॉर्मूला वन सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए निको रोसबर्ग ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता| इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और बहरीन में दो रेस जीती थी, यह उनकी लगातार तीसरी जीत है|
iii.रोसबर्ग ने शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में फेरारी के सेबेस्टियन वेट्टल और रेड बुल के डेनियल कव्यात को शिकस्त दी| इस रेस में मौजूदा विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन सातवें स्थान पर रहे|
10.जोकोविच और सेरेना ने जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार
i.दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने तीसरी बार ‘ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ का पुरस्कार जीता है| 16वें लॉरेस विश्व खेल पुरस्कारों में टेनिस का दबदबा रहा है|
ii.जोकोविच 2012 और 2015 में भी खेलों का यह ऑस्कर जीत चुके हैं| उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन, विम्बलडन और अमेरिकी ओपन खिताब अपने नाम किये और फ्रेंच ओपन फाइनल तक पहुंचे थे|
iii.जोकोविच ने कहा ,‘‘ मुझे इस पर गर्व है| यह उस बेहतरीन टीम के बिना संभव नहीं था जो मेरे पास है| मैं टेनिस के प्रति अपने प्यार और जुनून का शुक्रगुजार हूं जो मुझे यहां तक लाया| मैं यह पुरस्कार निकी लाउडा और जोहान क्रफ को समर्पित करना चाहता हूं.’’
iv.महिला वर्ग में सेरेना ने रिकॉर्ड 10वीं बार नामांकन हासिल करके पुरस्कार जीता| वह समारोह में उपस्थित नहीं थी लेकिन इसमें खेल जगत की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भाग लिया|

Saturday, 16 April 2016

1.दिल्ली में फिर से ऑड ईवन
i.दिल्ली बोले दिल से, ऑड ईवन फिर से ... इस नारे के साथ दिल्ली में आज से सम-विषम फॉर्मूला फेज टू लागू हो गया है। शुक्रवार को 15 तारीख होने के कारण सिर्फ उन्हीं वाहनों को सड़क पर उतरने की इजाजत है, जिनका आखिरी नंबर विषम है।
ii.हालांकि, इस दौरान भी कई इलाकों में लोग ईवन नंबर की गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इनका चालान भी काटा।
iii.इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आइए हम सब मिलजुल कर इस अभियान को सफल बनाएं।
बता दें कि 30 अप्रैल तक 16 दिन सुबह आठ से रात आठ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी यही व्यवस्था लागू है। रविवार को दिन भर छूट रहेगी।
iv.इसे नहीं मानने वालों को 2000 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली भर में कुल 205 प्वाइंट पर मोबाइल चेकिंग टीम और वालंटियर तैनात रहेंगे।

v.परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए 680 पर्यावरण बस सेवा चलाई गई है। एनसीआर के लिए स्पेशल रूट तैयार किए गए हैं। 16 स्पेशल रूट पर शटल सेवा के अलावा मेट्रो ट्रिप बढ़ा दिए गए हैं।

2.एआईआईबी और विश्व बैंक में करार 
i.विश्वबैंक और एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने संयुक्त परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ करते हुए पहले सहवित्त्पोषण ढांचा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। मीडिया विज्ञापन ने कहा कि 2016 में उम्मीद है कि एआईआईबी विश्व बैंक के साथ मिलकर 1.2 अरब डॉलर के वित्तपोषण की मंजूरी देगी। 
ii.विश्वबैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम और एआईआईबी के अध्यक्ष जिन लिकुन ने इस संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किया। 
iii.किम ने कहा कि इस समझौते पर हस्ताक्षर से हमारे संस्थानों को मिलकर विकास परियोजनाओं के वित्तपोषण में मदद मिलेगी और यह नए भागीदार के साथ काम करने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है ताकि विश्व की विशाल बुनियादी ढांचा जरूरत को पूरा किया जा सके। 
iv.उन्होंने कहा कि विश्व के बहुपक्षीय विकास बैंक अपेक्षाकृत ज्यादा मिलकर काम कर रहे हैं और एक दूसरे के वित्तपोषण तथा विशेषज्ञता का फायदा उठा रहे हैं, इससे विश्व की गरीब आबादी को सबसे अधिक फायदा होगा। 
v.विश्व के करीब 1.2 अरब लोगों के पास बिजली नहीं है और 2.4 अरब लोगों के पास स्वच्छता संबंधी मूल सुविधाएं नहीं हैं। 

3.ओबामा ने मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा को साइबर सिक्यूरिटी कमीशन का मेंबर बनाया
i.राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मास्टरकार्ड के भारतीय मूल के अमेरिकी मुख्य कार्यकारी (सीईओ) अजय बंगा को नेशनल साइबर सिक्यूरिटी कमीशन के सदस्य के तौर पर नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा गया कि बंगा, ओबामा द्वारा गठित उक्त आयोग के नौ सदस्यों में से एक होंगे।
ii.ओबामा ने कहा, मैंने आयोग को एक उल्लेखनीय जिम्मा सौंपा है ताकि ऐसी पहलों की पहचान की जा सके जिससे डिजिटल दुनिया में हमारी सायबर सुरक्षा सुनिश्चित हो। 
iii.बंगा 2010 से मास्टरकार्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं। वह 2009 में मास्टरकार्ड से अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी से जुड़े थे। 1994 से 96 तक उन्‍होंने पेप्सिको रेस्टोरेंट इंटरनेशनल इंडिया में बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग डायरेक्‍टर के तौर पर अपनी सेवा दी। 

4.फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पुनीत सोनी का कंपनी से इस्तीफा
i.अफवाहों पर विराम लगाते हुए फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने पुष्टि कर दी है कि पुनीत सोनी ने फ्लिपकार्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल, यह नहीं पता चल पाया है कि कंपनी का नया चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर कौन होगा।
ii.मार्च 2015 में फ्लिपकार्ट से जुड़ने से पहले पुनीत सोनी अमेरिका में गूगल और मोटोरोला में सीनियर प्रोडक्ट लीडर थे।
iii.फ्लिपकार्ट में पुनीत सोनी 400 लोगों की टीम की देखरेख कर रहे थे। उनके नेतृत्व में इमेज सर्च और पिंग जैसे फ़ीचर लॉन्च किए गए। इसके अलावा वह बिग बिलियन डेज़ जैसे बड़े इवेंट के डिज़ाइन, मार्केटिंग, एनेलिटिक्स और सेल की जिम्मेदारी भी उठाते थे।

5.राम बहादुर राय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रमुख नियुक्त
i.केंद्र सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को राजीव गांधी द्वारा स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नए प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया है|
ii.वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय को चिनमय खान की जगह नियुक्त किया गया है|
iii.इस कला केंद्र को केंद्र सरकार द्वारा फंड किया जाता रहा है और इसे 1985 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में स्थापित किया गया था| राय उस 20 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगे जिसमें सोनल मानसिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, नितिन देसाई, के अरविंद राव, रति विनय झा, प्रोफेसर निर्मला शर्मा, हर्ष न्योतिया, पद्म सुब्रमण्यम, सरयू दोषी और प्रसून जोशी शामिल हैं|

6.नेपाल की पहली महिला कार्यवाहक चीफ जस्टिस ने पद संभाला
i.नेपाल में पहली महिला राष्ट्रपति और स्पीकर बनने के कुछ महीनों बाद सुशीला कार्की के रूप में देश को पहली कार्यवाहक प्रधान न्यायाधीश मिली हैं। 
ii.चर्चित सुशीला ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश कल्याण श्रेष्ठ की जगह ली है जो मंगलवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
iii.नेपाल के उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश 63 वर्षीय सुशीला ने वाराणसी के बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान विषय में परास्नातक की डिग्री हासिल की है।

7.आकाश मिसाइल का लगातार तीसरे दिन सफल परीक्षण
i.भारत ने लगातार तीसरे दिन सतह से हवा में मार करने वाली स्वदेशी तकनीक से विकसित आकाश मिसाइल का परीक्षण किया है। इसे चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से दागा गया।
ii.रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधिकारियों ने कहा, 'आकाश मिसाइल के आज दो और परीक्षण किए गए।' उन्होंने बताया कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक यूएवी ‘बंशी’ को निशाना बनाया। 
iii.उन्होंने कहा, आकाश मिसाइल करीब 25 किलोमीटर की दूरी तक के हवाई लक्ष्यों को निशाना बना सकती है और यह 60 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकती है। 
iv.आकाश मिसाइल डीआरडीओ द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास प्रणाली के तहत विकसित मध्यम दूरी तक मार करने वाली विमान भेदी रक्षा प्रणाली है। आकाश मिसाइल रैमजेट-रॉकेट प्रणोदन प्रणाली से चालित है, जो इसे बिना किसी बाधा के लक्ष्य को सुपरसोनिक गति से नष्ट करने में सक्षम बनाती है।

8.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ अम्बेडकर की 125वी जयंती पर ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया
i.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महू, मध्य प्रदेश में ‘ग्राम उदय से भारत उदय अभियान’ का शुभारंभ किया है| ये अभियान 14 अप्रैल से 24 अप्रैल 2016 तक चलेगा|
ii.इस अभियान के तहत ग्रामीण भारत के लिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जाएगी|
iii.इस अभियान का लक्ष्य गांवों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने, पंचायती राज को मजबूत करना और ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन देना और गरीबों के लिए किसानों के कल्याण और आजीविका को प्रोत्साहन देना है|

9.भारत ने के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
i.भारत ने लंबी दूरी की के-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है| के-4 मिसाइल का कोडनेम है|
ii.इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) ने बनाया है| डीआरडीओ ‘के सीरीज’ की तीन मिसाइल विकसित करने की योजना बना रहा है|
iii. के-4 बैलेस्टिक मिसाइल की लंबाई 12 मीटर तथा चौड़ाई 1.3 मीटर है| इस मिसाइल को पानी के अंदर 20 फीट नीचे से भी फायर किया जा सकता है|
iv.111-मीटर लंबी ‘आईएनएस अरहिंत’ सबमरीन में एक बार में चार के-4 मिसाइल लोड की जा सकती हैं| इस मिसाइल की 3500 किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता है|

10.नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा नदी के संरक्षण हेतु भारत और जर्मनी ने हस्ताक्षर किए
i.भारत और जर्मनी ने गंगा नदी के संरंक्षण हेतु ‘नमामि गंगे कार्यक्रम’ के तहत एक क्रियान्वन समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं|
ii.यह समझौता नई दिल्ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और जर्मनी के जर्मन इंटरनेशनल कोआपरेशन (जीआईजेड) के बीच किया गया|
iii.ये भारत और जर्मनी के बीच जानकारी के आदान-प्रदान और सामरिक नदी बेसिन प्रबंधन मामलों के व्यावहारिक अनुभव, प्रभावी डाटा प्रबंधन प्रणाली तथा जन भागीदारी पर आधारित होगा|
iv.इसमें भारत और जर्मनी की ‘राष्ट्रीय शहरी नीति को समर्थन’ यानि एसएनयूएसपी और पर्यावरण अनुकूल सतत औद्योगिक उत्पादन (एसईआईपी) जैसी द्विपक्षीय परियोजनाएं शामिल हैं|

11.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-बंगलादेश मत्स्य पालन समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
i.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश के बीच मत्स्य पालन एवं मत्स्य तथा सहायक गतिविधियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी दी है|
ii.इस समझौता ज्ञापन पर दोनों देशो ने सितंबर 2011 में हस्ताक्षर किए थे|
iii. ये समझौता ज्ञापन 5 वर्षो की अवधि तक प्रभावी रहेगा| मत्स्य क्षेत्र में इस समझौता ज्ञापन ने भारत और बंगलादेश के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाया है तथा आपसी सहमति प्राप्त गतिविधियों एवं प्रक्रियाओं के जरिए मत्स्य एवं मत्स्य पालन तथा सहायक क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया है|

12.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया
i.महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने मिशन पेयजल आरंभ किया है|
ii.इसका उद्देश्य राज्य के मराठवाड़ा एवं विदर्भ क्षेत्रों में पड़ने वाले सूखे एवं जल संकट से निपटने के उचित उपाय करना है|
iii.सरकार ने दो आयामी रणनीति को अपनाया जिससे पेयजल मिशन के माध्यम से सूखे की समस्या को समाप्त किया जायेगा| 
iv.इसके अतिरिक्त सरकार ने महाराष्ट्र सूखा राहत समिति का भी गठन किया है जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री एकनाथ खडसे एवं विपक्ष के नीता राधाकृष्ण पाटिल कर रहे हैं|

13.केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चयनित
i.न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियम्सन विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चयनित किये गये हैं|   
ii.महिलाओं की श्रेणी में वाइट फर्न्स की कप्तान सुज़ी बेट्स को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-2015 चुना गया|
iii.पहली बार न्यूज़ीलैण्ड के दो खिलाड़ी विलियम्सन एवं ब्रेंडन मैक्कुलम इसमें शामिल हैं जबकि अन्य देशों में इंग्लैंड के बेन स्टॉक्स एवं जॉनी बेरस्टॉ एवं ऑस्ट्रलिया के स्टीव स्मिथ सहित कुल पांच खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया|
iv.विलियम्सन एवं बेट्स को विज़डन के संपादक लॉरेंस बूथ द्वारा चुना गया| विज़डन द्वारा यह पुरस्कार 1889 से दिए जा रहे हैं|

14.विश्वनाथन आनंद हृदयनाथ अवार्ड 2016 से सम्मानित
i.महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने मुंबई में शतरंज के जादूगर विश्वनाथन आनंद को हृदयनाथ पुरस्कार 2016 से सम्मानित किया है|
ii.मुंबई-स्थित हृदयेश कला द्वारा यह पुरस्कार उसके 25वीं वर्षगांठ के समारोह के दौरान प्रदान किया गया|
iii.विश्वनाथन आनंद यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले खिलाडी और छठवें व्यक्ति बने| इससे पहले यह पुरस्कार लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, बाबुसहेब पुरंदरे, आशा भोसले, हरिप्रसाद चौरसिया और ए.आर.रहमान प्राप्त कर चुके है|
iv.11 दिसंबर 1969 में मयिलाडूतुरै, तमिलनाडु में जन्मे विश्वनाथन आनंद 1988 में भारत के पहले ग्रांडमास्टर बने|

15.मैरीकॉम बनी विश्व चैंपियनशिप की एंबेसडर
i.भारत की लोकप्रिय मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम अब केवल भारत की ही पहचान नहीं हैं बल्कि उनके नाम से मुक्केबाजी को भी जाना जा रहा है|
ii.विश्व महिला चैंपियनशिप के लिए एमसी मैरीकॉम को ब्रांड एंबेसेडर बनाया जा रहा है| प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 8 लोगों को एंबेसेडर बनाया गया है जिसमें मैरीकॉम का नाम प्रमुख है| दरअसल मैरीकॉम ने एआईबीए के इस निर्णय पर प्रसन्नता जताई है|
iii.मैरीकॉम ने कहा है कि वे अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी का प्रतिनिधित्व कर रही हैं| उन्होंने कहा कि इस तरह का सम्मान मिलना किस्मत की बात है| दरअसल 19 से 27 मई तक अस्ताना, कजाकस्तान में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से उन्होंने ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाय कर लिया है|

Monday, 11 April 2016

1.केंद्र ने उत्तर प्रदेश के सुखा क्षेत्र को देगा 1,303 करोड़ रुपए 
i.सूखे की विकट स्थिति से जूझ रहे यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को एनडीआरएफ के तहत सूखा राहत के रूप में 1,303 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी, जबकि मनरेगा के तहत दिहाड़ी मजदूरी को बढ़ाकर 150 रुपए प्रति दिन कर दिया गया है। 
ii.प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेश की स्थिति का जायजा लेने के बाद यह फैसला लिया गया। यह भी तय किया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को तेज किया जाएगा और इसका विस्तार सभी ब्लॉकों में किया जाएगा ताकि आय का वैकल्पिक स्रोत सृजित हो सके। 
iii.इसके अलावा बुंदेलखंड में विभिन्न परियोजनाओं और योजनाओं के तहत प्राथमिकता से पानी टंकियों के निर्माण, कुंआ खुदाई, खेतों में तालाबों का निर्माण आदि कराया जाएगा।
2.शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस सीसीटीवी निगरानी कैमरा से लैस भारत की पहली रेलगाड़ी बनी
i.रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने नई दिल्ली में रेल भवन परिसर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए गाड़ी संख्या 12497/12498 शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का उद्घाटन किया है|
ii.इसके साथ ही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (नई दिल्ली - अमृतसर) भारत की पहली रेलगाड़ी बनी जो पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरों से लैस है| शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में सुरक्षा में सुधार की दिशा से सीसीटीवी निगरानी कैमरे लगाया गया है|
iii.भारतीय रेल गाड़ियों में सीसीटीवी कैमरा लगाना प्रौद्योगिकी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम है| निगरानी प्रणाली मैसर्स ए पॉल इन्सट्रूमेंट कंपनी द्वारा 36.71 लाख रुपए की लागत से स्थापित की गयी है|
3.शरद अग्रवाल भारत में लेम्बोर्गिनी के संचालन हेतु प्रमुख नियुक्त
i.इतालवी लक्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कम्पनी लेम्बोर्गिनी ने भारतीय कारोबार प्रमुख के रूप में ऑडी इंडिया के पूर्व कार्यकारी शरद अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा की है|
ii.शरद अग्रवाल लेम्बोर्गिनी के भारत प्रमुख के रूप में भारतीय उपमहाद्वीप में कंपनी के लिए सभी प्रकार की गतिविधियों के संचालन, बिक्री, विपणन, बिक्री और नेटवर्क विकास की जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे|
iii.लेम्बोर्गिनी में नियुक्ति से पहले शरद अग्रवाल मई 2012 से भारत में कार निर्माता कंपनी ऑडी में कॉर्पोरेट, बिक्री, लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रमुख के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे| 2013 में वे फील्ड फोर्सेज के प्रमुख बन गए|
4.मुख्यमंत्री चौहान ने ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2016 का पोर्टल लांच किया
i.मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नई दिल्ली में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से जुड़ी विभिन्न जानकारियों से सम्बंधित पोर्टल जारी किया है|
ii.पोर्टल में जीआईएस से जुड़ी विभिन्न जानकारी, निवेश और उद्योग लगाने के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गयी है| पोर्टल में यह भी बताया गया है कि निवेश के इच्छुक निवेशको किस क्षेत्र में निवेश करके लाभ हो सकता है|
iii.पोर्टल में मुलाकात का दिन निश्चित करने संबंधी जानकारी भी रहेगी| प्रत्येक निवेशक के लिए रिलेशनशिप मैनेजर को नियुक्त किये जाने की सुविधा भी पोर्टल के माध्यम से ली जा सकेगी|
यह पांचवीं ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट होगी|
5.संयुक्त राष्ट्र में पहली बार मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
i.संयुक्त राष्ट्र में पहली बार 13 अप्रैल 2016 को भारतीय संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी|
ii.अंबेडकर की 125वी जयंती न्यू यॉर्क-स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मनाई जाएगी|
iii.इसमें सतत विकास लक्ष्य (SDG) हासिल करने के लिए असमानताओं से लड़ने पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा| संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन कल्पना सरोज फाउंडेशन और फाउंडेशन फॉर ह्यूमन होराइजन के सहयोग से अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी|
iv.बाबासाहब आंबेडकर करोड़ों भारतीयों और दुनिया भर में समानता एवं सामाजिक न्याय के समर्थकों के लिए प्रेरणा हैं|
6.केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुई आगजनी की घटना में 110 लोगों की मृत्यु
i.केरल के कोल्लम जिले के परावूर में स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में हुई आगजनी के हादसे में 110 लोगों की जल कर मृत्यु हो गयी जबकि 380 से अधिक घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया|
ii.राजधानी तिरुअनंतपुरम से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मंदिर में यह हादसा सुबह 3.30 बजे मंदिर परिसर में आतिशबाजी के दौरान चिंगारी का पटाखों के गोदाम में गिरने के कारण हुआ| आग पर अब नियंत्रण पा लिया गया है|
iii.आपदा स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वे चुनाव आयोग से घायलों के उपचार हेतु आचार संहिता से छूट दिए जाने की मांग को स्वीकार करें|
iv.गृह राज्य मंत्री रमेश चेन्नीथला ने इस हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसके लिए 0474-251-2344 नंबर निर्धारित किया गया है|
7.प्रियदर्शिनी चटर्जी एफबीबी मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चयनित
i.दिल्ली निवासी प्रियदर्शनी चटर्जी एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड-2016 चुनी गयीं| फेमिना मिस इंडिया की यह 53वीं प्रतियोगिता मुंबई में आयोजित की गयी| उन्हें वर्ष 2015 की फेमिना मिस इंडिया अदिति आर्या द्वारा ताज पहनाया गया|
ii.बंगलौर निवासी सुश्रुती कृष्णा फेमिना मिस इंडिया सुपरनेशनल-2016 चयनित हुईं जबकि लखनऊ निवासी पंखुड़ी गिडवानी को फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल-2016 चयनित किया गया है|
iii.चटर्जी मिस वर्ल्ड-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, कृष्णा मिस इंटरनेशनल-2016 जबकि गिडवानी मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी| इन विजेताओं को संजय दत्त एवं सानिया मिर्ज़ा एवं अन्य जजों के पैनल द्वारा चयनित किया गया|
8.विश्व व्यापार संगठन की रिपोर्ट मे 30 टॉप निर्यातकों में भारत 19वें स्थान पर
i.विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्टीओ) ने 9 अप्रैल 2016 को रिपोर्ट जारी किया जिसमे भारत वस्तुओं के निर्यात के मामले में विश्व के शीर्ष 30 देशों में 19वें पायदान पर है|
ii.सूची में चीन लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है|
iii.टॉप आयातकों में भारत की रैंकिंग 2015 में एक पायदान खिसककर 13वें स्थान पर आ गयी जो इससे पिछले वर्ष में 12वें स्थान पर था| भारत का निर्यात पिछले साल 17.2% घटकर 267 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 392 अरब डॉलर का रहा|
iv.वर्ष 2014 में देश का निर्यात और आयात क्रमश: 317 अरब डॉलर तथा 460 अरब डॉलर था| वाणिज्यिक सेवाओं की सूची में अमेरिका आयात एवं निर्यात दोनों मामलों में पहले पायदान पर है|
9.लावा के ब्रांड एंबेसडर बने एमएस धोनी
i.मोबाइल हैंडसेट कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। 
ii.लावा ने रविवार को यह घोषणा की। धोनी लावा के मल्टी-चैनल विज्ञापन अभियान के साथ-साथ ब्रांड से जुड़ी गतिविधियों का नया चेहरा होंगे। 
iii.इस गठजोड़ के माध्यम से लावा का लक्ष्य अपने ब्रांड की पहचान को भारतीय हैंडसेट उद्योग में सर्वाधिक विश्वसनीय बनाना है। 
10.वेई, इंतानोन ने नाम किया मलेशिया ओपन
i.दूसरी सीड मलेशिया के ली चोंग वेई और चौथी वरीयता प्राप्त रत्चानोक इंतानोन ने रविवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग के सिंगल्स खिताब जीत लिए हैं।
ii.टूर्नामेंट में पांचों खिताब अलग-अलग देशों के हिस्सों में गए। मलेशिया ने पुरुष सिंगल्स, थाईलैंड ने महिला सिंगल्स, कोरिया ने पुरुष डबल्स, चीन ने महिला डबल्स और इंडोनेशिया ने मिक्स्ड डबल्स के खिताब जीते।
iii.यहां विश्व के नंबर एक खिलाड़ी चीन के चेन लोंग और चौथे नंबर के ली चोंग वेई के बीच मुकाबला था। मलेशियाई खिलाड़ी ने टॉप सीड चेन लोंग को एकतरफा अंदाज में 42 मिनट में 21-13, 21-8 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 
iv.चोंग वेई ने इसके साथ ही चेन लोंग के खिलाफ अपना करियर रिकार्ड 12-12 कर लिया। चोंग वेई ने इस तरह चेन लोंग से अपने पिछले 3 मुकाबले जीत लिए हैं।

Sunday, 10 April 2016


1.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आईएसबीएन पोर्टल का शुभारंभ किया
i.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लेखकों की रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या के निदान हेतु गुरुवार को आईएसबीएन पोर्टल का शुभारंभ किया है।
ii.इस मौके पर ईरानी ने कहा कि यह एप विविध भाषाओं में छोटे लेखकों की मदद करने की एक बेहतर पहल है। हम अच्छे लेखन का हम सम्मान करते हैं और हर संभव उनके लिए काम करेंगे। 
iii..आईएसबीएन पोर्टल लांच अपडेट-रजिस्ट्रेशन के एक सप्ताह के अंदर मिलेगा। प्रकाशकों और लेखकों के लिए ISBN नंबर को होना बेहद जरूरी होता है और अभी तक जो व्यवस्था थी उसके अनुसार इस नंबर के लिए काफी दिनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन प्रकाशक, लेखक अब पोर्टल की वजह से सिर्फ सात दिनों में आईएसबीएन नंबर पा सकते हैं।

2.सचिन तेंदुलकर ‘स्किल इंडिया' अभियान के ब्रांड एंबेसडर बने
i.क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने 'स्किल इंडिया' अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है|
ii.स्किल इंडिया अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई 2015 को न्यू दिल्ली प्रथम विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर की गयी, जिसका मकसद 40 करोड़ लोगों को विभिन्न प्रकार के कौशल सिखाना है|
iii.इस अभियान के तहत चार योजनाओ का शुभारम्भ किया गया वे हैं
कौशल विकास और उद्यमिता राष्ट्रीय नीति 2015, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, कौशल ऋण योजना
iv.सचिन के स्किल इंडिया अभियान के लिए मनोनीत से इस अभियान के तहत भारत की मौजूदा युवा शक्ति का पूर्ण उपयोग करने में मदद मिलेगा|

3.संत उपाधि से पूर्व मदर टेरेसा को ब्रिटेन ने दिया फाउंडर्स अवॉर्ड
i.मदर टेरेसा के देहांत के 19 साल बाद ब्रिटेन उन्हें देश का प्रतिष्ठित फाउंडर्स अवॉर्ड देने जा रहा है। यह सम्मान वैश्विक एशियाई समुदाय के लोगों को उनकी अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता देता है और उन्हें पुरस्कत करता है। 
ii.उन्होंने मिशनरीज ऑफ चेरेटी की स्थापना की थी और 45 साल तक गरीब, बीमार, अनाथ और कोलकाता की सड़कों पर रहने वाले बेसहारा लोगों की खिदमत की थी।
iii.छठे एशियन अवॉर्ड में फाउंडर्स अवार्ड का कल ब्रिटेन में आयोजन किया गया था। यह पुरस्कार एशियाई समुदाय के लोगों की अनुकरणीय उपलब्धियों को मान्यता देता है और उन्हें पुरस्कत करता है। 
iv.यह पुरस्कार व्यापार, लोकोपकार, मनोरंजन, संस्कति और खेल सहित 14 श्रेणियों में दिया जाता है।

4.उमा भारती ने जल फिल्म समारोह का उद्घाटन किया
i.केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने नई दिल्ली में वाटर एक्सपो-2016 में जल फिल्म समारोह का उद्घाटन किया है। 
ii.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की और समृद्धि के लिए जल संसाधन महत्वपूर्ण है और फिल्मों के जरिए कारगार तरीके से जल संरक्षण का संदेश दिया जा सकता है। लोगों के हित के लिए ऐसी फिल्में देश के कोन-कोने में दिखाई जानी चाहिए।
iii.फिल्म समारोह जल सप्ताह 2016 समारोह के हिस्से के रूप में जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक प्रतिष्ठान जल तथा विद्युत सलाहकार सेवा (वैपकॉस) लिमिटेड द्वारा किया गया।

5.भारत में लैंड टाइटल विधेयक पास करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान
i.राजस्थान, लैंड टाइटल विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य विधान सभा ने शुक्रवार को राजस्थान शहरी भूमि टाइटल प्रमाणन विधेयक - 2016 पारित कर दिया है। 
ii.इसका मतलब है कि नगर निगमों या राज्य विकास प्राधिकरण द्वारा शासित शहरी क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासी राज्य सरकार को मामूली शुल्क देकर अपनी भूमि का मालिकाना प्रमाण पत्र ले सकते हैं। iii.राज्य सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक प्राधिकरण का गठन करेगी।

7.एयरटेल ने एयरसेल से खरीदा आठ सर्किलों का 4जी स्पेक्ट्रम
i.देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एयरसेल के पास मौजूद आठ सर्किलों के 4जी स्पेक्ट्रम को खरीदने का एलान किया है। यह सौदा 3,500 करोड़ रुपये में हुआ है।
ii.इस अधिग्रहण के साथ एयरटेल देश भर में 4जी स्पेक्ट्रम वाली ऑपरेटर बन जाएगी। सरकार की ओर से स्पेक्ट्रम की बिक्री से जुड़े नियमों को उदार बनाए जाने के बाद से टेलीकॉम क्षेत्र में ऐसे सौदे शुरू हो गए हैं।
iii.एयरसेल के पास 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम यानी रेडियोवेव बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, आसाम, पूर्वोत्तर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में हैं।

9.फ़्रांस में स्थापित होगा महाराजा रंजित सिंह का बुत
i.पंजाब सरकार महान सिख योद्धा महाराजा रणजीत सिंह का बुत जून महीनें भारत में फ्रांस के राजदूत को सौंप दिया जायेगा जोकि महाराजा रणजीत सिंह के जनरल जीन फ्रें कोइस ऐलार्ड की फ्रांस में जन्म भूमि सैंट ट्रोपोज में स्थापित किया जायेगा।
ii.पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल ने अपने निवास स्थान पर एक बैठक के दौरान सैंट ट्रोपेज के डिप्टीमेयर श्री हेनरी ऐलार्ड के नेतृत्व में दौरे पर आये एक शिष्टमंडल को यह जानकारी दी जोकि जनरल ऐलार्ड के परिवार से ही हैं।
iii.यह बुत पंजाब और फ्रांस के लोगों में आपसी गांठों को मज़बूत करेगा और दोनो क्षेत्रों के लोगों में मोह प्रेम की गांठों को और मज़बूत करेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि जनरल एलार्ड ने जनरल वेंटूरा (इटली) के साथ महाराजा रणजीत सिंह की सेना में सेवा की। 

Wednesday, 6 April 2016

1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
i.सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द किंग अब्दुल्लाजीज साश' से सम्मानित किया है| यह पुरस्कार आधुनिक सऊदी राज्य के संस्थापक अब्दुल्लाजीज अल सौद के नाम पर है|
ii.सऊदी अरब के शाही कोर्ट में प्रधानमंत्री को इस सम्मान से विभूषित किया जहां दोनों देशो ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की| यह सम्मान सऊदी अरब के नागरिको और विदेशियों को उनके सऊदी अरब के लिए सराहनीय सेवा के लिए प्रदान किया जाता है|
iii.यह सम्मान प्राप्त करने वाले विश्व के नेताओं में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी शामिल हैं|
2.भारत में निवेश करेगी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको
i.सउदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी अरामको की भारत के पेट्रोलियम क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना है। कंपनी ऐसे समय जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में संकट है, भारत को निवेश के लिये एक तरजीही गंतव्य के रूप में देखती है। अरामको दुनिया सबसे बड़ी तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का ज्ञात भंडार है।
ii.कंपनी के प्रमुख खालिद ए.अल फलीह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत को सर्वाधिक तरजीही निवेश गंतव्य के रूप में देखती है। 
iii.विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विट किया, ‘मंत्री अल फलीह ने प्रधानमंत्री से कहा, अरामको भारत को निवेश के लिये पहले नंबर के लक्ष्य के रूप में देखती हैं।’ अल फलहाल सउदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। अरामको सउदी अरब की राष्ट्रीय तेल कंपनी है जिसके पास 265 अरब बैरल कच्चे तेल का भंडार है जो वैश्विक तेल भंडार का 15 प्रतिशत से अधिक है।
3.त्रान दाई कुआंग वियतनाम के नए राष्ट्रपति चुने गए
i.वियतनाम की नेशनल असेंबली ने त्रान दाई कुआंग को देश का नया राष्ट्रपति चुना है| उनका राष्ट्रपति के लिए चुनाव 13वें नेशनल असेंबली के 11वें सत्र में किया गया और वे मौजूदा राष्ट्रपति तान सांग की जगह लेंगे|
ii.राष्ट्रपति के लिए हुए चुनाव में 465 असेंबली के सदस्यों में से 436 सदस्यों ने उनके हक़ में मत डाले. उन्हें वियतनामी संसद में कुल 91.5 प्रतिशत मत मिले|
iii.59 वर्षीय कुआंग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2011 से सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे| उन्हें सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महाधिवेशन में जनवरी 2016 में इस पद के लिए मनोनीत किया था| कुआंग देश के राष्ट्रपति पद के एकमात्र नामंकित सदस्य थे|
iv.राष्ट्रपति का पद वियतनाम में एक प्रतीकात्मक पद है और यह कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव के पद के बाद दूसरा सबसे सर्वोच्च पद है| वर्तमान में गुयेन फू त्रांग कम्युनिस्ट पार्टी के महाचिव है|
4.प्रसिद्ध पत्रकार बाबू भरद्वाज का निधन
i.वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक बाबू भरद्वाज का कोजीकोड में ह्रदयघात के कारण निधन हो गया है| वे 68 वर्ष के थे|
ii.वे केरल में प्रिंट एवं टेलीविज़न मीडिया में प्रमुख रूप से कार्यरत रहे| उनके द्वारा लिखित उपन्यास कलपनगल्लकोरु गृह्पदम को वर्ष 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया|
iii.उनके अन्य प्रसिद्ध लेखन में प्रवासियुड कुरीप्पुक्कल, शावाघोषयात्रा, पपेट थिएटर, प्रवासीयूड वज़ीयमबलंगल एवं अदृश्य नागरंगल शामिल हैं| उन्होंने वर्ष 1980 में एक मलयालम फिल्म इनियुम मरीचिट्टीलथा निर्माण भी किया जिसे चिंथा रवि द्वारा निर्देशित किया गया|
5.कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार अहमद नाजी पेन पुरस्कार हेतु चयनित
i.पेन अमेरिका ने कारावास में बंद मिस्र के उपन्यासकार और पत्रकार अहमद नाजी को पेन/बार्बी फ्रीडम टू राईट अवार्ड से सम्मानित किये जाने की घोषणा की|
ii.यह पुरस्कार न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय में 16 मई 2016 को पेन अमेरिका के वार्षिक साहित्यिक पर्व पर दिया जायेगा|
iii.इस दौरान जे. के. रॉलिंग को विश्वभर में बच्चों के बीच साहित्य के प्रति प्रेम जागृत करने के लिए वर्ष 2016 के पेन/एलन फाउंडेशन लिटरेरी सर्विस अवार्ड से भी सम्मानित किया जायेगा|
6.जर्मनी के बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर मेट्रो परियोजना हेतु 500 मिलियन यूरो का ऋण देने की घोषणा की
i.भारत और जर्मनी के डेवलपमेंट बैंक केएफडब्ल्यू ने नागपुर नगर के लिए क्रियान्वित की जा रही आधुनिक एवं निर्वहनीय मेट्रो प्रणाली के लिए 500 मिलियन यूरो (लगभग 3,750 करोड़ रुपये) का ऋण सहायता देने हेतु 1 अप्रैल 2016 को समझौते पर हस्ताक्षर किए| नागपुर मेट्रो जर्मनी की सहायता प्राप्त करने वाली देश की पहली मेट्रो परियोजना है|
ii.इस ऋण की अवधि पांच वर्षों के ऋण स्थगन के साथ 20 वर्षों की होगी तथा संवितरण तीन वर्षों में परियोजना की प्रगति पर आधारित होगा|
iii.8,680 करोड़ (यूरो 1240 मिलियन) की लागत से बनने वाली नागपुर मेट्रो परियोजना नगरों में लोगों के लिए स्वच्छ, सामाजिक समावेशन एवं जलवायु हितैषी गतिशीलता के लिए भारत-जर्मनी साझेदारी के तहत वित्त पोषित होने वाली पहली मेट्रो है|
7.मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग ने बहरीन ग्रां प्री 2016 का खिताब जीता
i.मर्सिडीज ड्राइवर निको रोसबर्ग (जर्मनी) ने वर्ष 2016 सत्र में फॉर्मूला वन रेस गल्फ एअर बहरीन ग्रां प्री का खिताब जीता है| फानल रेस राजधानी मनामा के पास साखिर में बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित की गई|
ii.निको रोसबर्ग के करियर का यह 16वां फॉर्मूला वन ग्रां प्रि खिताब और लगातार पांचवी जीत है| इससे पहले निको रोसबर्ग 2015 सत्र की अंतिम तीन फाइनल रेस और 2016 सत्र के ऑस्ट्रेलियिन ग्रां प्री में जीत दर्ज कर चुके हैं|
iii.प्रतियोगिता में फरारी के किमी रोइकनेने (फिनलैंड) ने रेस में दूसरे स्थान प्राप्त किया, जबकि बहरीन ग्रां प्री 2015 के विजेता ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन ने रेस में तीसरा स्थान हासिल किया| फोर्स इंडिया के निको हुल्केनबर्ग (जर्मनी) और सर्जियो पेरेज (मेक्सिको) क्रमश: 15वें और 16वें स्थान पर रहे|
8.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 खिताब जीता
i.वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप टी-20 का खिताब जीता है| 
ii.कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित फाइनल में वेस्टइंडीज ने गत् चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया|
iii.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया|
9.नोवाक जोकोविच ने जीता मियामी ओपन 2016 ख़िताब 
i.विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल फाइनल में जापान के केई निशिकोरी को मात देकर छठी बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
ii.इसी के साथ उन्होंने रिकार्ड 28वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब जीतने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। 
iii.जोकोविच ने एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में छठी सीड निशिकोरी की चुनौती पर 6-3, 6-3 से काबू पाते हुए मियामी ओपन खिताबी अपनी झोली में डाल लिया। 
iv.इसके साथ उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी के छह बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। यह जोकोविच का मियामी में लगातार तीसरा और ओवरऑल छठा खिताब है। 
13 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले टूर्नामेंट को जीतने के बाद 28 वर्षीय जोकोविच के कॅरियर की कमाई दस करो

SBI Clerical Recruitment 2016

प्रिय पाठकों,
SBI ने Junior Associates in Clerical Cadre की भारी संख्या में नियुक्तियां निकाली गयी हैं| प्रतिभागी जिन्हें हाल ही में निराशा हाथ लगी है उनके लिए यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है| विज्ञापन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 


अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

प्रेलिमिनारी परीक्षा के लिए कॉल लैटर डाउनलोड करने की तिथि : 11th May 2016

मैन परीक्षा तिथि के लिए कॉल लैटर डाउनलोड: 17th June 2016

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...