1.ओ. पनीरसेल्वम का तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा
i.एआईएडीएमके (AIADMK) के नेता ओ. पनीरसेल्वम ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया|
ii.इस्तीफे के साथ ही उनकी आठ महीने की सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया|
iii.तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया
ने ओ. पनीरसेल्वम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया तथा उन्हें और उनकी वर्तमान
मंत्रिपरिषद से वैकल्पिक व्यवस्था होने तक काम करते रहने के लिए कहा|
iv.ओ. पनीरसेल्वम के इस्तीफे के बाद जे जयललिता को सर्वसम्मति से अन्नाद्रमुक पार्टी (एआईएडीएमके) के विधायक दल का नेता चुना गया|
2.गुजरात ने स्मार्टसिटी परियोजनाओं के लिए किया करार
i.गुजरात सरकार ने राज्य में
स्मार्टसिटी परियोजना के लिए चीन की सॉफ्टवेयर कंपनी जेडटीई सॉफ्ट के साथ
एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.जेडटीई सॉफ्ट ने एक बयान में कहा
कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल
की चीन यात्रा के दौरान शेनजेन में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया था।
iii.आनंदीबेन पटेल कहा कि भारत सरकार
ने गुजरात में 7 स्मार्ट शहरों को मंजूरी दी है और हम इस परियोजना पर तेजी
से आगे बढऩे के इच्छुक हैं।'
3.एसबीआई का मुनाफा 23% और ब्याज से आय 14% बढ़ी
i.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद
से बेहतर आए हैं। इस अवधि के दौरान बैंक का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ गया है
जबकि एनपीए घटकर 2.10 फीसदी पर आ गया है।
ii.जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का
मुनाफा 23 फीसदी बढ़कर 3742 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, बैंक की ब्याज से
आमदनी 12,903 करोड़ रुपए से बढ़कर 14,712 करोड़ रुपए हो गई।
iii.बैंक का कुल नेट एनपीए 2.80 फीसदी से गिरकर 2.10 फीसदी पर पहुंच गए है।
iv.एनएसई पर एसबीआई के शेयर पांच फीसदी चढ़कर 305 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
4.वित्त मंत्रालय ने आईओसी, बीपीसीएल के लिये 5,223 करोड़ रपये ईंधन सब्सिडी की मंजूरी दी
i.सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल
कारपोरेशन तथा भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. को 2014-15 की चौथी तिमाही
में लागत से कम भाव पर ईंधन बेचने के लिये क्रमश: 2,932 करोड़ रपये और
2,291 करोड़ रपये की सब्सिडी मिलेगी।
ii.हालांकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लि. :एचपीसीएल: को इस प्रकार की कोई सहायता नहीं मिलेगी।
5.यमुना एक्सप्रेस वे पर दो बार उतरा लड़ाकू विमान, हाईवे टेस्ट रन सफल
i.आपात
स्थिति में उतरने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने के उद्देश्य
से किए गए एक परीक्षण के तहत भारतीय वायुसेना का एक मिराज 2000 लड़ाकू
विमान आज मथुरा के समीप यमुना एक्सप्रेसवे पर सफलतापूर्वक उतर गया।
ii.वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह छह बज कर करीब 40 मिनट पर राजमार्ग पर उतरा।
iii.भारतीय वायु सेना लड़ाकू विमानों की आपात स्थिति में लैंडिंग के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों का उपयोग करने पर विचार कर रही है।
6.अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
i.अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
ने गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त किया| उनका यह रिकॉर्ड
ट्विटर अकाउंट खोले जाने के पांच घंटे में एक मिलियन फ़ोल्लोअर्स जुड़ने के
कारण बना|
ii.बराक ओबामा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर पहली बार एट पोटस (@POTUS) के नाम से अकाउंट खोला|
iii.अमेरिकी राष्ट्रपति का एक अन्य
अकाउंट एट बराक ओबामा (@BarackObama) पहले से मौजूद है जिसमें उन्हें 60
मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. लेकिन यह नया @POTUS अकाउंट राष्ट्रपति
कार्यालय से संबंध रखता है|
7.IRCTC ने अमेजन के बाद अब MyDala से किया करार
i.आईआरसीटीसी ने अमेजन, पीटीएम के बाद अब माईडाला डॉट कॉम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की।
ii.इसके माध्यम से आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करने वालों को ऑफर्स की पेशकश की जाएगी।
iii.माईडाला खाद्य एवं पेय, परिधान, ब्यूटी और फिटनेस सहित कई श्रेणियों में ऑफर्स की पेशकश करती है।
No comments:
Post a Comment