Tuesday 19 May 2015

1.भारत और दक्षिण कोरिया के बीच हुए सात समझौते
i.भारत और दक्षिण कोरिया ने दोहरे कराधान से बचने तथा ऊर्जाखेलसड़क और जहाजरानी के क्षेत्र में सहयोग के सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
ii.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गियून हाय के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों देशों ने दोहरे कराधान से बचने के1985 के समझौते को संशोधित किया है।

iii.राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भी एक समझौता किया गया।

2.भारत 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यूएचए) का अध्यक्ष निर्वाचित
i.भारतविश्व स्वास्थ्य संगठन की 68वीं विश्व स्वास्थ्य सभा (डब्यू्एचए) का अध्यक्ष निर्वाचित हुआ|
ii. इसके तहत भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जिनेवा में विश्व स्वास्थ्य सभा की 68वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे|
iii.डब्यूएचए की बैठक 18 से 27 मई 2015 को जिनेवा में आयोजित होगी|

3.परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में संपन्न
i.परमाणु ऊर्जा पर 6वां राष्ट्रीय सम्मेलन नई दिल्ली में 15 मई 2015 को संपन्न हुआ. इसका आयोजन एसोचैम (The Associated Chambers of Commerce and Industry of India, ASSOCHAM) ने किया|
ii.सम्मेलन के दौरान परमाणु ऊर्जा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई तथा परमाणु ऊर्जा विस्तार, ‘मेक इन इंडिया’, जलवायु परिवर्तन और परमाणु ऊर्जा के भविष्य पर विचार व्यक्त किए गए|
iii.यह सम्मेलन ऐसे समय में आयोजित किया गया जब भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की हीरक जयंती मनाई जा रही है|

4.केंद्र ने आयुष के विकास के लिए 5000 करोड़ आवंटित किए
i.सरकार ने आयुष विभाग के विकास के लिए 5000 करोड़ रूपए आवंटित किए हैं और एक स्वतंत्र राष्ट्रीय आयुष मिशन शुरू किया है जिसका लक्ष्य क्षेत्र के लिए क्षमता निर्माण करना है।
ii.आयुष मामलों के राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ‘‘आयुर्वेद के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मंत्रालय आयुर्वेद दिवस मनाने पर विचार कर रहा है।’’

5.HDFC ने जारी किया नया मेडिकल कार्ड
i.निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ मिल कर नया प्री-पेड कार्डमेडिकल बेनेफिट्स प्री-पेड कार्ड लॉन्‍च किया है।
ii.इस कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक देश भर में अपोलो के अस्पताल में बिना कोई पेमेंट किए इलाज करा सकेंगे। पेमेंट की लिमिट ग्राहक की कंपनी द्वारा दी जाने वाली राशि के आधार पर तय होगी।
iii.साथ ही कार्ड पर आपको 3 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा होगा यानी कार्डधारक की मृत्यु पर उसके नामित को यह राशि दी जाएगी|

6.अरुणा शानबाग का दु:खद अंत, 42 साल से कोमा में थीं
i.केईएम अस्पताल की पूर्व नर्स अरूणा शानबाग का आज यहां निधन हो गया। वह 42 वर्षों से कोमा में थी|
ii.अरूणा पर 42 साल पहले अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय ने नृशंस यौन हमला किया था जिसके बाद से अरूणा निष्क्रिय अवस्था में थी।
iii.27 नवंबर 1973 को वार्ड ब्वॉय सोहनलाल भरथा वाल्मीकि ने अरूणा पर यौन हमला किया और कुत्ते के गले में बांधने वाली चेन से अरूणा का गला घोंटने की कोशिश की जिससे अरूणा के मस्तिष्क में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गई।

7.अडाणी को सरकारी बैंक ने दिए 15,000 /- करोड़ रुपये का लोन 
i.भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सब्सिडियरीज अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड़ रुपये फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है।
ii.एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी।
iii.एसबीआई जो लोन देगी उसमें 2,900 करोड़ रुपये एपीएमएल और 2,100 रुपये एपीआरएल को12 फीसदी से थोड़ा ज्यादा ब्याज दर पर देगी|
iv.एसबीआई ने लोन चुकाने की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 19 साल करने पर सहमति जताई है।

8.इटालियन ओपन में रोजर फेडरर को हरा जोकोविच चैंपियन
i.वर्ल्ड नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पुरुषों की टेनिस में अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए इटालियन ओपन टेनिस फ़ाइनल में रोजर फ़ेडरर को 6-4, 6-3 से हराया|
ii.जोकोविच और फ़ेडरर के बीच ये 39वां मुक़ाबला था,जिसमें 19वीं बार जोकोविच जीत हासिल करने में कामयाब रहे। जोकोविच ने चौथी बार इटालियन ओपन का खिताब जीता है।
iii.वहीं महिला वर्ग में मारिया शारापोवा ने दसवीं वरीयता प्राप्त कार्ला सुआरेज नावारो को 4-6, 7-5,6-1से हराकर तीसरी बार इटालियन ओपन का खिताब जीत लिया।

9.ब्रैड हैडिन ने लिया वनडे क्रिकेट से संन्यास
i.ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया हैहैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियों के बीच यह घोषणा की|
ii.126 वनडे मैच खेलने वाले हैडिन ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ होबार्ट में की थी. अपने वनडे करियर में उन्होंने 170 कैच लपके और 11 बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया|
iii.मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले हैडिन ने 31.53 की औसत के साथ 3122 रन बनाए,जिसमें 110 उनका टॉप स्कोर रहा|

No comments:

Featured post

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: सितंबर तक ● विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day) जिस दिन को मनाया जाता है –  12 अगस्त ● हाल ही में ...